सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

विदेशी सरकार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

ढाका। संयुक्त राष्ट्र और बांग्लादेश सरकार ने बंगाल की खाड़ी में एक द्वीप पर रोहिंग्या शरणार्थियों के संरक्षण तथा अन्य प्रबंधन के लिए मिलकर काम करने के वास्ते एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। हजारों शरणार्थियों को म्यांमा से लगी सीमा के पास स्थित शिविरों से हटाकर इस द्वीप पर लाया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी बांग्लादेश के 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों में से 19,000 से अधिक को सरकार ने भसन चार द्वीप पहुंचा दिया है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का मुख्य कारण इस आबादी की मदद करना है। सरकार ने पहले कहा था कि उसकी कॉक्स बाजार जिले के शिविरों से 1,00,000 शरणार्थियों को चरणबद्ध तरीके से द्वीप पहुंचाने की योजना है। नया समझौता एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य मानवीय सहायता समूहों ने इस पुनर्वास की आलोचना करते हुए कहा था कि देश के नोआखली जिले में 30 वर्ष पुराना द्वीप निवास के लिए उपयुक्त नहीं है।
लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने कहा था कि द्वीप को विकसित करने के लिए 11.2 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि खर्च की गई है और यह अब एक संवेदनशील क्षेत्र नहीं रहा, जो बार-बार मानसून की बारिश के कारण डूब जाता था।
 में अब समुद्र के आस-पास दीवारें, अस्पताल, स्कूल और मस्जिदें हैं। अधिकारियों ने शनिवार को हुए समझौते के बाद कहा कि अन्य 81,000 शरणार्थियों को अगले तीन महीने में द्वीप पर पहुंचाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र के जोरदार विरोध के बावजूद अंतरराष्ट्रीय निकाय की एक टीम ने मार्च में द्वीप का दौरा किया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने अपना विचार बदलना शुरू किया था। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने एक बयान में कहा कि नया समझौता रोहिंग्या आबादी के म्यांमा में सुरक्षित और स्थायी रूप से वापस लौटने तक उसके प्रति बांग्लादेश की उदारता एवं समर्थन की एक और अभिव्यक्ति है।

क्वालीफाईंग मुकाबले में उरूग्वे को 3-0 से हराया

ब्रासीलिया। लियोनेल मेस्सी के शुरू में किये गये गोल से बढ़त बनाने वाले अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मुकाबले में उरूग्वे को 3-0 से हराया। जबकि ब्राजील ने कोलंबिया से गोलरहित ड्रा खेला। जिससे उसका लगातार नौ जीत का अभियान भी थम गया।
ब्राजील क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में नौ जीत और एक ड्रा से 28 अंक लेकर शीर्ष पर है। वह अब भी दूसरे नंबर पर काबिज अर्जेंटीना से छह अंक आगे है। ब्राजील और अर्जेंटीना का मैच केवल सात मिनट के खेल के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण स्थगित कर दिया गया था। फीफा को अभी इस मैच के बारे में फैसला करना है। इक्वेडोर 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
उरूग्वे के भी इतने ही अंक हैं लेकिन कम जीत के कारण वह चौथे स्थान पर है। कोलंबिया 15 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। इन तीनों टीमों ने 11 मैच खेल लिये हैं। शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश करेंगी। पांचवें स्थान की टीम अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ के जरिये क्वालीफाई कर सकती है।
उरूग्वे के खिलाफ मैच में मेस्सी ने रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर 38वें मिनट में अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल किया। अर्जेंटीना का 44वें मिनट में भी भाग्य ने साथ दिया। दोनों टीमों की पासिंग में कई गलतियों के बाद लॉटैरो मार्टिनेज को बॉक्स के पास में गेंद मिली।
लॉटैरो इस पर सही तरह से शॉट नहीं जमा पाये लेकिन गेंद रोड्रिगो डि पॉल के पास चली गयी जिन्होंने उस पर गोल दाग दिया। उरूग्वे ने दूसरे हाफ में स्थानापन्न एडिसन कवानी और डार्विन नुनेज को अग्रिम पंक्ति में रखा लेकिन वह अर्जेंटीना था जिसने गोल किया।
खेल के 62वें मिनट में मेस्सी ने दायें छोर पर डि पॉल को गेंद थमायी जिन्होंने उसे पेनल्टी बॉक्स में पहुंचाया जिस पर लॉटैरो ने गोल करने में गलती नहीं की। अर्जेंटीना का अगला मैच पेरू से जबकि उरूग्वे का ब्राजील से होगा। अन्य मैचों में चिली ने पराग्वे को 2-0 से, वेनेजुएला ने इक्वाडोर को 2-1 से और बोलिविया ने पेरू को 1-0 से पराजित किया।

संगठनों के साथ गठबंधन करेगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी

पणजी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए इस दिवाली तक अन्य राजनीतिक संगठनों के साथ गठबंधन करेगी। सरदेसाई ने दक्षिण गोवा जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र फतोरदा में जारी नवरात्रि उत्सव के अवसर पर रविवार शाम एक सभा को संबोधित करते हुए राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अन्य विपक्षी दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की अपील पर ध्यान देने की अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य से बच रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से उनकी पार्टी भाजपा को चुनौती देने और हराने के लिए एकीकृत ‘टीम गोवा’ बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम दूसरों की अक्षमता और निर्णय न लेने के कारण हमेशा के लिए हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते और समय बर्बाद नहीं कर सकते।
जीएफपी प्रमुख ने कार्यक्रम के बाद ट्वीट किया कि हम अपने भीतर की ‘दुर्गा’ को जगाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि गोवा इस दिवाली एक नया सवेरा देखे। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में जीएफपी के तीन विधायक हैं। उसने 2017 में राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर का समर्थन किया था, लेकिन 2019 में पर्रिकर के निधन के बाद जीएफपी मंत्रियों को वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।

देश में संक्रमितों की संख्या-3,39,71,607 हुईं

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,132 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई। पिछले 215 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो 209 दिन में सबसे कम है।
देश में लगातार 17 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 106 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग                
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयरों में तेजी के साथ, सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया। 100 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नुकसान की भरपाई करते हुए 100.22 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,159.28 पर पहुंच गया।
इसी तरह निफ्टी 52.05 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 17,947.25 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गयी। इसके बाद एनटीपीसी, पावरग्रिड, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो का स्थान रहा। दूसरी ओर, टीसीएस को छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
कंपनी की दूसरी तिमाही का राजस्व उम्मीद से कम रहने के बाद ऐसा हुआ। टीसीएस की तरह ही सेंसेक्स में सभी आईटी कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 381.23 अंक या 0.64 प्रतिशत उछलकर 60,059.06 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 104.85 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 17,895.20 की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ था।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 64.01 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल का शेयर बाजार छुट्टी की वजह से बंद था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-422 (साल-02)
2. मंगलवार, अक्टूबर 12, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...