संक्रमण के मामलों की संख्या-3,40,53,573 हुईं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,981 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,40,53,573 पर पहुंच गयी। जबकि 166 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,51,980 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,01,632 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.60 प्रतिशत है।
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.07 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों में 2,046 की कमी दर्ज की गयी है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,33,99,961 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 9,23,003 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचें गए नमूनों की संख्या 58,98,35,258 हो गयी है।
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 97.23 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
लगातार तीसरे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में फिर से उबाल आने के बीच शनिवार को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी। राजधानी दिल्ली मेंं आज पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 105.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
इससे पहले सोमवार को लगातार सातवें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। उसके बाद दो दिनों तक शांति रही लेकिन उसके बाद से तेजी बनी हुयी है। बढ़़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 111.43 रुपये और डीजल 102.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 114.09 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 103.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
झारखंड की राजधानी राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक साथ शतक लगाने की ओर बढ़ रही है। राँची में पेट्रोल 99.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुकी है लेकिन राँची में पेट्रोल अभी भी पूरे देश में सबसे सस्ता है। अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गयी है और देश के अधिकांश बड़े शहरों में डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। कुछ शहरों में डीजल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है।
इस महीने में अब तक 16 दिनों में से 13 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 3.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। सप्ताहांत पर शुक्रवार को अमेरिका में कच्चे तेल में तेजी रही। इस दौरान कल रात कारोबार बंद होने पर ब्रेंट क्रूड 0.86 डॉलर की तेजी लेकर 84.86 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ गया।
सरकार की विफलताओं को रीसेट करने को तैयार हूं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार के उन नेताओं में से एक हैं जो अपनी पार्टी के नेताओं को निशाने पर लेते रहते हैं। अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश की अर्थव्यवस्था और विदेश नीति के मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि विदेश नीति और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर मोदी सरकार फेल साबित हुई है।
इस मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है कि “यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था और विदेश नीति में विकास देने के मामले में असफल साबित हुई है। लद्दाख मामले में हमारी रक्षा नीति अब तक की सबसे बड़ी विफलता के रूप में नजर आ रही है।
मैं मोदी सरकार की विफलताओं को रिसेट करने में मदद करने के लिए तैयार हूं लेकिन इसमें अहंकार ही एक सबसे बड़ी बाधा है। इससे पहले भी भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी कई बार देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर चुके हैं।
हाल ही में उन्होंने भारत की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को बेचे जाने के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था।
इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी को लगा करारा झटका
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे रईस अरबपति व्यक्ति एलन मस्क की धन दौलत में जबरदस्त इजाफा होने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को करारा झटका लगा है। अब मुकेश अंबानी टॉप 10 अरबपतियों की फेहरिस्त से बाहर हो गए हैं। उनकी दौलत में 30.2 मिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दौलत में 6.06 बिलियन डॉलर का इजाफा होने से अब उनकी दौलत 236 बिलियन डालर हो गई है। दूसरे नंबर पर अमेजन के सीईओ जैफ बेजॉस अपने स्थान पर बने हुए हैं। जैफ बेजॉस की दौलत 5.63 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 197 बिलियन डालर तक पहुंच गई है। अब वह दौलत के मामले में एलन मस्क से महज 39 बिलियन डॉलर पीछे रह गए हैं। दौलत इकट्ठा करने के मामले में भारत के मुकेश अंबानी को जारी की गई लिस्ट के मुताबिक करारा झटका लगा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की दौलत में 30.2 मिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है। अब मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 102 बिलियन डालर रह गया है। दौलत में आई इस गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी अब टॉप 10 अरबपतियों की सूची से भी बाहर हो गए हैं। जारी की गई रैंकिंग में उनका नाम 11 वे स्थान पर दर्ज किया गया है। अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी को इस दौरान भारी फायदा पहुंचा है। जिसके चलते उनकी दौलत अब 77 बिलियन डालर के आंकड़े को पार कर गई है। गौतम अडानी की दौलत इस समय 77.7 बिलियन डॉलर है और रैंकिंग के मामले में वह मुकेश अंबानी से महज दो पायदान पीछे रहते हुए 13 स्थान पर हैं। इसके अलावा भारत के अजीम प्रेमजी 40.5 बिलियन डॉलर के साथ 33वें स्थान पर जबकि शिव नादर 30.7 बिलियन डॉलर के साथ 46वें स्थान पर हैं। राधाकिशन दमानी की दौलत 27.8 बिलियन डॉलर है। वह दुनिया के 55वें सबसे अमीर अरबपति हैं।