आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं की गाड़ी से कुचले गए किसानों के मामले में आज यूपी समेत पूरे उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी यूपी की योगी सरकार का जमकर विरोध कर रही है, तो वही आज हल्द्वानी में भी यूपी की योगी सरकार के विरुद्ध कांग्रेस सड़कों पर एकजुट होकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आई इस दौरान कांग्रेस ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूतला फूंकते हुए उनके इस्तीफा की मांग की है।
साथ ही तिकोनिया चौराहा से लेकर कोतवाली हल्द्वानी तक पैदल मार्च कर के कांग्रेसियों ने हल्द्वानी कोतवाली में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारी भी दी। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्युटिया उत्तराखंड कांग्रेस की मीडिया प्रभारी जरीता लैफ्तलांग ने कहा की यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर चुकी हैं,
जिस तरह से किसानों को लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं की गाड़ी से कुचला गया वो नरसंहार कोई नहीं भूल सकता है, प्रदेश की योगी सरकार ने जिस तरह से किसानों के साथ बर्बरता दिखाई है उसको किसान किसी भी कीमत पर नहीं भूलेगा कांग्रेस पार्टी हर तरीके से किसानों के समर्थन में खड़ी है और किसान आंदोलन में पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं का किसानों के साथ है।