भारत: संक्रमितों की संख्या-3,40,81,315 हुईं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,596 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,40,81,315 हो गयी। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,89,694 रह गयी जो 221 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 166 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,52,290 पर पहुंच गयी।
कोरोना वायरस के एक दिन में सामने आने वाले नए मामले लगातार 24वें दिन 30,000 से कम हैं और लगातार 113वें दिन संक्रमण के दैनिक मामले 50,000 से कम हैं। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.56 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.12 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। इस महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 6,152 की कमी आयी है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को आंकड़े दो करोड़ के पार और 23
जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
बाजार में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को उतारा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को उतार दिया है। इसकी शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने कहा कि इस मॉडल को टाटा मोटर्स के भारत, ब्रिटेन और इटली के स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। यह एक पूरी तरह नयी श्रेणी,सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है।
कंपनी के उत्पादों में यह मॉडल नेक्सन से नीचे की श्रेणी का है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध होगा। टाटा मोटर्स ने दावा किया कि इस मॉडल का मैनुअल ट्रिम 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर एआरएआई प्रमाणीकृत ईंधन दक्षता देगा।
वहीं एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की ईंधन दक्षता 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर होगी। कंपनी ने कहा कि ग्लोबल एनसीएपी के दुर्घटना परीक्षण में इसे बालिग यात्री की सुरक्षा की दृष्टि से 5-स्टार रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, ”पंच के साथ हमने पूरी तरह नयी श्रेणी बनाई है। यह एसयूवी जैसी छोटे आकार की कार है।
पहले चरण की बोर्ड परिक्षा का कार्यक्रम घोषित
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अगले 24 घंटे में सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के लाखों छात्रों के लिए पहले चरण की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित करने जा रहा है। पहले चरण में भी छात्रों के लिए परीक्षाएं दो हिस्सों में विभाजित की जा सकती हैं। पहले छोटे या कम महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद प्रमुख विषयों की परीक्षा ली जाएगी।
यह परीक्षा कार्यक्रम 8 सप्ताह लंबा हो सकता है और यह मार्च-अप्रैल में होने वाली दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा के मुकाबले पूरी तरह से अलग होगा।
सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बोर्ड का कहना है कि 10वीं कक्षा के 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन को भी दस-दस अंकों में विभाजित किया जाएगा। वहीं 12वीं कक्षा के लिए इसे 15- 15 अंकों के दो हिस्सों में बांटा जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दो चरण में आयोजित की जा रही है। पहले चरण की परीक्षा का शेड्यूल 18 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
इस बार बोर्ड परीक्षा के छात्रों को 20 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा। पहले यह समय 15 मिनट का था। पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे। पहले सत्र की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर, 2021 में आयोजित की जा रही हैं। इनकी अवधि 90 मिनट होगी।
हालांकि परीक्षा परिणाम मार्च अप्रैल में होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। दरअसल सीबीएसई बोर्ड पहले ही 10वीं एवं 12वीं कक्षा का सिलेबस दो हिस्सों में बांट चुका है।
देश भर के सीबीएसई स्कूलों ने अगले महीने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले लाखों छात्रों का डेटा यानी लिस्ट आफ केंडिडेटस (एलओसी) तैयार कर ली है। देशभर के ऐसे सभी स्कूल जो सीबीएसई से एफिलिएटिड है उन्हें अपने छात्रों की आधिकारिक एलओसी सीबीएसई के संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर दी है।
गौरतलब है कि देशभर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में सीबीएसई के छात्रों को काफी अच्छी संख्या में दाखिला मिलता रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बताया कि पहली कट आफ के आधार पर ही 7 अक्टूबर अंत तक सीबीएसई बोर्ड के 31,172 उम्मीदवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल चुका है।
प्रदेशों को 100 करोड वैक्सीन की खुराक दी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि इस दौरान टीके का स्टॉक लगातार बढ़ा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न राज्यों में इस्तेमाल नहीं किए गए टीकों की संख्या पिछले एक महीने में लगभग दोगुनी हो गई है। आपको बता दें कि अक्टूबर की शुरुआत में इसकी संख्या करीब पांच करोड़ के करीब थी, जे बढ़कर 10 करोड़ हो गई है। यह बताता है कि देश में टीके की कोई कमी नहीं है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "नए आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 10 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक (रविवार तक) राज्यों के पास पड़ी थीं। राज्यों के पास टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पर्याप्त टीके हैं। यह संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है।"
आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह पहले करीब आठ करोड़ खुराक उपलब्ध थे। इस महीने की शुरुआत में यह संख्या करीब पांच करोड़ थी। केंद्र सरकार के अन्य अधिकारी ने कहा, "दैनिक खुराक की संख्या की तुलना में आपूर्ति में काफी वृद्धि हुई है। इतना अधिक कि हम लगभग हर दूसरे दिन राज्यों को एक ही दिन में अधिक खुराक देने के लिए कहते हैं।आपूर्ति अब कोई मुद्दा नहीं है।"
वैक्सीन की आपूर्ति में वृद्धि को देश में समग्र वैक्सीन उत्पादन में वृद्धि और बेहतर लॉजिस्टिक व्यवस्था का कारण बताया गया है। आपको बता दें कि राज्यों के पास अब कोविशील्ड खुराक करीब 22.2 करोड़ है। वहीं, करीब 60 लाख कोवैक्सीन की खुराक भी राज्यों के पास है।
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) स्थानीय रूप से कोविशील्ड ब्रांड नाम के तहत ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविद -19 वैक्सीन का निर्माण कर रहा है। भारत बायोटेक कोवैक्सिन का निर्माण कर रहा है।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, "पहले, राज्य अक्सर वैक्सीन आपूर्ति की कमी के बारे में शिकायत करते थे। हम उन्हें धैर्य रखने के लिए कहते थे, क्योंकि कंपनियां अपने मासिक वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने की प्रक्रिया में थीं। हमें प्रतिदिन आपूर्ति मिलने वाली वैक्सीन की संख्या बढ़ी है। हमें एक ही दिन में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक भी मिली।"
रविवार तक के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कम से कम 100 करोड़ वैक्सीन खुराक प्रदान की गई है। लोगों को अब तक 97.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
एक अधिकारी ने कहा, "आने वाले हफ्तों में आपूर्ति और बढ़ने वाली है। क्योंकि Zydus Cadila के एंटी-कोविद वैक्सीन को भी सूची में जोड़े जाने की उम्मीद है। कंपनी जल्द ही 60 लाख खुराक उपलब्ध कराने की संभावना है। इसको लेकर बातचीत जारी है।"
21 अक्टूबर तक मध्यम स्तर की बरसात होगी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के राज्यों में कल से बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां और इसके आसपास के इलाकों में गरज के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में 21 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी। बारिश की स्थिति पश्चिमी विक्षोभ और दो निम्न दबाव के बन रही है। एक निम्न दबाव बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है और दूसरा अरब सागर में है। दिल्ली और उत्तराखंड के अलावा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लगभग सभी आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सोमवार दोपहर से तेलंगाना के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से बादलों का बहाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिण-पूर्व हरियाणा की तरफ होगा।
मौसम विभाग के सुबह की बुलेटिन के अनुसार पूरी दिल्ली सहित गुरुग्राम, गोहाना, गन्नौर, होडल, औरंगाबाद, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत, सोहाना और इनके आसपास के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश जारी रहेगी। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3 मिमी बारिश हुई और सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी दर्ज किया गया है। रात भर हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति हो गई है, जिससे यातायात धीमा हो गया है। इस बीच, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में जलजमाव होने की वजह से लोगों को कुछ सड़कों से बचने के लिये परामर्श जारी किया है।
पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि पुल प्रहलादपुर अंडरपास पर जलजमाव के कारण एमजी रोड बंद है। राहगीर महरौली मथुरा रोड अंडरपास, सरिता विहार फ्लाईओवर या मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का सहारा ले सकते हैं और इसी तरह से बदरपुर का रास्ता पकड़ सकते हैं। इस बीच, आईएमडी ने सोमवार को उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट और मंगलवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने सोमवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 17 और 18 अक्टूबर को गरज के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है। प्रशासन ने जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए कुछ जिलों में स्कूल, कॉलेज और आंगनबाडी केंद्रों सहित शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा एक-दो दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और अन्य संबंधित कर्मियों से भी सतर्क रहने को कहा है।