रविवार, 10 अक्तूबर 2021

पीएचडी में प्रवेश पर तैयारी कर रहा विश्वविद्यालय

संदीप मिश्र            
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय पीएचडी में प्रवेश को लेकर जल्द ही नई तैयारी कर रहा है। इसके तहत सीधे प्रवेश के तहत एनआरआई भी प्रवेश ले सकेंगे। इस संबंध में दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। उसके बाद प्रवेश शुरू हो जाएंगे। दूसरी तरफ सीधे प्रवेश के तहत लगातार आवेदन आ रहे हैं और नए रिसर्च सुपरवाइजर (शोध पर्यवेक्षक) बनने के लिए आवेदन आ रहे हैं।
विश्वविद्यालय में पीएचडी में फेलोशिप प्राप्त करने वाले छात्रों के सीधे प्रवेश हो रहे हैं। इसकी प्रवेश प्रक्रिया सितंबर से शुरू हो गई थी। अभी ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। शोध निदेशक डा. सुधीर कुमार ने बताया कि अभी तक 77 आवेदन सीधे प्रवेश के लिए आ चुके हैं। प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि नए शोध पर्यवेक्षक बनने के लिए अब तक तीन आवेदन आ चुके हैं। शोध सुपरवाइजर के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि पीएचडी में सीधे प्रवेश हो रहे हैं। काफी संख्या में आवेदन आ चुके हैं। भविष्य में जल्द ही एनआरआई के सीधे पीएचडी में प्रवेश की भी तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के जरिए भी प्रवेश की तैयारी की जा रही है।

निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए

संदीप मिश्र        
बरेली। आईएएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 40 केंद्रों पर 16672 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस-पीएसी बल तैनात किया है। साथ में मंडलभर के एसडीएम और तहसीलदारों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस काम न कर सके, इसके लिए जैमर लगाए हैं। ताकि नेटवर्क जाम किया जा सके। धारा 144 पहले से ही लागू की गयी है।
केंद्र के आसपास आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। अधिकारियों ने बताया कि बरेली इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, गुलाबराय इंटर कॉलेज, बीबीएल आदि स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।
शनिवार को नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे यह भी रिपोर्ट मांगी कि केंद्रों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। दिन में निरीक्षण कर अधिकारियों ने शाम को रिपोर्ट सौंप दी। कोई भी अभ्यर्थी बिना मास्क के केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
कोविड नियमों का पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराने के भी इंजजाम किए गए हैं। कोषागार से परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही पेपर केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में पहुंचाया जाएगा। बरेली बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के अधिकारी परीक्षा संपन्न कराएंगे।

महामारी ने तमाम लोगों के मन को व्यथित किया

संदीप मिश्र           
बरेली। कोरोना की महामारी ने तमाम लोगों के मन को व्यथित किया। बड़ी संख्या में लोग वायरल बीमारियों के चलते मानसिक अवसाद और एंजायटी जैसी मानसिक समस्याओं से पीड़ित हो गए। जो मरीज समय से अपनी समस्याओं को गंभीर महसूस करके डॉक्टर के पास पहुंच गए उन्हें न सिर्फ दवा के जरिए आराम मिला बल्कि काउंसलिंग के माध्यम से उनको इस तरह की समस्या दूर रहने का मार्गदर्शन भी मिल गया उनका उत्साह भी बढ़ गया।
जिला अस्पताल स्थित मनकक्ष में ऐसे कई मरीज पहुंचे थे जो कोरोना की वजह से आई समस्याओं के चलते काफी व्यथित हो गए थे। ऐसे मरीजों की काउंसलिंग हुई और उन्हें एंजायटी, मानसिक अवसाद से उबरने की दवा मिली। जिला अस्पताल के मनकक्ष प्रभारी डा. आशीष कुमार ने बताया कि इस तरह के कई मरीज अब लगभग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं जबकि कई मरीजों की दवा अभी चल रही है। संभावना है कि जल्दी ही वह पूरी तरीके से स्वस्थ हो जाएंगे। कोरोना की विभीषिका का असर अब उनकी सेहत से घटकर न के बराबर हो गया है। काउंसलिंग और दवा मानसिक समस्या का बहुत ही अच्छा इलाज है जिसका लाभ मरीजों को उठाना चाहिए।जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार मनकक्ष में पिछले साल 6,438 मामले मनोरोगियों के पहुंचे थे। वहीं इस साल अक्टूबर तक ही 7,141 मनोरोगियों को मनकक्ष की ओर से निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मनकक्ष प्रभारी डा. आशीष ने बताया कि मनकक्ष में जिले के मरीजों के साथ ही पड़ोस के जिलों से भी मरीज आते हैं। जिनकी बीमारी को समझकर उनको उपचार व काउसलिंग के माध्यम से एंजाइटी व मानसिक अवसाद से उबारा जाता है।

पूर्णरूप से जिले के अधिकारियों का वर्चस्व हुआ

संदीप मिश्र           
बरेली। भले ही अंग्रेजी हुकूमत में स्थापित हुए एलन यूनियन क्लब के नाम का बोर्ड नहीं बदला गया लेकिन इस नाम के क्लब का अस्तित्व कागजों में मिटाया जा चुका है। इस क्लब का नाम ‘बरेली ऑफीसर्स क्लब’ रखे महीनों हो गए। क्लब पर पूर्णरूप से जिले के अधिकारियों का वर्चस्व हो गया। पूंजीपतियों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों का अधिकार खत्म हो गया। जो पदाधिकारी और सदस्य दशकों से क्लब से जुड़े थे, उनको भी दरकिनार रखा गया है।
क्लब का संचालन अब प्रशासन करेगा। कागजों में तेजी से इस क्लब के कार्य हो रहे हैं। लेकिन धरातल पर क्लब का कोई कार्य सार्वजनिक नहीं किया है। इसलिए हर आदमी की जुबां पर अभी इस क्लब का नाम ‘एलन क्लब’ चढ़ा है। नए क्लब की टीम तैयार होने के बाद इसकी सदस्यता शुल्क का निर्धारण भी कर दिया गया लेकिन सदस्यता शुल्क आमजन की पहुंच से ज्यादा रखा है। बरेली क्लब की राह चलकर ही बरेली ऑफीसर्स क्लब का संचालन कराने के लिए प्रशासन ने पूरी पटकथा लिखी है।
बरेली क्लब की सदस्यता शुल्क 8.50 लाख रुपये है। इसलिए इस क्लब का सिर्फ सेना के अफसर और पूंजीपति ही सदस्य बन पाते हैं। यह सबसे महंगा क्लब है। बताते हैं कि पूर्व में एलन क्लब की सदस्यता पांच हजार से अधिक नहीं थी लेकिन नए क्लब की सदस्यता लेने के लिए 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। एलन क्लब में 2015 से पहले से जो सदस्य जुड़े थे, उनको नए क्लब की सदस्यता शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय की ओर से नोटिस भी क्लब भवन गेट पर चस्पा कर दिया गया है।
कोई भी सदस्य बन सकता है लेकिन शर्तें गोपनीय
नए क्लब की सदस्यता को लेकर कई बातें गोपनीय रखी गयी हैं। जिनका सार्वजनिक होना जरूरी है। इस क्लब में कोई भी सदस्यता ले सकता है, लेकिन शर्तों के साथ। शर्तें क्या हैं, इस बारे में अधिकारियों ने स्पष्ट नहीं किया है। कब से कब तक सदस्यता ली जा सकती है, इसका भी खुलासा नहीं किया गया है।
एलन क्लब का खाता रामपुर गार्डन स्थित यश बैंक में था लेकिन नए क्लब का गठन होने के बाद इसका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में खुलवाया गया है। खाते का संचालन जिलाधिकारी/क्लब के उपाध्यक्ष करेंगे। उनके निर्देशों के बिना खाते का संचालन नहीं होगा। बरेली ऑफीसर्स क्लब के नाम से सोसायटी का गठन किया गया है। जिसका पंजीकरण संख्या बीएआर/08528/2020-2021, 12 फरवरी, 2021 को सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी तथा चिट्स, सिविल लांइस में किया गया है।
नए क्लब में इन अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारी
बरेली ऑफीसर्स क्लब की नई कमेटी के अध्यक्ष मंडलायुक्त बनाए गए हैं। उपाध्यक्ष जिलाधिकारी हैं। नगर आयुक्त सचिव बने हैं। कोष का जिम्मा मुख्य कोषाधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर संयुक्त सचिव बने हैं। जबकि क्लब की कार्यकारिणी सदस्यों में बीडीए उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट को शामिल किया गया है। 13 सदस्यीय कमेटी में प्रमुख अधिकारियों को ही जगह मिली है।
क्लब में ‘बार’ खोलने को लेकर भी अंदरखाने अधिकारी मंथन कर रहे हैं। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में हुई बैठक में सदस्यता शुल्क का निर्धारण तो कर दिया लेकिन बार खोलने के संबंध में चर्चा नहीं हुई। क्लब में पहले बार भी संचालित था। राजस्व बढ़ाने के लिए बार खोलने की अनुमति दी जा सकती है। इसके साथ आय के स्रोत को लेकर अधिकारी विचार विमर्श कर रहे हैं। क्लब को शादी समारोह, जन्मदिन पार्टी और खेलों से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन कराने के लिए किराए पर देने के लिए जल्द शुल्क निर्धारित किया जाएगा।
प्रशासन ने क्लब की संपत्ति अपने कब्जे में लेकर भले ही पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों को दरकिनार कर दिया लेकिन उनसे पीछा छुड़ाना इतना आसान नहीं रह गया है। जिन सदस्यों ने आजीवन सदस्य बने रहने के लिए क्लब की सदस्यता ली थी, वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। क्लब गेट पर नोटिस चस्पा होने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया है। अभी तक नए क्लब को लेकर किसी को कुछ पता नहीं था लेकिन अब प्रशासन की मंशा उजागर हो गयी। दूसरी बात, क्लब में करोड़ों रुपये का सामान बताया जा रहा है, जो प्रशासन के कब्जे में है। इसका निस्तारण होना बाकी है।

कई संस्थानों को अचीवर्स अवार्ड से किया सम्मानित

संदीप मिश्र         
बरेली। रूहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय और आईआईएम काशीपुर के साथ मिलकर शनिवार को स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल में विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को आरएमए अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह का आरंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह, बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल, इंटरटेनमेंट के साउथ एशिया हेड राहुल जौहरी और आरएमए के अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष डा. विनय खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, सचिव कदीर अहमद और प्रोग्राम निदेशक डा. नीरज सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया।
पुरस्कार समारोह में आरएमए के सदस्य शिरीष मेहरोत्रा को यूपी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने, बीएल एग्रो के एमडी आशीष खंडेलवाल को बिजनेज लीडरशिप, रामा श्यामा पेपर्स मिल के सीएमडी दिनेश गोयल को इंडस्ट्रीज डेवलमेंट व एसआरएमएस ट्रस्ट के आदित्य मूर्ति को चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करने के लिए अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रो. केपी सिंह ने कहा कि युवाओं को प्रबंधन के गुणों के साथ उद्यमिता की ओर अग्रसर होना चाहिए।
उद्योग जगत और विश्वविद्यालय के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल ने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए आज अनेकों नई योजनाएं उपलब्ध हैं। नए स्टार्टअप प्रारंभ होने से निश्चित रूप से रोजगार बढ़ेंगे। इस दौरान आरएमए के अध्यक्ष डा मनीष शर्मा ने बताया कि आरएमए के प्रयासों से ही आईआईएम काशीपुर के साथ नए उद्यमों के विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति केपी सिंह की ओर से बरेली में नए स्टार्टअप शुरु करने के लिए एमओयू पर सहमति बनी। समारोह के दौरान आरएमए की बेवसाइट आरएमबीएलवाई डाट काम का भी विमोचन किया गया।
इस दौरान डा. एनएल शर्मा, केबी अग्रवाल, केबी जौहरी, उमेश धीरवानी, मोहन गुप्ता, संदीप तिवारी, निखिल अग्रवाल, दिनेश जौहरी, प्रो विनय रिषीवाल, दिनेश सिंह उपस्थित रहे। संचालन डा. नीरज सक्सेना, डा. स्वतंत्र कुमार ने किया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-421 (साल-02)
2. सोमवार, अक्टूबर 11, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...