मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

राजकुमारी माको ने आम नागरिक से शादी की

राजकुमारी माको ने आम नागरिक से शादी की

टोक्यो। जापान की राजकुमारी माको ने एक आम नागरिक से शादी कर ली है। जिसके चलते उन्होंने अपना शाही दर्जा खो दिया है। हालांकि राजकुमारी के विवाह और उनका शाही दर्जा खत्म करने के मुद्दे पर जनता की राय बंटी हुई है। ‘इंपीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी’ ने बताया कि माको और उनके प्रेमी केई कोमुरो के शादी के दस्तावेज मंगलवार सुबह महल के एक अधिकारी ने प्रस्तुत किए। 
एजेंसी ने बताया कि वे दोपहर में एक संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में बयान जारी करेंगे, लेकिन इस दौरान पत्रकारों की ओर से कोई सवाल नहीं लिए जाएंगे। एजेंसी ने बताया कि महल के चिकित्सकों के अनुसार माको इस महीने की शुरुआत में तनाव से जूझ रही थीं, जिससे अब वह उबर रही हैं। अपनी शादी के बारे में नकारात्मक खबरों, खासकर कोमुरो को निशाना बनाए जाने के कारण माको काफी तनाव में थीं।
विवाह के बाद किसी भोज का आयोजन नहीं होगा और न ही कोई अन्य रस्में होंगी। माको(30) सम्राट नारुहितो की भतीजी हैं। वह और कोमुरो तोक्यो की ‘इंटरनेशनल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी’ में साथ पढ़ते थे। उन्होंने सितंबर 2017 में विवाह की घोषणा की थी, लेकिन उसके दो महीने बाद कोमुरो की मां से जुड़ा एक वित्तीय विवाद सामने आने के कारण शादी को टाल दिया गया था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या विवाद पूरी तरह से हल हो गया है या नहीं।
30 वर्षीय कोमुरो 2018 में कानून की पढ़ाई करने के लिए न्यूयॉर्क गई थीं और पिछले महीने ही जापान लौटीं। जापान के शाही नियमों के अनुसार आम नागरिक से विवाह के बाद माको अब अपना शाही दर्जा खो चुकी हैं, उन्होंने अपने पति का उपनाम अपना लिया है। कानून के तहत विवाहित जोड़े का एक उपनाम का इस्तेमाल करना जरूरी है। महल के अधिकारियों ने बताया कि माको ने 14 करोड़ येन (12.3 लाख डॉलर) लेने से भी मना कर दिया।

कश्मीर पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया   
नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप मैच के बाद सांबा जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस वीडियो को लेकर सांबा जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन किए। 
वीडियो में दिखाई देता है कि एक खास समुदाय के 24 से अधिक लोग भारत के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं और रविवार रात को उन्होंने आपत्तिजनक नारे लगाए। सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच चल रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के लिए और लोगों को बुलाया जा सकता है।

होटल बुकिंग पर रोक लगाने का कदम उठाया

बीजिंग। चीन की राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के कुल नौ मामले हो गए हैं। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखते हुए अधिकारियों ने जांच बढ़ाने और होटल में बुकिंग पर रोक लगाने के कदम उठाए हैं। बीजिंग में संक्रमित पाए गए पांच लोगों ने इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र, निंग्शिया हुई स्वायत्त क्षेत्र और शांक्सी प्रांत की 12 अक्तूबर से 15 अक्तूबर के बीच यात्रा की थी और ये लोग 16 अक्तूबर को बीजिंग लौटे। नगरीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक संक्रमित पाया गया एक अन्य व्यक्ति एक संक्रमित के करीबी संपर्क में आया था। इसके अलावा शुक्रवार को भी देश में संक्रमण के 32 मामले सामने आए थे। इन मामलों में वृद्धि के पीछे शंघाई के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति बताए जा रहे हैं, जो शियान समेत कई शहरों में गए और कोविड-19 से पीड़ित पाए गए। इसके बाद अधिकारी इस दंपति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के काम में जुट गए। तीन दिन के भीतर उनके करीबी संपर्क में आए सैकड़ों लोगों का पता लगाया गया और उनके साथ यात्रा करने वाले पांच लोग भी बाद में संक्रमित पाए गए। फाइजर का टीका बच्चों के लिए कारगर। एफडीए अमेरिका की संघीय स्वास्थ्य नियामक संस्था एफडीआई ने कहा है कि फाइजर के कोविड -19 रोधी टीके की बच्चों के लिए बनाई गई खुराक काफी प्रभावी पाई गई है। बताया गया कि इससे कोई अप्रत्याशित सुरक्षा समस्या भी नहीं होती है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फाइजर टीके संबंधी आंकड़ों का विश्लेषण से जुड़ी जानकारी ऐसे समय दी जब अगले हफ्ते एक जन सभा में यह चर्चा होनी है कि देश में पांच से 11 वर्ष की आयु के करीब 2.8 करोड़ बच्चों के लिए टीके की खुराक तैयार हैं।

1 दिन में कोरोना के 12,428 नए मामलें मिलें

1 दिन में कोरोना के 12,428 नए मामलें मिलें
अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,428 नए मामले सामने आए। जो पिछले 238 दिन में सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 1,63,816 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,02,202 हो गई है तथा संक्रमण से 356 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,55,068 हो गई। देश में लगातार 31 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 120 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 1,63,816 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.18 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,879 की कमी दर्ज की गई।
इसके अलावा, देश में सोमवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 11,31,826 नमूनों की जांच की गई। देश में अब तक 60,19,01,543 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक संक्रमण दर 1.10 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,35,83,318 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 102.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

तीसरी मंजिल पर लगी आग, 4 सदस्यों की मौंत
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने के बाद मंगलवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ये लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान होरीलाल (59), उसकी पत्नी रीना (55), बेटा आशु (24) और बेटी रोहिणी (18) के रूप में हुई है। परिवार के सदस्य मकान की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे जबकि उनका 22 वर्षीय बेटा अक्षय बाल-बाल बच गया क्योंकि वह दूसरी मंजिल पर सो रहा था। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने के बारे में तड़के करीब चार बजे सूचना मिली और दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में रखे सामान में आग लग गई जिसके बाद चार लोगों की मौत हो गई। ये लोग घटनास्थल पर मृत पाए गए। इस इमारत में भूतल समेत तीन मंजिल हैं और यह करीब 25 वर्ग गज के क्षेत्र में बनी है।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सत्यसुंदरम ने बताया कि हमारा पुलिस दल और दिल्ली दमकल सेवा के कर्मी तुरंत घटनास्थल पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। अपराध दल, फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आग इमारत की तीसरी मंजिल में लगी और फिर फैल गई होगी। परिवार के इन सदस्यों की मौत फेफड़ों में धुआं भर जाने के कारण हुई होगी लेकिन केवल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।
पुलिस ने बताया कि परिवार में बचा एकमात्र सदस्य अक्षय सफियाबाद में मजदूरी करता है। वह काम के बाद देर रात करीब दो बजे घर आया था। वह खाना लेने तीसरी मंजिल पर गया और बाद में दूसरी मंजिल पर आकर सो गया। वह बच गया क्योंकि आग तीसरी मंजिल से फैली नहीं। उन्होंने बताया कि होरीलाल शास्त्री भवन, दिल्ली में सहायक के तौर पर काम करता है और उसे मार्च 2022 में सेवानिवृत्त होना था। उसकी पत्नी नगर निगम में सफाईकर्मी के तौर पर काम करती थी। उसकी बेटी एक सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी जबकि बेटा बेरोजगार था। डीसीपी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 436 (मकान को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल करना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

दोगुने से बढ़कर 1,332.61 करोड़ हुआ लाभ
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़कर 1,332.61 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 444.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर 21,331.49 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की इसी अवधि में 20,793.92 करोड़ रुपए थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) सितंबर 2021 के अंत में 8.42 प्रतिशत थी, जबकि यह आंकड़ा सितंबर 2021 के अंत में 8.23 ​​प्रतिशत था। हालांकि इसमें जून 2021 तिमाही के 8.50 प्रतिशत के मुकाबले गिरावट हुई है। समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध एनपीए 3.21 प्रतिशत था, जो इससे एक साल पहले 3.42 प्रतिशत था।

बाजार से कम रेट में सोना खरीदने का ऑफर
अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। सरकारी स्वर्ण बांड तहत बाजार से कम रेट में सोना खरीदने का ऑफर खुला हुआ है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक सरकारी स्वर्ण बांड 2021-22 की किस्त 25 अक्टूबर को खुल गई है। यह 29 अक्टूबर तक रहेगी। स्वर्ण बांड की 2021-22 श्रृंखला के तहत अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के बीच चार चरणों में बांड जारी किए जाएंगे। इस श्रृंखला के तहत मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह चरण में बांड जारी किए गए थे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 2021-22 सीरीज-8 की सदस्यता अवधि 25 से 29 अक्टूबर है और बांड दो नवंबर को जारी होंगे। ये बांड बैंकों (छोटे वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएस), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया और और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के माध्यम से बेचे जाएंगे। बांड भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से जारी किए जाएंगे। इसके लिए सोने का भाव सदस्यता अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कार्य दिवसों के लिए भारतीय सर्राफा एवं आभूषण संघ लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के औसत के बराबर होगा। बांड की अवधि 8 वर्ष के लिए होगी और 5वें वर्ष के बाद बाहर निकलने का विकल्प भी होगा। मंत्रालय ने कहा कि निवेशकों को ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल तरीके से भुगतान करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी और इस योजना में निवेश करने पर ब्याज के रूप में अतिरिक्त प्रतिफल भी मिलेगा। योजना में न्यूनतम एक ग्राम सोने का निवेश किया जा सकता है।

एससी ने फिर यूपी सरकार को फटकार लगाई
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर यूपी सरकार को फटकार लगाई और पूछा कि घटनास्थल पर हजारों की भीड़ थी फिर भी अब तक 23 ही चश्मदीद गवाह क्यों मिले हैं। इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को घटना के गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया और यह भी निर्देश दिया कि गवाहों के बयान तेजी से दर्ज किए जाएं। सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अदालत की निगरानी में स्वतंत्र जांच की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने सुनवाई की। अब इस मामले की सुनवाई 8 नवंबर को होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 68 गवाहों में से 30 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और 23 लोगों ने घटना के चश्मदीद होने का दावा किया है। इस पर सीजेआई ने कहा कि वहां पर बड़े पैमाने पर किसानों की रैली चल रही थी, सैकड़ों किसान मौजूद थे, तो क्या केवल 23 चश्मदीद मिले? इसके बाद साल्वे ने बताया कि लोगों ने कार और कार के अंदर मौजूद लोगों को देखा है।
मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि घटनास्थल पर 4000-5000 लोगों की भीड़ थी, जो सभी स्थानीय लोग हैं और यहां तक कि घटना के बाद भी अधिकांश आंदोलन कर रहे हैं। कोर्ट को यही बताया गया है। फिर इन लोगों की पहचान में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। वहीं, हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अब तक जितने गवाहों के बयान दर्ज हैं, उनके बयान यूपी सरकार सीलबंद लिफाफे में दे सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से मामले से जुड़े गवाहों के बयान दर्ज करने और जिला न्यायाधीश से न्यायिक मजिस्ट्रेटों की सेवाएं लेने को कहा। साथ ही कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की रिपोर्ट तैयार करने को लेकर उसकी चिंताओं से फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं को अवगत कराने और इसमें तेजी लाने को कहा ।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी गवाहों के बयान दर्ज करने में हो रही देरी को लेकर यूपी सरकार को फटकार लगाई थी। यूपी सरकार की ओर से गवाहों के बयान जारी करने के लिए वक्त मांगे जाने के बाद कोर्ट ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया। शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई आज यानी 26 अक्टूबर को करने का फैसला लिया था। बता देंकि इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 10 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। दो वकीलों की ओर से इस मामले में याचिका दायर कर हाई लेवल इन्क्वायरी की मांग किए जाने पर अदालत ने सुनवाई शुरू की थी।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को आंदोलनकारी किसानों की एक एसयूवी से कुचलकर मौत हो गई थी। इसके बाद भड़की हिंसा में 4 और लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप और भाजपा के तीन कार्यकर्ता शामिल थे। इस मामले ने इतना राजनीतिक तूल पकड़ा कि कई दिनों तक राज्य सरकार ने नेताओं की लखीमपुर खीरी में एंट्री पर ही रोक लगा दी थी। हालांकि बाद में अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेता पीड़ित किसानों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे थे।
पूर्वांचल सपना पूरा करने में बड़ा सिद्ध होगा
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में पूर्वांचल, उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के मुख्य केन्द्र के रूप में मेडिकल हब बनेगा। जो स्वस्थ और निरोग भारत का सपना पूरा करने में एक बड़ा कदम साबित होगा।
मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर सहित नौ जिलों में ‘एक जिला एक मेडिकल कॉलेज’ की संकल्पना के आधार पर नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का यहां वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये यह बात कही। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और बाद में भी देश के नागरिकों को मूलभूत चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र में सरकार बनने के बाद हमने राजनीतिक इच्छाशक्ति के बलबूते प्राथमिकता के आधार पर गरीबों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की व्यवस्था की है।
29 नवंबर से संसद सत्र शुरु होने की संभावना
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक जारी रह सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक शीतकालीन सत्र की शुरुआत अगले महीने के अंत यानी 29 नवंबर से होने की संभावना है। इस सत्र में सरकार कई अहम विधेयक लाने की तैयारी में है।
इस सत्र में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वित्तीय क्षेत्र से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयक ला सकती है, जिनकी घोषणा सरकार ने बजट में की थी। इनमें से एक विधेयक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण को सुगमता से पूरा करने से संबंधित है। इसके अलावा सरकार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (एनपीएस) को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) से अलग करने के लिए पीएफआरडीए, अधिनियम, 2013 में संशोधन का विधेयक लाने की तैयारी है। इससे पेंशन का दायरा व्यापक हो सकेगा।

इस्पात मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया    

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज सुबह डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इसमें भारत और विदेशों से कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। मूल्य संवर्धित इस्पात (स्पेशियलिटी स्टील) पर उत्पादन युक्त प्रोत्साहन योजना (प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेन्टिव – पीएलआई) विषय पर यह संगोष्ठी दिन भर चली।

इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में श्री सिंह ने माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने स्टील क्षेत्र के लिए इस योजना की अनुमति दी और आत्मनिर्भर भारत में योगदान के लिए स्टील सेक्टर को अवसर दिया। श्री सिंह ने कहा कि इसी आत्मनिर्भर सोच के फलस्वरूप, यह हम सब भारतीयों के लिए गर्व का विषय है कि भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण पूरे कर लिए हैं और भारत सम्पूर्ण विश्व के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। माननीय मंत्रीजी ने स्टील तकनीक के क्षेत्र में अनुसंधान के महत्त्व पर बल दिया और इसे अतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात कही। उन्होंने स्टील सेक्टर में कोयले के उपयोग और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी के बीच समन्वय लाने पर जोर दिया और हाइड्रोजन मिशन का उदाहरण दिया। श्री सिंह ने कहा कि सरकार खुले मन से सभी हितधारकों के विचार सुनने और अमल में लाने के लिए कटिबद्ध है। योजना का लक्ष्य है आयात पर निर्भरता कम करना और इसके लिए सभी को मिल कर काम करना होगा। हमारे मानव संसाधन दुनिया में सर्वोत्तम है, हमें उच्च तकनीक का समावेश कर आगे बढ़ना है। इस्पात मंत्री ने इच्छुक निवेशकों को समय सीमा के अनुसार यथाशीघ्र काम करने के लिए आह्वान किया। स्टील उत्पादन, गुणवत्ता और निर्यात में वृद्धि के लिए योजना की संभावनाएं अपार हैं। श्री सिंह ने योजना के माध्यम से चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए सबसे कहा और मंत्रालय की ओर से सब प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।संगोष्ठी में इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, इस्पात मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों और सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

दुनिया में खिलतें हैं 369,000 प्रजाति के फूल

दुनिया में खिलतें हैं 369,000 प्रजाती के फूल 

दुनिया में लगभग 369,000 प्रजातियों के पौधे फूल खिलते हैं। इनमें से कुछ ही खूबसूरत होते हैं। यह भी हकीकत है कि हर फूल की किस्मत में लोगों का प्यार नहीं होता। कई बहुत बहुत ही शानदार खुशबू आती है तो कई में भयानक बदबू। आज हम आपको ऐसे बेहद विचित्र फूलों के बारे में बता रहे हैं। जिनमें से कुछ ये कंकाल जैसे दिखते हैं तो कुछ बंदर की शक्ल जैसे दिखते हैं। किसी में नाचती हुई लड़की तो किसी में नग्न पुरुष दिखते हैं। जानिए फूलों की शानदार दुनिया।
ब्लीडिंग हार्ट फूल।
यह अफीम के पौधे की एक अलग प्रजाति है जिसको लैंप्रोकैपनोस कहा जाता है। इस फूल को देखने पर ऐसा लगता है। जैसे कि दिल से खून टपक रहा है। इसलिए इसे यह नाम दिया गया है। यह फूल साइबेरिया, उत्तरी चीन, कोरिया और जापान में मिलता है।
पैरट फ्लावर।
यह बालसैम परिवार का फूल है जो बेहद खूबसूरत होता है। इसे वैज्ञानिक भाषा में इमपेशियंस सिटैसिना कहते हैं। इस फूल का रंग पर्पल और कैरमाइन रेड होता है। यह एक दुर्लभ पौधा है जो थाईलैंड, म्यांमार और भारत के कुछ इलाकों में मिलता है।
बैलेरिना ऑर्चिड।
इन पौधों को टेरेस्ट्रियल स्पाइडर ऑर्चिड भी कहते हैं। ये अकेले या फिर समूह में उगते हैं। ये आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया के द्वीपों पर देखने को मिलते हैं।
डक ऑर्चिड।
कैलियाना आमतौर पर डक ऑर्चिड के नाम से जानी जाती है। ये लेबलम देखने पर ऐसे लगता है कि कोई बत्तख उड़ रही हो और उसके पंख ऊपर की तरफ उठे हुए हों। यह फूल लाल-भूरे रंग का होता है। यह एक प्रकार का क्षेत्रीय फूल है, जो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड, साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया में पाया जाता है।
यूरोप, अमेरिका और उत्तरी अफ्रीका में पाया जाने वाला एंटीरीह्नम बेहद दिलचस्प फूल है। इसे ड्रैगन फ्लावर या स्नैपड्रैगन फ्लावर कहते हैं। प्राचीन लोग मानते थे कि इस फूल के पास दैवीय शक्ति है। इसलिए इसका उपयोग सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यों के लिए किया जाता था।
पेरिस्टेरिया एक प्रकार का ऑर्चिड फूल है, जो सामान्य तौर पर दक्षिणी अमेरिका, पनामा, त्रिनिदाद और कोस्टा रिका में उगता है। देखने पर लगता है कि इन सफेद फूलों के भीतर कोई आकृति छिपी है। जैसे कोई कबूतर बैठा हो या उड़ रहा हो। ये सफेद, नीले और गुलाबी रंग का बना होता है। इसी वजह से इसे डव ऑर्चिड कहते हैं।
नेकेड मैन ऑर्चिड।
नेकेड मैन ऑर्चिड को ऑर्चिस इटैलिका कहते हैं। इसके नाम से तय होता है कि यह कि इटली और भूमध्यसागर के आसपास के देशों में उगता है। यह बड़े पैमाने पर उगता है। इसकी खेती भी की जाती है। सामान्य तौर पर इसे नेकेड मैन ऑर्चिड बुलाया जाता है। इस दिलचस्प फूल की पंखुड़ियां ऐसी आकृति बनाती हैं कि जैसे कोई नग्न पुरुष खड़ा हो।
मंकी ऑर्चिड।
मंकी ऑर्चिड को द ड्रैकुला सिमिया भी कहते हैं। इसे बंदर जैसा ड्रैकुला भी कहा जाता है। यह बेहद दुर्लभ प्रजाति का ऑर्चिड है। यह इक्वाडोर के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों और पेरू में पाया जाता है। इस फूल के केंद्र में एक बंदर की शक्ल दिखाई देती है।
हुकर्स लिप्स।
इस फूल को हुकर्स लिप्स या किसिंग लिप्स प्लांट भी कहते हैं। यह मध्य और दक्षिणी अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षावनों में पाया जाता है। इनमें किसी महिला के होठों पर लिपस्टिक लगाकर जंगल में सजा दिया गया हो ऐसा दिखता है।
स्वैडल्ड बेबीस।
यह फूल किसी कपड़े में लिपटे हुए बच्चे की तरह दिखता है। यह एक ऑर्चिड है। आमतौर पर यह फूल कोलंबियन एंडीज में पैदा होता है। इस फूल को देखने से लगता है कि एक कपड़े के अंदर एक बच्चा लिपटा हुआ मुस्कुरा रहा हैं।

अगले मैच के लिये उपलब्ध रहने की संभावना 
इस्लामाबाद। भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में लगी चोट गंभीर नहीं है और उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को होने वाले अगले मैच के लिये उपलब्ध रहने की संभावना है। पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाजी नहीं करने वाले पंड्या अभी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने आठ गेंदों पर 11 रन बनाये। वह तेज गेंदबाजों के सामने असहज नजर आ रहे थे और इस बीच एक शार्ट पिच गेंद उनके कंधे पर लग गयी थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ”हां, हार्दिक के स्कैन की रिपोर्ट आ गयी है और चोट बहुत गंभीर नहीं है।
इसके अलावा दो मैचों में छह दिन का अंतर है जिससे उनके पास चोट से उबरने का पर्याप्त समय होगा।” उन्होंने कहा, ”लेकिन निश्चित तौर पर चिकित्सा टीम अभ्यास सत्र के दौरान उनकी स्थिति पर नजर रखेगी।” पंड्या ने हाल में कहा था कि वह नॉकआउट चरण में गेंदबाजी करना चाहेंगे लेकिन भारत को इसके लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में हार से उसकी आगे बढ़ने की संभावनाओं को करारा झटका लगेगा।

महिला क्रिकेट में फ्रेंचाइजी लीग शुरू नहीं हुईं
अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि मौजूदा महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में खेलने के कारण भारतीय खिलाड़ी विशेषकर अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पूर्व अच्छी लय में रहेंगी। मंधाना उन आठ भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इस साल डब्ल्यूबीबीएल में खेल रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह खेल में कुछ समय बिताने का अच्छा मौका है। क्योंकि भारत में अभी महिला क्रिकेट में फ्रेंचाइजी लीग शुरू नहीं हुई है। सिडनी थंडर की तरफ से खेल रही मंधाना ने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ”इस बार हमारे पास मौका था और हम पहले से ही यहां थी और हमने 14 दिन का पृथकवास पूरा कर दिया था।
वापस स्वदेश लौटने से यहां रहकर कुछ क्रिकेट खेलना बेहतर है।” उन्होंने कहा, ”हमें आगे विश्व कप में खेलना है और हमारे देश में अभी डब्ल्यूबीबीएल जैसा टूर्नामेंट नहीं खेला जा रहा है, इसलिए इससे हमें फायदा मिलेगा। भारत की तरफ से खेलते हुए इन आठ खिलाड़ियों का यहां का अनुभव काफी मायने रखेगा। मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम यादव, राधा यादव, ऋचा घोष, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा डब्ल्यूबीबीएल में खेल रही हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-8 (साल-05)
2. बुधवार, अक्टूबर 27, 2021
3. शक-1984,अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापनः कुशीनगर

मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया 
हरिओम उपाध्याय                            
कुशीनगर। पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन पर सोमवार को जिला इकाई कुशीनगर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष हृदयानंद शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने,नजीबाबाद में पत्रकारों पर लिखे गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रेस क्लब भवन बनवाने, टोल टैक्स फ्री किए जाने राज्य में पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड दिए जाने और किसी भी पत्रकार पर मुकदमा लिखे जाने से पूर्व मंडलायुक्त से अनुमति लिया जाना अनिवार्य करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि पत्रकार उत्पीड़न पर रोक लगाया जाय और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ भेदभाव न किया जाय।
प्रदेश कमेटी की ओर से राज्य कार्य समिति के वरिष्ठ सदस्य महेश मिश्रा और गोरखपुर मंडल अध्यक्ष फरेंद्र पांडेय पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में उक्त पदाधिकारी गण के अलावा जिलाउपाध्यक्ष विजय राव, जिला कोषाध्यक्ष असफाक अंसारी, जिलासचिव मंतोष जायसवाल, राकेश कुमार, पवन शर्मा, गुड्डू निषाद, तहसील अध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, एहतेशाम उर्फ मिंटू लारी, आशुतोष श्रीवास्तव, अब्दुल मजीद, गौरी शंकर सिंह, जय प्रकाश सोनी, विवेकानंद सिंह, नीरज साहा, अजित कुमार भोलू, रउफ आलम, पवन कुमार शर्मा, श्याम बदन, रवि कुमार, उजैर अंसारी, बृजेश कुमार पासवान, महामन्त्री अशोक दत्त पाण्डेय,छोटेलाल भारती आदि कई दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे।

जीका वायरस: विशेषज्ञों का दल कानपुर भेजा
हरिओम उपाध्याय          
कानपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जीका वायरस के मद्देनजर विशेषज्ञों का एक दल उत्तर प्रदेश के कानपुर भेजा है। मंत्रालय ने सोमवार के यहां बताया कि उत्तर प्रदेश में एक उच्च स्तरीय बहु विशेषज्ञ दल भेजा गया है। जहां जीका वायरस रोग का एक मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 57 वर्षीय एक पुरुष 22 अक्टूबर को जीका वायरस से संक्रमित पाया गया।
इस दल में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और नयी दिल्ली के डॉ. आरएमएल अस्पताल के एक कीटविज्ञानी, एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। यह दल राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों की जीका वायरस रोग की रोकथाम के उपाय करने में सहायता करेगा।
मंत्रालय ने कहा है कि यह दल राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगा और जमीनी स्थिति का जायजा लेगा। यह दल पूरी स्थिति का आकलन करेगा और उत्तर प्रदेश में जीका के प्रबंधन के लिए आवश्यक जन स्वास्थ्य उपायों की भी सिफारिश करेगा।

आपदा सहायता राशि को बढ़ाने के निर्देश दिये
पंकज कपूर      
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों को विभिन्न मदों में दी जा रही सहायता राशि को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के मानकों में सम्भव न होने पर अतिरिक्त राशि की व्यवस्था मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाए। मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण व राहत कार्यों की मॉनिटरिंग के लिये हाईपावर कमेटी बनाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावितों को यथासंभव सहायता दी जाए। सहायता राशि पाने में लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पङे। जरूरतमंदों को हर सम्भव मदद सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री, सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्णय लिया गया कि प्रभावित परिवारों को कपड़े, बर्तन व घरेलू सामान के लिए दी जाने वाली अहेतुक सहायता राशि को 3800 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये किया गया है। पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान के लिये सहायता राशि जो कि मैदानी क्षेत्रों में 95 हजार रुपये प्रति भवन और पहाड़ी क्षेत्रों में 1 लाख 1 हजार 900 रुपये प्रति भवन दी जा रही है, को मैदानी और पर्वतीय दोनों क्षेत्रों में बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति भवन किया गया है। आंशिक क्षतिग्रस्त (पक्का) भवन के लिए सहायता राशि को 5200 रुपये प्रति भवन से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति भवन और आंशिक क्षतिग्रस्त (कच्चा) भवन के लिए सहायता राशि को 3200 रुपये प्रति भवन से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति भवन किया गया है।
भूमि क्षति के लिए राहत राशि न्यूनतम एक हजार रुपये अनुमन्य की जाएगी। अर्थात भूमि क्षति पर राहत राशि, कम से कम एक हजार रुपये तो दी ही जाएगी। घर के आगे या पीछे का आंगन व दीवार क्षतिग्रस्त होने को भी आंशिक क्षतिग्रस्त में लिया जाएगा। पहले इस पर सहायता नहीं दी जाती थी। जिन आवासीय कालोनियों में बिजली के बिल बाहर लगे थे, 18 व 19 अक्टूबर को आयी प्राकृतिक आपदा में खराब हो गये हैं, ऊर्जा विभाग इन खराब बिजली के मीटरों को निशुल्क बदलेगा।
राज्य आपदा मोचन निधि मानकों से अनुमन्य की गयी अधिक धनराशि का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा।  इसी प्रकार क्षतिग्रस्त भवनों के प्रकरणों में यदि भवन एसडीआरएफ के मानकों की परिधि से बाहर है तो ऐसे प्रकरणों पर सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
जीएसटी के दायरे से बाहर के छोटे व्यापारियों को दुकान में पानी भर जाने आदि से नुकसान होने पर 5 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
एसडीआरएफ के मानकों में कवर न होने पर की  सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 नवम्बर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करना है। उन्होंने दोनों मंडलायुक्तों को इसकी लगातार मानिटरिंग करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, आनंद बर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव अमित नेगी, आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, एस. ए. मुरूगेशन, डॉ. बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, आयुक्त कुमाऊँ सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बर्तन, सराफा व मिठाई की दुकानों पर टैक्स चोरी 
गोपीचंद सैनी  
बागपत। दीपावली का पर्व आते ही टैक्स चोरी करने वाले सरार्फा बर्तन मिठाई ब्यापारी सक्रिय हो जाते है दीपावली के पर्व पर किसी के घर लक्ष्मी का आगमन हो या ना हो लेकिन इन टैक्स चोरों के घर पर लक्ष्मी का आगमन हो जाता है जिले में धनतेरस और दीपावली पर बर्तन मिठाई और सरार्फा की दुकान में टैक्स चोरी कर सामानों की बड़े पैमाने में बिक्री की जाती है और त्योहार के नाम पर विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं इसी तरह धनतेरस दीपावली भैया दूज पर मिठाई दुकानों में मिठाई टैक्स चोरी कर बेची जाती हैं टैक्स चोरी करने के मामले में महीनों पूर्व से योजना बनाई जाती है जिले में टैक्स चोरी के बर्तन का बड़ा भंडारण हो चुका है यदि अभी से जिला अधिकारी ने संज्ञान लेकर व्यापार कर अधिकारियों को सक्रिय कर दिया तो करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा होना तय है।

ऐलानः स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार का घेराव

ऐलानः स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार का घेराव
हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ऐलान किया है कि यदि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो सूबे के लोगों को 10 लाख रूपये तक के मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित को चाहे कोई भी बीमारी क्यों ना हो।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस की प्रतिज्ञा में एक और योजना को शामिल करते हुए ऐलान किया है उत्तर प्रदेश में सस्ते व अच्छे इलाज के लिए गठित की गई घोषणा पत्र समिति की सहमति के आधार पर कांग्रेस की ओर से निर्णय लिया गया है कि यदि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश के सभी लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए 1000000 रूपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी जाएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं कैसी रही है, यह सभी ने देखा है। चारों तरफ अव्यवस्थाओं का आलम फैला हुआ।
अस्पतालों के बाहर कोरोना पीडितों की लाईन लगी हुई थी और सरकार लोगोेेें को आक्सीजन तक उपलब्ध नही करा पाई थी। उत्तर प्रदेश में इस समय चारों तरफ फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत भी अब सभी को दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से सजग है। उन्होंने ऐलान किया है कि कोई भी बीमारी हो सरकार के आने पर लोगों को मुफ्त 1000000 रूपये तक के सरकार की इलाज की सुविधा दी जाएगी।

कानून, सरकार पर गलत रवैये का आरोप लगाया
संदीप मिश्र       
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कामकाज को लेकर विपक्षी सरकारों को कटखरे में खड़ा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह भी बताना चाहिये कि उसकी सरकार के शासनकाल से पहले उत्तर प्रदेश में बलात्कार पीड़िता के शव को रात में जलाने, श्मशान और महामारी घोटाले जैसी घटनाये क्यों नहीं हुयीं। अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया "पिछले 4.5 सालों के कार्यों पर विपक्ष से सवाल करनेवाले भाजपाई पहले ये तो बताएं कि उप्र में भाजपा के राज से पहले रात में बलात्कार की पीड़िता का शव जलाने,श्मशान व महामारी में घोटाले, गोरखपुर में इतने अधिक बच्चे मरने, किसानों पर जीप चढ़ाने और चंदा चोरी की घटना क्यों नहीं हुई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर राज्य के विकास और कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाह रवैये का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूदा सरकार पर उनके द्वारा किये गये कार्यो का श्रेय लेने का आरोप मढ़ते रहते हैं।
अश्लीलता का चित्रण करने से बचने का आग्रह
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने फिल्म निर्माताओं से हिंसा और अश्लीलता का चित्रण करने से बचने का आग्रह करते हुए कहा है कि सिनेमा उद्योग को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जो संस्कृति और परंपराओं को कमजोर करता हो। नायडू ने सोमवार को यहां 67 वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक फिल्म सामाजिक, नैतिक और नैतिक संदेश का वाहक होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक अच्छी फिल्म में दिलों और दिमागों को छूने की शक्ति होती है। सिनेमा दुनिया का सबसे सस्ता मनोरंजन है और फिल्म निर्माताओं और कलाकारों से लोगों, समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्मों को हिंसा और अश्लीलता दिखाने से बचना चाहिए और समाज की सामाजिक बुराइयों की अस्वीकृति को आवाज देनी चाहिए। सकारात्मकता और खुशी लाने के लिए सिनेमा की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि एक संदेश वाली फिल्म में स्थायी अपील होती है।

डिफेंस एक्स्पो के 12वें संस्करण का आयोजन

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि डिफेंस एक्स्पो का अगला संस्करण यह दिखाएगा कि भारत रक्षा अनुसंधान और विकास, उत्पादन और सेना के इस्तेमाल के लिए आधुनिक प्रौद्योगकियों को लागू कर क्या हासिल करने में सक्षम है। गुजरात के गांधीनगर में अगले साल 11-13 मार्च को भारत की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्स्पो के 12वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। आगामी एक्स्पो पर राजदूतों की एक बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारत का रक्षा निर्यात 334 प्रतिशत तक बढ़ गया है और अब भारत 75 से अधिक देशों को सैन्य उपकरणों का निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा, ”हमारा निर्यात प्रदर्शन हमारे रक्षा उत्पादों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा का मजबूत संकेत है।”


नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील 

मिनाक्षी लोढी       
कोलकाता। देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव चल रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल में त्योहारी मौसम में कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 मामलों की संख्या में तेज वृद्धि के मद्देनजर रविवार को लोगों से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। ममता बनर्जी ने वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए, नाक को ठीक ढंग से ढकते हुए मास्क पहनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कृपया मास्क ठीक से पहनें। दुर्गा पूजा के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा है कि आगामी काली पूजा, दिवाली, छठ पूजा और जगधात्री पूजा उत्सव के दौरान कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया।

नए वेरिएंट के मामलें सामने आने पर चिंता जताईं  
नरेश राघानी         
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में कोविड-19 के एक नए स्वरूप (वेरिएंट) के मामले सामने आने पर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को इसकी रोकथाम के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करनी चाहिए। गहलोत ने ट्वीट किया, ”रूस और ब्रिटेन समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस एवाई.4.2 के कई मामले भारत में भी सामने आए हैं। यह डेल्टा स्वरूप से भी अधिक तेजी से फैलता है।”

पब्लिक सिटी के लिए बयानबाजी करते हैं लोग
 
अविनाश श्रीवास्तव   
पटना। बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को लालू प्रसाद यादव पर खूब कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनाव प्रचार का कमान संभाल लिए हैं।

सोमवार को सीएम नीतीश कुमार की दो जगह सभा हुई। प्रचार करके वापस पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सवालों का जवाब दिया। विपक्ष द्वारा जीत का दावा किया जा रहा है इसे लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग ही अनुमान लगा सकते हैं कि कौन चुनाव जीतेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि इन सब विषयों पर चिंता नहीं करते हैं, हमारा काम है सिर्फ काम करना हम काम के बदौलत ही लोगों से वोट मांगते हैं, इसलिए जो लोग दावा करते हैं वह करते रहें उनको दावा करने से कौन रोका है। 27 अक्टूबर से लालू प्रसाद यादव भी चुनाव प्रचार करेंगे, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम उनको नोटिस में नहीं लेते हैं, लोग सिर्फ पब्लिसिटी के लिए हैं बयानबाजी करते हैं उन्हें काम से कोई मतलब नहीं है। हम सिर्फ काम के बदौलत लोगों से वोट मांगते हैं, जनता पार्टी मालिक है जनता जिसे जिताना चाहे उसे जीता सकती है। उनलोगों के लिए निजी परिवार ही सब कुछ, हमलोगों के लिए पूरा बिहार ही परिवार है।

 

ममता के दौरे से पहले कई पार्टी सांसद पहुंचे    
तीर्थराज पांडेय         पणजी। तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के ‘बेहतर प्रदर्शन’ करने का सोमवार को विश्वास व्यक्त किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 28 अक्टूबर को गोवा दौरे पर आने से पहले सुप्रियो, पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा और सौगत रॉय समेत कुछ अन्य टीएमसी सांसद गोवा पहुंचे हैं।

तृणमूल कांग्रेस पहले ही गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुकी है। सुप्रियो ने पत्रकारों से कहा कि आगामी गोवा विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण हैं और तृणमूल कांग्रेस उसमें बेहतर प्रदर्शन करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ कर पिछले महीने ही तृणमूल में शामिल हुए सुप्रियो ने कहा कि भारत में गोवा एक ऐसा स्थान है, जहां विकास की काफी अधिक आवश्यकता है ताकि पर्यटकों को अधिक संख्या में आकर्षित किया जा सके।उन्होंने कहा कि गोवा को उसकी संस्कृति, परम्परा, संगीत और खूबसूरत समुद्र तटों के लिए पहचाना जाता है। यहां काफी कुछ किया जा सकता है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फ़ालेयरो भी पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वहीं, राज्य के निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने भी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी को समर्थन दिया है।

तृणमूल ने फ़ालेयरो को पार्टी की राज्य इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से पार्टी कई स्थानीय नेताओं को अपने साथ ला रही है। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2022 में चुनाव होंगे।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...