सिडनी। पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टीन बीम्स का कहना है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का नाम दोनों देशों की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और कैथरीन फिट्जपैट्रिक के नाम पर रखा जाना चाहिए। आस्ट्रेलिया में 2015 में एक टेस्ट और 2014 से 2017 के बीच 30 वनडे तथा 18 टी-20 खेल चुकी बीम्स ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में ऐसा किया जाना चाहिए।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 श्रृंखला की गोल्ड कोस्ट में शुरूआत से पहले उन्होंने यह बात कही। तीनों प्रारूपों में हो रही श्रृंखला का निर्धारण अंक आधारित प्रणाली पर होगा। बीम्स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि झूलन गोस्वामी और कैथरीन फिट्जपैट्रिक ने तीनों प्रारूप खेले हैं और उनके रिकॉर्ड खुद सब साबित करते है। खेल में उनका दबदबा रहा है। दोनों मिलकर 580 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुकी हैं।
झूलन ने 2002 में पदार्पण करने के बाद 12 टेस्ट, 192 वनडे और 68 टी20 खेलकर क्रमश: 44, 240 और 56 विकेट लिये हैं। वहीं कैथरीन ने 1991 में पदार्पण करके 13 टेस्ट, 109 वनडे और दो टी20 खेले । उन्होंने टेस्ट में 60 , वनडे में 180 विकेट चटकाये हैं। इससे पहले आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेल जोंस ने ट्रॉफी का नाम शांता रंगास्वामी और मार्गरेट जेनिंग्स के नाम पर रखने का सुझाव दिया था।