रविवार, 3 अक्तूबर 2021

हथियार व गोला-बारूद का 1 पैकेट बरामद किया

श्रीनगर। जम्मू के बाहरी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट फलियां मंडल क्षेत्र से शनिवार देर रात पुलिस ने ड्रोन की मदद से कुछ सामान गिराये जाने की एक संदिग्ध घटना के बाद हथियार और गोला-बारूद का एक पैकेट बरामद किया। विश्वसनीय सूत्रों ने रविवार को बताया कि ड्रोन से सामान गिराये जाने की संदिग्ध घटना आधी रात के करीब हुई।
सूत्रों ने बताया कि अलोरा मंडल गांव के कुछ ग्रामीण ड्रोन जैसी उड़ने वाली वस्तु की आवाज सुनकर जाग गये और उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम ने पीले रंग की पॉलिथीन में रखा पैकेट जब्त कर लिया, जिसमें एक हैंडल लगा था, जो नायलॉन के धागे से बंधा हुआ था।
पैकेट में एक राइफल, तीन मैगजीन और 30 कारतूस सहित हथियार और गोला-बारूद मिले। गौरतलब है कि अरनिया सेक्टर में 23 अगस्त को तड़के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन देखा गया था, जिस पर सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने फायरिंग की। गोलीबारी के बाद वह वापस पाकिस्तान की ओर उड़ गया।
जून में वायुसेना स्टेशन जम्मू पर हुए ड्रोन हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन देखे जाने के मामले बढ़ गये हैं। स्टेशन के उच्च सुरक्षा तकनीकी क्षेत्र में 26-27 जून की मध्यरात्रि में दो विस्फोट हुए थे जिसमें वायु सेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गये थे। इसके बाद 23 जुलाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अखनूर सेक्टर के गुरा पट्टन इलाके में पांच किलो आईईडी ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने ड्रोन, पैराग्लाइडर, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हॉट-एयर बैलून जैसे उप-पारंपरिक एरियल प्लेटफॉर्म से खतरों से निपटने के लिए तैयार की गयी मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालने करने का आदेश दिया है।
जम्मू -कश्मीर में विभिन्न जिला प्रशासन ने पहले ही ड्रोन के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि शादी समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में फ्लाइंग मशीन का इस्तेमाल करने वालों को इसके इस्तेमाल से पहले अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है।

जम्मू हवाईअड्डा: यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ

श्रीनगर। जम्मू हवाईअड्डे पर भार दंड (लोड पेनल्टी) समाप्त किए जाने के बाद यहां से यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। इसका आशय है कि अब रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस हवाईअड्डे पर एयरलाइंस अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकती हैं। मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि 29 सितंबर को हवाईअड्डे से उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों की संख्या 1,403 और आगमन वाले यात्रियों की संख्या 1,679 थी। 30 सितंबर को यह आंकड़ा क्रमश: 1,524 और 2,140 पर पहुंच गया। एक अक्टूबर को यात्रियों का ट्रैफिक और बढ़कर क्रमश: 1,953 और 2,748 पर पहुंच गया।
30 सितंबर से पहले भार दंड 30 प्रतिशत था, जिसका आशय यह है कि एयरलाइंस उड़ान में उपलब्ध सीटों में से सिर्फ 70 प्रतिशत के लिए बुकिंग कर सकती थीं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू हवाईअड्डे का नियंत्रण भारतीय वायुसेना के पास है।

भारतीय वायुसेना ने इस बारे में नोटम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया था जिसके बाद हवाईअड्डे पर 30 प्रतिशत भार दंड को समाप्त कर दिया गया। इसका आशय है कि अब एयरलाइंस अपनी 100 प्रतिशत क्षमता का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे किरायों में कमी आएगी। फिलहाल जम्मू हवाईअड्डे पर प्रतिदिन विभिन्न शहरों से 35 उड़ानों का आगमन-प्रस्थान होता है। किसी हवाईअड्डे पर भार दंड हवाई पट्टी की लंबाई, उसकी गुणवत्ता के आधार पर लगाया जाता है।

यूके: गुलदार ने ग्रामीण की 28 बकरियों को मारा

पंकज कपूर       
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों व मैदानी भू-भागों में गुलदारों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गत देर रात गौशाल में दाखिल होकर एक गुलदार ने ग्रामीण की 28 बकरियों को मार डाला। जिससे पशु पालक को लाखों की आर्थिक क्षति पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना टिहरी जनपद अंतर्गत जौनपुर विकासखंड के रणोगी गांव में घटित हुई है। यहां गुलदार की दहशत लंबे समय से चल रही है। जिसकी ग्रामीण कई बार संबंधित महकमे से शिकायत कर चुके हैं। उनका कहना है कि यहां बीते लंबे समय से गुलदार की आवाजाही देखी जा रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में रहते हैं। बताया जा रहा है कि रणोगी गांव के महावीर सिंह की गौशाला में देर रात एक गुलदार दरवाजा धकिया कर भीतर दाखिल हो गया। वहां उसने एक के बाद एक कुल 28 ब​करियों को मार डाला। इस घटना का पता महावीर को सुबह लगा जब वह नित्य की तरह चारा देने के लिए गौशाला में दाखिल हुआ। वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गये। हर तरफ मरी हुई ब​करियां थीं और हर तरफ खून बिखरा हुआ था। इधर सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया।इस बीच किसी ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद विभाग से आई टीम ने मौके का मुआयना किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही प्रभावित को उचित मुआवजा दिया जायेगा। इधर ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द इस मवेशीखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चालक की मौंत

पंकज कपूर              
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच ताजा मामले में अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
नैनीताल-अल्‍मोड़ा हाईवे पर खैरना में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मल्ला ओड़खोला राजपुरा (अल्मोड़ा) निवासी 27 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र मनोज कुमांंर कार से देर रात हल्द्वानी से रानीखेत के लिए निकला था। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर खुशहालकोट के पास वह कार पर नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू कार मोड़ से सीधा तिपौलासेरा की खाई की ओर जाकर पलट गई। करीब 300 मीटर गहरे खाई में गिरने के बाद कार पहाड़ी से टकराने के बाद एक पेड़ में फंस गई।
हादसे की सूचना पर राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पहाड़ी व खाई के बीच उतर एसडीआरएफ के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को निकाला, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रिकॉर्ड: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर वृद्धि हुईं

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को फिर वृद्धि हुई। इससे देशभर में वाहन ईंधन के दाम नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। हालांकि, शीर्ष सरकारी अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत के लिए कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का पूरा बोझ उनपर नहीं डाला है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल और गैस के दाम तीन साल के उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि भारत में ब्रिटेन जैसी स्थिति नहीं बनने दी गई है जहां पेट्रोल पंपों पर ईंधन की कमी की वजह से लंबी कतारें लगी हैं। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, रविवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल का दाम 25 पैसे लीटर और बढ़ाया गया है। वहीं डीजल कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि हुई है। इससे दिल्ली में पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। मुंबई में यह 108.43 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में डीजल भी 90.77 रुपये प्रति लीटर की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। मुंबई में डीजल 98.48 रुपये प्रति लीटर है। स्थानीय करों की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन कीमतों में भिन्नता होती है। पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियां लागत के साथ खुदरा दरों के तालमेल के लिए खुद निर्णय ले रही हैं। लेकिन साथ ही वे सुनिश्चित कर रही हैं कि बाजार में अत्यधिक उतार-चढ़ाव की स्थिति नहीं बने।उन्होंने कहा, ”हमारी स्थिति पर निगाह है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वैश्विक उतार-चढ़ाव का यहां प्रभाव सीमित रहे।” पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम करीब तीन साल के उच्चस्तर 76.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में अचानक आई तेजी और वैश्विक स्तर पर उत्पादन में बाधा से खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है।
लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई कीमतों में बढ़ोतरी का पूरा बोझ उपभोक्ता पर नहीं डाला गया है। उन्होंने कहा, ”एलपीजी दरों पर गौर करें। एक महीने में इसकी कीमत 665 डॉलर से 797 डॉलर हो गई है, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने इसका पूरा बोझ ग्राहकों पर नहीं डाला है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-414 (साल-02)
2. सोमवार, अक्टूबर 4, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -27 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।टट
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...