गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

डंपर को बाकायदा मजदूरों के सहारे खाली कराया

हरिओम उपाध्याय     
कानपुर। पुलिस भी अपनी कार्यशैली से महारथ हासिल रखने की नई-नई गाथाएं लिख रही है। बिकरू और गोरखपुर में हुई कानपुर के रियल एस्टेट कारोबारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले सामने आने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ करते हुए रातों-रात दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए मिटटी लदे डंपर के बदले हर तरह से चुस्त-दुरुस्त डंपर खड़ा करा दिया है। माना जा रहा है कि तब्दील किया गया क्षतिग्रस्त डंपर चोरी का था जिसे दूसरे डंपर के नंबर के सहारे खनन में इस्तेमाल किया जा रहा था। रातो रात हुआ यह बदलाव बड़े गोलमाल की ओर भी इशारा कर रहा है।
दरअसल चकेरी के लाल बंगला निवासी कारोबारी पंकज गुप्ता के भाई पवन गुप्ता 26 सितंबर को उन्नाव में हुए एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। हैलट अस्पताल में चल रहे उनके इलाज की बाबत परिवार के लोग मामले की जानकारी मिलने पर उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। देर रात पंकज का 22 वर्षीय बेटा आशुतोष अपने चचेरे भाई लकी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में डीएमएसआरडीई पुलिया के समीप अवैध खनन में लगे एक डंपर ने आशुतोष की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। डंपर की चपेट में आकर आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई थी। सड़क दुर्घटना की इस वारदात में उनका चचेरा भाई लक्की गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और घायल हुए लक्की को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए डंपर को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया था। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से यूपी 78 पीएन 7576 नंबर के डंपर चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है कि जो डंपर उस समय मौके पर खड़ा था, उसमें आगे या पीछे कहीं पर भी नंबर नहीं था। पुलिस जांच में डंपर ज्ञानेंद्र सिंह के नाम से पंजिकृत पाया गया था। घटना के बाद से 5 अक्टूबर तक मिट्टी लदा डंपर सड़क किनारे खड़ा हुआ था। मगर 6 सितंबर की रात डंपर की फेरबदल में क्षतिग्रस्त डंपर के स्थान पर मिट्टी लदे डंपर की बजाय खाली डंपर खड़ा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त डंपर को बाकायदा मजदूरों के सहारे खाली कराया गया और सुबह के समय मुकदमे में दर्ज नंबर का ठीक-ठाक हालत में दिखने वाला डंपर थाने में खड़ा कर दिया गया। सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।

महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल पुनः खुले, फैसला लिया

कविता गर्ग        
मुंबई। कोविड-19 महामारी के कारण लगभग छह महीने तक बंद रहने के बाद महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल बृहस्पतिवार को पुनः खुले और मुंबई तथा अन्य स्थानों पर मंदिरों और मस्जिदों में सुबह से ही श्रद्धालुओं को देखा गया। नवरात्र के पहले दिन धार्मिक स्थलों के खुलने के साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और दोनों बेटे आदित्य और तेजस यहां सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर मुंबा देवी के मंदिर गए और देवी के दर्शन किये।
मुंबई में सुबह से ही मंदिरों और मस्जिदों में मास्क लगाए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालु देखे गए। ठाकरे परिवार ने भी मास्क लगा कर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मुंबा देवी मंदिर में लगभग आधे घंटे बिताए। मुख्यमंत्री के साथ मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर भी मौजूद रहीं। दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी।
कोविड-19 के मद्देनजर प्रार्थना स्थल पर स्वास्थ्य नियमों का पालन करना सभी का दायित्व है। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस जनित महामारी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए मुंबा देवी से प्रार्थना की। राज्य में बृहस्पतिवार को मुंबई के अलावा अन्य स्थानों पर भी धार्मिक स्थल पुनः खुले।
ठाणे में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे प्रसिद्ध घंटाली देवी के मंदिर गए और दर्शन किये। पारंपरिक परिधान में अनेक श्रद्धालु भी दर्शन करने मंदिर पहुंचे। ठाणे शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में कोपिनेश्वर मंदिर अंबरनाथ में भगवान शिव का मंदिर भी फिर से खोला गया। पालघर जिले के डहाणू में महालक्ष्मी मंदिर और वसई में वज्रेश्वरी मंदिर में सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
फूल बेचने वालों और अन्य विक्रेताओं ने धार्मिक स्थलों के फिर से खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की थी जिसके अनुसार, प्रसाद वितरण, पवित्र जल के छिड़काव, प्रतिमा को स्पर्श करने आदि की मनाही है।

दीपांशु ने सीईओ संवाद का पदभार ग्रहण किया

दुष्यंत टीकम      
रायपुर। जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त दीपांशु काबरा ने आज आयुक्त जनसंपर्क एवं सीईओ छत्तीसगढ़ संवाद का पदभार ग्रहण किया। बता दें कि राज्य सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया था। प्रशासन ने अपर परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस दीपांशु काबरा को जनसंपर्क विभाग का प्रभार सौंपा है। इसके अलावा राज्य सरकार ने डॉ.एस भारती दासन को जनसंपर्क के आयुक्त सह संचालक,और सीईओ के पद से पदमुक्त कर दिया है। अभी वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे है।

15 नवंबर के बीच 'खराब हवा' में सांस लेते हैं लोग

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) द्वारा पिछले पांच वर्षों में एकत्रित किए गए आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में लोग हर साल एक से 15 नवंबर के बीच ‘सबसे खराब’ हवा में सांस लेते हैं। राष्ट्रीय राजधानी का औसत पीएम2.5 स्तर 16 अक्टूबर से 15 फरवरी के बीच ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच रहता है। वहीं एक नवंबर से 15 नवंबर के बीच पीएम2.5 सांद्रता औसतन 285 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहती है।
पीएम 2.5 को 61 से 120 के बीच ‘मध्यम से खराब’, 121 से 250 के बीच ‘बेहद खराब’, 251 से 350 के बीच ‘गंभीर’ और 350 से अधिक होने पर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि15 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच प्रदूषण में व्यापक वृद्धि दर्ज की जाती है।  पीएम2.5 का औसत स्तर 80 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 285 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच जाता है। इस समय हवा सबसे प्रदूषित होती है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान वे सभी गतिविधियां काफी सक्रिय होती हैं, जिनसे प्रदूषण अधिक फैलता है। इस समय में पराली भी सबसे अधिक जलायी जाती है। पटाखे जलाने का धुआं और धूल प्रदूषण भी होता है। दिल्ली में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित समय होता है। इस दौरान पीएम 2.5 सांद्रता औसतन 218 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहती है।
अधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण स्तर अधिक होने का मुख्य कारण अपशिष्ट जलाना है, क्योंकि यही वह समय है, जब दिल्ली में तापमान काफी कम रहता है और त्योहार भी अधिक होते हैं। इसके बाद तीसरी अवधि जब प्रदूषण सबसे अधिक फैलता है, वह एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच का समय है। इस दौरान पीएम2.5 सांद्रता औसतन 197 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहती है। अधिकारी ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार सरकार प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए शीतकालीन कार्य योजना के तहत कार्रवाई करेगी।

एयर इंडिया विमान में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान में मंगलवार को किलकारियां गूंजी है। दरअसल एक महिला विमान में सवार 200 यात्रियों के साथ ब्रिटेन के लंदन से कोचीन आ रही थी। तभी उसे लेबर पेन शुरू हो गया। इस पर विमान में मौजूद डॉक्टर और नर्सों ने महिला की मदद की। इसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान संख्या एआई 150 पर सवार 2 डॉक्टरों और 4 नर्सों ने महिला यात्री को समय पूर्व बच्चे के जन्म में मदद की और चूंकि महिला को चिकित्सीय देखभाल की जरूरत थी इसलिए विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए मोड़ दिया गया। महिला, नवजात और एक अन्य यात्री उतर गए और उन्हें फ्रैंकफर्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया। बाद में विमान कोचीन के लिए रवाना हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि नवजात और मां का स्वास्थ्य ठीक है। 

बस और ट्रक में हुईं भीषण भिड़ंत, 9 लोगों की मौंत

हरिओम उपाध्याय          
बाराबंकी। बस और ट्रक में गुरुवार को भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 27 लोग घायल हो गए। मामला उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार आज एक डबल डेकर बस देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इससे 9 यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। मुख्‍यमंंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। 

पदक के मुकाबले में अमेरिका को 16.4 से हराया

लीमा। मनु भाकर, रिदम सांगवान और नामया कपूर की तिकड़ी ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में अमेरिका को 16.4 से हराया। यह मनु का इस स्पर्धा में चौथा स्वर्ण है और उसने एक कांस्य पदक भी जीता है।
वहीं 14 वर्ष की कपूर का यह दूसरा स्वर्ण है । उसने 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत वर्ग में भी स्वर्ण जीता था । भारत ने पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत जीता जब आदर्श सिंह अमेरिका के हेनरी टर्नर लेवेरेट से फाइनल में हार गए। भारत अब तक नौ स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर है। अमेरिका पांच स्वर्ण और कुल 16 पदक के साथ दूसरे स्थान पर है । मनु, रिदम और कपूर के लिये मुकाबला आसान रहा। उन्होंने जल्दी ही 10 . 4 की बढत बना ली और रैपिड फायर शॉट्स के बाद यह बढत 16 . 4 की हो गई। क्वालीफिकेशन में भी भारतीय टीम 878 स्कोर करके शीर्ष पर रही थी।
दूसरे दौर में भी अव्वल रहकर उन्होंने स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई । पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर में छह खिलाड़ियों में तीन भारतीय थे ।आदर्श सिंह के अलावा जुड़वा भाई उदयवीर और विजयवीर सिद्धू ने भी फाइनल में जगह बनाई थी। क्वालीफिकेशन में उदयवीर 577 स्कोर करके चौथे स्थान पर रहे थे जबकि आदर्श 574 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर थे। विजयवीर 572 स्कोर करके छठे स्थान पर रहे । फाइनल में हालांकि विजयवीर और उदयवीर सबसे पहले बाहर हुए।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...