गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021

सीएम ने 'आरएसएस' की तुलना माओवादियों से की

दुष्यंत टीकम      

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना माओवादियों से कर दी है। उन्हें भोपाल से भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रज्ञा मलिक ने जवाब दिया है। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उन्होंने कहा कि देश आरएसएस की वजह से सुरक्षित है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू भी सिर्फ आरएसएस की वजह से सुरक्षित हैं। आपको बता दें कि बुधवार को भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह राज्य में माओवादी दूसरे राज्यों में बैठे अपने वरिष्ठ कैडरों के जरिए संचालित किये जाते हैं उसी तरह स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ता नागपुर से संचालित किये जाते हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कवर्धा हिंसा के मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 सालों के शासन के दौरान आरएसएस के लोगों ने कुछ नहीं किया और वो आज भी एक बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रहे हैं। यहां तक कि आज भी उनकी (आरएसएस कार्यकर्ताओं) नहीं सुनी जाती है और उन्हें नागपुर से कंट्रोल किया जाता है।

सीएम ने कहा, ‘जैसे नक्सलियों के नेता आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दूसरे प्रदेशों में हैं और यहां के लोग केवल गोली चलाने व गोली खाने का काम करते हैं, वैसी ही स्थिति आरएसएस की है। जो कुछ है, वह नागपुर से है। यहां आरएसएस के लोग बंधुआ मजदूर की तरह काम करते रहे हैं। इनकी कुछ नहीं चलती, सब नागपुर से संचालित होते हैं।’ इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कवर्धा हिंसा के पीछे भाजपा और अन्य राइट-विंग आउटफिट का हाथ हैं। पिछले सफ्ताह ही भाजपा के सांसद और पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर कवर्धा हिंसा के मामले में केस भी दर्ज किया गया था।

आरएसएस को लेकर सीएम भूपेश बघेल के बयान के बाद राज्य के नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह सीएम ने आरएसएस और माओवाद की तुलना की है, सच्चाई यह है कि यह उनके शब्द नहीं है बल्कि यह उनकी लेफ्टिस्ट सोच है। कांग्रेस अपने सिद्धांतों को खो चुकी है।’ धर्मलाल कौशिक ने सीएम को नसीहत भी दी है कि आरएसस पर प्रतिक्रिया देने से पहले उन्हें उसके बारे में पढ़ना चाहिए।

39 'आईपीएस' अधिकारियों के तबादले किए गए

नरेश राघानी         

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर बुधवार देर रात को 39 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में एक दर्जन से अधिक जिलों के पुलिस अधीक्षक को बदला गया है। सौरभ श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक मुख्यालय जयपुर, श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स जयपुर, डॉक्टर हवा सिंह घुमरिया को महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, यू एल छानवाल को महानिदेशक जेल जयपुर, संजय कुमार क्षेत्रीय को महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर, गौरव श्रीवास्तव को डीआईजी कानून व्यवस्था मुख्यालय जयपुर, शरत कविराज को डीआईजी पुलिस एससीआरबी जयपुर, रविंद्र सिंह को डीआईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, डॉक्टर विष्णु कांत को डीआईजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर, राहुल प्रकाश को डीआईजी एसओजी जयपुर, हैदर अली जैदी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सेकेंड पुलिस आयुक्तालय जयपुर, डॉ रवि को डीआईजी पुलिस कार्मिक जयपुर और कैलाश चंद विश्नोई को उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक विभाग जोधपुर के पद पर लगाया है।

इजरायली मिसाइल हमले में एक सैनिक की मौंत

दमिश्क। सीरिया में होम्स प्रांत के पलमायरा क्षेत्र में इजरायली मिसाइल हमले में एक सीरियाई सैनिक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। सीरियाई समाचार एजेंसी सना ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

सना ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि बुधवार रात इजरायल के युद्धक विमानों ने दक्षिणी सीरिया में संचार टावर और आसपास के कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुये मिसाइलें दागीं। इस महीने सीरिया को निशाना बनाकर किया गया यह दूसरा इजरायली हमला है। इससे पहले आठ अक्टूबर को होम्स के ग्रामीण इलाकों में टी -4 एयरबेस को लक्षित कर हमला किया गया था।

30 इलेक्ट्रिक स्कूटर मुफ्त में देने वाली है कंपनी

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। फेस्टिव इस बार ग्राहकों के लिये एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत एक महीने के अंदर 30 इलेक्ट्रिक स्कूटर मुफ्त में देने वाली है। बताया जा रहा है कि यह ऑफर 7 अक्टूबर से चल रहा है और 7 नवम्बर तक ही चलेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिये एक बेहतरीन ऑफर आया है। बताया जा रहा है कि फेस्टिव ऑफर के दौरान हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को एक कॉनटेस्ट में हिस्सा लेने होगा। यह ऑफर एक महीने तक चलेगा और इस ऑफर के तहत लकी ड्रॉ से कॉन्टेस्ट के एक विजेता को चुना जायेगा। विजेता ग्राहक को कंपनी से खरीदे गये स्कूटर को एक्स-शोरूम प्राइस रीफंड कर दिया जायेगा। बताया जा रहा है कि हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और 700 से ज्यादा टचपॉइंट्स पर बुक कर सकते हैं।

32 अधिकारियों पर एक साथ निलंबन की गाज गिरीं

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर तिहाड़ जेल के 32 अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर एक साथ निलंबन की गाज गिरी है। जेल मैनुअल के खिलाफ कैदियों को अवैध रूप से मदद करने के मामले में यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी बताई जा रही है। देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल के अधिकारी-कर्मचारियों पर भवन निर्माण से जुड़ी जानीमानी कंपनी 'यूनिटेक लिमिटेड' के पूर्व प्रमोटर अजय चंद्रा और संजय चंद्रा को तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी के तौर पर बंद रहने के दौरान जेल मैनुअल के खिलाफ मदद करने के आरोप हैं। चंद्रा बंधुओं पर आरोप है कि वे जेल में रहकर कंपनी के दैनिक कामकाज में नाजायज दखल देते थे। मामला सामने आने के बाद उच्चतम न्यायालय के 26 अगस्त के आदेश पर दोनों भाइयों को 28 अगस्त को तिहाड़ जेल से महाराष्ट्र के मुंबई स्थित अति सुरक्षित मानेजाने वाले आर्थर और तलोजा जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया था।

देशमुख की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा

कविता गर्ग        
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के खिलाफ महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। ईडी ने देशमुख को अब तक 5 समन जारी किए हैं। इसके बावजूद देशमुख ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में देशमुख ने याचिका दायर कर इन समन को रद्द करने और गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा की मांग की है।
बुधवार को सुनवाई के दौरान ईडी ने देशमुख की याचिका का विरोध किया। जांच एजेंसी ने कहा कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। क्योंकि एजेंसी के पास 'जांच करने' और किसी भी मामले में सबूत इकट्ठा करने और दोषियों को सजा दिलाने का अधिकार है।

शासनकाल में हुई भर्तियों की जांच करवाने की मांग

नरेश राघानी          
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हुई सभी भर्तियों की जांच करवाने की मांग की है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार आई है तब से लेकर अब तक जितनी भी भर्तियां हुई है, वह सभी अब संदेह के घेरे में आती दिखाई दे रही हैं।
शर्मा के अनुसार, हाल ही में हुई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में कथित गड़बड़ियों की जांच विशेष कार्यबल एसओजी द्वारा की जा रही है। शर्मा के अनुसार, इस जांच के बाद अब एक-एक कर पर्तें खुलती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा, ” भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि राजस्थान में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान जो भर्तियां हुई है उन सारी भर्तियों की जांच हो। इसके साथ ही भाजपा चाहती है कि मुख्यमंत्री लाखों युवाओं से माफी मांगें और शिक्षा मंत्री अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए तत्काल इस्तीफा दें।”
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधियों और अनियमितताओं में शामिल एक आरएएस और दो आरपीएस अधिकारियों, शिक्षा विभाग के 14 कर्मियों और तीन अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है। इस परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में गिरफ्तारियां भी हुई हैं।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...