शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

बरेली-दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को राहत दीं

संदीप मिश्र       
बरेली। एलाइंस एयर ने बरेली-दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए फिर राहत दी है। जो फ्लाइट ट्रायल के तौर पर सात दिन के लिए मॉर्निंग में संचालित की उसका समय और बढ़ा दिया है। अब बरेली-दिल्ली फ्लाइट 30 अक्टूबर तक मॉर्निंग फ्लाइट के रूप में चलायी जाएगी। इससे बरेली मंडल के उद्यमी, व्यापारियों के साथ नवरात्रि में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत मिली है। श्रद्धालुओं के लिए अब दिल्ली से जम्मू कश्मीर की फ्लाइट पकड़ने के लिए ट्रेन से सफर करना नहीं पड़ेगा। सुबह फ्लाइट पकड़कर दिल्ली भी जल्द पहुंच सकेंगे।
बताते हैं कि मॉर्निंग फ्लाइट के संचालन के दौरान बरेली-दिल्ली रूट पर एयर ट्रैफिक बढ़ा है। इसलिए एलाइंस एयर ने मॉर्निंग फ्लाइट को एक माह के लिए बढ़ा दिया है। एलाइंस एयर के प्रतिनिधि ने बताया कि पहले एलाइंस एयर ने 24 से 30 सितंबर तक ‘मार्निंग फ्लाइट’ शुरू की। यह फ्लाइट सुबह 7 बजे दिल्ली से बरेली के लिए उड़ान भरकर यहां 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचती है।
एयरपोर्ट पर आधे घंटे ब्रेक के बाद करीब 8.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरती है। जबकि 24 सितंबर से पहले यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली से दोपहर 12 बजे उड़कर 1 बजे बरेली और बरेली से 1:30 बजे उड़कर 2:30 बजे दिल्ली पहुंचती थी। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार की फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:30 उड़कर 1:30 बजे बरेली और बरेली से 2 बजे उड़कर 3 बजे दिल्ली पहुंचती थी।

दरअसल, मॉर्निंग फ्लाइट चलाने के लिए व्यापारी-उद्यमी लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब उनकी मांग को एलाइंस एयर ने पंख लगा दिये हैं। सात दिन एलाइंस एयर ने सुबह में फ्लाइट संचालन कर यह जाना दिल्ली-बरेली के यात्रियों की संख्या में कितनी वृद्धि हुई। एयर ट्रैफिक ठीक मिलने पर ही इसे आगे बढ़ाया गया है। हालांकि 2070 रुपये किराया दिल्ली से बरेली आने के लिए और 1959 रुपये किराया बरेली से दिल्ली जाने के लिए पहले से निर्धारित है।

पति ने पत्नी को खुदखुशी करने पर विवश किया

संदीप मिश्र      
बरेली। पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए विवश करने वाले थाना प्रेमनगर के राजेन्द्रनगर निवासी संदीप सिंह को सत्र परीक्षण में दोषी पाते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार वर्मा की अदालत ने छह वर्ष कारावास व दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई।
एडीजीसी क्राइम सचिन जायसवाल ने बताया कि मृतका के शास्त्रीनगर निवासी भाई रोबिन्सन मैसी ने थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया था कि बड़ी बहन नैन्सी मैसी की शादी वर्ष 2012 मे संदीप के साथ हुई थी। बहन ने पति व सास द्वारा दहेज मांगने, मारपीट की शिकायत हम लोगों से की थी। हम लोगों ने कई दफा अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मां-बेटे को समझाया था।

गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया ने भूमिका निभायी

कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 06 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
संजय लीला भंसाली निर्मित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म में आलिया भट्ट, कमाठीपुरा की माफिया क्वीन गंगूबाई के दमदार रोल में नजर आने वाली हैं।फिल्म में अजय देवगन करीम लाला की भूमिका में दिखेंगे।
गंगूबाई काठियावाड़ी वर्ष 2022 में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। आलिया भट्ट ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा है, "अपने दिल और आत्मा का एक हिस्सा आपके लिए ला रही हूं। गंगूबाई काठियावाड़ी आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 6 जनवरी 2022।

विमान के हवा में टकरा जाने से 2 लोगों की मौंत

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के एरिजोना में एक हवाई पार्क के ऊपर हेलिकॉप्टर और विमान के हवा में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गयी।
एक स्थानीय समाचार आउटलेट ने बताया कि टक्कर ग्रेटर फीनिक्स क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी शहर चैंडलर में चैंडलर म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई।
समाचार आउटलेट ने स्थानीय अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि टक्कर के बाद विमान उतरने में सक्षम था लेकिन हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गयी। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार दो लोगों की मौत हो गयी।
चैंडलर पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और विभाग ने इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों या इसे कैमरे में कैद करने वाले लोगों को उससे संपर्क करने के लिए कहा है।

प्रदर्शित फिल्म आसमान से की केरियर की शुरुआत

कविता गर्ग         
मुंबई। 2 अक्तूबर 1942 को मुंबई में एक मध्यम वर्गीय गुजराती परिवार में जन्मीं आशा पारेख ने अपने सिने करियर की शुरूआत बाल कलाकार के रूप में 1952 में प्रदर्शित फिल्म आसमान से की। 
इस बीच निर्माता-निर्देशक विमल राय एक कार्यक्रम के दौरान आश पारेख के नृत्य को देखकर काफी प्रभावित हुये और उन्हें अपनी फिल्म बाप बेटी में काम करने का प्रस्ताव दिया।
वर्ष 1954 में प्रदर्शित यह फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी। इस बीच आशा पारेख ने कुछ फिल्मों में छोटे मोटे रोल किये लेकिन उनकी असफलता से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर अपना ध्यान एक बार फिर से अपनी पढ़ाई की ओर लगाना शुरू कर दिया।
वर्ष 1958 में आशा पारेख ने अभिनेत्री बनने के लिये फिल्म इंडस्ट्री का रूख किया लेकिन निर्माता.निर्देशक विजय भट्ट ने आशा पारेख को अपनी फिल्म गूंज उठी शहनाई में काम देने से इंकार कर दिया। हालांकि इसके ठीक अगले दिन उनकी मुलाकात निर्माता-निर्देशक नासिर हुसैन से हुयी जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचान कर अपनी फिल्म दिल देके देखो में काम करने का प्रस्ताव दिया।वर्ष 1959 में प्रदर्शित इस फिल्म की कामयाबी के बाद आशा पारेख फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कुछ हद तक कामयाब हो गयी।वर्ष 1960 में आशा पारेख को एक बार फिर से निर्माता.निर्देशक नासिर हुसैन की फिल्म .जब प्यार किसी से होता है में काम करने का अवसर मिला। फिल्म की सफलता ने आशा पारेख को स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। इन फिल्मों की सफलता के बाद आशा पारेख निर्माता.निर्देशक नासिर हुसैन की प्रिय अभिनेत्री बन गयी और उन्होंने उन्हें अपनी कई फिल्मों में काम करने का अवसर दिया। इनमें फिर वही दिल लाया हूं,तीसरी मंजिल, बहारो के सपने, प्यार का मौसम और कारवां जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
वर्ष 1966 में प्रदर्शित फिल्म तीसरी मंजिल आशा पारेख के सिने कैरियर की बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुयी।इस फिल्म के बाद आशा पारेख के कैरियर में ऐसा सुनहरा दौर भी आया जब उनकी हर फिल्म सिल्वर जुबली मनाने लगी। यह सिलसिला काफी लंबे समय तक चलता रहा। इन फिल्मों की कामयाबी को देखते हुए वह फिल्म इंडस्ट्री में .जुबली गर्ल के नाम से प्रसिद्ध हो गयी।
वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म कटी पतंग आशा पारेख की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी।शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आशा पारेख का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन उन्होंने अपने सधे हुये अभिनय से इसे जीवंत कर दिया। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।नब्बे के दशक में आशा पारेख ने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया। इस दौरान उन्होने छोटे पर्दे की ओर रूख किया और गुजराती धारावाहिक ज्योति का निर्देशन किया। इसी बीच उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी आकृति की स्थापना की जिसके बैनर तले उन्होंने पलाश के फूल, बाजे पायल, कोरा कागज और दाल में काला जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों का निर्माण किया।
आशा पारेख ने हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती, पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया। वर्ष 1963 में प्रदर्शित गुजराती फिल्म अखंड सौभाग्यवती उनके कैरियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है।आशा पारेख भारतीय सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने सिने आर्टिस्ट ऐसोसियेशन की अध्यक्ष के रूप में वर्ष 1994 से 2000 तक काम किया।
आशा पारेख को अपने सिने कैरियर में खूब मान..सम्मान मिला। वर्ष 1992 में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये वह पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित की गयी।आशा पारेख ने लगभग 85 फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्में हैं हम हिंदुस्तानी, घूंघट, घराना, भरोसा,जिद्दी, मेरे सनम, लव इन टोकियो, दो बदन, आये दिन बहार के,उपकार,शिकार,कन्यादान,साजन,चिराग,आन मिलो सजना,मेरा गांव मेरा देश,आन मिलो सजना,कारवां,बिन फेरे हम तेरे, सौ दिन सास के, बुलंदी,कालिया, बंटवारा, आंदोलन आदि।

पीएनजी की कीमतों को लेकर रोष उत्पन्न हुआ

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जहां लोगों को लगातार झटके पर झटका दे रही है। वही सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी लोगों को महंगाई की मार झेलने को मजबूर कर रही है। हालांकि डीजल और पेट्रोल के साथ सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों में रोष उत्पन्न हो रहा है। लेकिन पेट्रोलियम कंपनियां इससे कोई सरोकार ना रखते हुए लगातार लोगों को महंगाई की मार झेलने को मजबूर कर रही है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है। राजधानी दिल्ली में आज सीएनजी की कीमतों में दो रूपये 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 2 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 2.28 रुपये प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 2.55 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों को अब दिल्ली में सीएनजी 47.58 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53.45 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। सीएनजी की नई कीमतें 2 अक्टूबर यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं।
वहीं, कीमतों में हुए इजाफे के बाद आज से सीएनजी गुरुग्राम में 55.81 रुपये प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी में 56.50 रुपये प्रति किलोग्राम, करनाल और कैथल में 54.70 रुपये प्रति किलोग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में 60.71 रुपये प्रति किलोग्राम, कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर में 63.97 रुपये प्रति किलोग्राम और अजमेर में 62.41 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी।

ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया, हड़कंप

हरिओम उपाध्याय         
कानपुर। उत्तर प्रदेश में बेखौफ हुए बदमाश आपराधिक वारदातों को धड़ाधड़ अंजाम देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। कानपुर में पिछले 36 घंटे के भीतर मर्डर की चौथी वारदात हुई है। ट्रिपल मर्डर की वारदात ने सभी को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है।
कानपुर के फजलगंज के उंचवा मोहल्ले में बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया है। यहां पर किराना स्टोर संचालक और उसकी पत्नी तथा बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई है। किराना कारोबारी और उसकी पत्नी व बेटे की हत्या के बाद बेखौफ हुए बदमाश मौके से आराम के साथ सुरक्षित भाग निकले। किराना कारोबारी के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे। जबकि उसकी पत्नी और बेटे का शव उसके पास में ही पड़ा हुआ था। तीनों की हत्या गला घोटकर की गई है। शनिवार को दिन निकलते ही ट्रिपल मर्डर की जानकारी पर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बुरी तरह से हडबडाई पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी ट्रिपल मर्डर की वारदात की बाबत मौके से नमूने इकट्ठे किये हैं।
पुलिस ने किराना कारोबारी की दुकान को सील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के आने तक किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। डीसीपी हेड क्वार्टर संजीव त्यागी ने बताया है कि मृत मिले बच्चे का मुंह पॉलिथीन से बंधा हुआ मिला हैै। जबकि महिला और पुरुष के शरीर पर गहरी चोटों के निशान हैं, उन्होंने अनुमान लगाया है कि पहले पूरे परिवार का गला घोटकर मर्डर किया गया। उसके बाद दंपत्ति पर किसी धारदार हथियार से भी प्रहार किए गए। पुलिस गहनता के साथ मामले की छानबीन करते हुए पूरे परिवार को ठिकाने लगाकर फरार हुए हत्यारोपियों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी हुई है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...