शनिवार, 2 अक्टूबर 2021
पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया
रुपए के विवाद को लेकर बेटे ने की थीं माँ की हत्या
सरकार ने बड़े निजी स्कूल की मान्यता को रद्द किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। शिक्षा का व्यवसायीकरण करते हुए मुनाफाखोरी करने में लगे निजी स्कूलों के प्रबंधन बेलगाम होते जा रहे है। दिल्ली सरकार ने माता-पिता का शोषण कर मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी को लेकर एक बड़े निजी स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया है। सरकार की इस कार्यवाही से निजी स्कूलों के प्रबंधन में हाहाकार मच गया है।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल की मान्यता को रद्द करते हुए वर्ष 2022 में नए शैक्षणिक सत्र से कोई भी प्रवेश देने पर रोक लगा दी है। सरकार ने कहा है कि स्कूल को मौजूदा सत्र को पूरा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगले सत्र से वर्तमान छात्रों को अभिभावकों की सहमति से नजदीकी मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा और पहले से भुगतान की गई फीस का एडजेस्टमेंट किया जाएगा। इस बारे में स्कूल का पक्ष जानने के लिए जब कई बार स्कूल के प्रिंसिपल को कॉल की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। डीओई की ओर से जारी किये गये एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा दिल्ली की ओर से शिक्षा निदेशालय के कानूनी निर्देशों का निरंतर उल्लंघन इस बात की पुष्टि करता है कि स्कूल डीएसईएआर-1973 के प्रावधानों के अनुसार काम नहीं कर रहा है और शिक्षा विभाग की ओर से समय-समय पर दी गई गाइडलाइंस और दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है।
शत-प्रतिशत कट ऑफ ने छात्रों को मायूस किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों में शत-प्रतिशत कट ऑफ ने उन छात्रों को मायूस कर दिया है। जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं और अब वे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि डीयू में दाखिला पाने का उनका सपना हकीकत नहीं बन पाएगा। डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुक्रवार को पहली कटऑफ सूची जारी की जिसमें श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) और हिंदू कॉलेज जैसे प्रमुख कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कटऑफ 100 प्रतिशत है।
चंडीगढ़ की भाविका ने ‘बेस्ट ऑफ फोर’ विषयों में 95.5 प्रतिशत अंक हासिल किया है और वह या तो लेडी श्रीराम कॉलेज या श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में स्नातक करना चाहती हैं। भाविका ने कहा, ”डीयू का कटऑफ देखकर इस वक्त ऐसा लग रहा है जैसे सपना अधूरा रह जाएगा। मैंने ईसीए कोटा के तहत आवेदन किया है। जिसके तहत दाखिला तभी हो पाएगा जब विभिन्न कोटा के तहत सीटें भर जाएंगी।
राउल गार्सिया ने पेनल्टी पर चूकने के बाद गोल किया
बिलबाओ। राउल गार्सिया ने पेनल्टी पर चूकने के बाद गोल किया। जिससे एथलेटिक बिलबाओ ने अलावेस को स्पेनिश लीग में 1-0 से हराया। इस मुकाबले में बिलबाओ के इनाकी विलियम्स ने लगातार सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया। विलियम्स ने शुक्रवार को सेन मेम्स स्टेडियम में लगातार 203वें मुकाबले में उतरकर स्पेनिश लीग का रिकॉर्ड बनाया।
बिलबाओ का यह स्ट्राइकर अप्रैल 2016 से किसी भी कारण से किसी मुकाबले से बाहर नहीं रहा है। इससे पहले लगातार 202 मैच खेलने का रिकॉर्ड रीयाल सोसीदाद के पूर्व खिलाड़ी युआन लारानागा के नाम था। इससे पहले नौवें मिनट में गार्सिया की पेनल्टी किक को अलावेस के गोलकीपर फर्नांडो पेचियो ने रोक दिया।
यूके: आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मानसून काल समाप्त हो चुका है। लेकिन अभी फिलहाल मानसून की विदाई नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 4 दिन यानि 5 अक्टूबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान के मुताबिक 2 अक्टूबर को टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
3 अक्टूबर को राज्य के देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
4 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जो कि 5 अक्टूबर को कुमाऊ मंडल के कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...