शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
गुरुवार, 30 सितंबर 2021
सुरक्षित 'डिजिटल' नेटवर्क तैयार करेंगे कई देश
वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन से बढ़ते साइबर खतरों के मद्देनजर भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया सुरक्षित डिजिटल नेटवर्क तैयार करेंगे। चारों देश चीनी ऐप के खतरों और 5जी तकनीक के दुरुपयोग से निपटने की साझा रणनीति भी अपनाएंगे। चीनी ऐप और उसके असुरक्षित साफ्टवेयर का जवाब देने के लिए क्वाड देश बड़े पैमाने पर निवेश की तैयारी में हैं।
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बिना इन मुद्दों को क्वाड बैठक में उठाया था। सूत्रों ने कहा कि साइबर खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसके जरिए प्रतिद्वंद्वी देशों की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने उनकी सूचनाओं में सेंधमारी का काम व्यापक स्तर पर हो रहा है। असुरक्षित ऐप के जरिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब क्लीन ऐप और 5जी तकनीक के दुरुपयोग सहित अन्य मुद्दों को क्वाड में उठाया था तो अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और जापान व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इसका समर्थन किया था।
संक्रमण: गाजियाबाद में मिलें डेंगू के 13 नए मरीज
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिले में सरकारी रेकॉर्ड्स के अनुसार कुल 38 मरीजों की जांच के बाद डेंगू के 13 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों में 2 बच्चे व 7 महिलाएं शामिल हैं। जिले में अब डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 313 हो गई है। इसके अलावा अन्य जिलों से आए 25 ऐसे मरीज भी हैं जो गाज़ियाबाद में अपना इलाज करा रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आर के गुप्ता का कहना है कि डेंगू के अधिकांश मरीज सात व 10 दिन में ठीक हो रहे हैं। प्लेटलेट्स जरूर कुछ मरीजों के कम हो रहे हैं।
मलेरिया विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को सर्वे के दौरान 48 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला है। ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव में छह, सिद्धार्थ विहार में छह, प्रताप विहार में चार ,राजनगर एक्सटेंशन में दो, नसरतपुरा में तीन, गोविदपुरम में आठ, क्रासिग रिपब्लिक में 10, शालीमार गार्डन में पांच व इंदिरापुरम में 10 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिए गए हैं।
उप निरीक्षको व चौकी इंचार्जो के स्थानांतरण किए
सड़क-सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ
चुनाव में बायोमैट्रिक सिस्टम पूरी तरह से फेल हुआ
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिले में हो रहे प्रथम चरण के चुनाव में ही बायोमैट्रिक सिस्टम लगभग पूरी तरह से फेल हो गया है। हालांकि मतदान के लिए पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है। जो उनकी बूथों पर लंबी-लंबी कतारों से परिलक्षित भी हो रहा है। इधर, मतदान कराने को लेकर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मुस्तैद दिख रहे हैं। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पीरो मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बायोमैट्रिक सिस्टम बहुत स्लो काम कर रहा है। जिसके कारण मतदान की गति काफी धीमी हो गई है। इसको लेकर बूथों पर कतार बद्ध वोटरों में आक्रोश ही पैदा हो रहा था। जिसके बाद वोटर पहचान-पत्र, आधार कार्ड के आधार पर वोटिंग कराया जा रहा है।
डीएम व एसपी ने कई बूथों पर पहुंच कर मतदान का जायजा लिया। अब तक किसी तरह की अप्रिय घटना एवं मतदान में रुकावट को लेकर कोई सूचना प्राप्त नहीं है। ईवीएम में कही-कहीं कुछ खराबी की सूचना के बाद तुरंत उसे विशेषज्ञों द्वारा ठीक किया गया। सुबह के 7 बजे से ही बूथों पर वोटर आने शुरू हो गए।
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...