गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021

आंदोलन की भूख 'संपादकीय'

आंदोलन की भूख    'संपादकीय'  

विद्या सीख सब, खूब की चतुराई और सोने की लंका बनाई। 
अति कारण कर में पराजय, सूर-नृप, समजन बल से कमताई।  

सत्तारूढ़ दल नीतियों का समुचित आकलन करने में लापरवाही बरतने लगता है, किए गए कार्यों और क्रियाओं का समुचित विश्लेषण करने में कोताही बरतने लगता है, तब स्वभाविक तौर पर परिणाम आंकड़ों के प्रतिकूल फलीभूत होने लगते हैं। जनता असंतुलित और अनियंत्रित होकर बिना नाद के बैल की भांति हो जाती है। सभी एक-दूसरे को विभिन्न अपेक्षाओं और आशाओं से देखने लगते हैं। स्वयमेव आंखों के भाव में विवशता का समावेश होने लगता है। समावेशी नीतियों का अनुपूरक परिणाम सामान्य जीवन शैली को प्रभावित करने लगता है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की दर और सरकार की कानों को कष्ट देने वाली वाहवाही से अनायास ही विक्षोभ उत्पन्न होता है। विचारों की तरंगों में उसका अस्तित्व पनपने लगता है। उसे उखेरने की तमन्ना तो हर कोई रखता है। लेकिन सभी रंगबाज नहीं हुआ करते हैं। जरूरत और समय के अनुसार अनुसरण करने वाला ही उस आक्रोश के अंकुरण को सींचता है।  
लोकसभा चुनाव 2009 में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की रह गुजर से जनता हलकान हो चुकी थी। लेकिन कोई अन्य विकल्प सामने नहीं दिखता था। जनता ने अनमने मन से कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान किया और पुनः कांग्रेस एवं सहयोगी संगठनों की सरकार का गठन हो गया। परिवर्तन की कोई रेखा तब तक खींची हुई नजर नहीं आती थी। लेकिन समाज सेवक के रूप में किशन बाबूराव हजारे जिन्हें अधिकांश लोग अन्ना हजारे के नाम से जानते हैं, के द्वारा 16 अगस्त 2011 से कांग्रेस सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया। सूचना का अधिकार और जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने तक धरना-प्रदर्शन निरंतर जारी रहा। अंततः सरकार के द्वारा दोनों विधेयक पारित किए गए। परंतु जनमानस की विचार गति सरकार के एकदम विरुध हो गई थी। परिणाम स्वरूप लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेसी एवं सहयोगी दलों को मुंह की खानी पड़ी और नाम मात्र के रूप में बैठे विपक्ष ने सत्ता हासिल कर ली। 
भाजपा सरकार के गठन के बाद सत्ता पक्ष के उसी रवैया की पुनरावृति का वही अध्याय प्रारंभ हो गया। विकासशील राष्ट्र को विकसित करने के उतावलेपन और किसान मजदूर की अनदेखी धीरे-धीरे बड़ी लापरवाही का रूप धारण कर चुकी है। भाजपा नेतृत्व यदि आज मजदूर की दिहाड़ी ₹1000 प्रतिदिन भी कर दें तो उसके विभित्सव अतीत से उसका पीछा छूटने वाला नहीं है। यदि अति आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि की जा सकती है तो मजदूरों को समतुल्य करने में क्या हर्ज है ? हालांकि, सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। धर्म और जातिवाद के मुद्दों में भूख और बेरोजगारी कोई मुद्दा ही नहीं रह पाता है। 
लेकिन धरनारत किसान और तीन कृषि कानून संसद और सरकार से जुड़ा हुआ एक जीवित मुद्दा है। किसानों की इतनी लंबी लड़ाई का कोई ना कोई मतलब जनता के जेहन में अपना घर कर चुका है। राकेश टिकैत के नेतृत्व में 11 महीने से अनरावत धरना-प्रदर्शन अपना काम कर चुका है। जनता विरोध की भावना की मूल तह लक नहीं भी पहुंच सकी हो, किंतु इतना अवश्य समझती है कि सरकार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन सरकार की नीति का पारितोषक हैं। यदि सरकार अब तीनों कृषि कानूनों को रद्द भी कर दे, तो भी परिणाम में परिवर्तन की संभावना कम नहीं आंकी जा सकती है। धरने में शामिल एक किसान का एक मजदूर से कैसा संबंध रहता है। यह सभी लोग आसानी से समझ सकते हैं। यह बात भी सही है कि सत्ता के दोषों का एकमात्र साधन विरोध है। विरोध करने के तरीके अलग हो सकते हैं, परंतु प्रत्येक दशा में सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करना ही धरना-प्रदर्शन का मात्र एक उद्देश्य होता है। वहीं, लोकतंत्र में विरोध एक रामबाण शस्त्र है और विरोध जब आंदोलन बन जाता है तो उसकी भूख केवल सत्ता को निगलकर ही शांत होती है। 

राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

 कार अभी सपना, उड़ने वाली मोटरसाइकिल सच

टोक्यो। फ्लाइंग कार का सपना जल्द सच होने वाला है। लेकिन इससे पहले हमलोग फ्लाइंग मोटरसाइकिल (उड़ने वाली बाइक) के गवाह बन गए हैं। ड्रोन बनाने के लिए मशहूर जापान के एक स्टार्टअप A.L.I. Technologies ने दुनिया के पहले Hoverbike (फ्लाइंग बाइक) को पेश किया है। इस फ्लाइंग बाइक का नाम Xturismo Limited Edition (एक्सटूरिज्मो लिमिटेड एडिशन) रखा गया है। काले और लाल रंग की इस Hoverbike की बॉडी काफी हद तक मोटरसाइकिल जैसी ही है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक की रफ्तार का प्रदर्शन करने के लिए टोक्यो रेसट्रैक पर इसका प्रदर्शन किया था। कंपनी ने Xturismo Limited Edition होवरबाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के मुताबिक वह इसकी डिलीवरी साल 2022 की पहली छमाही में शुरू कर देगी।

कितनी है कीमत-दुनिया की पहली होवरबाइक, Xturismo Limited Edition की कीमत 5.1 करोड़ रुपये तय की गई है। जाहिर तौर पर कंपनी इस कीमत पर इसे सिर्फ अमीरों और बड़ी हस्तियों को बेचने का लक्ष्य रखती है। सॉकर खिलाड़ी कीसुके होंडा द्वारा समर्थित, कंपनी ने 2017 से Xturismo लिमिटेड एडिशन के प्रोटोटाइप पर काम किया है। कंपनी का दावा है कि यह मोबिलिटी का नेक्स्ट जेनरेशन होगा, जो 3D स्पेस में कहीं भी आनेजाने की आजादी देता है।

स्टार्ट-अप का कहना है कि XTurismo लिमिटेड एडिशन न सिर्फ परिवहन का एक नया जरिया होगा, बल्कि एयर मोबिलिटी का भी प्रतीक होगा। क्योंकि यह 40 मिनट तक 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने का वादा करता है। इसमें एक पारंपरिक इंजन और चार बैटरी से चलने वाले मोटर मिलते हैं।

XTurismo लिमिटेड एडिशन होवरबाइक में प्रोपेलर के टॉप पर एक मोटरसाइकिल जैसी बॉडी दी गई है और बंद होने पर लैंडिंग स्किड पर टिकी होती है। कंपनी ने माउंट फूजी के पास कुछ चुनिंदा सदस्यों को रेस ट्रैक पर जमीन से कुछ मीटर की ऊंचाई पर एक छोटी उड़ान का भी प्रदर्शन किया। किसी साइंस फिक्शन फिल्म के सीन की तरह एक रेसिंग ट्रैक पर इस होवरबाइक का प्रदर्शन किया गया था।


वजन कम करने के लिए आजमाएं अजवाइन  

अजवाइन भारतीय घरों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में से एक है। अजवाइन के बीज हमारे पराठों और करी में एक अद्भुत स्वाद जोड़ते हैं। क्या आप जानते हैं वजन कम करने के लिए भी अजवाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है? जी हां वजन कम करने के लिए आप अजवाइन का सेवन कर सकते हैं।

इसके कई और स्वास्थ्य लाभ भी हैं। अजवाइन में थाइमोल नामक एक आवश्यक तेल होता है जिसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं। ये आवश्यक तेल गैस्ट्रिक रस के स्राव में मदद करता है जो पाचन तंत्र में सुधार करता है। अजवाइन शरीर की मेटाबॉलिज्म दर में सुधार करने में भी मदद करता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरहं अजवाइन का पानी बनाकर पी सकते हैं।

ऐसे बनाएं अजवाइन का पानी

1. सबसे पहले आपको बता दें कि घर पर अजवाइन का पानी बनाना बहुत ही आसान है। अजवाइन का पानी बनाने के लिए पहले तो एक गिलास पानी उबालें।
2. अब एक तवे पर तोड़ी सी अजवाइन भून लें।
3. जब अजवाइन भून जाए तब इसको पानी में डाल दें और उबलने रख दें।
4. अब जैसे ही इसका रंग बदल जाए, आंच बंद कर दें, छान लें और इसे पी लें।


खोजः 24 घंटे के भीतर मशरूम का उत्पादन

पंकज कपूर   

ऊना। मशरूम के उत्पादन के लिए अभी तक अपनाई जा रही परंपरागत विधि को अलविदा कहने का समय आ गया है। ऊना जिला के अग्रणी मशरूम उत्पादक युसूफ खान ने कई दिनों की मेहनत के बाद मशरूम उत्पादन के लिए तैयार होने वाली मशरूम कंपोस्ट का एक ऐसा विकल्प ढूंढ निकाला है जो महज 24 घंटे के भीतर मशरूम उत्पादन के लिए अब तैयार रहेगा। इसके अलावा मशरूम उत्पादन के लिए परंपरागत विधि के अनुसार तकरीबन चार से पांच अनिवार्य चीजों की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब उनकी जगह केवल मात्र एक कंटेंट गेहूं का भूसा लेने वाला है।

आज तक एक भ्रम था की मशरूम को सिर्फ मशरूम कंपोस्ट पर की उगाया जा सकता है। इसके लिए ना केवल 5 अनिवार्य चीजों की जरूरत रहती थी, बल्कि इसके साथ-साथ इस खाद को तैयार करने के लिए एक पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर और करीब 15 से 16 दिन का इंतजार भी बेहद जरूरी रहता था। लेकिन अब जिला ऊना के अग्रणी मशरूम उत्पादक युसूफ खान द्वारा किया गया एक प्रयोग इन तमाम चीजों को गौण साबित कर रहा है। युसूफ खान के प्राथमिक प्रयोग से यह पता चला है जो पिछले 70 सालों से एक कंपोस्ट बनाने की विधि का प्रयोग किया जा रहा है, उसकी जरूरत नहीं रहेगी। उन्होंने सिर्फ गेहूं के भूसे को हाइड्रोपोनिक न्यूट्रिएंट्स के माध्यम से 24 घंटे के भीतर भीतर मशरूम उगाने के लिए प्रयोग किया और यह पाया जो हम अतीत में करते आ रहे हैं, उसकी जरूरत ही नहीं थी। केवल मात्र गेहूं के भूसे की हाइड्रोपोनिक न्यूट्रिएंट्स के माध्यम से तैयार की गई खाद में बढ़िया मशरूम का बीज फैलाया गया। जो परिणाम सामने आए हैं आश्चर्यजनक हैं। मशरूम की खेती में इस नए प्रयोग को सिरे चढ़ाने वाले अग्रणी मशरूम उत्पादक युसूफ खान कहते हैं कि अगर आने वाले समय में कमर्शियल का ट्रायल कामयाब रहा तो यह मशरूम के इतिहास में बहुत बड़ी सफलता होगी।

'सत्यमेव जयते 2' के लिए उत्साहित हैं दिव्या

'सत्यमेव जयते 2' के लिए उत्साहित हैं दिव्या

कविता गर्ग        

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के लिये बेहद उत्साहित है।

मिलाप जावेरी के निर्देदिव्या खोसला कुमार के लिए क्यों ख़ास है-सत्यमेव जयते 2शन में बनी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी है। दिव्या इस फिल्म से काफी लंबे समय के बाद अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं।

दिव्या खोसला कुमार ने कहा, "मैं इस फिल्मे को लेकर बेहद रोमांचित हूं, कि मुझे इतना अच्छा अवसर मिला है। इसमें मिलाप ने मेरे किरदार को बेहतरीन तरीके से दिखाया है। शायद मैं भी इस तरह से स्क्रीन पर खुद को दिखाने के बारे में नहीं सोच पाती। मेरा किरदार इसमें बहुत दमदार है।यह फिल्म थिएटर के लिए ही बनी है। मुझे खुशी है कि यह थिएटर में अब रिलीज हो रही है।



अफगान की स्थिति को लेकर चिंतित हैं भारत

अफगान की स्थिति को लेकर चिंतित हैं भारत

अखिलेश पांडेय   वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति को लेकर भारत चिंतित है। नीतिगत मामलों के लिए अवर रक्षा सचिव कॉलिन एच कहल ने अफगानिस्तान, दक्षिण एवं मध्य एशिया सुरक्षा पर सुनवाई के दौरान सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कहा कि मुझे यकीन है कि आप इस बात से अवगत हैं कि वे (भारतीय) अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। वे वहां की अस्थिरता और आतंकवाद विरोधी अपनी चिंताओं को लेकर परेशान हैं।

कहल ने कहा कि वे (भारतीय) इन मुद्दों पर हमारे साथ काम करना चाहते हैं, खुफिया जानकारी साझा करने समेत जहां भी हम उन्हें सहयोग कर सकते हैं। यह हमें न केवल अफगानिस्तान के संबंध में और आतंकवाद के खिलाफ, बल्कि हिंद महासागर और हिंद-प्रशांत में व्यापक क्षेत्रीय सुरक्षा विषयों पर भारत के साथ सहयोग के अवसर प्रदान करता है। कहल ने यह बयान सीनेटर गैरी पीटर्स के एक सवाल के जवाब में दिया।

पुलिस कर्मियों के बीच झड़प, 4 की मौंत हुईं

सुनील श्रीवास्तव    लाहौर। पाकिस्तान सरकार की ओर से तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (एलटीपी) को आतंकवादी संगठन घोषित करने के बाद एलटीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प में चार पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगाें की मौत हो गयी और अन्य 263 घायल हो गए हैं।पंजाब पुलिस महानिदेशक (आईजीपी) राव सरदार अली खान ने बुधवार को कहा कि टीएलपी प्रदर्शनकारी ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई, जिसमें कम से कम चार लोग और चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी है तथा अन्य 263 घायल हुए हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आईजीपी के हवाले से बताया कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है कि प्रतिबंधित समूह ने पुलिस बल पर हमला किया हो।


चीन में संक्रमण ने फिर पैर पसारेः लॉकडाउन   

अखिलेश पांडेय    चीन में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेज़ वृद्धि दिखाई दे रही है। परेशान सरकार ने चीन-रूस बॉर्डर से सटे उत्तरी-पूर्वी प्रांत हेइलॉन्गजियांग के हेईए शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया। एक हफ्ते में लॉकडाउन लागू होने वाला यह अब तीसरा शहर है।

विंटर ओलिम्पिक से पहले बढ़ी दिक्कतें:- फरवरी में चीन में विंटर ओलिंपिक आयोजित होने हैं। सरकार इससे देश में कोरोना के खौफ को खत्म करना चाहती है। इसके लिए सरकार जीरो-टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। खबर के मुताबिक, चीन के 11 प्रांतों में संक्रमण के मामले में सामने आए हैं। इससे पहले संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों ने 40 लाख से अधिक की आबादी वाले लानझाउ शहर और इनर मंगोलिया क्षेत्र में एजिन को लॉक कर दिया था।

गुरुवार को एक नए मामले की पुष्टि के बाद हेइए सिटी में अधिकारियों ने लोगों को घर पर रहने का आदेश दिया है। स्थानीय लोगों से किसी भी आपात स्थिति को घर छोड़कर बाहर न जाने को कहा है। एक अधिकारी ने बताया कि रूसी सीमा से सटे शहर में 16 लाख आबादी का टेस्ट शुरू कर दिया है। संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्कों का पता लगाया है। बस और टैक्सी सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। वाहनों को शहर से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। चीन ने गुरुवार को 23 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की संख्या के आधे से भी कम थे।

लानझाउ मंगलवार से बंद है। वहां सिर्फ एक नया मामला दर्ज किया गया है। जबकि एजिन में 35,000 की आबादी में सात नए केस मिले हैं। बीजिंग सहित कई शहरों में रिहायशी इलाकों में लॉकडाउन लगाकर लाखों लोगों को घर में कैद कर दिया है। फरवरी में शीतकालीन खेलों की मेजबानी करने वाली राजधानी ने भी पर्यटक स्थलों तक पहुंच पर रोक लगा दी है। निवासियों से आग्रह किया है कि जब तक आवश्यक न हो तब तक यहां न आएं।

हार के बाद हार, मुख्य कोच रोनाल्ड बर्खास्त

अपने मुख्य कोच रोनाल्ड को बर्खास्त किया

मैड्रिड। बार्सिलोना ने अपनी टीम के एक और खराब प्रदर्शन और एक और हार के बाद अपने मुख्य कोच रोनाल्ड कोमैन को बर्खास्त कर दिया। लियोनेल मेस्सी के बार्सिलोना छोड़ने के तीन महीने बाद कोमैन को बर्खास्त किया गया क्योंकि टीम पिछले कुछ समय से लगातार संघर्ष कर रही थी।
बार्सिलोना ने बुधवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रायो वालेकानो के हाथों 1-0 की हार के तुरंत बाद कोमैन को हटाने की घोषणा की। इससे पहले रविवार को रीयाल मैड्रिड ने भी बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ पर 2-1 से हराया था। कप्तान सर्गियो बासक्वेट्स ने इस घोषणा से पहले कहा था कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिये केवल कोमैन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।

10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थमा

वियना। एंडी मर्रे का एरस्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पिछले 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान बुधवार को यहां स्पेन के किशोर खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज से हार के साथ थम गया। आस्ट्रिया के इस इंडोर टूर्नामेंट में मर्रे ने इससे पहले 2014 और 2016 में भाग लिया था और दोनों अवसरों पर उन्होंने खिताब जीता था।

वह 2016 की जीत से एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे थे। लेकिन इस बार उन्हें दूसरे दौर में ही अल्काराज से 6-3, 6-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अल्काराज क्वार्टर फाइनल में मैटियो बेरेटिनी से भिड़ेगे। इटली के तीसरी वरीयता प्राप्त बेरेटिनी ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके निकोलोज बेसिलशविली को 6-7 (5), 6-2, 6-3 से हराया। पहले दौर के के मैचों में सातवीं वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने अमेरिका के रेली ओपेल्का को 6-4, 6-2 से और आठवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्ट्जमैन ने फैबियो फोगनिनी को 6-2, 7-5 से पराजित किया।

पिछले साल फाइनल की अपनी राह में नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-1 से हराने वाले लोरेंजो सोनेगो ने पहले दौर के मैच में जर्मनी के डोमिनिक कोफ़र को 6-4, 6-3 से और गेल मोनफिल्स ने इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को 7-6 (2), 6-4 से हराया।


पाक महिला क्रिकेट टीम में 3 वायरस संक्रमित 

सुनील श्रीवास्तव    इस्लामाबाद। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। पीसीबी ने यहां एक बयान में कहा कि महिला टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला से पहले तैयारी शिविर के लिए कराची के हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में एकत्रित हुई थी।

टीम के बुधवार को किए गए नियमित कोरोना टेस्ट में तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए, जिनकी अभी पहचान नहीं हुई है, हालांकि जल्द उनकी पहचान कर उन्हें 10 दिन के क्वारंटीन में भेजा जाएगा जो छह नवंबर को खत्म होगा। पीसीबी के मुताबिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीम के अन्य सदस्यों को भी दो नवंबर तक एक छोटे क्वारंटीन में भेज दिया गया है।शुक्रवार से हर दूसरे दिन उनका टेस्ट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूरी टीम ने दो बार नेगेटिव आने के बाद ही तैयारी शिविर के लिए बायो-बबल में प्रवेश किया था, जबकि सभी खिलाड़ियों को मई में वैक्सीन लगाई गई थी। पाकिस्तान तीन वनडे मैचों के लिए वेस्ट इंडीज की मेजबानी करेगा। कराची राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीनों मैच क्रमश: आठ, 11 और 14 नवंबर को खेले जाएंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-10 (साल-05)
2. शुक्रवार, अक्टूबर 29, 2021
3. शक-1984,अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

गाजियाबाद में 62 स्थानों पर होगी छठ पूजा

गाजियाबाद में 62 स्थानों पर होगी छठ पूजा   

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। जिलाधिकारी आर के सिंह का कहना है की इस बार गाज़ियाबाद जिले में 62 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा।  सूर्य आराधना के महापर्व का आयोजन करने के लिए हुई अधिकारियों की बैठक में डीएम ने समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए।  बैठक में मौजूद पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी ने डीएम को पूरा से संबन्धित आवश्यक सेवाओं की सूची सौंपी।

जिला प्रशासन के अनुसार जिले में छठ पूजा का सबसे बड़ा आयोजन हिंडन नदी के तट पर किया जाएगा। गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा हिंडन के घाटों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है।  इसके साथ ही सीढ़ियों की मरम्मत, रंगाई-पुताई आदि का कम भी शुरू कर दिया गया है।  निगम अधिकारियों के अनुसार निगम की ओर से पूजा स्थल पर मोबाइल टायलेट और पीने के स्वच्छ पाई की व्यवस्था भी कराई जा रही है।

वहीं छठ पुजा को लेकर गाज़ियाबाद पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुजा स्थल पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की जाएगी।  छठ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं की भी नियुक्ति की जाएगी।

बहुसंख्यको का त्योहार अदालती आदेशों की भेंट  

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। तथाकथित कम्युनिस्ट पर्यावरण संरक्षकों और अर्बन नक्सलियों द्वारा किए जा रहे लगातार दुष्प्रचार के चलते हिंदुस्तान में बहुसंख्यकों का एक और त्योहार अदालती आदेशों की भेंट चढ़ गया।  पिछले तीन सालों की तरह इस साल भी बहुसंख्यक अपने सबसे बड़े त्योहार दीवाली पर पटाखे नहीं चला पाएंगे।

राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा दिए गए एक फैसले के अनुपालन में जिलाधिकारी गाज़ियाबाद राकेश कुमार सिंह ने जनपद गाज़ियाबाद में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।  आदेश में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता के आधार पर जिले में केवल ग्रीन क्रैकर्स चलाने की अनुमति रहेगी। यदि वायु प्रदूषण का स्तर खराब होता है तो ग्रीन क्रैकर्स पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने जिले के सभी उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पटाखों के बुरे और हानिकारक प्रभावों के बारे में मीडिया के माध्यम से आतिशबाज़ी फोड़ने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जनता को सावधान करें। जिलाधिकारी ने गाज़ियाबाद की जनता से अनुरोध किया है कि दीपवाली के पर्व पर पटाखों के स्थान पर अपने घरों में दिए जलाकर शांतिपूर्ण, सोहार्द के साथ पर्व को मनाएँ। आपको बता दें कि आगामी चुनावों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के पराली जलाने संबंधी सभी मुकदमे वापस ले लिए हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित स्पेशल कमेटी का मानना है कि एनसीआर में होने वाले वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा पराली जालना है।


निरीक्षक ने धर्म बदलने का दबाव बनाया    

अश्वनी उपाध्याय   

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ नगर निगम के कर निरीक्षक पर रामगढ़ताल पुलिस ने दुष्कर्म और धर्मांतरण के लिए एक युवती पर दबाव बनाने का केस दर्ज किया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि नगर निगम में तैनात कर निरीक्षक उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि जनवरी 2021 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती नगर निगम के कर निरीक्षक फरहान अहमद से हुई थी। जान पहचान बढ़ने पर उससे मुलाकात होने लगी। फरहान के दोस्त शुभम गुप्ता का तारामंडल के वसुंधरा में फ्लैट है। युवती का आरोप है की घूमाने के बहाने फरहान उसे कई बार वहां ले गया। इस दौरान शादी करने का झांसा देकर कर निरीक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि शादी करने की बात कहने पर अब वह धर्म परिवर्तनकरने का दबाव बनाने लगा है। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

रामगढ़ताल पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले पर एसपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए युवती की कर निरीक्षक से दोस्ती हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। वहीं शादी करने की बात कहने पर जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में केस दर्ज करके जांच कराई जा रही है। जो भी सही तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा।


कुख्यात कबाड़ी की करोड़ों की संपत्ति जप्त की   

सत्येंद्र पवार   

मेरठ। पुलिस ने मंगलवार को मेरठ के कुख्यात कबाड़ी बाजार सोतीगंज में बड़ी कार्यवाही करते हुए कई करोड़ की संपत्ति जब्त की है। चोरी की गाड़ियाँ काटकर बेचने के लिए कुख्यात आदिल कबाड़ी के यहां पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा सोतीगंज के शातिर कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला के बाद पुलिस ने कई कबाड़ियों की संपत्ति की लिस्ट बना ली है। चोरी के वाहन काटने वाले इन कबाड़ियों की बेनामी संपत्ति पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर रही हैं। पुलिस ने फरार चल रहे कबाड़ी आदिल के सोतीगंज स्थित मकान को जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस ने फरार चल रहे आदिल की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। बता दें कि रेलवे रोड पुलिस ने कुछ महीने पहले एक वाहन चोर को दबोचा था। पूछताछ में सामने आया कि वह सोतीगंज निवासी आदिल के यहां वाहन बेचता है। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। तमाम कोशिश के बाद भी जब वह हाथ नहीं आया तो पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने यहाँ एक महीने पहले कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। मंगलवार को एएसपी सूरज राय ने खुद मौजूद रहकर कार्रवाई कराई।

एएसपी सूरज राय ने बताया कि  हाजी गल्ला के अलावा सोतीगंज के कई कबाड़ी पुलिस के रडार पर हैं। एसएसपी ने बताया कि चोरी के वाहनों के पार्ट्स कबाडियों ने कहां छुपाए हैं, इसके लिए ड्रोन से भी निगरानी करेंगे। इससे पहले मेरठ में संगठित तौर पर वाहन चोरी और वाहन कटान के आरोपित हाजी नईम उर्फ गल्ला की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई थी। आपको बता दें कि 50 हजार का इनामी और कुर्की वारंट जारी होते ही गल्ला ने अपने चारों बेटों के साथ 7 अक्तूबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, उसे जेल भेज दिया गया था। बताया जाता है कि गल्ला का नेटवर्क हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला हुआ था।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...