सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

सीएम योगी का पुतला फूंकते हुए इस्तीफे की मांग

आदर्श श्रीवास्तव           
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं की गाड़ी से कुचले गए किसानों के मामले में आज यूपी समेत पूरे उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी यूपी की योगी सरकार का जमकर विरोध कर रही है, तो वही आज हल्द्वानी में भी यूपी की योगी सरकार के विरुद्ध कांग्रेस सड़कों पर एकजुट होकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आई इस दौरान कांग्रेस ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूतला फूंकते हुए उनके इस्तीफा की मांग की है।
साथ ही तिकोनिया चौराहा से लेकर कोतवाली हल्द्वानी तक पैदल मार्च कर के कांग्रेसियों ने हल्द्वानी कोतवाली में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारी भी दी। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्युटिया उत्तराखंड कांग्रेस की मीडिया प्रभारी जरीता लैफ्तलांग ने कहा की यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर चुकी हैं,
जिस तरह से किसानों को लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं की गाड़ी से कुचला गया वो नरसंहार कोई नहीं भूल सकता है, प्रदेश की योगी सरकार ने जिस तरह से किसानों के साथ बर्बरता दिखाई है उसको किसान किसी भी कीमत पर नहीं भूलेगा कांग्रेस पार्टी हर तरीके से किसानों के समर्थन में खड़ी है और किसान आंदोलन में पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं का किसानों के साथ है।

यूपी: कुछ और राहत देने की तैयारी में हैं सरकार

पंकज कपूर      
देहरादून। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्थिति नियंत्रण में होने के बाद सरकार अब प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू में कुछ और राहत देने की तैयारी में है। इसके तहत विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी जा सकती है।
साथ ही शवयात्रा में अधिकतम 50 व्यक्तियों के ही शामिल होने की बंदिश से छूट देने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा चारधाम यात्रा के लिए अब सिर्फ देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में ही पंजीकरण का प्रविधान किया जा सकता है। राज्य में दो हफ्ते आगे बढ़ाए जा रहे कोविड कर्फ्यू में ये रियायत दी जा सकती हैं। कर्फ्यू की मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) आज सोमवार को जारी होगी प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि मंगलवार सुबह छह बजे समाप्त हो रही है।
हालांकि, अब कोरोना संक्रमण के नए मामले 10 से 15 के बीच ही आ रहे हैं, लेकिन सरकार कर्फ्यू को फिलहाल जारी रखने के पक्ष में है।
अलबत्ता, त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के सायों को देखते हुए कर्फ्यू में कुछ और रियायत देने के लिए खाका खींच लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजार खुलने की अवधि एक घंटे बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में बाजार सुबह आठ से रात्रि नौ बजे तक खुल रहे हैंवर्तमान में लागू कर्फ्यू की एसओपी में विवाह समारोह में विवाह स्थल अथवा वेडिंग प्वाइंट की क्षमता के 50 फीसद व्यक्तियों को सम्मिलित होने की इजाजत है।
इसके साथ विवाह में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र अथवा कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। अब जबकि कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हो गए हैं तो विवाह में शामिल होने को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट से छूट दी जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण को लेकर उत्पन्न हो रही गफलत की स्थिति भी एसओपी में दूर की जाएगी। वर्तमान में अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इस बीच राज्य में चारधाम यात्रा शुरू होने पर इसके लिए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ई-पास जारी कर रहा है। पंजीकरण व ई-पास के लिए एक ही तरह अभिलेख पोर्टल पर अपलोड कराए जा रहे हैं। अब ये प्रविधान किया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए सिर्फ देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के पोर्टल पर ही पंजीकरण होगा। सूत्रों के अनुसार सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इन सभी बिंदुओं पर मुहर लगने की संभावना है।


नेता प्रतिपक्ष ने रक्षामंत्री के बयान पर कटाक्ष किया

पंकज कपूर        
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर कटाक्ष किया है। जिसमें राजनाथ सिंह ने उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर धामी को धाकड़ बल्लेबाज कहा था। अब प्रीतम सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी टेस्ट मैच के अंतिम खिलाड़ी हैं और उन्हें समय काटने के लिए आखिरी ओवरों में भेजा गया है ऐसे खिलाड़ी को नाइटवॉचमैन कहा जाता है , प्रीतम सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों में जनता सिर्फ धामी का ही मूल्यांकन नहीं करेगी बल्कि पूर्व में बदले गए दो मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल और 5 साल में सरकार के कामों को भी जरूर देखेगी और इन सब को देखकर नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापस लौटेंगी।

हत्या करने के केस में दो आरोपियों को अरेस्ट किया

संदीप मिश्र        
बरेली। सपा नेता यूनुस गद्दी के भाई आदिल गद्दी की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले में किला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने गोली मारने वाले का नाम भी बताया है।
किला थाना क्षेत्र के जसोली निवासी डेयरी संचालक आदिल गद्दी की 1 अक्टूबर की देर शाम सरेआम सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आदिल के भाई यूनूस गद्दी की तहरीर पर किला पुलिस ने जसोली के रहने वाले पांच आरोपियों अंजुम, अनम, फरीदी, सलीम व एनुल के खिलाफ हत्या, समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।
जांच के दौरान वारदात से दो दिन पहले आदिल व अंजुम के बीच झगड़ा-फसाद होने की बात सामने आई थी। जिसमें किला पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था। हालांकि अंजुम पक्ष ने दो दिन बाद ही दोबारा आदिल को रास्ते में उस समय रोक कर झगड़ा शुरू कर दिया जब वह अपने दोस्त के साथ होटल से खाना लेकर वापस आ रहा था। झगड़े के दौरान अंजुम ने आदिल के सीने से सटाकर गोली मार दी। वहीं आदिल के साथी नदीम के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर उसे भी लहूलुहान कर दिया था।
वहीं हत्याकांड के तीन दिन बाद किला पुलिस ने अनम व सलीम दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अनम और सलीम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हत्या वाले दिन वह और उनके अन्य साथी शराब के नशे में थे। विवाद के दौरान पहले आदिल और नदीम की जमकर पिटाई की उसके बाद अंजुम ने आदिल गद्दी के सीने में गोली उतार दी। वहीं अन्य आरोपियों के बारे में पूछने पर उनकी कोई जानकारी न होने की बात कही।
आदिल की हत्या में शामिल अनम और सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यूपी: जर्जर हालत में है रोडवेज की अधिकतर बसें

संदीप मिश्र          
बरेली। रोडवेज की अधिकतर बसें जर्जर हालत में है। कई बसों से फ‌र्स्ट एड बॉक्स भी गायब है। वही बसों में अंदर से सीटें भी फटी हुई हैं। अधिकारियों के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। इससे कभी भी अपातकाल में रोडवेज की बसों में सफर कर रहे यात्रियों की जान मुसीबत में पड़ सकती है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। रोडवेज बसों में यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा के नाम पर सभी प्रकार के मानकों की अनदेखी की जा रही है। अधिकतर बसों से अग्निशमन यंत्र के साथ फ‌र्स्ट एड बॉक्स भी नदारद हैं। यात्रियों को सुविधा के नाम पर केवल बैठने के लिए फटी-टूटी सीटें मिलती हैं। जबकि नियमानुसार प्रत्येक बस में आपात स्थित से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र, यात्री को अचानक फ‌र्स्ट एड बॉक्स इत्यादि की सुविधाएं मुहैया करवाना जरूरी है।
आधे से अधिक बसों में अग्निशमन यंत्र पूरी तरह से गायब है या उनकी तारीख एक्सपायर हो चुकी है, जिसके चलते आपात स्थिति में उनका प्रयोग किया जाना संभव नहीं है। कुछ नई बसों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर बसों की सीटें काफी जर्जर हो चुकी हैं। वही जर्जर हो चुकी खिड़कियों, हिलते शीशे को भी ठीक करने का प्रयास भी नहीं किया गया है। इस बारे में एआरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि अधिकतर बसें सही हालत में सड़क पर दौड़ रही हैं, अगर कुछ बसों में दिक्कत है तो उन्हें सही कराया जाएगा।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-415 (साल-02)
2. मंगलवार, अक्टूबर 5, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...