शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

बिहार: पुत्र ने अपनी मां का गला रेतकर हत्या की

अविनाश श्रीवास्तव         
बेगुसराय। नावकोठी में गुरुवार को मां-बेटा के पवित्र रिश्ता को उस समय कलंकित कर दिया। जब पुत्र ने अपनी मां की हत्या गला रेतकर दिया। घटना नावकोठी वार्ड नंबर 2 की है। बताया जाता है कि कौशल्या देवी का अपने पुत्र से भूमि को लेकर लंबे अर्से से विवाद चल रहा था। मात्र 12 धूर जमीन को लेकर पुत्र ने हत्या की घटना को अंजाम देकर घर में ताला लगाकर फरार हो गया।

शुक्रवार को सुबह में पड़ोसियों ने बूढ़ी को देर तक नहीं देखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। बगल के दीवार पर चढ़कर कुछ लोगों ने कारण जानने का प्रयास किया तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। इसकी सूचना लोगों ने नावकोठी पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक खामश चौधरी व सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजे का ताला को तोड़वाकर घर के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने बताया कि मृतका के गले पर धारदार हथियार का निशान है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही इस बूढ़ी के नाम से जमीन थी।

उसमें से किसी को 12 धूर जमीन रजिस्ट्री कर दी थी। इसी बात को लेकर बेटे दामोदर दास से अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना के दिन पुत्र दामोदर दास तथा उसका नाती करण को गांव में देखा गया। घटना के बाद दामोदर दास तथा करण फरार बताया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दामोदर दास तथा करण ने ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

छत्तीसगढ़: डीआईजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुआ

दुष्यंत टीकम       
रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पहल पर नगर सेना अग्निशमन एवं एसडीआरएफ के अधिकारियों को 18 वर्ष बाद अतिरिक्त प्रधान सेनानी विभागीय डीआईजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने को लेकर छत्तीसगढ़ नगर सेना फायर एवं एसडीआरएफ के राजपत्रित अधिकारियों के एसोसिएशन ने गृह मंत्री से मिलकर गुलदस्ता भेंट कर कृतज्ञता ज्ञापित किया।
रायपुर गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू के पहल पर नगर सेना अग्निशमन एवं एसडीआरएफ के अधिकारियों को 18 वर्ष बाद अतिरिक्त प्रधान सेनानी विभागीय डीआईजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुआ है।ज्ञात हो कि सुरेश ठाकुर संभागीय सेनानी बिलासपुर को शासन द्वारा अतिरिक्त प्रधान सेनानी के पद पर पदोन्नत करते हुए संचालक अग्निशमन एवं एस डी आर एफ प्रशिक्षण केंद्र परसदा में आगामी आदेश पर्यंत प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ नगर सेना फायर एवं एसडीआरएफ के राजपत्रित अधिकारियों के एसोशियेशन ने आज दिनांक 01-10-2021 को गृह मंत्री से मिलकर गुलदस्ता भेंट कर कृतज्ञता ज्ञापित किया है।

अधिशासी अभियंता जल निगम को ज्ञापन सोंपा

भानु प्रताप उपाध्याय       
शामली। जनपद के गांव लपराना की पानी की टंकी की पंद्रह दिनों से बंद विधुत आपूर्ति चालू कराने को लेकर कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कांंग्रेसियों ने अधिशासी अभियंता जल निगम को ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन के माध्यम से काँग्रेसीयों ने बताया कि ग्राम पंचायत टपराना के लपराना मे स्थित जल निगम की टंकी की विधुत सप्लाई को खेतों की लाईन से जोडा गया है, जोकि जर्जर हालत में है। बारिश होते ही लगातार कई दिनों तक विधुत आपूर्ति ठप हो जाती है। जिस कारण जल निगम की टंकी से जुडे कई गांव लपराना, पीरखेडा, नयागांव आदि को प्रतिदिन स्वच्छ जल उपलब्धता सुनिश्चित नही हो पाती है। 
जल निगम की टंकी से जुडे गांव की जनसंख्या लगभग 11 हजार है। पानी की सूचारू रुप से आपूर्ति नही होने के कारण ग्रामीणों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड रहा है। 
काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि पूरे जनपद में स्वच्छ जल की आपूर्ति को लेकर सिकायतें आती रहती हैं। अधिकतर ग्राम पंचायत में प्रधानो के पक्षपात के चलते लम्बे समय से बंद पडे हेण्डपम्प रिबोर नहीं हो पाये है। जिसके लिए जल निगम के द्वारा सीधे तोर पर नयें हेण्डपम्प लगवाये जाने चाहिए और पुराने हेण्डपम्पों को रिबोर कराया जाना चाहिए। ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा चालू है। जिसके चलते हेण्डपम्पों मे पूरा सामान नही डाला जाता है। प्रधान और सचिव मिलकर जनता के लिए जारी किए गए विकास कार्यों की निधि मे बंदरबांट करने पर लगे हुए हैं। यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा) ने बताया कि देहात में बहोत सारी ग्राम पंचायते आज भी विकास कार्यों से वंचित हैं।अधिकतर गांव व कस्बो मे गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नही कराई गई है। ग्राम पंचायत म्यान कस्बा ,याहियापुर, रामनगर,मछरोली, आमवाली सहित सैकड़ों गाँव वर्तमान में गंदे पानी की मार झेल रहे हैं। गांव अब्दाननगर व ऊदपुर मे तालाब की भूमि पर अधिग्रहण किया गया है। जिसको कब्जा मुक्त कराने के लिए शासन द्वारा कोई उचित कदम नही उठाया गया है। काँग्रेस पार्टी द्वारा इन सभी कार्यों को लेकर आवाज उठाने का कार्य किया जायेगा।
ज्ञापन देने वालो मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष, यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा, किसान कांंग्रेस मण्डल अध्यक्ष ब्रजपाल राणा, किसान काँग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र खैवाल, अनूसूचित जिलाध्यक्ष लोकेश कटारिया, शामली ब्लॉक अध्यक्ष गय्यूर चौधरी, अरविंद झंझोट जिला सचिव , राहुल शर्मा, जिला सचिव अशवनी कौशिक हथछोया, संजीव आदि मौजूद रहे।

यूपी: परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर खुशी की लहर

अतुल त्यागी       
हापुड़। शासन के द्वारा हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने को लेकर छात्र-छात्राओं में थोड़ी खुशी की लहर। जिसके चलते 9वी और 11वीं क्लास में भी पंजीकरण की तिथि को बढ़ा दिया गया है। संस्थागत/व्यक्तिगत फार्म भरने की आखरी तिथि 22 सितंबर थी। लेकिन इस को बढ़ाकर 6 अक्टूबर तक कर दिया गया है। विलंब शुल्क ₹100 प्रति छात्र 13 अक्टूबर तक कर दिया गया है। संशोधन करने की तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है।हाई स्कूल संस्थागत सोलह ₹500 व्यक्तिगत ₹700 इंटरमीडिएट संस्थागत ₹600 व्यक्तिगत ₹800शासनादेश अनुसार निर्धारित है।

नकवी ने आंतरिक कलह को लेकर कटाक्ष किया

अकांंशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस में आंतरिक कलह को लेकर शुक्रवार को कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि ‘परिवार’ ने ‘पंजे’ को अपनी ‘निजी संपत्ति’ बनाने की कोशिश में पार्टी को पंगु बना दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कापिल सिब्बल के ताजा बयान और फिर उनके आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद विपक्षी पार्टी में एक बार फिर कलह शुरू हो गई है। जी23’ के कई नेताओं ने सिब्बल के प्रति अपना समर्थन जताया है, तो कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं ने सिब्बल को निशाने पर लिया है। कांग्रेस में कलह के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ”हम (सरकार) चाहते हैं कि मजबूत विपक्ष हो, न कि वह अपवादों और असमंजस से भरा हो।”
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस ‘राजनीतिक संकट की सुनामी’ का सामना कर रही है, तो दूसरी तरफ यह ‘हताश सामंती शक्ति’ का शिकार है।
गांधी परिवार का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए नकवी ने कहा, ”परिवार ने पंजे (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) को निजी संपत्ति बनाने के लिए सबसे पुरानी पार्टी को संकट में डाल दिया और इसे पंगु बना दिया है।” उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि कुछ लोग विपक्ष का चौधरी बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी अपनी पार्टी ही उनके हाथों से निकल गई है।

निर्वाचन ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

नरेश राघानी      
जयपुर। राजस्थान की धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो गई। इन दोनों सीटों पर मतदान 30 अक्तूबर को होगा। राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी।
इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। अधिसूचना के अनुसार राज्य में प्रतापगढ़ जिले की धरियावद और उदयपुर जिले की बल्लभनगर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर आठ अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच व संवीक्षा होगी तथा 13 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 अक्तूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना दो नवंबर को होगी।
कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व किसी अन्य प्रमुख राजनीतिक दल ने इन सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की है। उल्लेखनीय है कि धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का 19 मई को कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया था।
वहीं, वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का भी 20 जनवरी को कोविड-19 से निधन हो गया। राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 106 विधायक हैं जबकि भाजपा के 71, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन और माकपा और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो विधायक हैं। वहीं, 13 निर्दलीय विधायक हैं। दो सीटें रिक्त हैं।

दोषियों को अरेस्ट करने की मांग, धरना शुरू किया

नरेश राघानी    
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा रीट परीक्षा में पेपर लीक की केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई से जांच कराने तथा दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर धरना शुरू किया है।
डांं मीणा गुरूवार देर रात जयपुर पहुंचे और रीट भर्ती परीक्षा में धांधली और पेपर लीक के आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नरेट के सामने गवर्नमेंट होस्टल के पास शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए। डॉ. मीणा के साथ बड़ी संख्या में युवा भी धरने पर आ गए।
इसके बाद पुलिस ने डॉ मीणा को बहुत समझाया, लेकिन वे नहीं माने। डॉ.मीणा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार लाठी के दम पर प्रदेश के बेरोजगारों के आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है, लेकिन उनके आंदोलन को इस तरह कुचला नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मैं और सभी बेरोगार युवा गांधीवादी और अहिंसक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। जिस तरीके से युवाओं को दौड़ा-दौड़ा करके मारा गया है। मैं जयपुर के शहीद स्मारक पर लोकतांत्रिक तरीके से धरना दे रहा हूँ।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...