शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को उम्मीद के अनुरूप प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर बरकरार रखा। यह लगातार आठवां मौका है, जबकि केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को यथावत रखा है। इसके साथ केंद्रीय बैंक ने कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों के बीच अपने मौद्रिक रुख को नरम बनाये रखने का भी फैसला किया।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आखिरी बार 22 मई, 2020 को रेपो दर में बदलाव किया था। रेपो दर वह दर है जिस पर वाणिज्यक बैंक केंद्रीय बैंक से फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिये अल्पकालीन कर्ज लेते हैं। दास ने द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा, ”एमपीसी ने रेपो दर को चार प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया है।
इसी के अनुरूप रिवर्स रेपो दर भी 3.35 प्रतिशत पर कायम रखा गया है। दास ने कहा कि एमपीसी ने एकमत से ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धि को समर्थन तथा मुद्रास्फीति को लक्ष्य के दायरे में रखने के लिए केंद्रीय बैंक ने अपने नरम रुख को भी जारी रखने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान को भी कायम रखा है।

दो राष्ट्रीय स्मारकों को पुन: स्थापित करेंगे बाइडेन

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन यूटा में दो राष्ट्रीय स्मारकों को पुन: स्थापित करेंगे। जो लंबे समय से सार्वजनिक भूमि विवाद के केंद्र में रहे और साथ ही न्यू इंग्लैंड में एक अलग समुद्री संरक्षण केंद्र का पुनरुद्धार करेंगे जिसे हाल में वाणिज्यिक मत्स्य पालन के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है।
स्मारकों पर पर्यावरणीय संरक्षण हटा दिया था। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को होने वाले एक समारोह के मद्देनजर बृहस्पतिवार को इन बदलावों की घोषणा की। यूटा के गवर्नर रिपब्लिकन पार्टी के स्पेन्सर कॉक्स ने ‘बीयर्स ईयर्स’ और ‘ग्रैंड स्टेयरकेस-एस्कैलांते’ स्मारकों को पुन: स्थापित करने के बाइडन के फैसले पर निराशा जतायी।
ये स्मारक दक्षिण यूटा के बड़े हिस्से तक फैले हैं। ट्रंप ने सदियों पुराने एक कानून का उपयोग करते हुए इन दोनों स्मारकों से 8,00,000 हेक्टेयर भूमि वापस लेते हुए खनन और अन्य ऊर्जा उत्पादन पर पाबंदियों को ‘भारी जमीन हथियाने’ का कदम बताया था।
व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार रात को एक बयान में कहा कि बाइडन स्मारकों को उनके पूरे आकार में पुन: स्थापित करने के अपने ‘एक अहम वादे को पूरा कर रहे हैं और इस चिरस्थायी सिद्धांत को बरकरार रख रहे हैं कि अमेरिका के राष्ट्रीय उद्यान, स्मारक और अन्य संरक्षित इलाके हर वक्त और सभी लोगों के लिए संरक्षित रहे।

पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर की जमकर तारीफ की

पंकज कपूर          
देहरादून। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री द्वारा की गई तारीफ से धामी का सियासी कद बढ़ा तो बढ़ा ही, मोदी ने उन्हें एक बड़ा लक्ष्य भी दे दिया, वो है उत्तराखण्ड को बुलंदियों तक पहुंचाना।
तीन महीने पहले की ही तो बात है, भाजपा हाईकमान ने युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनाकर उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा। धामी भी पूरे मनोयोग से अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में जुट गए। अब तक के छोटे से कार्यकाल में उन्होंने जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लेकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। कम समय में ही धामी ने जता दिया है कि प्रबल इच्छाशक्ति और कार्यसंस्कृति के दम पर राजकाज में सुधार लाया जा सकता है।
तमाम लोकप्रिय फैसलों से जनता का उन पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। धामी की ऐसी छवि बनी है कि वो कड़े फैसले लेने में हिचकते नहीं हैं और नई लीक बनाने की भी कोशिश करते हैं। संभवतया इसी वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें युवा, ऊर्जावान और उत्साही मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। मोदी ने धामी को अपना ‘मित्र’ बताया। संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि ‘उत्तराखण्ड में युवा और ऊर्जावान टीम है। अगले कुछ वर्षों में उत्तराखण्ड अपने गठन के 25 वर्ष में प्रवेश करेगा। उस समय तक उत्तराखण्ड को किस ऊंचाई पर पहुंचना है, यह तय का अभी सही समय है।केंद्र सरकार यहां की युवा टीम का पूरा सहयोग कर रही है और करती रहेगी’। साफ है कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से खासे प्रभावित हैं और उनसे भविष्य के लिए उनकी कुछ अपेक्षाएं भी हैं। मोदी ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि उत्तराखण्ड के आगामी विधानसभा चुनाव में पूरा दारोमदार धामी के ऊपर ही रहेगा।

हरिद्वार: चयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ

पंकज कपूर       
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट रोशनाबाद में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं चयन समिति की बैठक/साक्षात्कार का आयोजन हुआ। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी को जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल ने बताया कि पर्यटन सेक्टर में अधिकाधिक स्वरोजगार के अवसर सुलभ कराये जाने के साथ-साथ पर्यटन संशाधनों के आधारभूत ढांचे के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत अभी तक कुल 06 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी आवेदन वाहन मद में ही प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी आवेदनों को योजनानुसार ऋण की सहमति/परीक्षण हेतु सम्बन्धित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया था, जिनमें से 05 आवेदनों पत्रों को सम्बन्धित बैंक शाखाओं द्वारा योजनार्थ ऋण प्रदान किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी गयी है, जबकि एक आवेदक द्वारा ऋण लेने से मना करने पर, उसका आवेदन पत्र निरस्त कर वापस कर दिया गया है।
बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत वाहन मद में आवेदन करने वालों में कृष्णा कालोनी श्यामपुर निवासी श्री माधवानन्द भट्ट, सलेमपुर महदूद निवासी श्री अरशद, बुग्गावाला निवासी श्री विजय सिंह, श्यामपुर निवासी श्री सुरेन्द्र सिंह रावत एवं पश्चिमी अम्बर तालाब रूड़की निवासी श्री रवि के ऋण आवेदन विस्तृत साक्षात्कार के पश्चात अपर जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। 
बैठक में पर्यटन अधिकारी ने अपर जिला अधिकारी को बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के अंतर्गत कुल 03 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी आवेदकों को बैंक शाखाओं द्वारा होम स्टे विकसित किये जाने हेतु ऋण प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की गयी है।
होम स्टे योजना के अंतर्गत आवेदन करने वालों में रसूलपुर मीठीबेरी निवासी श्रीमती यशोदा देवी एवं इन्द्रलोक कालोनी शिवालिक नगर निवासी सुश्री वृतिका सैनी के आवेदनों को साक्षात्कार के पश्चात ऋण हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी । तीसरे आवेदक रावली महदूद सिडकुल निवासी श्रीमती नीलम सैनी के आवेदन को अगली बैठक में सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये प्रस्तुत करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थिंयों को मिले, इसके लिये लोगों में जागरूकता लाने के लिये योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। 
इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री आर0सी0 तिवारी, एलडीएम श्री संजय संत, डीडीएम नाबार्ड श्री अखिलेश डबराल, ए0ई0 एचआरडीए श्री पंकज पाठक, एआरटीओ श्री मनीश तिवारी, सहा0 प्रबन्धक जि0उ0के0 श्री प्रकाश असवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

घटिया सामग्री से बनाए डिवाइडर टूटने शुरू हुए

संदीप मिश्र        
बरेली। स्मार्ट सिटी के राजेंद्रनगर में बनाई गई शहर की पहली और इकलौती आदर्श रोड की देखभाल नहीं हो पा रही है। इस रोड में हुई घपलेबाजी, इसके लोकार्पण के कुछ महीने में सामने आनी शुरू हो गई है। हालत यह है कि करोड़ों से बनाई गई इस रोड की सर्विस लेन का डामर अभी से ही उधड़ने लगा है। घटिया सामग्री से बनाए डिवाइडर भी टूटने शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं, रोड पर लगाई गईं महंगी स्ट्रीट लाइटों में ज्यादातर जलती ही नहीं हैं। ऐसे में शाम होते ही यह रोड अंधेरे में गुम होना शुरू हो जाती है। नगर निगम के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नगर निगम ने राजेंद्र नगर में शील चौराहे से सेलेक्शन प्वाइंट तक करीब 4.5 करोड़ रुपए की लागत से आदर्श सड़क को बनाया था। इसी साल करीब सात महीने पहले ही राज्यमंत्री आशुतोष टंडन ने इसका लोकार्पण किया था। मेयर और नगर निगम के अधिकारियों के खास प्रयास के बाद इस सड़क को ऐसा बनाया गया था, जो बरेली के लिए मॉडल रोड के तौर पर दिखाई दे लेकिन इस सड़क लगातार को लगातार बर्बाद किया जा रहा है। जबकि इस रोड के निर्माण में मानकों की अनदेखी से पूरा रोड खराब हो रहा है।
डिवाइडर टूट रहे हैं। दोनों ओर बनी सर्विस रोड भी टूटनी शुरू हो गई। शील चौराहे सहित कई जगहों पर डिवाइडर टूट रहे हैं और उनकी ईंटें बाहर आनी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि आदर्श रोड निर्माण में कई करोड़ खर्च होने के बावजूद सड़क कुछ ही महीने में टूट रही है। इससे इसकी निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। डिवाइडर की हरियाली गायब, फड़ वालों का कब्जा
आदर्श रोड के किनारे सर्विस रोड के बीच डिवाइडर काफी चौड़े बनाए गए हैं। इस पर पेड़-पौधे लगाकर हरियाली विकसित की जानी चाहिए थी लेकिन वहां रेडिमेड कपड़े व दूसरे ठेले वालों ने कब्जा कर लिया है। नगर निगम ने आदर्श रोड को बनाने के लिए मोटी रकम खर्च कर दी लेकिन उसके रखरखाव पर ध्यान देने के बजाय सड़क को उसके हाल पर छोड़ दिया।
हालत यह है कि सड़क के बीच डिवाइडर पर लगाई गई हरियाली और उसे बचाने के लिए लगाई गई लोहे की जाली जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पौधों को जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा सड़क पर जलभराव को रोकने के लिए बनाए गया ड्रेनेज सिस्टम भी फेल हो गया है। पानी निकासी के लिए बने मेनहोल जगह-जगह बंद हो गए हैं। इसलिए बरसात में आदर्श रोड पर पानी भर जाने से सड़क को नुकसान पहुंच रहा है। आए दिन खोदी जा रही आदर्श रोड।
आदर्श रोड पर कभी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए खुदाई हो रही है तो कभी पानी की पाइप लाइन आदि के क्षतिग्रस्त पर उसकी मरम्मत कराने को रोड को तोड़ा जा रहा है। निजी और सरकारी दोनों ही विभागों की मनमानी नहीं रुक रही है। इससे काफी खूबसूरत बनाई गई सड़क को काफी नुकसान पहुंचा था।

 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-419 (साल-02)
2. शनिवार, अक्टूबर 9, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...