आज के समय में हर व्यक्ति खूबसूरत, निखरी और मुलायम त्वचा पाना चाहता है। बदलते मौसम के साथ त्वचा शुष्क होकर फटने लगती है, इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई बार ये केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स फायदे की जगह नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में कुछ टिप्स हैं, जिनके जरिए आप नेचुरल तरीके से मुलायम और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। कुछ चीजें हैं, जिन्हें नहाने के पानी में डालकर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन बच्चों की तरह मुलायम बन जाती है।
नारियल तेल: भारतीय घरों में नारियल के तेल का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नारियल का तेल दाग-धब्बे हटाने के साथ ही त्वचा को मुलायम भी बनाता है। इसके लिए पानी में थोड़ा-सा नारियल का तेल मिलाकर नहाएं। नियमित तौर पर इस नुस्खे को अपनाने से त्वचा मॉइश्चराइज होती है। साथ ही मुंहासे, चक्ते और खुजली आदि की समस्या भी दूर हो जाती है।
जैतून का तेल: अपने नहाने के पानी में जैतून का तेल मिला लें। इसके बाद इस पानी से शॉवर लें। जैतून का तेल प्राकृतिक तरीके से स्किन को मुलायम बनाता है। आप चाहें तो अपने शरीर पर जैतून के तेल से मालिश कर सकते हैं। अगर आपकी कोहनी, घुटने और पैरों की त्वचा सूख गई है तो जैतून के तेल के इस्तेमाल से इस समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
ग्रीन टी: वैसे तो ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। लेकिन साथ ही यह त्वचा को मुलायम बनाने में भी मदद करती है। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डीप मॉइश्चराइज करते हैं। इसके लिए आप नहाने के पानी में टी-बैग्स को मिला लें। फिर इस पानी से शॉवर लें। इस नुस्खे के इस्तेमाल से एजिंग की प्रक्रिया भी धीमी हो जाती है।एप्सम सॉल्ट: एप्सम सॉल्ट त्वचा को डिटॉक्सीफाई करता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम स्किन को नरम और चिकना बनाता है। आप चाहें तो नहाते वक्त पानी में एप्सम सॉल्ट भी मिला सकते हैं।