गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

आगाह: चीन के साथ अमेरिका का हो सकता हैं युद्ध

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को आगाह करते हुए कहा कि चीन के साथ अमेरिका का ''युद्ध''  हो सकता है। इसके कहा है कि ऐसा बाइडन की कमजोर सरकार की वजह से हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मे अब 'कमजोर और भ्रष्ट' सरकार होने के कारण वॉशिंगटन का बीजिंग सम्मान नहीं करता है।
ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब अमेरिका और चीन के अधिकारी दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच स्विट्जरलैंड में बैठक करने वाले हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन पर हमला बोलते हुए एक बयान में कहा, ''क्योंकि चुनाव में धांधली की गई, और अमेरिका में अब कमजोर और भ्रष्ट नेतृत्व है और हमें चीन के साथ युद्ध का सामना करना पड़ सकता है जो अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता।'' 
गौरतलब है कि पहले ट्रेड वॉर और दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन की दादागिरी को लेकर दोनों महाशक्तियों के बीच पिछले कई सालों से तनाव चल रहा है। कोरोना महामारी ने आग में घी का काम किया। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि चीन ने जानबूझकर कोरोना संक्रमण फैलाई और दुनिया से इसकी सही जानकारी छिपाई। अपने पूरे कार्यकाल में ट्रंप चीन पर बेहद आक्रामक रहे। 

गाज़ियाबाद में 30 नवंबर तक बढ़ाईं गई धारा-144

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। किसान आंदोलन, लखीमपुर की घटना के विरोध में हो रहे धरना प्रदर्शनों और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने गाज़ियाबाद जिले में धारा 144 को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना आवश्यक और अपरिहार्य है। इसलिए एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए आदेश पारित किए गए हैं। 

पाँच या पाँच से आशिक व्यक्ति एक साथ किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे और ना ही एक साथ चलेंगे। कोई भी व्यक्ति या समूह यातायात जाम नहीं करेगा और ना ही बाधित करेगा। किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर जाने से नहीं रोकेगा। कोई भी व्यक्ति मौखिक या लिखित रूप से (पोस्टर, पंफ्लेट, पर्चे, सोशल मीडिया आदि) अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी प्रकार की नारेबाजी या भ्रामक प्रचार नहीं करेगा, जिससे वर्ग विशेष अथवा जाति संबंधी किसी प्रकार के तनाव उत्पन्न होने की संभावना हो। बिना लिखित अनुमति के किसी भी स्थान पर कोई भी आम सभा आयोजित नहीं की जाएगी और न ही कोई जुलूस अथवा किसी प्रकार का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की

अविनाश श्रीवास्तव      
पटना। सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर दी हैं। घरेलू सिलेंडर 15 रुपये महंगा हो गया है। अब यह 998.00 रुपये में मिलेगा।  कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी 10 रुपये बढ़ा दी गई है। कामर्शियल उपभोक्ताओं को मामूली रूप से राहत भी मिली है। 
हालांकि यह ढाई से छह रुपये तक ही है। आम तौर पर माह के अंतिम दिन रसोई गैस की कीमतों में संशोधन होता है लेकिन इस माह एक सप्ताह के अंदर दो बार कीमतों में बदलाव किया गया है। एक अक्टूबर को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई थी लेकिन कामर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ था। नई दरें छह अक्टूबर से प्रभावी हो गई हैं। 

अधिसूचना: बिहार पुलिस को मिलें 40 नए डीएसपी

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार पुलिस को 40 नए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मिले हैं। इसमें 13 महिलाएं हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर इनकी नियुक्ति की गई है। बुधवार को गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। निर्देश दिया गया है कि सभी अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, चल-अचल संपत्ति की विवरणी, पासपोर्ट साइज की दो तस्वीरों के साथ दहेज नहीं लेने और देने संबंधी घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से देना है। 

गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक जो नए पुलिस उपाधीक्षक मिले हैं। उनमें अजीत कुमार, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, दीपक कुमार, अनिकेत अमर, विशाल आंनद, सुशील कुमार, मो. आदिल बेलाल, ऋषभ शिव रंजन, राजन कुमार, नितीश कुमार, आशीष राज, विकास केशव, फैसल रजा, सुचित्रा कुमारी शामिल हैं। इनके अलावा अजीत कुमार, शैलेश प्रीतम, अवंतिका दिलीप कुमार, शाहनवाज अख्तर, चांदनी सुमन, विवेक दीप, सीमा देवी, अभिषेक कुमार, जया कुमारी, अभिजीत कौर, स्वीटी सिंह, नवनीत कुमार, प्रवीण कुमार, साक्षी राय, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार, रीता सिन्हा, अमन, चंद्रभूषण, सुमित कुमार आर्य, आशुतोष रंजन, रेणु कुमारी, अनु कुमारी, स्वाति कृष्णा, कृति कमल, रजिया सुल्ताना की नियुक्ति भी की गई है। 

नगर अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत

भानु प्रताप उपाध्याय      
शामली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशों पर अरविंद झंझोट दलित समाज के जन समाज सेवी को जिला सचिव एवं कांधला ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया और जिलाध्यक्ष दीपक सैनी एवं नगर अध्यक्ष अनुज गौतम आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 
अरविंद झंझोट ने अपने बयान में कहां की पार्टी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी को जिले में मजबूत करने के लिए एवं कांधला ब्लॉक में  पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी मजबूती के साथ में कार्य करूंगा और पार्टी की जनहित नीतियों को जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा और राहुल गांधी के बहन प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने का प्रयास करूंगा। प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग अकबर खान, मोहम्मद शमशीर राशिद अली, प्रदुमन चौधरी, सदस्य यूपीसी लोकेश कटारिया, जिलाध्यक्ष अनुसूचित विभाग शेखर पाल, सचिव पिछड़ा वर्ग यूपी प्रमोद कश्यप, अरुण झंझोट आदि शामिल हुए।

संगठनों को बढ़ावा देने वालों की निंदा, आह्वान किया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने पाकिस्तान का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा है कि भारत सीमा पार से तस्करी किए गए अवैध हथियारों का उपयोग करने वाले आतंकवादी संगठनों से कई दशकों से प्रभावित है। साथ ही उन्होंने वैश्विक समुदाय से ऐसे आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा देने वालों की ‘स्पष्ट रूप से’ निंदा करने का आह्वान भी किया।
तिरुमूर्ति ने ‘छोटे एवं हल्के हथियारों’ पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों को हथियार देने और उनकी तस्करी करने पर परिषद के ध्यान देने की आवश्यकता को दृढ़ता से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन हथियारों का आतंकवादियों के हाथ में होना अधिक भयावह एवं घातक है, जो जानबूझकर तथा अंधाधुंध तरीके से इनका इस्तेमाल महिलाओं, बच्चों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने के लिए करते हैं।
कई दशकों से मेरा देश, सीमा पार आतंकवाद एवं हिंसा से प्रभावित है। अब तो ड्रोन के माध्यम से भी हथियारों की तस्करी की जाती है। उन्होंने कहा कि इन आतंकवादी संगठनों द्वारा हासिल किए गए हथियारों की मात्रा एवं गुणवत्ता में वृद्धि बार-बार इस बात की ओर ध्यान आकर्षित करती है कि वे किसी देश की मदद या समर्थन के बिना उन्हें हासिल नहीं कर सकते। तिरुमूर्ति ने कहा कि आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा देने वालों की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए।

संवैधानिक पद: पीएम मोदी के 20 साल पूरे हुए

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक पद की जिम्‍मेदारी संभालते हुए बृहस्पतिवार को अपने 20 साल पूरे कर लिए। इस दौरान 13 साल तक वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने इस उपलब्धि के लिए मोदी की जमकर सराहना की। पिछले तीन दशक से प्रधानमंत्री मोदी के सहयोगी रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वहां से शुरू हुई विकास व सुशासन की यात्रा आज तक अविरल जारी है। उन्होंने कहा, ”इन 20 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता व देश की उन्नति के लिए दिन रात एक कर परिश्रम की पराकाष्ठा को चरितार्थ किया।” मोदी वर्ष 2001 से 2014 तक लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवैधानिक पद पर रहते हुए सार्वजनिक जीवन में 20 वर्ष पूरे करने के लिए हार्दिक बधाई। 
यह अखंड 20 वर्ष लोक कल्याण के प्रति समर्पित होने के साथ निष्कलंक भी रहे हैं।
उनकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ती रही है और आगे भी बढ़ती रहे,ऐसी शुभकामनाएं।” भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और उसके बाद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधान सेवक के रूप में 20 वर्षों की उनकी जन-सेवा की यात्रा, जहां निराशा के माहौल से देश को निकाल कर ”विश्वगुरु” के पद पर अग्रसर करने की रही है, वहीं उन्होंने एक ”कर्मयोगी” के रूप में देश के जन-जन को ”नया भारत” की दृष्टि को साकार करने का आत्मविश्वास दिया है।
उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प, समर्पण और सेवा के मार्ग को अपने जीवन का मूल मंत्र मानते हुए गरीबों के उत्थान और राष्ट्र की समृद्धि के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिए। एक ओर उन्होंने भारत को दुनिया में वैश्विक शक्ति बनाया है तो दूसरी ओर भाजपा को भी एक राजनीतिक दल से अलग हटकर ‘सेवा ही संगठन’ के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...