शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

मुठभेड़ में मारा, लाखों का इनामी डकैत 'यादव'

मुठभेड़ में मारा गया साढ़े पांच लाख का ईनामी डकैत गौरी यादव

मोमीन अहमद       चित्रकूट। आतंक का पर्याय बने खूंखार डाकू गौरी यादव का अंत हो गया। गौरीढ के सिर पर साढ़े पांच लाख का इनाम था। एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें कई महीनों से गौरी को तलाश में जंगलों की खाक छान रहीं थीं।

सतना नयाइंडिया चित्रकूट में बीहड़ के खूंखार डकैत साढ़े पांच लाख के इनामी दस्यु गौरी यादव को एसटीएफ ने आज तड़के 3.30 बजे बहिलपुरवा के जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया। एसपी एसटीएफ हेमराज मीणा ने टेलीफोन से गौरी यादव के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि की है। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधव बांध के पास डकैतों और एसटीएफ टीम के बीच मुठभेड़ हुई। बता दें कि 31 मार्च को इसी बांध के पास डाकू गौरी गैंग के 25000 के इनामी भालचंद को भी एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ कर मार गिराया था।

खौफ का दूसरा नाम था डकैत गौरी

ददुआ और ठोकिया के डकैत गौरी यादव बीहड़ में बड़ा नाम बन चुका था। गौरी यादव काफी लंबे समय से अंडरग्राउंड चल रहा था। चार महीने पहले अचानक ही इसने चित्रकूट के जंगलों में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। करीब 20 साल पहले डकैती की दुनिया में एंट्री करने वाले गौरी यादव ने 2005 में अपना अलग गैंग बनाया था।

ददुआ और ठोकिया के मारे जाने के बाद चला गया था जेल

2008 में ददुआ और कुछ दिन बाद ठोकिया के मारे जाने के बाद 2009 में गौरी यादव भी गिरफ्तार हो गया था। बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया था। चित्रकूट जिले के फरार डकैत गौरी यादव के सिर पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शासन ने इस साल जुलाई में संयुक्त रूप से साढ़े पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या, अपहरण, फिरौती तथा सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 मामले दर्ज थे।

वह चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का रहने वाला था। उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें लगी थीं। डकैत गौरी यादव ने मई 2013 में दिल्ली से मामले की जांच करने पहुंचे दरोगा की हत्या कर दी थी। इसके बाद मई 2016 में गोपालगंज में तीन ग्रामीणों को खंभे से बांधकर गोली मार दी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी जावेद अहमद ने गौरी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

अपराध: पति ने पत्नि को मौत की नींद सुलाया

हरिओम उपाध्याय         

कुशीनगर। प्रदेश में आपसी विवाद को लेकर आये दिन कहीं से कहीं से मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जनपद कुशीनगर से सामने आया है, जहां पर पति ने पत्नि को मौत की नींद सुला दिया और खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया।

शहर के अहिरौली बाजार के रामपुर माफी इलाके में आपसी विवाद के चलते पति ने अपने जीवन साथी यानि पत्नी को धारदार हथियार से मौत की नींद सुला दिया। इसके पति ने खुद आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद पति की हालात गंभीर हो गई और उसे चिकित्सालय में एडमिट कराया गया।

पाकिस्तानी झंडा फहराने का आरोप, अरेस्ट किया

हरिओम उपाध्याय      

वाराणसी। अपने मकान पर पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए हड़कंप मचाने वाले 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से मकान पर फहराया गया पाकिस्तानी झंडा भी बरामद हो गया है। गिरफ्तार किया गया युवक कपड़ा सिलाई का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को जेल रवाना कर दिया है।

वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गांव के शेखू के 20 वर्षीय पुत्र ताज मोहम्मद ने शुक्रवार को अपने मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहरा दिया। गांव में आसपास के लोगों ने जब शेखू के मकान पर पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए देखा तो उन्होंने उसकी इस करतूत का जमकर विरोध किया। आरोपी पक्ष के झंडा उतारने के इंकार से गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। लेकिन ताज मोहम्मद अपने मकान पर लगे पाकिस्तान के झंडे को उतारने के लिए तैयार नहीं हुआ। गांव वालों ने ताज मोहम्मद की इस देश विरोधी हरकत की जानकारी राजातालाब पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस के आला अधिकारी तुरंत ही फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और ताज मोहम्मद के मकान पर लहरा रहे झंडे को उतरवाते हुए अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। लेकिन रात के समय पुलिस दबिश देते हुए पाक झंडा फहराने वाले ताज मोहम्मद को हिरासत में ले लिया है। राजातालाब थाना प्रभारी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों के तहत मुकदमा कायम किया गया है। युवक को झंडे समेत गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

पीएम के मार्गदर्शन में पुनर्निर्माण, 5 को जाएंगे

पीएम के मार्गदर्शन में पुनर्निर्माण, 5 को जाएंगे

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ (उत्तराखंड) जाएंगे। प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद श्री आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन करेंगे। वे श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस समाधि का 2013 की बाढ़ में हुए विनाश के बाद पुनर्निर्माण किया गया है। पूरा पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में किया गया है। प्रधानमंत्री ने इस परियोजना में हुई प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है।

प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ पर निष्पादित और चल रहे कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित घरों और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल सहित पूरी हो चुकी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से पूरा किया गया है।

प्रधानमंत्री 180 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में संगम घाट का पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केन्‍द्र, प्रशासनिक कार्यालय एवं अस्पताल, दो गेस्ट हाउस, पुलिस स्टेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, मंदाकिनी आस्थापथ कतार प्रबंधन एवं रेनशेल्‍टर और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन भी शामिल हैं।

अखिलेश ने 'भाजपा खत्म' का हैजटेग लगाया
हरिओम उपाध्याय        लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नेता इस समय एक-दूसरे पर तंज कसने पर लगे हुए हैं। बीते दिवस केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के प्रचार वाहन को लखनऊ पहुंचकर हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान खडे अमित शाह और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के फोटो को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि झूठी दूरबीन लेकर ढूँढने का ढोंग पूरा था जबकि 'बगल में छोरा जगत ढिंढोरा' था। इसके बाद अखिलेश यादव ने भाजपा खत्म का हैजटेग लगाया हुआ है।

ट्विटर पर प्रियंका ने मीडिया रिपोर्ट टैग की
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित उत्तर प्रदेश में लोग बिजली बिलों के जरिए होने वाली ‘लूट’ का सामना कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इस लूट को समाप्त कर देगी। कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया। जिसमें दावा किया गया था कि बिजली विभाग ने एक मजदूर को 19 करोड़ रुपये से अधिक के बिजली बिल का नोटिस दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा राज में बिजली बिलों और स्मार्ट मीटरों की लूट से प्रदेश का आमजन बुरी तरह त्रस्त है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बिजली विभाग ने मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार को 19 करोड़ 19 लाख रुपये के बिजली बिल का नोटिस थमा दिया है। प्रियंका ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर बिजली बिलों के जरिए हो रही इस ‘लूट’ को समाप्त कर दिया जाएगा।

गृहमंत्री ने रैली में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा

पंकज कपूर         देहरादून। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देहरादून में ‘घसियारी कल्याण योजना’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित रैली में शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह ने कहा कि देवभूमि की रचना करने का काम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। राज्य की मांग करते हुए न जाने कितने युवा शहीद हो गए थे। बीजेपी भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी। तब उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा।
शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर उत्तराखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।कांग्रेस वाले चुनाव आते ही नए कपड़े सिला लेते हैं।कांग्रेस कभी लोक कल्याण का काम नहीं कर सकती।एक किस्से का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि एक बार मेरा काफिला रूक गया था क्योंकि शुक्रवार को नेशनल हाईवे बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत होती थी।ऐसी तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है।
आगे शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही गरीबों का कल्याण होगा। आज उत्तराखंड में दूसरा बहुत बड़ा काम ‘मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ’ है। उत्तराखंड में लगभग 1,000 एकड़ की खेती और 2,000 किसान मक्के की खेती करेंगे और वैज्ञानिक तरीके से पैष्टिक पशु आहार बनाने की योजना की शुरुआत हुई है।
सहकारिता आंदोलन को कांग्रेस के राज में कमजोर कर दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े देश के करोड़ों किसान, महिलाएं, मजदूर, महिलाएं, इन सबके कल्याण के लिए बहुत बड़ा काम किया है।
शाह ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई। कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने वाले राज्यों में से एक उत्तराखंड है।
पूरा होने वाला चार धाम यात्रा के लिए ऑल वेदर रोड का काम।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में भगवान आदि शंकराचार्य की बहुत बड़ी मूर्ति का शुभारंभ करने वाले हैं। उसके साथ देश भर के शिवालयों को जोड़ा जा रहा है। केदारनाथ का पुनर्निमाण आज पूरा होने वाला है। चार धाम यात्रा के लिए ऑल वेदर रोड का काम भी पूरा होने वाला है।

सबसे पुरानी पार्टी पर फैसले न लेने का आरोप 

मनोज सिंह ठाकुर      णजी। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शक्तिशाली बनेंगे क्योंकि कांग्रेस पार्टी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है और उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर फैसले न लेने का भी आरोप लगाया। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि दिल्ली की ‘दादागीरी’ बहुत हुई।

गोवा के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन पणजी में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के निर्णय न ले पाने का अंजाम देश भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अभी सब कुछ नहीं कह सकती क्योंकि वे राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते।

मुंबई: 'एक विलेन रिटर्नस' की शूटिंग पूरी की

मुंबई: 'एक विलेन रिटर्नस' की शूटिंग पूरी की

कविता गर्ग        मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने अपनी आने वाली फिल्म 'एक विलेन रिटर्नस' की शूटिंग पूरी कर ली है।

वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म एक विलेन में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने मुख्य भूमिका निभायी थी। एक विलेन के सीक्‍वल 'एक विलन रिटर्न्‍स' में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे कलाकार नजर आयेंगे। जॉन अब्राहम ने 'एक विलन रिटर्न्‍स' की शूटिंग पूरी कर ली है।इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की रैप-अप पार्टी की कुछ फोटोज शेयर कर दी है।

जॉन ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, "मेरी पहली फिल्म से लेकर अब तक मोहित सूरी और मैंने एक लंबा सफर तय किया है। इस खूबसूरत अनुभव को कुछ बेहतरीन यादों के साथ समेटते हुए।'' यह फिल्म 08 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।

फिल्म 'अर्धनारी' में यश कुमार की मुख्य भूमिका 

कविता गर्ग           मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार अपनी आने वाली फिल्म अर्धनारी के लिये बेहद उत्साहित हैं। चंद्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्रा.लिमिटेड इन असोसियेशन विथ रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'अर्धनारी' में यश कुमार की मुख्य भूमिका है। फिल्म 'अर्धनारी' की शूटिंग शुरू हो गयी है। फ़िल्म के निर्माता रामा प्रसाद ने बताया कि हमारी फ़िल्म 'अर्धनारी' किन्नर समाज के जीवन से जुड़ी हुई है। जिसमे केंद्रीय भूमिका में यश कुमार,निधि झा है। उम्मीद है, यह फ़िल्म समाज को आईना दिखाने का काम करेगी। यश कुमार ने कहा, "मेरे लिए बेहद खुशी की बात हैं कि हमेशा की तरह इस बार भी एक अलग और बेहतरीन विषय पर आधारित फिल्म कर रहा हूँ, जिसमे मैं बिल्कुल अलग किरदार में नजर आऊँगा, जो मेरे आज तक के किरदारों में अलग है।

महंगाईः 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, आलोचना

महंगाईः 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, आलोचना

अखिलेश पांडेय      इस्लामाबाद। पाकिस्तान मे बढ़ती महंगाई ने 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इमरान खान सरकार को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पीएमएल-एन के विधायक तारिक मसीह  सब्जियों की माला पहनकर साइकिल से पंजाब विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान, मीडिया से बात करते हुए मसीह ने कहा कि वह बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना करेंगे। रोज साइकिल पर सवार होकर विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। मसीह ने आलू, टमाटर और शिमला मिर्च की माला पहनी हुई थी, जिनके दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन देखा गया। विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर आए और सरकार विरोधी नारे लगाए। यह प्रदर्शन ऐसे समय पर हो रहे हैं जब पाकिस्तान में महंगाई 70 साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। खाने की चीजों के दाम करीब दोगुने हो चुके हैं। घी, तेल, चीनी, आटा और मुर्गियों की कीमतें अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुकी हैं।
पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, ‘देश महंगाई, आर्थिक तबाही और बेरोजगारी की कीमत चुका रहा है और सरकार को इस बात का अहसास ही नहीं है कि सिर्फ गरीब ही नहीं बल्कि वाइट कॉलर जॉब वालों को भी इसने कुचल दिया है। विश्‍वबैंक से लेकर आईएमएफ (IMF) से मायूसी मिलने के बाद आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सऊदी अरब के सामने झोली फैलाना काम आया है। सऊदी फंड फॉर डिवलपमेंट ने ऐलान किया है कि वह स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान में 3 अरब डॉलर जमा करेगा, ताकि पाकिस्‍तान के विदेशी मुद्राकोष की मदद की जा सके। सऊदी अरब ने पाकिस्‍तान को यह बड़ी राहत ऐसे समय पर दी है, जब देश की अर्थव्‍यवस्‍था दिवालिया होने की कगार पर है।
पाकिस्‍तानी अखबार डॉन के मुताबिक, सऊदी फंड ने यह भी बताया कि एक आधिकारिक निर्देश जारी किया गया है जिसके तहत इस साल तेल उत्‍पादों के व्‍यापार की फंडिंग के लिए पाकिस्‍तान को 1.2 अरब डॉलर दिया जाएगा। पाकिस्‍तान को मिलने जा रही इस सऊदी मदद की पुष्टि पाकिस्‍तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी और ऊर्जा मंत्री हमद अजहर ने की है।
इमरान खान सरकार लगातार लोन चुकाने के लिए लोन लेती जा रही है। पाकिस्तान की संसद में इमरान खान सरकार ने कबूल किया था कि अब हर पाकिस्तानी के ऊपर अब 1 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज है। इसमें इमरान खान की सरकार का योगदान 54901 रुपये है, जो कर्ज की कुल राशि का 46 फीसदी हिस्सा है।

फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता किया

फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता किया
अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। शेयर्ड मोबिलिटी की बढ़ती मांग के बीच वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी के साथ दिल्ली-एनसीआर में ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके लिए उसको 3500 एक्सप्रेस टी ईवी के आपूर्ति का आर्डर मिला है। यह आर्डर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की महत्वूर्ण उपलब्धि है क्योंकि अब ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता पर्यावरण-हितैषी वाहनों में सफर को प्राथमिकता देने लगे हैं।
टाटा मोटर्स में इलेक्ट्रिक वाहन (कॉमर्शियल) के प्रमुख रमेश दोराईराजन ने कहा, "एक्सप्रेस-टी ईवी के साथ टाटा मोटर्स ने अपने फ्लीट ग्राहकों के लिए विशेष रूप से इलेक्ट्रिक सेडान का विकास किया है। दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े को विकसित करने के लिए उनके निरंतर प्रयास के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते है। एक्सप्रेस-टी-ईवी वाहन आदर्श आकार की बैटरी के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सोल्यूशन दिया गया है, जो वाहनों के स्वामित्व की कम लागत को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा इन इलेक्ट्रिक वाहनों में यूजर्स को पूरा आराम और सुरक्षा मिलती है, जो इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े के मालिकों और संचालकों के लिए एक आकर्षक ऑफर बनाता है। हमने हाल ही में सड़क पर 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की महत्वकपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि हमारे नए इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ताओं को काफी पसंद आ रहे हैं और वह इन्हें अपनाने की दिशा में जबर्दस्त रेस्पॉन्स दे रहे हैं। यह ऑर्डर इलेट्रिक वाहनों को मेन स्ट्रीम में लाने की हमारी योजना को और मजबूती प्रदान करेगा।"
इलेक्ट्रिक वाहनों के अतिरिक्त बेड़े से अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, "हाल ही में 2.5 करोड़ डॉलर की सीरीज ए फंडिग के साथ ब्लूस्टार मोबिलिटी के पास पूंजी की पर्याप्त व्यवस्था है और दिल्ली-एनसीआर के मार्केट में हम स्थिरता से विकास कर रहे हैं। टाटा मोटर्स हमारे जैसे युवा स्टार्टअप के लिए बेहतरीन पार्टनर है। दुनिया भर में सप्लाई चेन के संकट के समय टाटा मोटर्स ने प्रमुख रूप से हमारे विकास की रफ्तार को समर्थन प्रदान किया। टाटा मोटर्स के साथ इस समझौते ने इलेक्ट्रिक वाहनों में सफर के हमारे विश्वास को और मजबूत किया है। इस साझेदारी ने हमें तेजी से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया है।"
और 16.5 किलो वॉट बैटरी से लैस हैं। यह दो रेंज, 213 किलोमीटर और 165 किलोमीटर की माइलेज देती है। एक्सप्रेस टी-ईवी जीरो टेल-पाइप एमिशन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी के साथ मिलते हैं। एक्सप्रेस–टी ईवी की 16.5 किलोवॉट और 21.5 किलोवॉट की बैटरी को क्रमशः 90 मिनट और 110 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जहां इसे फास्ट चार्जिंग का उपयोग करते हुए तेजी से चार्ज किया जा सकता है, वहीं किसी भी 15 ए प्लग पॉइंट से सामान्य रूप से चार्ज किया जा सकता है।
 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी 
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर पर बने रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाताार चौथे दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की। जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये और डीजल 105.86 रुपये प्रति लीटर , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 117.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.13 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 112.76 रुपये और डीजल 104.35 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 112.79 रुपये और डीजल 103.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 109.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 11 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 103.20 रुपये और डीजल 103.09 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.12 रुपये और डीजल 98.38 रुपये प्रति लीटर पर है।
अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा रहा है। इस महीने में अब तक 30 दिनों में से 23 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बाद कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल में तेजी रही। शुक्रवार को अमेरिका में कच्चे तेल में कारोबार बढ़त में रहा। ब्रेंट क्रूड 83.72 डॉलर प्रति बैरल पर रहा जबकि अमेरिकी क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.22 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
कैस्ट्रोल इंडिया का शुद्ध लाभ ₹185.9 करोड़ 
अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। कैस्ट्रॉल इंडिया का सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत घटकर 185.9 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर होता है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में ल्यूब्स बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया ने 204.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,073.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 883.1 करोड़ रुपये थी। चालू साल के पहले नौ माह में कंपनी का शुद्ध लाभ 569.5 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 395.2 करोड़ रुपये था।

सेना की 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। भारतीय सेना ने 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन दिया है। शुक्रवार को सेना के अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सेना से इन अधिकारियों को एक नवंबर तक स्थायी कमीशन देने का निर्देश दिया था। इससे पहले सेना की महिला अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी और शीर्ष न्यायालय से अपील की थी कि वो इस संबंध में सेना को आदेश दें कि उन्हें स्थायी कमीशन दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल, 2021 को अपना एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा था कि जिन महिलाओं को स्पेशल सेलेक्शन बोर्ड में 60 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं और जिनके खिलाफ अनुशासनहीनता और विजिलेंस के मामले नहीं हैं !

उन महिला अधिकारियों को सेना परमानेंट कमीशन दे। लेकिन इसके बावजूद किसी ना किसी वजह से महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद 10 अगस्त को इन महिलाओं ने रक्षा मंत्रालय और सेना को कानूनी नोटिस भी भेजा था। हालांकि, जब उन्हें इसका जवाब नहीं मिला तब उन्होंने शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। 

सु्प्रीम कोर्ट में सेना की महिला अधिकारियों की तरफ से दायर याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस बीवी नगरत्ना की बेंच ने अहम सुनवाई की थी। अदालत में केंद्र की ओर से कहा गया था कि 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन दिया जा सकता है। इसके बाद सुप्रीम अदालत ने अपने फैसले में सेना से कहा था कि आप अपने स्तर पर यह मामला सुलझाएं। ऐसा ना करें कि हमें फिर कोई आदेश देना पड़े।

सुप्रीम कोर्ट  में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद सेना की 39 महिला अफसरों को इसी महीने 22 अक्टूबर को स्थायी कमीशन मिला था। सुप्रीम कोर्ट ने सेना से उन्हें 1 नवंबर तक स्थायी कमीशन देने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ये सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि सात कार्य दिवसों के भीतर इन महिला अफसरों को नई सेवा का दर्जा दिया जाए।


1 नवंबर से बदल जाएंगे नियम, जेब पर पड़ेगा असर

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कल यानी 1 नवंबर से कुछ ऐसे नियमों में बदलाव हो रहा है। जिनका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ेगा। आइए नज़र डालते हैं ।इन बदलावों पर
रसोई गैस की बढ़ेंगी कीमतें।
केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार 1 नवंबर से रसोई गैस की कीमत कुछ और बढ़ सकती हैं। दरअसल कोविड 19 वैक्सीनेशान अभियान और रसोई गैस (एलपीजी) की बिक्री पर तेल कंपनियों को हो रहे लगातार नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार कुछ कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर है।
बैंक में पैसा जमा करवाने और निकालने पर देना होगा चार्ज।
अब अपने ही खाते में एक निश्चित सीमा से अधिक पैसा जमा कराने या निकालने के लिए बैंक को चार्ज देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौद ने इसकी शुरुआत कर दी है। 1 नवंबर 2021 से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 रुपये चुकाने होंगे। खाताधारकों के लिए तीन बार तक पैसा जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन अगर ग्राहक चौथी बार पैसा जमा करते हैं, तो उन्हें 40 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं जनधन खाताधारकों को इसमें कुछ राहत मिली है, उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, बल्कि निकासी पर 100 रुपये देने होंगे।

कटहल में होतें हैं पोष्टिक तत्व, जानें फायदें

कटहल में होतें हैं पोष्टिक तत्व, फायदें

कटहल पेड़ से मिलने वाला दुनिया में आकार में सबसे बड़ा फल है। कटहल के अंदर कई पौष्टिक तत्‍व मौजूद होते हैं। इसे कई तरह से बनाकर खाया जाता है। इसकी सब्जी बनाई जाती है। कटहल से अचार, पकौड़े भी बनाते हैं। पका हुआ कटहल फल के रूप में लोग काफी चाव से खाते हैं। जानकारी के मुताबिक, विटामिन ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्‍शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन और जिंक जैसे तत्व कटहल में भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें फाइबर का एक बहुत बड़ा स्रोत है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है। ऐसे में ये हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों में भी फायेमंद है।

कटहल में पाया जाने वाला पोटैशियम हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों से बचाता है। इसमें आयरन का बहुत अच्छा स्रोत है, जिसकी वजह से एनीमिया से बचाव होता है। इन सब कारणों से ये कई बीमारियों में दवा की तरह काम करता है और इसलिए इसे सुपरफूड कहा जाता है।

एक कप कटहल की सब्जी में मौजूद पोषक तत्व

कैलोरी 157।
फैट 2 ग्राम।
कार्बोहाइड्रेट 38 ग्राम।
प्रोटीन 3 ग्राम।
कैल्शियम 40 मिलीग्राम।

कटहल के फायदे 

  • कटहल में कैरोटोनॉएड्स एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो कोशिकाओं की क्षति होने से बचाता है। यह शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद करता है।
  • कटहल में सबसे ज्यादा फाइबर होता है। इसलिए यह कंस्टीपेशन को दूर करता है। इससे पेट की क्रिया सही ढंग से होती है। चूंकि इसमें फाइबर ज्यादा होता है, इसलिए यह भूख का एहसास कम दिलाता है। ऐसे में वजन कम करने के लिए ये काफी फायदेमंद है।
  • कटहल में मौजूद रसायन पेट के अंदर फोड़ा-फुंसी नहीं होने देता है। इससे पेट के अंदर अल्सर नहीं बनता।
  • डायबिटीज मरीजों के लिए यह फल बहुत फायदेमंद है। ज्यादा फाइबर होने के कारण इसका डाइजेशन बहुत देर से होता है। इसका मतलब यह हुआ कि खून में शुगर की मात्रा उतनी तेजी से नहीं बढ़ेगी। जितनी तेजी से अन्य फ्रूट को खाने से बढ़ती है।
  • कटहल में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर के स्तर को कम करने में मददगार साबित होता है। इससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक और बोन लॉस का जोखिम भी कम हो जाता है।
अफगानिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी 

मोमिन मलिक       दुबई। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मैच में अपने शीर्ष गेंदबाज राशिद खान को 10वें ओवर के बाद आक्रमण पर लाने के फैसले का बचाव किया। अफगानिस्तान को शुक्रवार को खेले गए इस मैच में पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
जीत के लिए पाकिस्तान को 148 रन से कम स्कोर पर रोकने की चुनौती के साथ गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी अफगानिस्तान की टीम ने राशिद को 11वें ओवर में गेंद थमाई। इस समय पाकिस्तान को 60 गेंद में जीत के लिए 76 रन की जरूरत थी। नबी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि 10 ओवर के बाद बहुत देर नहीं हुई थी।उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और पाकिस्तान के रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि मैच के आखिर में पाकिस्तान के जीत के लिए 12 गेंद में 24 रन चाहिए थे। इसका मतलब है कि वह उनके बल्लेबाजों को रोकने में सफल रहे। राशिद ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाये।

उन्होंने अनुभवी मोहम्मद हफीज (10) को पवेलियन भेजने के बाद  के मैच के अहम मोड़ पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (51) को बोल्ड किया। आसिफ अली ने हालांकि 19वें ओवर में चार छक्के लगा कर पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी। नबी ने कहा कि पाकिस्तान ने मैच को अच्छे से खत्म किया।

मैच से पहले कप्तान कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
मोमिन मलिक      
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाकिस्तान से हार के बाद मोहम्मद शमी की हुई ऑनलाइन ट्रोलिंग के मुद्दे पर विराट कोहली यहां भड़के हुए नज़र आए। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारा ध्यान बाहर के ड्रामे पर नहीं है, हम पूरी तरह से मैच पर फोकस कर रहे हैं।
कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर हैं जो अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं, आज के वक्त में ये रेगुलर हो गया हैं। ये इनकी जिंदगी का सबसे निचला स्तर है, जब वो किसी को इस तरह से परेशान करते हैं। हम अपने ड्रेसिंग रूम में माहौल को सही रखते हैं और अपने खिलाड़ियों को साथ रखते हैं।बाहर जो भी ड्रामा खड़ा किया गया, वो पूरी तरह से उनकी गलतियों को दिखाता है।

पत्रकार को फंसाने का आरोप, वीडियो वायरल
बिजनौर। केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी एवं राष्ट्रीय सचिव इमरान उस्मानी ने संपूर्ण पत्रकारों की उठाई आवाज पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार उनकी हत्याएं फर्जी केस में फंसा कर जेल भेज ना उस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं अपर प्रमुख सचिव गृह विभाग श्री अवनीश कुमार अवस्थी भगवान स्वरूप को ज्ञापन सौंपा।
जिला बिजनोंर क्षेत्र ग्राम फैजुल्लापुर स्योहारा प्रार्थी इमरान उसमानी, पत्रकार जिनके विरुद्ध रचा गया पुलिस का निराला खेल। पत्रकार को सच लिखना व बोलना पड़ा भारी।जानकारी के अनुसार जिला बिजनोंर क्षेत्र नजीबाबाद की अहम घटना तारीख18/10/2021रात 9 बजे करीब कुछ जुआरी खेल रहे थे जुआ उक्त स्थान पर खबर कवरेज करने पहुचे 2 पत्रकार अराफ़ात व अंकित के द्वारा की गई कवरेज परन्तु आरोपियों ने किया पत्रकारो पर हमला। घटना के बाद आरोपियों ने पुलिस से हमसाज़ होकर पीड़ित पत्रकारो पर लिखा दिया संगीन धाराओं में मुकदमा घटना के बाद पत्रकारो को पुलिस ने 19 दिसंबर 2021 में भेजा जेल। जिसकी जानकरी से पत्रकारो में रोष फैला पत्रकार ने कि आरोपियों की वीडयो वायरल जिसका संज्ञान स्योहारा के वरिष्ठ पत्रकार इमरान उस्मानी ने लिया और वीडियो  को शोशल मीडिया व न्यूज़ पेपर एवं ग्रुप पर लिखकर  मामला से शासन-प्रशासन को अवगत कराया। जिससे जिला बिजनोंर एस पी और थाना अध्यक्ष स्योहारा चिढ़ गए और अपने स्टाफ की पैरवी करते हुए पुलिस ने रचा एक बड़ा षणयंत्र इमरान उस्मानी पत्रकार के विरुद्ध और कराया इमरान के विरुद्ध एक चरित्रहीन महिला से झूठा मुकदमा पंजिकर्त 376 धारा  में। जानकारी के अनुसार महिला दूसरे जिले की है। तब भी पुलिस ने बिना देर किए लिख दिया संगीन मामले में पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा।जानकारी के अनुसार पुलिस अपने क्षेत्र का छोटा मामला किसी भी पीड़ित महिला का लिखने में 1000 बार सोचती है वही पुलिस ने इस मामले में देर नही करते हुए दूसरे जिले की महिला का किया मामला दर्ज वही पीड़ित का कहना है हमारे विरुद्ध पुलिस ने झूठा मुकदमा पंजिकर्त किया। वही पुलिस महिला से हमसाज़ हुई ताकि पत्रकार को जेल भेजा जा सके और इस घटना से दूसरे सभी पत्रकारो में भय का माहौल बना रहे। वही पीड़ित पत्रकार ने अपने संगठन केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन संगठन के द्वारा लेटर के माध्यम से शासन प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यलय पर निस्पक्ष जांच की प्रति दिया गया प्रार्थना पत्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दिया पीड़ित पत्रकार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...