बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

कच्ची शराब-45 किलोग्राम लहन, महिला अरेस्ट

कच्ची शराब-45 किलोग्राम लहन, महिला अरेस्ट   
श्रीराम मौर्य       
उत्तरकाशी। जिले के विकास खंड डुंडा में पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब और 45 किलोग्राम लहन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल उत्तरकाशी जिले के विकास खंड डुंडा के धनारी क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब का व्यापार बड़े स्तर पर चल रहा है पूर्व में भी आबकारी विभाग ने छापेमारी कर क्षेत्र में कच्ची शराब अड्डो को नष्ट किया।
जिसके बाद एक बार फिर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 45 किलोग्राम लहन को नष्ट किया और 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है।

शराबी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या की
हरिओम उपाध्याय         
कुशीनगर। कुशीनगर के हाटा कोतवाली के पड़री के टोला मैनपुरवा में बुधवार सुबह तीन बजे के करीब शराबी पति ने अपने घर में पत्नी का कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद शराबी पति अपने घर पर ही मौजूद रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को अपने हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
हाटा कोतवाली के पड़री के टोला मैनपुरवा में बुधवार की सुबह तीन बजे शराबी पति रामसिंह ने अपनी ही पत्नी रीता देवी उम्र 38 वर्ष को कमरे में बंद कर कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि हत्यारा राम सिंह आये दिन नशे की हालत में रहता था। जिसका पत्नी अक्सर विरोध किया करती थी। मंगलवार की शाम भोजन करने के बाद शराबी राम सिंह अपने चार बच्चों को मकान के दूसरे कमरे में सुला दिया। 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता मकान के अन्य हिस्से में सोये हुए थे। राम सिंह अपने स्वयं पत्नी रीता के साथ मकान के दूसरे कमरे को बंद सोये हुए थे। रात को लगभग तीन बजे के करीब शराबी पति राम सिंह ने अपनी पत्नी रीता देवी उम्र 38 वर्ष का कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खुद घर पर मौजूद रहा।

सभी प्रदेश अध्यक्षों से विस्तृत चर्चा की: राहुल

सभी प्रदेश अध्यक्षों से विस्तृत चर्चा की: राहुल
अकांशु उपाध्याय        
नई-दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज सभी प्रदेश अध्यक्षों ने मुलाकात की। इस दौरान संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई और राहुल गांधी ने मार्गदर्शन दिया। बता दें कि मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में व्यापक सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ जिस बात पर जोर दिया गया, वो था पार्टी के संविधान में संशोधन। लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली कांग्रेस पार्टी की मैराथन बैठक में लगभग सभी नेता पार्टी के संविधान में संशोधन के लिए एकमत नजर आए। पार्टी का वर्तमान संविधान 1920 के दशक में लिखा गया था और इसके कुछ खंड आज की दुनिया में अव्यवहारिक लगते हैं और शायद इसीलिए नॉर्थ-ईस्ट से संबंध रखने वाले कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के संविधान से जुड़े कुछ मुद्दे उठाए।कांग्रेस का संविधान अपने सदस्यों को शराब नहीं पीने और खादी पहनने के लिए कहता है जो 1920 के दशक में बिल्कुल तार्किक लग सकता था। हालांकि तब के भारत और अब के भारत में बहुत कुछ बदल चुका है इसलिए कांग्रेस नेताओं का मानना है कि देश की इस सबसे पुरानी पार्टी को समय के साथ अपने संविधान में संशोधन करते रहने चाहिएं। कल की मीटिंग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसबारे में बात की कि क्यों जब संविधान लिखा गया था तब खादी पहनना क्यों अनिवार्य किया गया था? राहुल ने बैठक में कहा, यह खादी को बढ़ावा देने के लिए था जो भारत में पैदा होती है और किसी भी विदेशी कपड़े को हटाने करने के लिए था, हालांकि समय बदल गया है।

अयोध्या को तीर्थयात्रा योजना में शामिल किया
अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अयोध्या को मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में शामिल किया गया है। जिसके तहत अब दिल्ली के सभी बुजुर्ग मुफ्त में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर पाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के बाद दिल्ली के बुजुर्ग अन्य तीर्थ स्थानों की तरह अयोध्या भी दर्शन के लिए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत वैष्णो देवी, शिरडी महाराज, रामेश्वरम, द्वारका, पूरी, हरिद्वार, मथुरा और वृंदावन समेत कई सारे तीर्थ स्थल शामिल हैं। इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों का आना-जाना, रहना और खाना सब खर्च दिल्ली सरकार वहन करती हैं। तीर्थ यात्रियों को एसी ट्रेन से भेजते है और एसी होटल में ठहराते हैं। इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है और तीर्थ यात्रियों को अपने स्तर पर कुछ भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं। तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्गों को अपने साथ अपनी देखभाल के लिए ले जाने की अनुमति है और उसका भी खर्च सरकार वहन करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा की तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 35 हज़ार लोगों को यात्रा करवाया गया है। कोरोना महामारी के दौरान यात्रा बंद थी लेकिन अब जल्द ही इस योजना को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक महीने में दोबारा तीर्थ यात्रा योजना को शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैंने मंगलवार को अयोध्या यात्रा में प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि प्रभु श्रीराम मुझे क्षमता और ताकत दे कि मैं ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को यहां लाकर उनके दर्शन करा सकूं। उन्होंने कहा कि वह सबका श्रवण कुमार बनना चाहते हैं।


मुफ्त अनाज देने का ढिंढोरा पीट रहीं सरकार
हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि सरकार कोरोना काल के चलते लोगों को मुफ्त अनाज और चावल देने का ढिंढोरा पीट रही है। लेकिन जिस तरह से सरसों के तेल, दाल और सब्जी आदि के दाम दिनों दिन बढ़ रहे हैं तो क्या सरकार से मिल रहे गेहूं और चावल को लोग सूखा ही खाएं।
बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से वापिस लौट रही महिलाओं की बातों का जिक्र करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा तंज कसते हुए कहा है कि दोनों ही सरकारों को देश में दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई की चिंता नहीं है। उल्टे डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में रोजाना बढ़ोतरी कर केंद्र और राज्य सरकार देश के लोगों को महंगाई की भट्टी में झौंक रही है। डीजल के दाम बढ़ने से माल के आवागमन का भाड़ा बढ़ रहा है। जिसका सीधा असर खाद्य पदार्थों के साथ अन्य सभी वस्तुओं पर पड़ रहा है।

अच्छे दिन की आस में महंगे दिन झेल रही महिलाएं भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से बाहर निकलने के बाद आपस में एक दूसरे से पूछती है कि सरकार हमको जो गेहूं और चावल कोरोना की राहत के नाम पर दे रही है, क्या उसे सूखा ही खाया जाएगा? क्योंकि देश में सरसों के तेल के दाम तकरीबन 200 रूपये प्रति लीटर पहुंच चुके हैं। दाले भी रोजाना महंगी हो रही है और बाजार में सब्जियां भी ऊंचाई पर जाकर बैठी हुई है। उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि अच्छे दिन लाने में विफल रही सरकार ने लोगों को महंगे दिन थमा दिए हैं।
महिला के साथ वारदात, सीएम पर हमला किया
संदीप मिश्र       
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कानपुर में महिला के साथ हुई वारदात को लेकर ट्वीट कर सीएम पर हमला बोला है।
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि बड़ी महिला आपराधिक वारदात से फिर दहला कानपुर! कमिश्नरी पुलिस व्यवस्था से क्राइम कंट्रोल का दावा करने वाले सीएम, कहां लापता? चकेरी में महिला टेलीकॉलर की हत्या कर पेट्रोल डालकर शव जलाने की विचलित कर देने वाली घटना। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना! हत्यारों को मिले कठोरतम।

यूपी में 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए
संदीप मिश्र        
लखनऊ। योगी सरकार ने देर रात यूपी में 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। इनमें 4 आईजी स्तर के अफसर भी शामिल है। गौरतलब है सरकार ने कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं लखनऊ , आईजी आगरा रेंज नवीन अरोड़ा को हटा कर प्रतीक्षारत आईपीएस नचिकेता झा को आगरा रेंज का आईजी तो प्रशांत कुमार को कानपुर रेंज का आईजी बनाया गया है।
इसके अलावा योगेश सिंह को कमांडेंट 25वी वाहिनी पीएसी रायबरेली, अरविंद भूषण पांडेय को एसपी टेक्निकल सर्विसेस बनाया गया। संजय सिंह को कमांडेंट के रूप में दृतीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, कल्पना सक्सेना को कमांडेंट के रूप में 47वी वाहिनी पीएसी गाज़ियाबाद, राहुल यादवेन्दु को एसपी पुलिस हैडक्वाटर , राजेश कुमार सक्सेना को कमांडेंट 8वी वाहिनी पीएसी बरेली, भारती सिंह को कमांडेंट 49वी वाहिनी पीएसी, गौतमबुद्धनगर एंव विकास कुमार वैद्य को कमांडेंट 37वी वाहिनी पीएसी कानपुर बनाया गया ।

मंत्रियों के साथ टीकाकरण बढ़ाने पर चर्चा हुईं
अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बुधवार को बैठक करेंगे और इसमें कोविड आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज और टीकाकरण बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ योजना पर भी चर्चा की जाएगी। मांडविया ने ट्वीट किया, ”मैं आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिल रहा हूं।
कोविड टीकाकरण, आपातकाल कोविड पैकेज एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ योजना पर भी बात होगी।” केंद्र ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे उन लाभार्थियों पर ध्यान केंद्रित करें, जिन्हें कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगनी है।

देश में अब तक लोगों को टीके की 103.53 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,451 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,15,653 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,62,661 हो गई है, जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,55,653 हो गई।

गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे कैप्टन
राणा ओबराय       
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह अपनी पार्टी बनाने की प्रकिया में हैं और इसके नाम का खुलासा बाद में किया जाएगा। सिंह ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपनी पार्टी बनाने की प्रक्रिया में है और उनके वकील निर्वाचन आयोग से बात कर रहे हैं।
पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह तय किया जा रहा है।जिनकी घोषणा बाद में की जाएगी। कैप्टन अमरिंदर ने पाकिस्तानी महिला पत्रकार अरूसा आलम के साथ अपने संबंधों के बारे में दो टूक राय दी और यह भी कहा कि अगर वीजा पाबंदी हटा दी जाए तो वह उन्हें फिर आमंत्रित करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह बुद्धिमान महिला है। उन्होंने पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) की तैनाती पर कहा कि यह बल पंजाब में किसी चीज को नियंत्रण में नहीं लेने जा रहा है। राज्य का काम पंजाब सरकार ही देखेगी और पुलिस को जहां मदद की जरूरत होगी बीएसएफ उसकी मदद करेगी। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह पहला मौका है जब सिंह मीडिया से रूबरू हुए हैं। गुरूवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
सिंह ने सरकार के उन मंत्रियों की कड़ी आलोचना की जिन्होंने कहा है कि जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे तो साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले चुनाव में जनता से जो वादे किए थे, साढ़े चार साल में उनमें 92 प्रतिशत काम काम पूरा किया और कुछ पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठक में मलिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मेरी सरकार को लेकर मुझसे पूछा था कि ‘आखिर समस्या क्या है?’ तो उस समय मैंने उनसे कहा था ‘कोई समस्या नहीं है’।उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व को लेकर विधायकों की राय को लेकर कोई सर्वे नहीं कराया गया था। गौरतलब है कि श्री सिंह इस समय विरोधियों के बजाए अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं और उनकी कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ तनातनी राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है।
उन्होंने कई बार यह भी कहा कि जो आदमी 15 वर्ष तक भारतीय जनता पार्टी में रहा है वह कांग्रेस का भला कैसे कर सकता है। सिंह और उनकी मित्र पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम कांग्रेसी नेताओं और सिंह के बीच तनातनी से बेहद निराश हैं और उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि वह इस पूरे घटनाक्रम से बुरी तरह आहत है और कभी भारत नहीं आएंगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि कुुछ नेताओं ने अपना स्तर बहुत नीचे गिरा दिया है । आलम ने सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब कांगेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को लकड़बग्घा करार देते हुए कहा है कि कैप्टन को नीचा दिखाने के लिए उनका नाम(अरूसा) बीच में घसीट रहे हैं।

बंगाल में खेला होबे यूपी में खदेड़ा होबेः राजभर
हरिओम उपाध्याय   
हलधरपुर। ओम प्रकाश राजभर ने मऊ में भागीदारी महापंचायत में कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव के साथ रैली में ओपी राजभर ने कहा कि बंगाल में 'खेला होबे' हुआ था तो यूपी में 'खदेड़ा होबे'। राजभर ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। सरकार बनी तो घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक माफ किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपना दिखाया की चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा, आज महंगाई के कारण चप्पल पहनने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी चल नहीं पा रही है। आज पेट्रोल की कीमत क्या है? क्या हालत कर दी जनता की। अखिलेश यादव जी ने कहा जब कोरोना जैसी महामारी आई तब सरकार ने बेसहारा छोड़ दिया सरकार ने मदद नहीं की। इससे पहले ओपी राजभर ने कहा कि यूपी के लोग बीजेपी की विदाई के इंतजार में हैं। राजभर ने लोगों से कहा कि जब नेता वोट मांगने आए तो महंगाई पर सवाल करें। यूपी की जनता महंगाई से निजात चाहती है।

महापंचायत रैली को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने एक के बाद एक कई वादे भी किए। उन्हाेंने कहा कि अखिलेश सरकार बनने पर गरीबों का फ्री इलाज, गरीबों का फ्री में इलाज का कानून पास कराएंगे। पुलिस विभाग की ड्यूटी 8 घंटे की करेंगे। गृह जिलों के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी सभी पुरानी सरकारी पेंशन बहाल कराएंगे। सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा देंगे।। पूरे उत्तर प्रदेश को शिक्षित करने का लक्ष्य,जो बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा उनको जेल भेजेंगे। भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्उद्दीन ओवैसी बुधवार 27 अक्तूबर को मऊ में होने वाले राजभर के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इस बारे में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि इस बारे में एआईएमआईएम नेतृत्व को कोई जानकारी नहीं दी गई है।

महाराष्ट्र हाई कोर्ट का याचिका पर सुनवाई से इंंकार 

मनोज सिंह ठाकुर

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक को अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करने के संबंध में निर्देश देने संबंधी जनहित याचिका पर बुधवार को तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।

उच्च न्यायालय में मंगलवार को जनहित याचिका दाखिल करने वाले कौसर अली ने खुद को मौलवी और नशा करने वालों के पुनर्वास के लिए काम करने वाला व्यक्ति बताया है। अली ने उच्च न्यायालय से मलिक को एनसीबी या आर्यन खान मामले से जुड़ी किसी अन्य जांच एजेंसी और ऐसी एजेंसियों के अधिकारियों के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी से जांच एजेंसियों का मनोबल गिरेगा और नशीली दवाओं के उपयोग को बढ़ावा। याचिकाकर्ता के वकील अशोक सरोगी ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए जनहित याचिका का उल्लेख किया। हालांकि, उच्च न्यायालय ने सरोगी को अगले सप्ताह अवकाशकालीन पीठ से संपर्क करने के लिए कहा, या एक नवंबर से शुरू होने वाली दिवाली की छुट्टियों के बाद नियमित अदालतों के फिर से शुरू होने की प्रतीक्षा करने के लिए कहा।

मलिक के हाल के कुछ ट्वीट्स का हवाला देते हुए जनहित याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्री लगातार ट्वीट कर रहे हैं और एनसीबी तथा उसके अधिकारी समीर वानखेड़े का ‘मनोबल’ तोड़ने का काम कर रहे हैं। याचिका में दावा किया गया है कि वानखेड़े की निगरानी में एनसीबी हाल के दिनों में ‘‘सबसे प्रभावी’’ एजेंसी साबित हुई है।


फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज किया

फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज किया
कविता गर्ग          
मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सत्यमेव जयते को मिली अपार सफलता के बाद फिल्म मेकर्स अब फिल्म का सीक्वल 'सत्यमेव जयते 2' लेकर आ रहे है। सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे।
मिलाप झावेरी ने बताया, "जॉन फिल्म में ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। इसमें उनके नाम सत्या, जय और दादा साहब आजाद है। सत्या पॉलिटिशयन है और जय पुलिस ऑफिसर, दोनों सगे भाई हैं। वह अपने पिता दादा साहब आजाद के भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का सपना अपने अपने तरीके से पूरा करने में जुटे हुए हैं।"
जॉन अब्राहम ने कहा, "पहले की फिल्मों में सनी देओल के डायलॉग होते थे 'ढाई किलो का हाथ'। हमारी फिल्म में है 'दो टके की जान लेने के लिए 56 इंच का जिगरा नहीं, 56 किलो का हथौड़ा' चाहिए। हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है, जो मसाला मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को सार्थक मैसेज भी देगा।" सत्यमेव जयते 2, 25 नवंबर को रिलीज होगी।

टाइगर के पिता का किरदार निभाया: अमिताभ
कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर टाइगर श्राफ के पिता का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चा में हैं। विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सैनन भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के पिता का किरदार अमिताभ बच्चन निभाते नजर आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ फिल्म 'गणपत' में एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि उनके ऑनस्क्रीन पिता भी अपने शुरुआती दिनों में एक बॉक्सर थे। यदि सब कुछ सही रहा तो अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ पहली बार ऑनस्क्रीन बाप-बेटे की भूमिका में दिखाई देंगे।

मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं सनी लियोन
कविता गर्ग          
मुबंई। सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस के दिलो पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती है। अक्सर सनी लियोन अपने कातिलाना और दिलकश अंदाज में नजर आती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने अपनें इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बेहद दिलचस्प और खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर रखी हैं, लेकिन इन तस्वीरों के बीच एक लेटेस्ट ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही है।
उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा हैं। जिस में वो हरे रगं की साडी में नजर आ रही है, अपनी इस साडी को सनी लियोन ने ग्रीन और ब्लैक कलर के हैवी वर्क वाले हाफ बाजू ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिसने लुक को बेहद खूबसूरत बना दिया है। अपने इस लुक को और एथनिक बनाने के लिए उन्होंने सिल्वर कलर के अनोखे ईयररिंग पहने हुए हैं। बॉलीवुड की बेबी डॉल की ये तस्वीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल जमकर वायरल हो रहा हैं, पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में 10 से ज्यादा लाइक्स आ चूके है। बेबी डॉल का ये खूबसूरत अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रही है, आमतौर पर वेस्टर्न ड्रेसेज में नजर आने वालीं सनी लियोन के एथनिक लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं। सनी के एक फैन ने कमेंट में लिखा है, "माई फेवरेट एंजेल", और भी इसी तरह के कमेंट देखे जा रहे है।

रिचार्ज पर 2 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क लागू


रिचार्ज पर 2 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क लागू
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने आज स्पष्ट किया कि भुगतान ऐप पर सभी यूपीआई मनी ट्रांसफर, ऑफलाइन और ऑनलाइन भुगतान (यूपीआई, वॉलेट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से) मुफ्त हैं। लेकिन मोबाइल रिचार्ज पर दो रुपये तक का प्रोसेसिंग शुल्क लगाने का प्रयोग कर रहा है।
कंपनी ने यहां जारी स्पष्टीकरण में कहा कि मोबाइल रिचार्ज के लिए, फोनपे एक प्रयोग कर रहा है, जहां उपयोगकर्ताओं के एक छोटे वर्ग से 51-100 रुपये के रिचार्ज के लिए 1 रुपये और 100 रुपये से अधिक के रिचार्ज के लिए 2 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जा रहा है। यह शुल्क सभी उपयोगकर्ताओं के लिए लागू है। भुगतान साधन (यूपीआई, वॉलेट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से), 50 रुपये से कम का रिचार्ज पूरी तरह से फ्री है।
द्वारा किये गए भुगतान पर शुल्क लेता है और यह अब एक उद्योग मानदंड है और कई भुगतान ऐप और बिलर प्लेटफ़ॉर्म के लिए सामान्य है।
उसने कहा कि भुगतान ऐप पर सभी यूपीआई मनी ट्रांसफर, ऑफलाइन और ऑनलाइन भुगतान (यूपीआई, वॉलेट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से) मुफ्त हैं और वे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त रहेंगे। फोनपे इन लेनदेनों के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है, और भविष्य में भी ऐसा नहीं करेगा।

आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। ऑनलाइन किए गए एक सर्वेक्षण में पता चला है कि दिल्ली में कोविड सुरक्षा और ईंधन एवं आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि से लोगों के घर के बजट पर असर पड़ा है और ये कारक त्योहार के मौसम में लोगों के खरीदारी के फैसले को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मानदंड बन गए हैं। लोगों के मुद्दों पर चर्चा करने वाले एक सामुदायिक सोशल मीडिया मंच ‘द मूड ऑफ द कन्ज्यूमर सर्वे बाई लोकल सर्किल्स’ के सर्वेक्षण में पता चला कि इस साल त्योहारी मौसम की खरीदारी में दिल्ली के 31 प्रतिशत उपभोक्ताओं के लिए ‘बजट/मूल्य’ शीर्ष मानदंड है, जबकि 37 प्रतिशत के लिए ‘सुरक्षा’, 11 प्रतिशत के लिए ‘चयन या श्रेणी’ निर्णायक कारक हैं। 21 प्रतिशत के लिए ‘सुविधा’ सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सर्वेक्षण में उन परिवारों के प्रतिशत में वृद्धि नजर आई जिन्होंने मई में त्योहार की खरीदारी की योजना बनाई थी। कोविड की स्थिति में सुधार होने से मई के 30 प्रतिशत की तुलना में सितंबर में यह आंकड़ा 60 प्रतिशत हो गया। सर्वेक्षण में कहा गया है, ”पेट्रोल, डीजल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों का असर घरेलू बजट पर पड़ रहा है।”

सर्वेक्षण में समूची दिल्ली में स्थित 16,000 से अधिक घरों से 40,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से 65 प्रतिशत उत्तरदाता पुरुष थे जबकि 35 प्रतिशत महिलाएं थीं। यह पूछे गया कि वे इस साल अपनी अधिकांश त्योहारी खरीदारी कैसे करेंगे? इस पर 38 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस त्योहारी मौसम में अधिकतर आवश्यक वस्तुओं को ”दुकानों/बाजार में जाकर खरीदना” चाहेंगे। अन्य 12 प्रतिशत ने कहा कि वे ”दुकानों से ऑनलाइन सामान खरीदना चाहते हैं” और 38 प्रतिशत ने कहा कि वे ”ऑनलाइन साइटों या ऐप के माध्यम से ऑर्डर देना चाहेंगे।

डिजिटल रूप से आईपीओ का आकार बढ़ेगा
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। डिजिटल रूप से वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी पेटीएम अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का आकार बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये करेगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक अलीबाबा समूह की फर्म एंट फाइनेंशियल और सॉफ्टबैंक सहित अन्य मौजूदा निवेशकों ने पेटीएम में अपनी अधिक हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।
इससे पहले कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए कुल 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की थी, जिसमें 8,300 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 8,300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी। मौजूदा शेयरधारकों द्वारा अधिक हिस्सेदारी बेचने के फैसले से ओएफएस का आकार 1,700 करोड़ रुपये बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।
एक सूत्र ने कहा, ”बिक्री पेशकश का लगभग आधा हिस्सा एंट फाइनेंशियल और बाकी अलीबाबा, एलिवेशन कैपिटल, सॉफ्टबैंक और अन्य मौजूदा शेयरधारकों द्वारा है।” पेटीएम ने अपने आईपीओ दस्तावेज में सॉफ्टबैंक द्वारा हिस्सेदारी बेचने का जिक्र नहीं किया था। एंट फाइनेंशियल को नियामकीय आवश्यकताओं के तहत अपनी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से नीचे लाने के लिए कम से कम पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी है।

24 घंटे में कोरोना के 13,451 नए मामले मिलें
अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,451 नए मामले सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,15,653 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,62,661 हो गई है, जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,55,653 हो गई।
देश में लगातार पिछले 33 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 30,000 से कम आ रहे हैं और पिछले 122 दिन से दैनिक मामले 50,000 से कम हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.48 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.19 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है।
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,155 मामलों की कमी हुई। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

प्राइवेसी के उल्लंघन की जांच होनी चहिए: एससी
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट को आदेश आ गया है। जिसमें कहा गया है कि पेगासस जासूसी मामले की जांच एक्सपर्ट कमेटी ही करेगी। इससे पहले कोर्ट में दायर याचिकाओं में पेगासस मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी। वहीं, कोर्ट ने कहा कि बिल्कुल मंजूरी नहीं है। चीफ जस्टिस एनवी रमणा, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने इस मामले पर फैसला लिया है। वहीं, इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार का कोई साफ स्टैंड नहीं था। साथ ही कोर्ट ने कहा कि प्राइवेसी के उल्लंघन की जांच होनी चहिए।

सोने के भाव में 52 रुपये की भारी गिरावट   

सुनील श्रीवास्तव   

नई दिल्ली। बुधवार को सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है। MCX पर दिसंबर डिलिवरी वाला सोना आज 52 रुपये की गिरावट के साथ खुला। मंगलवार को यह 47813 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 47761 रुपये पर खुला। दोपहर बाद 1.15 बजे यह 163 रुपये की गिरावट के साथ 47650 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 47,650 रुपये का न्यूनतम और 47,796 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। दूसरी ओर दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 199 रुपये की गिरावट के साथ 64,809 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही थी।

सोने की कीमतों में भले ही आज गिरावट देखी जा रही है। लंबी अवधि में सोना करीब 8.5 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोना अभी अपनी ऑल टाइम हाई कीमत से करीब 8.5 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका है। अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है। जानकारों के मुताबिक, साल के अंतिम महीनों में सोना रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। अमेरिका का इकनॉमिक डेटा और क्रूड की बढ़ रही कीमतों से महंगाई बढ़ने की चिंता सोने के लिए उत्प्रेरक का काम कर सकती है। इसके अलावा त्योहारों, शादी ब्याह का सीजन भी सोने की कीमत को पुश कर सकता है। चीन में चल रहे बिजली संकट की वजह से भी इक्विटी निवेशक गोल्ड में इन्वेस्टमेंट की ओर शिफ्ट हो सकते हैं। हालांकि अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते सोने की कीमत पर दबाव रहने की भी संभावना है।

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड कोषों (ईटीएफ) में सितंबर में 446 करोड़ रुपये का निवेश आया। देश में त्योहारी सीजन के मद्देनजर मजबूत मांग के चलते निवेश का यह प्रवाह अभी जारी रहने की उम्मीद है। इससे पिछले महीने गोल्ड ईटीएफ में 24 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों ने शुद्ध रूप से 61.5 करोड़ रुपये की निकासी की थी।



थोड़ा इंतजार कीजिए 'संपादकीय'

थोड़ा इंतजार कीजिए   'सम्पादकीय'
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,!
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,!
तकदीर बदल जाएगी खुद ही ऐ दोस्त,!
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.!!
यूपी में योगी, गांव के कर्म योगी, सुख भोगी ग्राम प्रधानो को दीपावली पर बड़ा तोहफा देने की कर रही तैयारी है।बड़े पैमाने पर हो रही ब्यवस्था सरकारी है। प्रदेश के 58 हजार से अधिक ग्राम प्रधानो के लिये योगी सरकार मेहरबानियो का पीटारा खोलने वाली है। खबर के मुताबिक जहां मानदेय में मनमाफिक बढ़ोत्तरी कर रही है। वहीं, बित्तीय अधिकार बढ़ाने के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि कल्याण कोष बनाये जाने की सहमति भी अपर मुख्य सचिव ग्राम विकाश व ग्राम प्रधानो के बीच‌ बन गयी है। सियासत का भी अजीब खेल है‌ ! सभी को पता है तीन हजार मानदेय पाने वाला ग्राम प्रधान पांच साल में लखपति बन जा रहा है। जिसके पास टूटी साईकिल नहीं थी वह स्कार्पियो की सवारी करने लगा।जगह जमीन जायदाद के साथ नाजायज इमदाद के चलते टूटी झोपड़ी से आलीशान महल के मालिक बन जाते। फिर सरकार उनको सियासी रहनुमाई में कमाई का पोख्ता इन्त जाम करने जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में लखनऊ की रियासत में शहंशाही कुर्सी के ताजपोशी के लिये गर्म जोसी से जनमत में बहुमत के आधार पर बेताज बादशाह का चयन होना है। इसके लिये सियासती शतरंज के सारे मोहरो को ब्यवस्थित कर तथा स्थान सुरक्षित करने का काम जोरों पर चल रहा है।देश के लोकतन्त्रान्त्रि उपक्रम मे सबसे नीचले‌ पायदान पर मजबूती से खड़ी पंचायती ब्यवस्था जिसका निरादर आजादी के बाद‌ से ही शुरू‌ हो गया था। उनके‌ अधिकारो‌ पर‌ ग्रहण लगा हुआ था, धीरे-धीरे बदलने लगा है। वोट हमारा राज‌ तुम्हारा नहीं चलेगा ? का नारा बलन्दी पाने‌ लगा है। परिवर्तन की हवा जोर पकड़ रही‌ है। अपने अधिकारों को लेकर लोग जागरुक हो रहे हैं। ऐसे में गांव सभाओं के मुखिया को सजाने संवारने का काम योगी सरकार करने जा रही है। एक तीर से दो निशाना कर रही है। पांच साल भ्रष्टाचार के दल दल में कमल खिलाने की जुगत फेल होता देख सियासी खेल के तहत राहत भरा ऐलान करने जा रही‌ है योगी सरकार‌। ताकी आने वाले दिनों में होने वाले लोकतंत्रानत्रि‌ के ब्वस्था में संचालित लोकमत का पास कर लें इम्तिहान? आजाद भारत के इतिहास में हमेशा से उपहास का कारण बने रहे गांव। जब की अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर देश का रोशन हमेशा करते रहे नाम। देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू बिहार के एक अति पिछड़े गांव के निवासी थे। समग्र क्रान्ती के महायोद्धा बाबू जय प्रकाश नारायण का गांव सिताबदियारा आज भी उपेक्षित है। सियासत के तमाम झंझावातों को झेलते सीधे प्रधान मंत्री की कुर्सी पर आसीन होने वाले इतिहास पुरुष स्व चन्द्रशेखर जी का गांव बलिया का इब्राहिम पट्टी आज भी‌ आपना स्वरूप नहीं बदल सका। डा राममनोहर लोहिया भी तत्कालीन जनपद फैजाबाद के एक पिछड़े कस्बा के निवासी थे। सियासत के तमाम नामचीन धुरंधर जो गांवों की महकती माटी से निकल कर देश के परिवेश में अहम किरदार निभा कर नया इतिहास कायम किया। वहीं, गांव हमेशा उपेक्षित रहे‌ है ! देश की सीमा की रक्षा में लगे नब्बे प्रतिशत सैनिक गांव से है। फिर भी सियासत के मकड जाल में फंसकर गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से संचित है। ऐसे में योगी सरकार मतलबपरस्ती में ही सही बिकाश के लिये कदम आगे बढ़ा रही है सराहनीय है। लेकिन जब तक भ्रष्टचार का जलवा कायम है तब तक सरकारी सुविधा का लाभ आम आदमी को नसीब नही होगा? इस पर भी सतर्क दृष्टि आवश्यक है। सरकार किसी की भी बने गांव के नसीब में केवल दर्द का सैलाब नसीब है। समय बदल रहा है। बदलाव समभाव के साथ हुआ तो आने वाला कल नव बिहान के पारम्परिक ब्यवस्था में। 
आस्था का संचार करते गांव के उत्थान के लिये मार्ग प्रशस्त जरुर करेगा? वैसे तो कमीशन के बाजार में बिकाश का दावा पूरी तरह फेल है। देखना है नये ऐलान के बाद किस तरह का होता सरकारी खेल है। थोड़ा इन्तजार करें वक्त सब कुछ सामने ला देगा।
जगदीश सिह

खेल: 5 विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया
इकबाल अंसारी           
नई दिल्ली। जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी नाबाद पारी भारतीय टीम की उनकी साथी स्मृति मंधाना के अर्धशतक पर भारी पड़ गयी। जिससे उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में बुधवार को यहां सिडनी थंडर पर नौ रन से जीत दर्ज की। भारतीय महिला टीम की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज 21 वर्षीय रोड्रिग्स ने 56 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाये जिससे मेलबर्न ने पांच विकेट पर 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने वाली मंधाना ने सिडनी के लिये 44 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाये लेकिन उनकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 133 रन ही बना पायी। इस मैच में दो अन्य भारतीयों टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्पिन आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी भाग लिया।
इन दोनों ने एक एक विकेट लिया। हरमनप्रीत बल्लेबाजी में खास योगदान नहीं दे पायी। मेलबर्न की तरफ से खेल रही हरमनप्रीत ने केट पीटरसन की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले केवल तीन रन बनाये। उन्होंने नयी गेंद संभाली और चार ओवर में 35 रन देकर मंधाना का महत्वपूर्ण विकेट लिया। दीप्ति ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया और बाद में 10 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाये लेकिन वह अपनी टीम सिडनी थंडर को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकी।

चेल्सी को साउथम्पटन पर 4-3 से जीत दिलाईं
लंदन। चेल्सी ने सत्र में तीसरी बार पेनल्टी शूट आउट में जीत दर्ज करके लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट में आगे कदम बढ़ाये। जबकि आर्सेनल ने आसानी से क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। रीस जेम्स ने पेनल्टी पर गोल करके चेल्सी को साउथम्पटन पर 4-3 से जीत दिलायी। इससे पहले नियमित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी।
चेल्सी की तरफ से काइ हावर्ट्ज ने गोल किया जकि चे एडम्स ने दूसरे हाफ के शुरू में साउथम्पटन के लिये बराबरी का गोल दागा। चेल्सी ने इससे पहले एस्टन विला को पेनल्टी शूटआउट में हराकर चौथे दौर में जगह बनायी थी। उसने यूएफा सुपर कप में भी विल्लारीयाल को पेनल्टी शूटआउट में हराया था।
प्रीमियर लीग की टीमों के बीच एक अन्य मुकाबले में आर्सनल ने लीड्स को 2-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से कैलम चैम्बर्स और एटी केटियाह ने गोल किये। तीसरे डिवीजन की टीम सुंदरलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में दूसरे डिवीजन की क्वीन्स पार्क रेंजर्स को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। नियमित समय तक दोनों टीमें गोल करने में असफल रही थी।

क्रिकेट विश्लेषक के पद से इस्तीफा दिया: शोएब
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उस समय विवादों में घिर गये। जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम को बीच में छोड़कर क्रिकेट विश्लेषक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया। क्योंकि सरकार नियंत्रित पीटीवी के मेजबान ने उन्हें बाहर जाने को कहा था।
अख्तर ने कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से जीत के बाद कार्यक्रम के मेजबान ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और उनका अपमान किया। पाकिस्तान की तरफ 46 टेस्ट और 163 वनडे खेलने वाले 46 वर्षीय अख्तर उठे, उन्होंने अपना माइक्रोफोन हटाया और चले गये। कार्यक्रम के मेजबान नौमान नियाज़ ने उन्हें वापस बुलाने का प्रयास नहीं किया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखायी और कार्यक्रम जारी रखा।
लेकिन कार्यक्रम के अन्य मेहमान सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, उमर गुल, आकिब जावेद और पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान सना मीर इससे हैरान थे। अख्तर के कार्यक्रम छोड़कर चले जाने से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने नियाज से माफी मांगने को कहा। अख्तर और नियाज के बीच बहस के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किये गये। अख्तर ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट करके अपनी स्थिति स्पष्ट की।

अख्तर ने ट्वीट किया, “सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ रहे हैं इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। नोमान ने असभ्यता दिखायी और उन्होंने मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए कहा।” उन्होंने कहा, ”यह काफी शर्मसार करने वाला था क्योंकि आपके साथ सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गॉवर जैसे दिग्गज तथा मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ भी सेट पर बैठे थे और लाखों लोग इसे देख रहे थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-9 (साल-05)
2. ब्रहस्पतिवार, अक्टूबर 28, 2021
3. शक-1984,अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी  बृजेश केसरवानी  लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...