गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

आधारित प्रणाली पर होगा श्रृंखला का निर्धारण अंक

सिडनी। पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टीन बीम्स का कहना है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का नाम दोनों देशों की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और कैथरीन फिट्जपैट्रिक के नाम पर रखा जाना चाहिए। आस्ट्रेलिया में 2015 में एक टेस्ट और 2014 से 2017 के बीच 30 वनडे तथा 18 टी-20 खेल चुकी बीम्स ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में ऐसा किया जाना चाहिए।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 श्रृंखला की गोल्ड कोस्ट में शुरूआत से पहले उन्होंने यह बात कही। तीनों प्रारूपों में हो रही श्रृंखला का निर्धारण अंक आधारित प्रणाली पर होगा। बीम्स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि झूलन गोस्वामी और कैथरीन फिट्जपैट्रिक ने तीनों प्रारूप खेले हैं और उनके रिकॉर्ड खुद सब साबित करते है। खेल में उनका दबदबा रहा है। दोनों मिलकर 580 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुकी हैं।
झूलन ने 2002 में पदार्पण करने के बाद 12 टेस्ट, 192 वनडे और 68 टी20 खेलकर क्रमश: 44, 240 और 56 विकेट लिये हैं। वहीं कैथरीन ने 1991 में पदार्पण करके 13 टेस्ट, 109 वनडे और दो टी20 खेले । उन्होंने टेस्ट में 60 , वनडे में 180 विकेट चटकाये हैं। इससे पहले आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेल जोंस ने ट्रॉफी का नाम शांता रंगास्वामी और मार्गरेट जेनिंग्स के नाम पर रखने का सुझाव दिया था।

गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे किसान को मारीं टक्कर

राणा ओबराय           
अंबाला। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर रविवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के काफिले द्वारा गाडी चढाये जाने के मामले के तकरीबन 1 सप्ताह के भीतर अब हरियाणा में भाजपा सांसद के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी है। कार की टक्कर से घायल हुए किसान को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर किसान इकट्ठा होना शुरू कर दिए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सरकार की ओर से पुलिस फोर्स की मौके पर तैनाती कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को अंबाला जनपद के नारायणगढ़ में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी अपने काफिले के साथ पहुंचे। क्षेत्रीय सांसद के आने की सूचना मिलने पर नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए वहां पर एकजुट होना शुरु कर दिया। किसानों के विरोध के मद्देनजर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। नारायणगढ स्थित सैनी धर्मशाला में आयोजित किए गए कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब भाजपा सांसद नायब सैनी वहां से अपने लाव लश्कर के साथ निकले तो इसी दौरान विरोध कर रहे किसान अचानक काले झंडे लेकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए।
इस दौरान सांसद के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे एक किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। मौके पर जमा हुए किसान आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गये और भवनप्रीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसानों का आरोप है कि वह वहां पर काले झंडे दिखाकर सांसद के आने का विरोध जता रहे थे। उसी दौरान सांसद के काफिले की गाड़ी ने किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी किसानों का आरोप है कि हत्या के इरादे से किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने नारायणगढ़ ।

हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी अरेस्ट किए

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिक के रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र से गायब हुई नाबालिक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक की तो दो युवक नाबालिक लड़की के साथ दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पूरे हत्या कांड का सच उगल दिया। हत्या आरोपी दानिश और जीशान ने नाबालिग के साथ पहले रेप किया , उसके बाद लड़की का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ,और उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने नाबालिग की लाश को इंद्रानगर के पास जंगल से बरामद किया। दोनों हत्यारोपियों पर आईपीसी की धारा 302, 376 और पॉक्सो की धाराए लगाई गई हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

आतंकियों ने प्रिंसिपल व टीचर को मौत के घाट उतारा

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। घाटी में आतंकवादी हिंदुओं के खून के प्यासे हो गए हैं। ईदगाह इलाके में स्थित एक स्कूल पर हमला करते हुए आतंकवादियों ने प्रिंसिपल और टीचर को मौत के घाट उतार दिया है। जिंदगी से हाथ धोते हुए ऊपर गए दोनों लोग हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
बृहस्पतिवार की सवेरे आतंकवादियों की ओर से ईदगाह इलाके में स्थित एक स्कूल के ऊपर हमला कर दिया गया। हमले की इस वारदात में स्कूल के प्रिंसिपल और एक टीचर की मौत हो गई है। इससे पहले बुधवार की शाम को आतंकवादियों ने एक के बाद एक हमले की तीन वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें केमिस्ट की दुकान चलाने वाले माखनलाल बिंदरू समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। 
अब एक बार फिर से आतंकवादियों द्वारा हमला किया जाना इस बात की और इशारा कर रहा है कि आतंकी घाटी में किस कदर बेखौफ होकर एक के बाद हिंसा की वारदात को अंजाम दे रहे है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी ईदगाह इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में हुए हमले में 2 अध्यापकों की मौत हो जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा है कि बृहस्पतिवार की सवेरे आतंकवादी अचानक की स्कूल के भीतर घुस गए और अध्यापकों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस हमले के बाद श्रीनगर में बड़ी संख्या में लोग आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। आतंकी हमले का शिकार हुए अध्यापकों की पहचान सिखविंदर कौर और दीपक के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंसिपल के ऑफिस में टीचर्स की मीटिंग चल रही थी और उसी दौरान आतंकी कमरे में घुस आए। आतंकियों ने मुस्लिम अध्यापकों को अलग कर दिया और दो हिंदू टीचर्स को गोली मार दी। इनमें से एक प्रिंसिपल थे। दोनों को गोली मारने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। इस हमले ने घाटी में गैर-मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे हमले सुरक्षा बलों के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं। यही नहीं कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के लिए की जा रही कोशिशों में को भी ऐसी घटनाओं से झटका लगता है।

भारत में न्याय पाना हमारा अधिकार है: प्रियंका

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मृतक किसानों और पत्रकार के परिवारजनों से मुलाकात करने के बाद कहा है कि लोकतांत्रिक देश भारत में न्याय पाना हमारा अधिकार है। जब तक लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पीड़ितों को न्याय हासिल नहीं हो जाता है मैं लगातार उनके लिए लड़ती रहूंगी।
बृहस्पतिवार की सवेरे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार की देर रात अपने भाई राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत के मामले में मृतक किसानों और पत्रकार रमन कश्यप के परिवारजनों के साथ मुलाकात करने के बाद कहा है कि लोकतंत्र के भीतर न्याय पाना हम सभी का अधिकार है। उन्होंने कहा है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता है मैं उनके लिए लगातार अग्रिम मोर्चे पर रहते हुए इस लड़ाई को लडूंगी। मैं बुधवार को जिन भी परिवारों से मिली हूं उनकी सिर्फ एक ही मांग थी कि हमें इस मामले में न्याय दिलाओ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जब तक लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले की जांच नहीं हो जाती है, उस समय तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी होनी चाहिए। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा दी गई थी। बताया जा रहा है कि यह गाड़ियां भाजपा नेताओं की थी।
हिंसा और दुर्घटना की इस घटना में 4 किसानों व एक पत्रकार समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जब उसी दिन रात के समय लखीमपुर खीरी जा रही थी तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में हिरासत में ले लिया था। तकरीबन 30 घंटे बाद प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी दिखाई गई थी। बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सरकार की ओर से रिहा किया गया था। उसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी पहुंचकर पीड़ित किसानों के परिवारों व पत्रकार के परिवारजनों के साथ मुलाकात की थी।

यूपी: अभ्यर्थियों के आवेदन का सत्यापन शुरू किया

हरिओम उपाध्याय       
मुरादाबाद। जिले में एएनएम के 54 पदों पर भर्ती के लिए जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में अभ्यर्थियों के आवेदन का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। सत्यापन के लिए चार टीमें लगी हैं। गुरूवार को 300 अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया है। इसके लिए अस्पताल में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी है।
टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अजय कुमार शर्मा, डाॅ. दीपक वर्मा, मातृ वंदन योजना की जिला समन्वयक दीप्ति यादव शामिल हैं। यह टीम एएनएम भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन कर रही हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपक वर्मा ने बताया कि आनलाइन आवेदकों के शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन किया जा रहा है। कुल 953 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सत्यापन का कार्य 12 अक्टूबर तक चलेगा। भर्ती की अन्य औपचारिकता लखनऊ मुख्यालय से होगी।


विद्यालय के 2 शिक्षकों की गोली मारकर हत्या की

श्रीनगर। श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक महिला समेत सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे आंतकवादियों ने श्रीनगर जिले के संगम ईदगाह इलाके में दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी।” 
उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...