शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया

बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। गांधी जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। ध्वजारोहण के बाद मण्डलायुक्त गांधी सभागार में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरूषों की जयंती हम सभी मना रहे है। उन्होंने कहा कि हम सभी गांधी के सिद्धांतों एवं विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें। कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलायी। उन्होंने कहा कि गांधी में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता थी। मण्डलयुक्त ने कहा कि गांधी का व्यक्तित्व, उनके आदर्श एवं सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी जी जो भी करते थे, पहले उसे अपनी जीवन शैली में उतारते थे। उन्होंने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार उनका सिद्धांत रहा है। समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए उनका प्रयास रहा। उन्होंने गा्रम स्वराज की संकल्पना की थी। मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सिद्धांतों एवं विचारों का अनुसरण करते हुए अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज के गरीब असहाय एवं निर्बल लोगों की मदद करें तथा देश को मजबूत बनाने तथा विकास की ऊचाईयों तक ले जाने में अपना योगदान प्रदान करें। 
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें। उन्होनेे कहा कि गाॅधी जी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते थे, हम सभी लोग उनके स्वच्छता विषयक विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने घर एवं आस पडोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। तथा दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। मण्डलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। सादा जीवन उच्च विचार उनकी जीवन शैली रही। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग शास्त्री जी के आदर्शों एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात् करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री पुष्पराज सिंह तथा अपर आयुक्त श्री मार्तण्ड प्रताप सिंह ने भी गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाले। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रुपए के विवाद को लेकर बेटे ने की थीं माँ की हत्या

अतुल त्यागी         
हापुड़। महिला की हत्या का खुलासा किराए में उधार के रुपए के विवाद को लेकर सोतेले बेटे ने पत्नी से मिलकर की थीं माँ का गला काट कर हत्या।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ढाबे पर काम करने वाली एक महिला कि घर में घुसकर हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में सौतेले बेटे व बहू को गिरफ्तार किया। किराया व उधार के रुपए मांगने के विवाद पर पत्नी सहित मां का रेत कर की थी हत्या।
जानकारी के अनुसार थाना गढ़ गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला रिफ्यूजी कॉलोनी में रहने वाली सुलोचना 55 अपने पुत्र वह बहू के साथ रहती थी तथा एक ढाबे पर मजदूरी करती थी। गुरुवार दोपहर घर के कमरे में महिला का शव बरामद हुआ महिला की गला रेतकर हत्या कर बदमाश फरार हो गए। मामले में एसपी सर्वेश मिश्रा ने दावा करते बताया था की महिला के गले पर निशान हैं। उसके पुत्र व वधू मौके से फरार हो गए हत्या का शक है। एसपी दीपक  भूकर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मां के हत्यारोपी बेटे को झरीना रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे निशानदेही पर घटना में प्रयुक् आला कत्ल दारती व खून से सने हुए अभियुक्त के कपड़े बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू उर्फ, अमरपाल पुत्र, भूले राम निवासी ग्राम लोदीपुर छपका थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुर हाल पता रिफ्यूजी कॉलोनी गढ़मुक्तेश्वर में ने पूछताछ में बताया कि मृतका सुलोचना मेरी सौतेली मा थी पहले मैं टावर पर काम करता था और काम छोड़कर अपनी मां के यहां पर 15 सो रुपए प्रतिमाह किराए पर रह रहा था। मुझ पर 4 महीने का किराया बकाया हो गया था तथा मैंने अपनी सौतेली मां से ₹20000 उधार ले रखे थे। जो मैंने वापस भी नहीं किएं। दिनांक 30 -09 -2021 को दिन में करीब 1:00 बजे मेरी सौतेली मां ने किराया व उधार के रुपए मांगे और अक्सर पैसे मांग कर मुझे परेशान करती रहती थी। जिससे तंग आकर मैंने वह मेरी पत्नी प्रीति ने मिलकर बेड पर सोते हुए अपनी सौतेली मां के दरांती से गला व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार हत्या कर दी थी तथा दराती को मैंने अलमारी के नीचे छिपा दिया और मेरे कपड़ों पर भी खून के छींटे आ गए थे और उनको भी मैंने बदलकर घर में ही रख दिएं थें और फरार हो गया था।

सरकार ने बड़े निजी स्कूल की मान्यता को रद्द किया

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। शिक्षा का व्यवसायीकरण करते हुए मुनाफाखोरी करने में लगे निजी स्कूलों के प्रबंधन बेलगाम होते जा रहे है। दिल्ली सरकार ने माता-पिता का शोषण कर मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी को लेकर एक बड़े निजी स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया है। सरकार की इस कार्यवाही से निजी स्कूलों के प्रबंधन में हाहाकार मच गया है।

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल की मान्यता को रद्द करते हुए वर्ष 2022 में नए शैक्षणिक सत्र से कोई भी प्रवेश देने पर रोक लगा दी है। सरकार ने कहा है कि स्कूल को मौजूदा सत्र को पूरा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगले सत्र से वर्तमान छात्रों को अभिभावकों की सहमति से नजदीकी मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा और पहले से भुगतान की गई फीस का एडजेस्टमेंट किया जाएगा। इस बारे में स्कूल का पक्ष जानने के लिए जब कई बार स्कूल के प्रिंसिपल को कॉल की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। डीओई की ओर से जारी किये गये एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा दिल्ली की ओर से शिक्षा निदेशालय के कानूनी निर्देशों का निरंतर उल्लंघन इस बात की पुष्टि करता है कि स्कूल डीएसईएआर-1973 के प्रावधानों के अनुसार काम नहीं कर रहा है और शिक्षा विभाग की ओर से समय-समय पर दी गई गाइडलाइंस और दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है।

शत-प्रतिशत कट ऑफ ने छात्रों को मायूस किया

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों में शत-प्रतिशत कट ऑफ ने उन छात्रों को मायूस कर दिया है। जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं और अब वे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि डीयू में दाखिला पाने का उनका सपना हकीकत नहीं बन पाएगा। डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुक्रवार को पहली कटऑफ सूची जारी की जिसमें श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) और हिंदू कॉलेज जैसे प्रमुख कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कटऑफ 100 प्रतिशत है।

चंडीगढ़ की भाविका ने ‘बेस्ट ऑफ फोर’ विषयों में 95.5 प्रतिशत अंक हासिल किया है और वह या तो लेडी श्रीराम कॉलेज या श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में स्नातक करना चाहती हैं। भाविका ने कहा, ”डीयू का कटऑफ देखकर इस वक्त ऐसा लग रहा है जैसे सपना अधूरा रह जाएगा। मैंने ईसीए कोटा के तहत आवेदन किया है। जिसके तहत दाखिला तभी हो पाएगा जब विभिन्न कोटा के तहत सीटें भर जाएंगी।

राउल गार्सिया ने पेनल्टी पर चूकने के बाद गोल किया

बिलबाओ। राउल गार्सिया ने पेनल्टी पर चूकने के बाद गोल किया। जिससे एथलेटिक बिलबाओ ने अलावेस को स्पेनिश लीग में 1-0 से हराया। इस मुकाबले में बिलबाओ के इनाकी विलियम्स ने लगातार सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया। विलियम्स ने शुक्रवार को सेन मेम्स स्टेडियम में लगातार 203वें मुकाबले में उतरकर स्पेनिश लीग का रिकॉर्ड बनाया।

बिलबाओ का यह स्ट्राइकर अप्रैल 2016 से किसी भी कारण से किसी मुकाबले से बाहर नहीं रहा है। इससे पहले लगातार 202 मैच खेलने का रिकॉर्ड रीयाल सोसीदाद के पूर्व खिलाड़ी युआन लारानागा के नाम था। इससे पहले नौवें मिनट में गार्सिया की पेनल्टी किक को अलावेस के गोलकीपर फर्नांडो पेचियो ने रोक दिया।

यूके: आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पंकज कपूर      
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य का विकास हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों को भी राज्य आंदोलनकारी की मृत्यु के पश्चात 3100 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान करने का शासनादेश किया गया है एवं 31 दिसंबर 2021 तक छूटे राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी शहीद उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई

पंकज कपूर     

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मानसून काल समाप्त हो चुका है। लेकिन अभी फिलहाल मानसून की विदाई नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 4 दिन यानि 5 अक्टूबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान के मुताबिक 2 अक्टूबर को टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

3 अक्टूबर को राज्य के देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
4 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जो कि 5 अक्टूबर को कुमाऊ मंडल के कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...