शनिवार, 30 अक्तूबर 2021
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021
पालिका मे सम्पन्न हुईं कांग्रेस कमेटी की बैठक
ग्रीन पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल की अनुमति
जिला मजिस्टेट कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 33 तथा 34 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए और बड़्रे पैमाने पर जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के हित में आदेश जारी किये हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के सभी शहरों तथा कस्बों में केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति होगी। दीवाली व गुरूपर्व जैसे त्योहारों पर रात आठ बजे से रात 10 बजे के बीच, छटपूजा के दौरान प्रातः छः बजे से प्रातः आठ बजे तक, क्रिसमस व नववर्ष के दौरान रात 11.55 से रात 12.30 बजे के बीच ही पटाखों के प्रयोग की अनुमति रहेगी।
उपायुक्त ने बताया कि उपमंडल मजिस्टेªट कोविड-19 के बढ़ने की सम्भावना को देेखते हुए अपने अधिकार क्षेत्र में सभी स्त्रोतों से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू करेंगे।
उन्होंने बताया कि पटाखों की खुदरा या थोक बिक्री के लिए सम्बन्धित उपमंडल मजिस्टेªट द्वारा पूर्व निर्धारित या निर्दिष्ट अस्थायी, खुले और सुरक्षित स्थानों में उनकी पूर्व अनुमति लेने के बाद ही सम्भव होगी।
उन्होंने बताया की बाजारों, सरकारी कार्यालयों, साइलेंस जोन और हेरिटेज भवनों के आस-पास पटाखे फोड़ने की सख्त मनाही है। उन्होंने कहा कि सभी नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायत पटाखों से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
जिला मजिस्टेट डॉ.निपुण जिंदल ने जिला कांगड़ा के समस्त उपमंडलाधिकारियों, पुलिस उप अधीक्षकों एवं कार्यकारी दंड़ाधिकारियों को आदेशों की अनुपालना करने तथा निर्देशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश देते हुए उन्हें प्राधिकृत किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान ने कहा कि गांव में भारत की आत्मा बसती है। गांव से ही प्रतिभावान बच्चों का उदय होता है। ग्राम ढेका स्थित प्रायमरी स्कूल की बाउन्ड्रीवाल का निर्माण में कुल 4 लाख रूपए खर्च होंगे। बाउन्ड्रीवाल बन जाने से ना केवल स्कूल सुरक्षित होगा। यहां पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा भी होगी। खेलकूद की गतिविधियों में भी इजाफा होगा। उन्होने कहा जब भी गांव के विकास के लिए सहयोग की मांग की जाएगी। अंकित गौरहा समेत पूरा जिला पंचायत ग्रामीणों के साथ है।
इस दौरान मस्तूरी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष दुबे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने गांव के विकास को लेकर हरसंभव मदद की बात कही। जनपद पंचायत सदस्य नारद रजक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश मौर्य ने आभार जाहिर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश मौर्य, उपसरपंच मनीष घोरे,महमंद सरपंच अनिल निषाद, भुनेश धीरज,केसरी साहू,नरेंद्र सिंह,रेखा सिंह, अभिषेक साहू,राजेश साहु,नंद किशोर ठाकुर,रमेश बघेल,नंदू भोई,कपिल कश्यप,लाले कश्यप, मुकेश मिश्रा,ग्राम पंचायत सचिव प्रफुल्ल तिवारी समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।
राजस्थान बॉर्डर तक स्टेट हाईवे मंजूर किया
राणा ओबरॉय चंडीगढ़। हरियाणा में एक स्टेट हाईवे को मंजूरी दी गई है। यह स्टेट हाईवे 185 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा। यह स्टेट हाईवे पंजाब बॉर्डर से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक बनेगा।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रतिया विधानसभा के गांव ब्राह्मणवाला पंजाब बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर तक स्टेट हाईवे मंजूर किया है। यह स्टेट हाइवे फतेहाबाद के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए राजस्थान बॉर्डर तक होगा। इस स्टेट हाईवे के निर्माण पर 185 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत आएगी।
रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने बताया कि स्टेट हाईवे बनने से यहां यातायात सुगम होगा और तीन राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिवीटी विकसित होगी। उन्होंने बताया कि गांव ब्राह्मणवाला के पंजाब बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर के 65 किलोमीटर के इस स्टेट हाईवे के निर्माण पर 185 करोड़ 48 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
पत्नी को जलाकर मारा, 'उम्रकैद' सजा सुनाईं
पत्नी को जलाकर मारा, 'उम्रकैद' सजा सुनाईं
मनोज सिंह ठाकुर
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की एक अदालत ने पत्नी को जलाकर मार डालने के आरोप में पति को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार गत 17 अक्टूबर 2017 को ग्राम सुजरमा निवासी रूबी रजक (22) ने जली हुई हालत में कैलारस में मजिस्ट्रेट सहित पुलिस को बयान दिया कि दहेज में मोटर सायकिल नहीं मिलने से नाराज उसके पति भी कम रजक ने उसे केरोसिन डालकर जलाया। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया गया था।
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश आरोपी को दोषी ठहराये जाने पर आजीवन कारावास से कल दण्डित किया। अदालत ने मृतका के ससुर व उसकी सास के खिलाफ साक्ष्य नहीं होने के कारण दोनों को दोष मुक्त कर दिया।
जांच टीम ने कर्मभूमि एक्सप्रेस पर छापा मारा
राणा ओबरॉय अंबाला। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब संयुक्त जांच टीम ने कर्मभूमि एक्सप्रेस पर अचानक छापा मारा। टीम ने मानव तस्करी के जरिए पंजाब ले जाए जा रहे 17 बच्चे एक ट्रेन से जब्त किए। बाल मजदूरी के लिए इन बच्चों को बिहार व उत्तरप्रदेश से लाया जा रहा था। इनको ले जाने वाले आठ लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब इन बच्चों के आधारकार्ड व दूसरे दस्तावेजों के जरिए उनकी उम्र का पता लगाया जा रहा है। अभी बाल कल्याण परिषद की ओर से इन सभी बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है। इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर जांच की जाएगी। पूरी जांच के बाद ही इन बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वीरवार को बचपन बचाओ आंदोलन के पदाधिकारियों को सिक्किम से अमृतसर के लिए निकली कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में बड़े स्तर पर बाल मजदूरी के लिए बच्चों की तस्करी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पूरे मामले से रेलवे अधिकारियों के साथ एसएचओ जीआरपी, प्रभारी आरपीएफ, हेल्पलाइन व मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाली संस्था के पदाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया। कार्रवाई के लिए एक संयुक्त जांच टीम भी बनाई गई। तब छावनी रेलवे स्टेशन पर आने वाली इस ट्रेन में सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। ट्रेन के स्टेशन पर आने से पहले ही जीआरपी व आरपीएफ के साथ दूसरी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया। अचानक प्लेटफोर्म नंबर 6 पर बढ़ी हलचल से दूसरे यात्री भी घबरा गए। ट्रेन के स्टेशन पर आते ही इसके हर डिब्बे को खंगाला गया। तब जांच टीम को ट्रेन से एक के बाद एक 17 बच्चे मिले। शुरूआती जांच के बाद यह पता चला कि इन बच्चों को बाल मजदूरी के लिए पंजाब के लुधियाना, जालंधर व अमृतसर समेत कई जिलों में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इन्हें साथ ले जा रहे आठ लोगों को भी हिरासत में लिया है।
ट्रेन से जब्त किए गए सभी बच्चों की असल उम्र का पता लगाने के लिए अब पुलिस इनके दस्तावेजों की जांच कर रही है। आधारकार्ड के साथ इन बच्चों के शक्षिा व दूसरे दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इनके परिजनों से भी बच्चों को लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरूआती जांच में सभी बच्चों की उम्र 13 साल या फिर उससे कम है। हालांकि अभी पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर यह बात सामने आई है कि लगभग सभी बच्चे 15 साल से कम उम्र के हैं। इन बच्चों को पंजाब लेकर जाने वाले लोगों से भी गहन पूछताछ चल रही है। पूरी कार्रवाई के बाद ही इनके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
चाइल्ड लाइन टीम को-ओडिनेटर राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें हेडक्वाटर से सूचना मिली थी कि कुछ बच्चे बिहार की ट्रेन से पंजाब ले जाए जा रहे हैं। जिसमें टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए ट्रेन में रेड की और रेड के दौरान 17 नाबालिग मिले थे। इनके साथ 2 व्यक्ति भी मिले है जिनके साथ बच्चे हैं। फिलहाल डीडीआर काट दी गई है और दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। उधर, जीआरपी थाना इंचार्ज विलायती राम ने बताया कि अन्य विभागों के साथ गाड़ी के अंबाला पहुंचने पर उसमें छापेमारी की गई थी। रेलवे स्टेशन पर कर्मभूमि में नाबालिगों के मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी करीब पांच बार ट्रेन में छापेमारी की गई है और कई बार नाबालिग भी मिले है। हर बार की तरह परिजनों से संपर्क कर दोबारा उन्हें सौंप दिया जाता है। रेलवे सुरक्षा एजेंसियां इसको रोक नहीं पा रही है। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से संयुक्त जांच टीम अभी तक दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को जब्त कर चुकी है। इससे पहले भी जांच टीम की ओर से दो ट्रेनों में सर्च ऑप्रेशन चलाया गया था। सूचना के बाद हुई इस कार्रवाई के दौरान कई बच्चे जब्त किए गए थे। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में बिहार व उत्तरप्रदेश से बच्चों को तस्करी के जरिए पंजाब ले जाया जाता है। इसके बाद वहां उनसे बाल मजदूरी करवाई जाती है। चोरीछुपे लंबे समय से यह कारोबार चल रहा है।
मतभेद: भाजपा सरकार के दोनों इंजन टकराएं
कांग्रेस से इस्तीफा देकर आये पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक और उनके पूर्व विधायक पुत्र पंकज मलिक समेत कुछ अन्य को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री यादव ने शुक्रवार को कहा “ भाजपा से आ रही खबरों से पता चलता है कि वहां इन दिनो केवल मनभेद नहीं है। मठभेद भी है। ऐसा मठभेद है कि दोनो इंजन आपस में टकराये जा रहे हैं। सुना तो यह है कि कुछ विधानसभा सीटों पर टिकट बदले जा रहे है। अगर सारे विधायक भी बदल दोगे तभी भी जनता ने भाजपा को बदलने का मन बना लिया है।”
किसानों से मिलने ट्रेन से ललितपुर आईं प्रियंका
हरिओम उपाध्याय ललितपुर। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में खाद की क़िल्लत के कारण जान गंवाने वाले दो किसानों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को सुबह ट्रेन से ललितपुर पहुँचीं।
उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार रात को लखनऊ से रेलमार्ग द्वारा ललितपुर के लिये रवाना हुई थीं। इस सप्ताह ललितपुर के नाराहाट थाना क्षेत्र के बनयाना गांव के किसान महेश कुमार बुनकर की खाद खरीद केन्द्र पर काफी समय तक कतार में खड़े रहने के कारण तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गयी थी। इसके एक दिन बाद ललितपुर जिले के ही मैलवारा खुर्द गांव के किसान सोनी अहिरवार ने तीन दिन तक खाद न मिलने से हताश होकर खुदकुशी कर ली थी।
बुंदेलखंड सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में रासायनिक खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पाने से यह संकट गहरा गया है। श्री जैन ने बताया कि श्रीमती वाड्रा दोनों मृत किसानों के गाँव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित किसानों से मिलने के बाद मध्य प्रदेश के दतिया जाएंगीं और वहां पर सिद्धपीठ मां पीताबंरा की पूजा-अर्चना कर उत्तर प्रदेश में पार्टी की कामयाबी के लिए दुआ मांगेंगी।
मुंबई: अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से डेब्यू किया
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...