अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है। हालांकि इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। जिससे सक्रिय मामलों के घटने का क्रम भी जारी है।
इस बीच देश में गुरुवार को 64 लाख 40 हजार 451 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 89 करोड़ 02 लाख आठ हजार सात लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,727 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 26 हजार 607 हो गया है। इसी दौरान 28,246 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गयी है। सक्रिय मामले 1796 घटकर दो लाख 75 हजार 224 रह गये हैं। वहीं 277 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,339 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.86 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.82 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 966 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 143109 रह गयी है। वहीं 16758 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4512662 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 122 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25087 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 191 घटकर 40061 रह गये हैं जबकि 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139067 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6371728 हो गयी है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामले 42 घटकर 17150 रह गये हैं तथा 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35578 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2611061 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 425 घटकर 16416 हो गये है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78104 हो गयी है जबकि तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 310 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 215 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 12809 हो गयी है। राज्य में 14 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37794 हो गया है। राज्य में अब तक 2925397 मरीज ठीक हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 152 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 11503 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2024645 हो गयी है, जबकि इस महामारी से 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14176 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7570 रह गए हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 15 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18793 हो गयी है तथा अब तक 1542707 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 4624 रह गये हैं जबकि यहां दो और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा अब तक 3918 हो गया है। वहीं 657421 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में आठ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 400 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413381 हो गयी है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 25087 पर स्थिर रही। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 300 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991491 हो गयी है। यहां एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या 13566 हो गयी है।
पंजाब में सक्रिय मामले तीन घटकर 287 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584832 हो गयी है। वहीं तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 16516 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 158 हो गये हैं तथा अब तक 815696 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10082 पर स्थिर है।
बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 54 रह गये हैं तथा अब तक 716243 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 9661 हो गयी है।