बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

उद्यमियों की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिये निर्देश
बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर मण्डी सचिव से स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश
बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है, उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। उद्योग बन्धुओं के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एन0एस0आई0सी0, नैनी में विद्युत कटौती के सम्बंध में शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी का भी कनेक्शन काटने से पूर्व सम्बंधित को सूचित करें तथा कटौती का समय निर्धारित रहें। उन्होंने कैम्प लगाकर विद्युत बिल जमा कराने सहित अन्य कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल की बैठक की। व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण अपने स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत भी अगर समस्याओं का निस्तारण न हो पाये, तो उसे उनके समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक से अनुपस्थित रहने पर मण्डी सचिव से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। बिजली विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने आ रही शिकायतों को तत्काल दूर कराने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी यात्रायात को निर्देशित किया है कि शहरों में जाम की स्थिति को देखते हुए गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित स्थान पर की जाये, जिससे कि व्यापारियों एवं आमजन मानस को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर इस अवसर पर जीएमडीआईसी श्री ए0के0 चैरसिया, उपायुक्त वाणिज्य कर सहित सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा उद्योग बंधु से श्री मुरारी लाल अग्रवाल, श्री नटवर लाल, श्री संतोष त्रिपाठी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान क्रय केन्द्रों की समीक्षा बैठक
बृजेश केसरवानी 
क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता रहे-जिलाधिकारी
01 नवम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक धान क्रय केन्द्रों पर की जायेगी धान की खरीद
प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में धान क्रय केन्द्रों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों को कोई समस्या न आये तथा जब भी समय दे, उस समय उनका धान खरीद सुनिश्चित किया जाये। 01 नवम्बर से 28 फरवरी, 2022 तक धान क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जायेगी। उन्होंने खान खरीद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता रहे, उसके लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा तथा ट्रोल फ्री नं0 दिया जायेगा, उस पर भी सम्पर्क कर सकते है। तहसील स्तर पर धान खरीद हेतु उपजिलाधिकारी को नोडल नामित किया गया है। धान खरीद की सम्पूर्ण प्रक्रिया आॅनलाइन होगी। खरीद के पूर्व खाद्य विभाग के पोर्टल  fcs.up.gov.in पर किसान द्वारा पंजीकरण कराया जायेगा। पंजीकरण हेतु आधार संख्या तथा आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर अनिवार्य है। मोबाइल नं0 पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर ही पंजीकरण होगा। पंजीकरण के पश्चात संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी के लागइन से किसान के नाम मिसमैच, गाटा, रकबा तथा उत्पादित मात्रा का सत्यापन किया जायेगा। 100 कुं0 तक बिक्री करने वाले किसान मात्रा सत्यापन से मुक्त रहेंगे। जनपद में धान का औसत उत्पादन 32.27 कुं0 प्रति हेक्टेयर है। सभी क्रय केन्द्रों, भण्डारण डिपो तथा राइस मिलों की जियो टैगिंग की जायेगी। खरीद के पश्चात आधार से लिंक बैंक खाते में ही पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। सम्पूर्ण खरीद आनलाइन टोकन के आधार पर की जायेगी। यदि टोकन की तिथि पर कृषक क्रय केन्द्र पर सायं 4 बजे तक उपस्थित नहीं होता है, तो उसका टोकन निरस्त समझा जायेगा और उसे नई तिथि के लिये टोकन प्राप्त करना होगा। सम्पूर्ण खरीद ई-पाॅप मशीन से किसानों के बायामैट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा किया जायेगा। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, डिप्टी आरएमओ श्री विपिन कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय(बैंक ऑफ बड़ौदा) द्वारा ग्राहक पंहुच कार्यक्रम के अन्तर्गत कैम्प का किया गया आयोजन
बृजेश केसरवानी 
आयोजित कैम्प में बैंको द्वारा लाभार्थियों को 231 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत पत्र किया गया वितरित
मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों को ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किये
कैम्प में विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को किया गया जागरूक
प्रयागराज। अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय(बैंक आॅफ बड़ौदा) द्वारा ग्राहक पहुंच कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को केपी कम्युनिटी हाॅल में कैम्प का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल मुख्य अतिथि के रूप में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंकर्स गांवों में कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने बैंकर्स से बैंकों में लोगो के द्वारा दिए गये आवेदन पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करते हुए लोगो को ऋण की सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा है। उन्होंने ग्राहकों से भी कहा कि जो लोग बैंको से ऋण ले, उसको समय से बैंको को वापस कर दें, जिससे कि आगे भी उनकों आसानी से ऋण प्राप्त हो सकेे। मण्डलायुक्त ने योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। उन्होंनेे कहा कि ग्राहकों को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता पर विशेष ध्यान देते हुए बैंकों की विभिन्न योजनाओं का वित्तीय लाभ लेने एवं समयानुसार अदायगी के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों को बैंको द्वारा स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कैम्प में कृषि ऋण, खुदरा ऋण, एसएमई ऋण के अलग-अलग स्टाॅल लगाये गये थे, जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे- पीएमएमवाई, एसवीआई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई और अन्य डिजिटल उत्पादों एवं पीएमईजीपी की पूर्ण जानकारी दी गयी। कैम्प में महाप्रबंधक श्री अमित तुली, नेटवर्क उपमहाप्रबंधक श्री प्रतीक अग्रिहोत्री, सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री के0के0 कश्यप एवं श्री प्रमोद कुमार द्वारा बैंकों के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कैम्प में सभी बैंको द्वारा 231 करोड़ (बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा 101 करोड़ व अन्य बैंको द्वारा 130 करोड़) रूपये का ऋण स्वीकृत/वितरित किया गया। कैम्प में यूसीओ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंेक आफ इंडिया, बैंक आॅफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं अन्य बैंको के द्वारा स्टाॅल लगाया गया एवं उत्पादों को प्रदर्शित भी किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टाल यूनियन बैंक आॅफ इंडिया को पुरस्कृत किया गया।

भाजपा युवा मोर्चा महानगर की कार्यसमिति बैठक
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रयागराज महानगर की कार्यसमिति बैठक सिविल लाइंस स्थित  महानगर भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री रणजीत राय रहे और उन्होंने अपने विषय रखते हुए बताया कि आगामी चुनाव की दृष्टिकोण को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिसमें से बुद्ध प्रमुख कार्यक्रम नियमित है। प्रत्येक मंडलों में युवा संवाद 200 युवाओं के साथ करना है दूसरा खेलो युवा के तहत खेल महोत्सव कार्यक्रम प्रत्येक महानगर में 2000 युवाओं का संवाद प्रत्येक जिले केंद्र पर युवा सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए विकास कार्य व योजनाओं की चर्चा  जनता के बीच में प्रमुख रूप से युवाओं के बीच में करनी है। बैठक में विशेष अतिथि के रुप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल रहे उन्होंने युवाओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन दिया बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रयागराज महानगर के जिला अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, पप्पू काशी क्षेत्र के युवा मंत्री विक्रांत सिंह, शाहरुख तरीके, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजू पाठक रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष सिंह ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे ने की बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अमित गुप्ता सचिन मिश्रा आशीष द्विवेदी देवेंद्र शुक्ला, छोटू, यश कौशल, संदीप मिश्रा, ऋषभ टंडन, मयंक श्रीवास्तव, सौरव मेहता ,सौरभ सिंह, तन्मय उपाध्याय, पवन मिश्रा, शुभम पांडे, बाला विकल्प श्रीवास्तव, विक्रांत शुक्ला, सागर पांडे सहित समस्त मंडल के अध्यक्ष युवा मंडल के महामंत्री गण उपस्थित रहे।

फोटोग्राफर के लिए निशुल्क कार्यशाला का आयोजन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। बृहस्पतिवार को फोटोग्राफर्स सोसाइटी ऑफ प्रयागराज फोओग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में शहर के विज्ञान परिषद
सभागार मे फोटोग्राफर्स के लिए निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें लखनऊ शहर के प्रख्यात 3 इण्टरनेशनल एवार्ड और 8 नेशनल एवार्ड एवं 32 फोटोग्राफी पुस्तक के लेखक फोटोग्राफर विकास बाबू से ने कैन्डेट फोटोग्राफी और अन्नू बारी ने एडटिंग में अपनी विधा से सिनैमैटिक एडटिंग की बारिकियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के पहले चरण में अन्नू वारी (लखनऊ) ने वर्तमान समय में चल रहे। सिनैमैटिक एडिटिंग में टिजर, हाईलाइट, प्री वेडिंग और पोस्ट वेडिंग की बारिकियों से
सभी को विस्तृत जानकारियाँ दी।दूसरे चरण में लखनऊ के विकास बाबू ने कैंडिट फोटोग्राफी में नयी तकनीकियों
के बारे में ज्ञान साझा किया और बीच-बीच में प्रश्न पूछ कर सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत भी किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। लखनऊ से आये के0डी0 एल्बम ने नये डिजाइन के एल्बम और एल्बन कवर का प्रदर्शन किया। संस्था के अध्यक्ष रूप श्रीवास्तव ने बताया कि फोटोग्राफर्स सोसाइटी ऑफ प्रयागराज ऐसे आयोजन समय-समय पर करती रहती है, जिस कड़ी में आज विकास बाबू
और अन्नू बारी की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रूप श्रीवास्तव, विश्वजीत अरोरा, पन्ना लाल प्रजापति,, अमित विश्वकर्मा, रागेन्द्र जायसवा अत्तू, अजय साहू, के साथ अनिल वर्मा, जीतू केसरवानी, अनूप टण्डन, विपिन शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, राम कुमार ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया, कार्यक्रम के अन्त में राजीव कपूर ने लखनऊ से आये दोनों मेन्टरों को मेमेन्टो देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

दुष्कर्म का वांछित व देशी बम के आरोपी गिरफ्तार 
बृजेश केसरवानी 
औद्योगिक क्षेत्र।आज थाना औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले एवं अपराध में लिप्त कुल 03आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ करछना के निर्देशन में आज थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र संजीव कुमार चौबे अन्य पुलिस बल के साथ क्षेत्र में थे तभी सुचना पर मु0 211/2021धारा 376 के वांछित रमाशंकर उर्फ गोलू पुत्र छोटे लाल सल्दी का पूरा मुंगारी को गांव मिर्जापुर हाइवे के पास से उसे हिरासत में लिया। इसीक्रम में आज थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में एसआई परलोक चौधरी अन्य पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी साढ़े छ बजे सुबह में सरस्वती हाईटेक सिटी तिराहे के पास से दो संदिग्ध युवकों को नौ देशी बम के साथ गिरफ्तार पकड़ा पुलिस के अनुशार आरोपीगण गुड्डू पटेल कनैला नैनी तथा शनि पटेल  मड़ौका नैनी के निवासी है। तीनो के विरुद्ध आगे की कार्यवाही की जा रही है।



नाबालिग से रेप, आरोपी को दोषी करार दिया

16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार
-आरोपी टीनू दोषी घोषित 
-थाना थोपा के एक गांव में हुई थी घटना
भानु प्रताप उपाध्याय   
मुज़फ्फरनगर। गत 2 फरवरी 2019 को थाना भोपा के एक गांव में 16 वर्षीय बालिका घर से लघुशंका के लिए जाते हुए आरोपी टीनू ने उसे दबोच लिया ओर उसके साथ वलात्कार किया पीड़िता के घरपहुँचने पर उसने अपनी मां से घटना बताई इसपर पीड़ित परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध मामले दर्ज कराया कोर्ट ने आरोपी को धार 376 आईपीसी व पॉक्सो अधिनियम में दोषी ठहराया  है ओर सज़ा के लिए 27 अक्टूबर नियत की है मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के जज संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी कर 6 गवाह पेश किए 
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 2 फरवरी 2019 को भोपा थानेके एक गांव में 16 वर्षीय बालिका लगुशंका के लिए घर से बाहर गई थी पीडिता को अकेले पाकर उसे आरोपी टीनू ने दबोच लिया ओर  डरा धमकाकर उसके साथ वलात्कार किया पीड़ित ने उसके साथघटी  घटना को परिजन से वताया परिजन ने आरोपी  के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।

युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारी, आत्महत्या
भानु प्रताप उपाध्याय   
मुजफ्फरनगर/मंसूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव सोंटा में युवक ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में खुद के तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रोगी था, जिसका उपचार भी चल रहा था। पुुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव सोंटा निवासी सत्यप्रकाश पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं। गांव में उनका दोमंजिला मकान है। मंगलवार दोपहर बाद उनका बेटा कविंद्र (35) मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पहुंचा और तमंचा कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां कविंद्र खून से लथपथ पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की बाबत पूछताछ की। इस दौरान परिजनों ने बताया कि कविंद्र काफी समय से मानसिक रोग से ग्रस्त था और उसका उपचार भी चल रहा था। परिजनों ने युवक के उपचार संबंधी कागजात भी पुलिस को दिए। इस पर थाना पुलिस ने मौके से तमंचा कब्जे में लेते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया। इस संबंध में देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

 ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ मुखर हुए  सपा व्यापार सभा निकाली जागरूकता पदयात्रा
 बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। बाजारों से घटते ग्राहकों के कारण बिगड़ रही दुकानदारी की सेहत मुद्दा बना कर समाजवादी व्यापार सभा ने ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ अभियान छेड़ा है। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में जागरूक पदयात्रा निकाली गई। बाजारों सहित नीम के पेड़ चौक से लाल दिग्गी घंटाघर छून्न गुरु प्रतिमा होते हुए जानसेन गंज में समाप्त हुई। जिसमें लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग का बहिष्कार करने का आह्वान किया जाए। ऑनलाइन शॉपिंग का बहिष्कार करो ऑनलाइन खरीदारी बंद करो व्यापारी एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए।
  इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ई व्यापार और ऑनलाइन शॉपिंग सभी कुदरा व्यापार चौपट कर के रख दिया है। लोगों को ऑनलाइन खरीदारी  करने के वजह से बाजार से बेरौनक हो गई है और छोटे व मझोले दुकानदारों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
 प्रदेश सचिव विजय गुप्ता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार गुप्ता और महानगर अध्यक्ष शिवशंकर केसरवानी ने संयुक्त रूप से कहा कि ऑनलाइन खरीदारी में विदेशी कंपनियां मुनाफा कमा रहे देश के दुकानदार फांसी लगा रहे हो, भुखमरी की नौबत पर जा पहुंचे हैं। आम जनमानस से आह्वान किया है कि ऑनलाइन शॉपिंग बंद कर अपने दुकानदार भाइयों को मजबूती दे इससे एक बार फिर बाजारों में रौनक लौट आएगी। जागरूकता पदयात्रा में श्वेता गुप्ता  अशोक गुप्ता  आशा केसरवानी गणेश साहू सावित्री सिंह युसूफ अंसारी  लालजी यादव बृजेश निषाद मो. अरशद हुसैन अंसारी शशांक साहू अब्दुल मन्नन वसीम अभिषेक गुप्ता रंजीत पाल विनोद कुमार सफीक अहमद अमरदीप  गौरव वर्मा अमित गुप्ता राजेश केसरवानी सुरेश सिंह  मिथिलेश पांडे आदि लोग शामिल रहे।

डेंगू के बढ़ते मरीज़ो की संख्या, सपा ने घेरा नगर निगम 
5 सूत्रिय ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा
बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। जनपद मे डेंगू के पैर पसारने और डेंगू मरीज़ो के लगातार आँकड़े शहर की भयावह स्थिति बता रहे हैं लेकिन नगर निगम झूठे आँकड़े और झूठे आश्वासन के द्वारा शहर वासियों को भ्रम मे डाल कर स्मार्ट सिटी का दम्भ भर रहा है।समाजवादी पार्टी के यूथ विंग मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी के नेत्रित्व मे युवाओं ने पत्थर गिरजाघर से नगर निगम कार्यालय तक विरोध मार्च निकाल कर नगर निगम मे प्रदर्शन कर अपर नगर आयुक्त को 5सूत्रिय मांग पत्र सौंप कर डेंगू की रोक थाम पर समुचित व्यवस्था करने की मांग के साथ चेतावनी भी दी की अगर हमारी मांगो पर निगम प्रशासन ध्यान नहीं देता तो सड़को पर उग्र आन्दोलन खड़ा करने से पीछे नहीं हटेंगे।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने अपन नगर आयुक्त से निगम कैम्पस मे डेंगू की शिकायत दर्ज करवाने को कन्ट्रोल रुम खोलने की भी मांग की।प्रयागराज की महापौर और नगर आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन मे पाँ प्रमुख मांगो मे डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोक थाम को घनी आबादी वाले क्षेत्रों मे व्यापक स्तर पर सफाई कराने ,घनी बस्तियों व मुहल्लों को चिन्हित कर मच्छर जनित लार्वा को निश्क्रिय करने को दवा का युद्ध स्तर पर छिड़काव कराने ,चोक नालियों व कूड़े खाने पर नियमित सफाई करवाने ,कोरोना वैक्सीनेशन की तरहा डेंगू मरीज़ो का मुफ्त इलाज की व्यवस्था करवाने ,लापरवाह सफाई कर्मी व मलेरिया अधिकारीयों की लापरवाही बरते पर उचित कार्यवाही के साथ डेंगू की शिकायत दर्ज करवाने को नगर निगम मे कन्ट्रोल रुम की स्थापना करवाने की मांग की गई।प्रदर्शन करने वाले हाँथो मे तरहा तरहा के पोस्टर व बैनर लेकर डेंगू से हुई मौत पर नगर निगम से जवाब देने की मांग करते हुए जम कर नारेबाज़ी की।प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन ,यथांश केसरवानी ,निर्मला यादव ,रीता मौर्या ,उर्मिला यादव ,रमा कुशवाहा ,राजेश शर्मा ,सै०मो०अस्करी ,मो०ज़ैद ,शिवा केसरवानी ,आदर्श चौधरी ,मो०अफज़ल ,सागर यादव ,सचिन केसरवानी ,राजेन्द्र पटेल ,पिन्टू कुमार ,दिनेश कुमार भारतीय समेत अन्य सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

समाजवादी पार्टी ने शहर उत्तरी सीट पर सपा का परचम लहराने को बनाई रणनीति
37अल्पसंख्यक सदस्यों को दी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी
बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी शहर उत्तरी विधान सभा मे समाजवादी झण्डा गाड़ने को लगातार प्रयास कर रही है।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने शहर उत्तरी मे नगर कमेटी सहित सभी 14 फ्रन्टल संगठनो मे ऐसे लोगों को ज़िम्मेदारी दी है जो पढ़े लिखे हों क्यूँकी यह विधान सभा प्रबुद्धजनों का क्षेत्र है।बड़ी संख्या मे अधिवक्ताओं को भी विधान सभा अध्यक्ष ओ पी यादव के साथ संगठन मे रखा गया है वही जितने भी फ्रन्टल संगठन हैं उसमे भी पढ़े लिखे लोगों को ज़िम्मेदारी दी गई है।अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी द्वारा मो०सुलतान को शहर उत्तरी विधान सभा का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सुलतान लगातार संगठन को विस्तार देने के लिए अल्पसंख्यक समाज मे पैठ रखने वालों को एक जुट करने मे लगे हैं।आज राजापुर मे वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के उपरान्त सपा अल्पसंख्यक सभा शहर उत्तरी की कमेटी घोषित करने के साथ वार्ड अध्यक्षों की घोषणा की गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन एडवोकेट की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट के संचालन व वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति मे मो०सुलतान ने 37 सदस्यों की भारी भरकम कमेटी की घोषणा करते हुए उनहे फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा गया।शबीह अकरम एडवोकेट  इमरान अख्तर एडवोकेट ,खालिद रज़ा एडवोकेट को अल्पसंख्यक सभा विधान सभा शहर उत्तरी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया।अफसर बेग को महासचिव तो अफसर अली को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई।शादाब खान एडवोकेट ,सैफ अली एडवोकेट ,मो०आतिफ एडवोकेट  ,श्रीमती शहनाज़ खान ,श्रीमती तरन्नुम अफरोज़ ,साहेबे आलम ,आलिम अहमद सिद्दीकी ,असग़र अली  को सचिव बनाया गया।मोहम्मद सलमान ,मोहम्मद फैसल ,मोहम्मद फैज़ान ,श्रीमती शाहीन ,सै०मो०शारिक़ ,तौफीक़ अन्सारी ,मो०तुफैल ,रियासत अली ,मो०फैसल अहसन ,सुफियान अहमद ,मोहम्मद फरीद ,आरिफ अय्यूब एडवोकेट ,रहमान शकील एडवोकेट ,हसीब उद्दीन को शहर उत्तरी विधान सभा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।सभी को मनोनयन पत्र सौंपने के साथ वरिष्ठ नेताओं ने पद को प्रतिष्ठा से जोड़ कर 2022 मे शहर उत्तरी विधान सभा मे सपा का परचम लहराते हुए जीत दर्ज कराने और अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने पर बल दिया।कार्यक्रम मे शहर उत्तरी के 9 वार्ड अध्यक्षों की भी घोषणा की गई।जिसमे मुश्ताक़ अहमद ,रईस अहमद ,माशूक़ अहमद ,सरवर खान ,अरशद वारसी ,रिज़वान अहमद ,मोबीन अहमद ,मो०गुलज़ार व मो०नदीम को अपने वार्ड मे जाकर समाजवादी सरकार मे अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों तथा भाजपा शासन मे पढ़े लिखे नौजवानो को रोज़गार न देकर पकौड़े तलवाने महंगाई ,बलात्कार , पेट्रोलियम पदार्थो सहित खाद्ध तेल और गैस के बढ़े दामो के साथ साथ धर्म और जात मज़हब मे बाँट कर हमारी संस्कृति को छिन्न भिन्न करने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जुट जाने का आहृवान किया गया।कार्यक्रम मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,वज़ीर खान ,ओ पी यादव ,मंजू पाठक ,सुशमा यादव ,सै०मो०अस्करी ,रेहान अहमद ,सै०मो०हामिद ,काशान सिद्दीकी ,अब्दुल्ला तेहामी , मो०हसीब ,मो०सऊद ,नन्हे मंसूरी ,जयभारत यादव ,ताहिर उमर ,नागेन्द्र यादव ,संध्या यादव ,सुशमा पाल ,जारा दीदी ,लवली पटेल ,शोभा देवी आदि मौजूद रहे।

दीपोत्सव कार्यक्रम से पूर्व डीएम का निरीक्षण   
संतलाल मौर्य   
अयोध्या। नवागत जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल सहित दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े विभाग के अधिकारियों, कार्यक्रम के आयोजन हेतु तैनात किये गये अधिकारियों सम्बंधित कार्यदायी संस्था के प्रभारियों के साथ सरयू घाट पर स्थित हेलीपैड, भरत मिलाप स्थल, रामकथा पार्क, पार्किंग स्थल, दीपोत्सव हेतु राम कथा पार्क के सामने से हटाया गये अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया तथा हटाये गये अतिक्रमण स्थल का समतलीकरण कराने के निर्देश के साथ पूरी टीम के साथ सरयू आरती स्थल पर बनाये जाने वाले मंच, राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथि व श्रीराम दरबार के लिए बनाये जाने वाले मंच विभिन्न आयोजन स्थल पर मीडिया कवरेज स्थल व आवश्यक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।





बिहार बोर्डः फेस टू फेस परीक्षा का कार्यक्रम

बिहार बोर्डः फेस टू फेस परीक्षा का कार्यक्रम   

अविनाश श्रीवास्तव   

पटना। बिहर विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड 2019-21 और डीएलएड 2022-22 परीक्षाओं का कायर्कक्रम जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की डीएलएड फेस-टू-फेस परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थी अब अपना परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं। समिति की ओर से जारी सूचना के अुनुसार,  डीएलएड फेस-टू-फेस 2022-22 सत्र प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर 2021 से 22 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर 26 अक्टूबर 2021 से अपलोड रहेंगे।

वहीं डीएलएड फेस-टू-फेस 2029-21 सत्र की द्वितीय वर्ष की परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 021 से 27 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट पर 26 अक्टूबर से अपलोड हों जाएंगे। परीक्षार्थी आगे पूरा परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। 

जड़ से उखाड़ फेंकेगे योगी सरकारः त्यागी   

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने देश और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में धर्म और नफरत का करोबार कर रही है। जबकि, रालोद प्यार और भाईचारे का संदेश देते हुए प्रदेश में लगातार भाईचारा सम्मेलन आयोजित कर रही है। भाजपा समाज में आग लगाने का काम कर रही है जबकि रालोद लगातार उसे बुझाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानस सभा चुनाव में रालोद गठबंधन की सरकार बनेगी और वो प्रदेश की योगी सरकार को उखाड़ फेंकने काम करेगा। गाज़ियाबाद में आयोजित एक प्रेसवार्ता में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि आगामी 31 अक्तूबर को रालोद लखनऊ में अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र तैयार करने लिए एप बनाकर जनता से राय जानी गई, समिति का गठन किया गया और ग्राम प्रधानों का मशवरा भी लिया गया। उसके आधार पर किसानों, नौजवानों, छात्रों, महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को लेकर यह संकल्प पत्र जारी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस संकल्प पत्र को लेकर रालोद के कार्यकर्ता एक नवंबर के बाद से जनता के बीच जाएंगे और उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देंगे। भाजपा पर आरोप लगाते हुए त्रिलोक त्यागी ने कहा कि 2014 में स्मार्ट सिटी बनाने का वायदा करके सत्ता में आने वाली भाजपा ने आज शहरों को स्लम बना दिया है। इससे बेहतर प्रदेश में गांवों की स्थिति है। उन्होंने बताया कि रालोद के संकल्प पत्र में सफाई व्यवस्था भी प्राथमिकता पर होगी।

पुलिस व्यवस्था में होंगे सुधार

त्रिलोक त्यागी ने कहा कि रालोद के सत्ता में आने पर पुलिस व्यवस्था में भी सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और कोरोना में सरकार ने नौजवानों से रोजगार छीनने का काम किया। साल में दो करोड़ रोजगाद देकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा रोजगार दिए जाने का रिकार्ड भी नहीं तोड़ पाई।

घरेलू हिंसा का मुकदमा लड़ रहे वकील पर हमला  

अविनाश श्रीवास्तव   

बक्सर। सिविल कोर्ट कैम्पस में आज मंगलवार को जो हुआ उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। अपनी पत्नी से घरेलू हिंसा और मेंटनेंस का मुकदमा लड़ रहे युवक ने सरेआम जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता बबन ओझा पर हमला बोल दिया। उसने उन पर हाथ छोड़ा और दांतों से काटकर जख्मी कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाने के कोनौली गांव का रहने वाला अजय कुमार सिंह रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी करता है। फिलहाल वह मुगलसराय में तैनात है। अजय की शादी इटाढ़ी थाने के चांदूडिहरा निवासी सुमन सिंह की बेटी सुषमा के साथ हुई थी। दोनों को करीब तीन साल का बच्चा भी है। हालांकि अजय वर्ष 2019 से ही अपनी पत्नी सुषमा के साथ मुकदमा लड़ रहा है। 

हालांकि सुषमा इस दावे को सिरे से खारिज करती हुई उसके साथ रहने को राजी है, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं। आज मंगलवार को कोर्ट के निर्देश पर दोनों को सुलह के लिए बुलाया गया था। बता दें कि सुषमा का मुकदमा वरिष्ठ अधिवक्ता बबन ओझा देख रहे हैं। सो, उन्होंने अजय को बुलाया और समझाते हुए कहा कि पुरानी बातें भूल अपनी पत्नी को घर ले जाओ और साथ रखो। साथ ही उसका नाम अपने सर्विस बुक में चढ़वा दो, आखिर वह तुम्हारी पत्नी है। बस इतना सुनते ही अजय का पारा सातवें आसमान पर चला गया और भला-बुरा कहते हुए वह उन्हीं पर टूट पड़ा। हाथ छोड़ा। दांतों से काटकर बुजुर्ग अधिवक्ता को जख्मी कर दिया। तब तक आस-पास मौजूद वकीलों ने उसे पकड़ लिया और लप्पड़-थप्पड़ धराना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोर्ट कैम्पस में अफरातफरी का माहौल रहा।

जनता को सहूलियत दी पर भाड़ा नहीं बढ़ाया     
चंडीगड़। हरियाणा की मनोहरलाल सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज व यूनिवर्सल एक्सप्रेस के विशेष सम्पादक राणा ओबराय से विशेष बातचीत में बताया की परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना काल मे जनमानस की इतनी सेवा करी इतनी कोई नही कर सकता है। उन्होंने बताया जब परिवार वाले अपने मरीज के पास आने जाने में हिचकिचाते थे तब हमने रोडवेज बसों को मोबाइल हॉस्पिटल बनाया और जनसेवा की। 
मन्त्री मूलचन्द ने बताया सरकार के इस दो सालों में हमने नई वॉल्वो बसों का संचालन किया औऱ गरीबो के हवाई जहाज कहलाने वाले साधारण बसों की संख्या बढ़ाई। इसी के साथ अनेको नए बस अड्डा का उदघाटन किया और कुछ नए बस अड्डा तैयार होने वाले हैं। सम्पादक राणा ओबराय के विशेष सवाल कोरोना काल मे कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोई प्रमोशन दी है इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि हमने 15 सौ कर्मचारियों को प्रमोशन दी है। उन्होंने बताया तेल डीजल की कीमत बढ़ने के बावजूद हमारी सरकार ने लोगो को सहूलियत देते हुए बसों का भाड़ा नही बढ़ाया है।

बंगाल में 8 से 10 ग्रीन पटाखों की इजाजत    

मीनाक्षी लोधी   

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पलूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि राज्य में दिवाली-काली पूजा पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ही ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की इजाजत है। छठ पूजा पर भी 2 घंटे के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक आतिशाबाजी की इजाजत दी गई है।  जबकि क्रिसमस और नए साल पर पटाखे चलाने के लिए केवल 35 मिनट के लिए छूट डब्ल्यूबीपीसीबी के चेयरमैन कल्याण रूद्र ने 26 अक्टूबर को जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि कोलकाता और दूसरे जिलों में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में वायु गुणवत्ता मध्यम से संतोषजनक है। उन्होंने कहा, ”अथॉरिटीज को आदेश को लागू कराने को कहा गया है और जो इनका उल्लंघन करें उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस की सहयोग से हमारी टीमें सक्रियता से स्थिति की निगारानी करेंगी।”


कुछ शर्तों के साथ 1 से खुल जाएंगे सभी स्कूल   
रवि चौहान   
नई दिल्ली। राजधानी दिल्‍ली में राज्य सरकार ने ए‍क बड़ा फैसला लेते लिए 1 नवंबर से राजधानी के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। फैसले की जानकारी देते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदियाने कहा कि इस दौरान कोई भी स्कूल बच्चों को क्‍लास में आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। साथ ही स्कूल यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। सिसोदिया के अनुसार विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50% क्षमता की मौजूदगी हो।

छठ पुजा को भी मिली अनुमति

सिसोदिया ने बताया कि DDMA बैठक में स्कूल खोलने पर निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन को भी अनुमति मिल गई है।  यह भी कहा गया कि स्कूल स्टाफ का 100% वैक्सीन होना जरूरी होगा। जानकारी मुताबिक, 98% स्टाफ को कम से कम 1 डोज लग चुकी है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में इस बार छठ पूजा होगी। इसको लेकर काफी लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली में छठ पूजा होगी, लेकिन इसके लिए नियम सख्त होंगे। कुछ निर्धारित जगहों पर ही इसका आयोजन होगा।

जासूसी के खतरे को देखते हुए फैसला लिया

जासूसी के खतरे को देखते हुए बडा फैसला 
अखिलेश पांडेय   
वाशिंगटन डीसी। चीन के जासूसी के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। दूरसंचार से जुड़े अमेरिका के नियामक ने देश में चाइना टेलिकॉम के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। अमेरिका ने चीनी टेलिकॉम कंपनियों के जासूसी के खतरे को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब चाइना टेलिकॉम को अगले 60 दिनों के अंदर अमेरिका में अपनी सेवाओं को बंद करना होगा। इससे पहले भारत ने भी लद्दाख सीमा विवाद के बाद चीनी कंपनियों को जोरदार झटका देते हुए दर्जनों ऐप पर बैन लगा दिया था।
अमेरिका के फेडरल कम्‍यूनिकेशन कमिशन ने चाइना टेलिकॉम पर यह बैन लगाया है। चाइना टेलिकॉम चीन की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है और उसके पास अगले 20 साल तक के लिए अमेरिका में टेलिकॉम सेवाएं देने का अधिकार था। इस खबर के आते ही अमेरिका में सूचीबद्ध चीनी कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई है। यही नहीं हॉन्‍ग कॉन्‍ग में भी चीनी कंपनियों के शेयर को झटका लगा है। हेंग सेंग इंडेक्‍स 1 प्रतिशत नीचे चला गया।

रूस से हथियारों पर भारत की निर्भरता घटी
अखिलेश पांडेय  
मास्को। रूस से हथियारों और उपकरणों पर भारत की निर्भरता काफी कम हो गई है। अमेरिका की कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय सेना रूस से मिलने वाले उपकरणों के बिना प्रभावी ढंग से काम नहीं कर सकती है। साथ ही आने वाले समय में भी इस तरह की निर्भरता बनी रहेगी।
यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब बाइडेन प्रशासन भारत के रूस से सैन्य हथियार खरीदने को लेकर अहम फैसला लेने वाला है। अमेरिका सीएएटीएसए एक्ट के तहत भारत पर पाबंदियां लगाने का विचार कर रहा है। इस कानून के तहत अमेरिका अपने साझेदारों से रूस से किसी भी प्रकार के सैन्य लेन-देन को तत्काल रोकने की अपील करता है। ऐसा न होने पर इन देशों को अमेरिका कई तरह की पाबंदियां लगा देता है।
रूस में बने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की भारत की योजना 2016 से लटकी पड़ी है। यह डील होने पर अमेरिका सीएएटीएसए के सेक्शन 231 के तहत पाबंदियां लगा सकता है। मालूम हो कि सीआरएस एक्सपर्ट्स के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर समय-समय पर रिपोर्ट तैयार करता है। इसकी रिपोर्ट्स कांग्रेस की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं हैं। ये सांसदों को फैसला लेने में मदद करने के लिए तैयार की जाती हैं।
सीआरएस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 के बाद से मोदी सरकार के तहत रूस से हथियारों के आयात में लगातार गिरावट आई है। 2010 से भारत रूस से करीब दो-तिहाई (62%) हथियारों की खरीद कर रहा है। इस तरह भारत रूसी हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार है। वहीं, रूस अपने हथियारों का एक-तिहाई (32%) हिस्सा भारत को बेचता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि द मिलिट्री बैलेंस 2021 के अनुसार भारत के मौजूदा सैन्य शस्त्रागार में रूस में बने या डिजाइन किए गए हथियारों का भारी भंडार है। नौसेना के 10 गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक में से चार रूसी काशीन वर्ग के हैं और इसके 17 युद्धपोतों में से छह रूसी तलवार वर्ग के हैं। नौसेना की एकमात्र परमाणु-संचालित पनडुब्बी रूस से पट्टे पर ली गई है और सेवा में मौजूद 14 दूसरी पनडुब्बियों में से आठ रूसी हैं।

कच्ची शराब-45 किलोग्राम लहन, महिला अरेस्ट

कच्ची शराब-45 किलोग्राम लहन, महिला अरेस्ट   
श्रीराम मौर्य       
उत्तरकाशी। जिले के विकास खंड डुंडा में पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब और 45 किलोग्राम लहन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल उत्तरकाशी जिले के विकास खंड डुंडा के धनारी क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब का व्यापार बड़े स्तर पर चल रहा है पूर्व में भी आबकारी विभाग ने छापेमारी कर क्षेत्र में कच्ची शराब अड्डो को नष्ट किया।
जिसके बाद एक बार फिर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 45 किलोग्राम लहन को नष्ट किया और 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है।

शराबी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या की
हरिओम उपाध्याय         
कुशीनगर। कुशीनगर के हाटा कोतवाली के पड़री के टोला मैनपुरवा में बुधवार सुबह तीन बजे के करीब शराबी पति ने अपने घर में पत्नी का कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद शराबी पति अपने घर पर ही मौजूद रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को अपने हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
हाटा कोतवाली के पड़री के टोला मैनपुरवा में बुधवार की सुबह तीन बजे शराबी पति रामसिंह ने अपनी ही पत्नी रीता देवी उम्र 38 वर्ष को कमरे में बंद कर कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि हत्यारा राम सिंह आये दिन नशे की हालत में रहता था। जिसका पत्नी अक्सर विरोध किया करती थी। मंगलवार की शाम भोजन करने के बाद शराबी राम सिंह अपने चार बच्चों को मकान के दूसरे कमरे में सुला दिया। 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता मकान के अन्य हिस्से में सोये हुए थे। राम सिंह अपने स्वयं पत्नी रीता के साथ मकान के दूसरे कमरे को बंद सोये हुए थे। रात को लगभग तीन बजे के करीब शराबी पति राम सिंह ने अपनी पत्नी रीता देवी उम्र 38 वर्ष का कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खुद घर पर मौजूद रहा।

सभी प्रदेश अध्यक्षों से विस्तृत चर्चा की: राहुल

सभी प्रदेश अध्यक्षों से विस्तृत चर्चा की: राहुल
अकांशु उपाध्याय        
नई-दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज सभी प्रदेश अध्यक्षों ने मुलाकात की। इस दौरान संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई और राहुल गांधी ने मार्गदर्शन दिया। बता दें कि मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में व्यापक सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ जिस बात पर जोर दिया गया, वो था पार्टी के संविधान में संशोधन। लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली कांग्रेस पार्टी की मैराथन बैठक में लगभग सभी नेता पार्टी के संविधान में संशोधन के लिए एकमत नजर आए। पार्टी का वर्तमान संविधान 1920 के दशक में लिखा गया था और इसके कुछ खंड आज की दुनिया में अव्यवहारिक लगते हैं और शायद इसीलिए नॉर्थ-ईस्ट से संबंध रखने वाले कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के संविधान से जुड़े कुछ मुद्दे उठाए।कांग्रेस का संविधान अपने सदस्यों को शराब नहीं पीने और खादी पहनने के लिए कहता है जो 1920 के दशक में बिल्कुल तार्किक लग सकता था। हालांकि तब के भारत और अब के भारत में बहुत कुछ बदल चुका है इसलिए कांग्रेस नेताओं का मानना है कि देश की इस सबसे पुरानी पार्टी को समय के साथ अपने संविधान में संशोधन करते रहने चाहिएं। कल की मीटिंग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसबारे में बात की कि क्यों जब संविधान लिखा गया था तब खादी पहनना क्यों अनिवार्य किया गया था? राहुल ने बैठक में कहा, यह खादी को बढ़ावा देने के लिए था जो भारत में पैदा होती है और किसी भी विदेशी कपड़े को हटाने करने के लिए था, हालांकि समय बदल गया है।

अयोध्या को तीर्थयात्रा योजना में शामिल किया
अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अयोध्या को मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में शामिल किया गया है। जिसके तहत अब दिल्ली के सभी बुजुर्ग मुफ्त में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर पाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के बाद दिल्ली के बुजुर्ग अन्य तीर्थ स्थानों की तरह अयोध्या भी दर्शन के लिए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत वैष्णो देवी, शिरडी महाराज, रामेश्वरम, द्वारका, पूरी, हरिद्वार, मथुरा और वृंदावन समेत कई सारे तीर्थ स्थल शामिल हैं। इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों का आना-जाना, रहना और खाना सब खर्च दिल्ली सरकार वहन करती हैं। तीर्थ यात्रियों को एसी ट्रेन से भेजते है और एसी होटल में ठहराते हैं। इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है और तीर्थ यात्रियों को अपने स्तर पर कुछ भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं। तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्गों को अपने साथ अपनी देखभाल के लिए ले जाने की अनुमति है और उसका भी खर्च सरकार वहन करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा की तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 35 हज़ार लोगों को यात्रा करवाया गया है। कोरोना महामारी के दौरान यात्रा बंद थी लेकिन अब जल्द ही इस योजना को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक महीने में दोबारा तीर्थ यात्रा योजना को शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैंने मंगलवार को अयोध्या यात्रा में प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि प्रभु श्रीराम मुझे क्षमता और ताकत दे कि मैं ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को यहां लाकर उनके दर्शन करा सकूं। उन्होंने कहा कि वह सबका श्रवण कुमार बनना चाहते हैं।


मुफ्त अनाज देने का ढिंढोरा पीट रहीं सरकार
हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि सरकार कोरोना काल के चलते लोगों को मुफ्त अनाज और चावल देने का ढिंढोरा पीट रही है। लेकिन जिस तरह से सरसों के तेल, दाल और सब्जी आदि के दाम दिनों दिन बढ़ रहे हैं तो क्या सरकार से मिल रहे गेहूं और चावल को लोग सूखा ही खाएं।
बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से वापिस लौट रही महिलाओं की बातों का जिक्र करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा तंज कसते हुए कहा है कि दोनों ही सरकारों को देश में दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई की चिंता नहीं है। उल्टे डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में रोजाना बढ़ोतरी कर केंद्र और राज्य सरकार देश के लोगों को महंगाई की भट्टी में झौंक रही है। डीजल के दाम बढ़ने से माल के आवागमन का भाड़ा बढ़ रहा है। जिसका सीधा असर खाद्य पदार्थों के साथ अन्य सभी वस्तुओं पर पड़ रहा है।

अच्छे दिन की आस में महंगे दिन झेल रही महिलाएं भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से बाहर निकलने के बाद आपस में एक दूसरे से पूछती है कि सरकार हमको जो गेहूं और चावल कोरोना की राहत के नाम पर दे रही है, क्या उसे सूखा ही खाया जाएगा? क्योंकि देश में सरसों के तेल के दाम तकरीबन 200 रूपये प्रति लीटर पहुंच चुके हैं। दाले भी रोजाना महंगी हो रही है और बाजार में सब्जियां भी ऊंचाई पर जाकर बैठी हुई है। उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि अच्छे दिन लाने में विफल रही सरकार ने लोगों को महंगे दिन थमा दिए हैं।
महिला के साथ वारदात, सीएम पर हमला किया
संदीप मिश्र       
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कानपुर में महिला के साथ हुई वारदात को लेकर ट्वीट कर सीएम पर हमला बोला है।
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि बड़ी महिला आपराधिक वारदात से फिर दहला कानपुर! कमिश्नरी पुलिस व्यवस्था से क्राइम कंट्रोल का दावा करने वाले सीएम, कहां लापता? चकेरी में महिला टेलीकॉलर की हत्या कर पेट्रोल डालकर शव जलाने की विचलित कर देने वाली घटना। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना! हत्यारों को मिले कठोरतम।

यूपी में 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए
संदीप मिश्र        
लखनऊ। योगी सरकार ने देर रात यूपी में 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। इनमें 4 आईजी स्तर के अफसर भी शामिल है। गौरतलब है सरकार ने कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं लखनऊ , आईजी आगरा रेंज नवीन अरोड़ा को हटा कर प्रतीक्षारत आईपीएस नचिकेता झा को आगरा रेंज का आईजी तो प्रशांत कुमार को कानपुर रेंज का आईजी बनाया गया है।
इसके अलावा योगेश सिंह को कमांडेंट 25वी वाहिनी पीएसी रायबरेली, अरविंद भूषण पांडेय को एसपी टेक्निकल सर्विसेस बनाया गया। संजय सिंह को कमांडेंट के रूप में दृतीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, कल्पना सक्सेना को कमांडेंट के रूप में 47वी वाहिनी पीएसी गाज़ियाबाद, राहुल यादवेन्दु को एसपी पुलिस हैडक्वाटर , राजेश कुमार सक्सेना को कमांडेंट 8वी वाहिनी पीएसी बरेली, भारती सिंह को कमांडेंट 49वी वाहिनी पीएसी, गौतमबुद्धनगर एंव विकास कुमार वैद्य को कमांडेंट 37वी वाहिनी पीएसी कानपुर बनाया गया ।

मंत्रियों के साथ टीकाकरण बढ़ाने पर चर्चा हुईं
अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बुधवार को बैठक करेंगे और इसमें कोविड आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज और टीकाकरण बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ योजना पर भी चर्चा की जाएगी। मांडविया ने ट्वीट किया, ”मैं आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिल रहा हूं।
कोविड टीकाकरण, आपातकाल कोविड पैकेज एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ योजना पर भी बात होगी।” केंद्र ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे उन लाभार्थियों पर ध्यान केंद्रित करें, जिन्हें कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगनी है।

देश में अब तक लोगों को टीके की 103.53 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,451 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,15,653 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,62,661 हो गई है, जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,55,653 हो गई।

गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे कैप्टन
राणा ओबराय       
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह अपनी पार्टी बनाने की प्रकिया में हैं और इसके नाम का खुलासा बाद में किया जाएगा। सिंह ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपनी पार्टी बनाने की प्रक्रिया में है और उनके वकील निर्वाचन आयोग से बात कर रहे हैं।
पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह तय किया जा रहा है।जिनकी घोषणा बाद में की जाएगी। कैप्टन अमरिंदर ने पाकिस्तानी महिला पत्रकार अरूसा आलम के साथ अपने संबंधों के बारे में दो टूक राय दी और यह भी कहा कि अगर वीजा पाबंदी हटा दी जाए तो वह उन्हें फिर आमंत्रित करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह बुद्धिमान महिला है। उन्होंने पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) की तैनाती पर कहा कि यह बल पंजाब में किसी चीज को नियंत्रण में नहीं लेने जा रहा है। राज्य का काम पंजाब सरकार ही देखेगी और पुलिस को जहां मदद की जरूरत होगी बीएसएफ उसकी मदद करेगी। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह पहला मौका है जब सिंह मीडिया से रूबरू हुए हैं। गुरूवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
सिंह ने सरकार के उन मंत्रियों की कड़ी आलोचना की जिन्होंने कहा है कि जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे तो साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले चुनाव में जनता से जो वादे किए थे, साढ़े चार साल में उनमें 92 प्रतिशत काम काम पूरा किया और कुछ पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठक में मलिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मेरी सरकार को लेकर मुझसे पूछा था कि ‘आखिर समस्या क्या है?’ तो उस समय मैंने उनसे कहा था ‘कोई समस्या नहीं है’।उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व को लेकर विधायकों की राय को लेकर कोई सर्वे नहीं कराया गया था। गौरतलब है कि श्री सिंह इस समय विरोधियों के बजाए अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं और उनकी कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ तनातनी राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है।
उन्होंने कई बार यह भी कहा कि जो आदमी 15 वर्ष तक भारतीय जनता पार्टी में रहा है वह कांग्रेस का भला कैसे कर सकता है। सिंह और उनकी मित्र पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम कांग्रेसी नेताओं और सिंह के बीच तनातनी से बेहद निराश हैं और उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि वह इस पूरे घटनाक्रम से बुरी तरह आहत है और कभी भारत नहीं आएंगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि कुुछ नेताओं ने अपना स्तर बहुत नीचे गिरा दिया है । आलम ने सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब कांगेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को लकड़बग्घा करार देते हुए कहा है कि कैप्टन को नीचा दिखाने के लिए उनका नाम(अरूसा) बीच में घसीट रहे हैं।

बंगाल में खेला होबे यूपी में खदेड़ा होबेः राजभर
हरिओम उपाध्याय   
हलधरपुर। ओम प्रकाश राजभर ने मऊ में भागीदारी महापंचायत में कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव के साथ रैली में ओपी राजभर ने कहा कि बंगाल में 'खेला होबे' हुआ था तो यूपी में 'खदेड़ा होबे'। राजभर ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। सरकार बनी तो घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक माफ किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपना दिखाया की चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा, आज महंगाई के कारण चप्पल पहनने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी चल नहीं पा रही है। आज पेट्रोल की कीमत क्या है? क्या हालत कर दी जनता की। अखिलेश यादव जी ने कहा जब कोरोना जैसी महामारी आई तब सरकार ने बेसहारा छोड़ दिया सरकार ने मदद नहीं की। इससे पहले ओपी राजभर ने कहा कि यूपी के लोग बीजेपी की विदाई के इंतजार में हैं। राजभर ने लोगों से कहा कि जब नेता वोट मांगने आए तो महंगाई पर सवाल करें। यूपी की जनता महंगाई से निजात चाहती है।

महापंचायत रैली को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने एक के बाद एक कई वादे भी किए। उन्हाेंने कहा कि अखिलेश सरकार बनने पर गरीबों का फ्री इलाज, गरीबों का फ्री में इलाज का कानून पास कराएंगे। पुलिस विभाग की ड्यूटी 8 घंटे की करेंगे। गृह जिलों के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी सभी पुरानी सरकारी पेंशन बहाल कराएंगे। सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा देंगे।। पूरे उत्तर प्रदेश को शिक्षित करने का लक्ष्य,जो बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा उनको जेल भेजेंगे। भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्उद्दीन ओवैसी बुधवार 27 अक्तूबर को मऊ में होने वाले राजभर के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इस बारे में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि इस बारे में एआईएमआईएम नेतृत्व को कोई जानकारी नहीं दी गई है।

महाराष्ट्र हाई कोर्ट का याचिका पर सुनवाई से इंंकार 

मनोज सिंह ठाकुर

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक को अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करने के संबंध में निर्देश देने संबंधी जनहित याचिका पर बुधवार को तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।

उच्च न्यायालय में मंगलवार को जनहित याचिका दाखिल करने वाले कौसर अली ने खुद को मौलवी और नशा करने वालों के पुनर्वास के लिए काम करने वाला व्यक्ति बताया है। अली ने उच्च न्यायालय से मलिक को एनसीबी या आर्यन खान मामले से जुड़ी किसी अन्य जांच एजेंसी और ऐसी एजेंसियों के अधिकारियों के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी से जांच एजेंसियों का मनोबल गिरेगा और नशीली दवाओं के उपयोग को बढ़ावा। याचिकाकर्ता के वकील अशोक सरोगी ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए जनहित याचिका का उल्लेख किया। हालांकि, उच्च न्यायालय ने सरोगी को अगले सप्ताह अवकाशकालीन पीठ से संपर्क करने के लिए कहा, या एक नवंबर से शुरू होने वाली दिवाली की छुट्टियों के बाद नियमित अदालतों के फिर से शुरू होने की प्रतीक्षा करने के लिए कहा।

मलिक के हाल के कुछ ट्वीट्स का हवाला देते हुए जनहित याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्री लगातार ट्वीट कर रहे हैं और एनसीबी तथा उसके अधिकारी समीर वानखेड़े का ‘मनोबल’ तोड़ने का काम कर रहे हैं। याचिका में दावा किया गया है कि वानखेड़े की निगरानी में एनसीबी हाल के दिनों में ‘‘सबसे प्रभावी’’ एजेंसी साबित हुई है।


फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज किया

फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज किया
कविता गर्ग          
मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सत्यमेव जयते को मिली अपार सफलता के बाद फिल्म मेकर्स अब फिल्म का सीक्वल 'सत्यमेव जयते 2' लेकर आ रहे है। सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे।
मिलाप झावेरी ने बताया, "जॉन फिल्म में ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। इसमें उनके नाम सत्या, जय और दादा साहब आजाद है। सत्या पॉलिटिशयन है और जय पुलिस ऑफिसर, दोनों सगे भाई हैं। वह अपने पिता दादा साहब आजाद के भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का सपना अपने अपने तरीके से पूरा करने में जुटे हुए हैं।"
जॉन अब्राहम ने कहा, "पहले की फिल्मों में सनी देओल के डायलॉग होते थे 'ढाई किलो का हाथ'। हमारी फिल्म में है 'दो टके की जान लेने के लिए 56 इंच का जिगरा नहीं, 56 किलो का हथौड़ा' चाहिए। हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है, जो मसाला मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को सार्थक मैसेज भी देगा।" सत्यमेव जयते 2, 25 नवंबर को रिलीज होगी।

टाइगर के पिता का किरदार निभाया: अमिताभ
कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर टाइगर श्राफ के पिता का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चा में हैं। विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सैनन भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के पिता का किरदार अमिताभ बच्चन निभाते नजर आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ फिल्म 'गणपत' में एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि उनके ऑनस्क्रीन पिता भी अपने शुरुआती दिनों में एक बॉक्सर थे। यदि सब कुछ सही रहा तो अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ पहली बार ऑनस्क्रीन बाप-बेटे की भूमिका में दिखाई देंगे।

मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं सनी लियोन
कविता गर्ग          
मुबंई। सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस के दिलो पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती है। अक्सर सनी लियोन अपने कातिलाना और दिलकश अंदाज में नजर आती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने अपनें इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बेहद दिलचस्प और खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर रखी हैं, लेकिन इन तस्वीरों के बीच एक लेटेस्ट ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही है।
उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा हैं। जिस में वो हरे रगं की साडी में नजर आ रही है, अपनी इस साडी को सनी लियोन ने ग्रीन और ब्लैक कलर के हैवी वर्क वाले हाफ बाजू ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिसने लुक को बेहद खूबसूरत बना दिया है। अपने इस लुक को और एथनिक बनाने के लिए उन्होंने सिल्वर कलर के अनोखे ईयररिंग पहने हुए हैं। बॉलीवुड की बेबी डॉल की ये तस्वीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल जमकर वायरल हो रहा हैं, पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में 10 से ज्यादा लाइक्स आ चूके है। बेबी डॉल का ये खूबसूरत अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रही है, आमतौर पर वेस्टर्न ड्रेसेज में नजर आने वालीं सनी लियोन के एथनिक लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं। सनी के एक फैन ने कमेंट में लिखा है, "माई फेवरेट एंजेल", और भी इसी तरह के कमेंट देखे जा रहे है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...