गुरुवार, 30 सितंबर 2021

सीएम चन्नी से मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

अमित शर्मा       
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह बातचीत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बृहस्पतिवार को मुलाकात करेंगे। यह पहल चन्नी के सिद्धू के पास जाने और बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की पेशकश करने के एक दिन बाद आई है।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के पद से मंगलवार को इस्तीफा दे चुके सिद्धू ने कहा, “मुख्यमंत्री ने बातचीत के लिए मुझे बुलाया है। आज दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ में पंजाब भवन पहुंच जाउंगा, किसी भी चर्चा के लिए उनका स्वागत है।” सिद्धू ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक, राज्य के महाधिवक्ता और ‘दागी’ नेताओं की नियुक्ति पर सवाल उठाया था।
अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद और राज्य में अगले साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू के अपने पद से इस्तीफा दे देने से कांग्रेस की पंजाब इकाई में उथल-पुथल मची है। नई कैबिनेट और अन्य शीर्ष अधिकारियों की हालिया नियुक्तियों को लेकर पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी खुल कर सामने आ गई ।
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कहा था, “मैंने आज सिद्धू साहब से टेलीफोन पर बात की है। पार्टी सर्वोच्च है, सरकार पार्टी की विचारधारा को स्वीकार करती है और उसका पालन करती है। (मैंने उनसे कहा कि) आप आओ, बैठो और बात करो।” उन्होंने कहा, “अगर आप (सिद्धू) को लगता है कि कुछ गलत है, तो बता सकते हैं।” सिद्धू की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर चन्नी ने कहा कि नेता ने उनसे कहा कि वह बैठेंगे और बात करेंगे, और उन्हें बैठक के लिए समय देंगे।
चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार अदालतों में मुकदमे लड़ने के लिए एक विशेष अभियोजक के नेतृत्व में एक टीम गठित करेगी। उन्होंने कहा, “हम एक विशेष अभियोजक और 10 सदस्यों की एक टीम बना रहे हैं और यह हमारे (राज्य सरकार) महत्वपूर्ण मामलों को संभालेगी।” उन्होंने कहा, “एक विशेष टीम नियुक्त की जाएगी। इसलिए मुझ पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। सब कुछ पारदर्शी होगा।

खेल: युनाइटेड में वापसी के बाद विजयी गोल किया

मैनचेस्टर। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड में वापसी के बाद चैम्पियंस लीग में विजयी गोल किया और जीत का जश्न जर्सी उतारकर दर्शकों के अभिवादन का जवाब देते हुए मनाया। चैम्पियंस लीग में 178वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने स्टॉपेज टाइम के पांचवें मिनट में गोल दागा।
उनके इस गोल की मदद से युनाइटेड ने विलारीयाल को 2 . 1 से हराया। इस मैच को देखने के लिये महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट भी स्टेडियम में थे जो लाल और सफेद रंग का युनाइटेड का स्कार्फ गले में डालकर बैठे थे।
युवेंटस से दूसरी बार युनाइटेड में आये रोनाल्डो का यह पांच मैचों में पांचवां गोल था । यह चैम्पियंस लीग में उनका 136वां गोल था जो एक रिकॉर्ड है । युनाइटेड ने ग्रुप एफ में स्विटजरलैंड की टीम यंग ब्वायज के खिलाफ 1 . 2 से हार के साथ आगाज किया था ।

भाजपा ने एनकाउंटर की संस्कृति को जन्म दिया

हरिओम उपाध्याय     
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीते दिनों हुई प्रॉपर्टी डीलर मनीश गुप्ता की मौत के बाद अब इस मामले ने राजनैनित तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर यूपी सरकार की निंदा की थी। अब गुरुवार को वह पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे है। मगर इससे पहले ही मनीश गुप्ता के घर के बाहर हंगामा हो गया। स्थानीय पुलिस मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी को अपने साथ ले जा रही थी। जिसका सपाईयों ने विरोध शुरू कर दिया। मामले में तीखी बहस भी हो गई।
दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर मनीश गुप्ता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस विवाद पर पहले ही यूपी सरकार की निंदा की थी। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि गोरखपुर में पुलिस की बर्बरता ने एक युवा व्यापारी की जान ले ली। ये बहुत ही दुखद और निंदनीय है। उप्र की भाजपा सरकार ने एनकाउंटर की जिस हिंसक संस्कृति को जन्म दिया है, ये उसी का दुष्परिणाम है। संलिप्त लोगों पर हत्या का मुक़दमा चले और उप्र को हिंसा में धकेलने वाले इस्तीफ़ा दें।
पुलिस की पिटाई के बाद हो गई थी मनीश की मौत 
बताते चलें कि मनीष गुप्ता कानपुर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर थे, लेकिन गोरखपुर में पुलिस द्वारा की गई पिटाई में उनकी मौत हो गई। इस मामले में तीन पुलिसवालों समेत कुल 6 लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा 6 पुलिसवालों को सस्पेंड भी किया गया है। मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी द्वारा लगातार पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा था, पहले अंत्येष्टि से इनकार किया गया था। हालांकि, सरकार के भरोसे के बाद अंत्येष्टि को परिवार माना। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।


कार्डधारी ब्रेंडन नकाशिमा को 6.2, 6.1 से मात दी

सैन डिएगो। शीर्ष वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव ने सैन डिएगो ओपन टेनिस के दूसरे दौर में वाइल्ड कार्डधारी ब्रेंडन नकाशिमा को 6.2, 6.1 से मात दी। रूस के 23 वर्षीय रूबलेव की पांचवीं रैंकिंग है और वह चार बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुके हैं।
अब उनका सामना छठी वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा। जिन्होंने लॉयड हैरिस को 4 . 6, 6 . 3, 6 . 2 से मात दी। पांचवीं रैंकिंग वाले हुबार्ट हुरकाज और आठवीं रैंकिंग प्राप्त डैन इवांस ने भी अगले दौर में जगह बनाई । हुरकाज ने क्वालीफायर एलेक्स बोल्ट को 7 . 6, 6 . 1 से और इवांस ने दो बार के ग्रैंडस्लैम उपविजेता केविन एंडरसन को 7 . 6, 7 . 5 से हराया।

1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगीं शराब की सभी दुकानें

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत शराब की सभी निजी दुकान 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी। बड़ी संख्या में शराब की निजी दुकानों के बंद हो जाने से पियक्कडों के सामने जहां शराब की किल्लत पैदा होगी, वहीं इससे शराब के अवैध कारोबार में भी बढ़ोतरी हो सकती है। आबकारी विभाग ने निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार से राजधानी दिल्ली में पियक्कडों के सामने भारी दिक्कत खड़ी होने जा रही है। सरकार की नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब की सभी निजी दुकाने 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी। नई आबकारी नीति के तहत तकरीबन 46 दिन बाद शुक्रवार को बंद हुई दुकान है 17 नवंबर से खुल सकेंगी। हालांकि इस दौरान पियक्कड़ों की पूर्ति के लिए शराब की सरकारी दुकानें खुली रहेंगी। बड़ी संख्या में निजी दुकानों के बंद हो जाने से जहां पियक्कडों के सामने शराब की किल्लत उत्पन्न होगी। वही इससे शराब के काले कारोबार को भी बढ़ावा मिल सकता है। इसी बात को मददेनजर रखते हुए आबकारी विभाग ने बैठक करने के बाद अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में शराब की 720 सक्रिय दुकानें है। इसमें 40 यानी 260 निजी है। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटकर शराब की दुकान खोलने का फैसला किया है। लाइसेंस का आवंटन हो चुका है। दिल्ली में शराब की किल्लत ना हो इसलिए नई दुकानें खुलने तक सरकारी दुकानें चलती रहेगी। वहीं, सभी सरकारी दुकानों पर शराब की पर्याप्त आपूर्ति करने के निर्देश भी दिए गए हैं। निजी दुकानें बंद होने के बाद राजधानी के 272 वार्ड में से 106 वार्ड में एक भी शराब की दुकान नहीं बचेगी।

पुलिस ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को अरेस्ट किया

हरिओम उपाध्याय      
चंदौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में दारोगा को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद मुगलसराय पुलिस ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि दारोगा शिव बाबू यादव के कंधे पर हाथ से ठोकते हुए धमकाने वाला भाजपा कार्यकर्ता शैलेन्द्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात सैयदराजा थाने में मंडल उपाध्यक्ष की पिटाई से आक्रोशित भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, महामंत्री जितेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह थाने में धरने पर बैठे थे। इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता व भाजपा आईटी सेल के पूर्व पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने अति उत्साह में मर्यादाएं लांघ दीं। उसने वहां मौजूद एसआई शिव बाबू की वर्दी पर ठोकते हुए देख लेने की धमकी भी दी। बुधवार की रात दारोगा शिव बाबू यादव से दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता शैलेंद्र को गिरफ्तार किया है।


महाराष्ट्र: शर्लिन ने शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधा

कविता गर्ग           
मुंबई। पोर्नोग्राफी केस को लेकर शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों लगातार एक दूसरे पर छींटाकशी कस रही हैं। गहना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शर्लिन को राज कुंद्रा की पूजा करनी चाहिए। वे आज जो कुछ भी है, राज कुंद्रा की वजह से ही है। अब गहना के इस बयान पर शर्लिन का जवाब सामने आया है।
शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- रूपा की बनियान हम पहनेंगे, तो रूपा क्या पहनेगी। राज कुंद्रा की पूजा हम करेंगे, तो दीदी किसकी पूजा करेंगी। बताओ ज़रा। अब देखना होगा शर्लिन के इस कमेंट का गहना वशिष्ठ क्या जवाब देती हैं। शर्लिन ने पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा पर निशाना साधा है। वहीं गहना राज कुंद्रा के सपोर्ट में खड़ी हैं। गहना का कहना है कि शर्लिन ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। वैसे अपने इस ट्वीट के जरिए एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधा है। शिल्पा को शर्लिन दीदी कहती हैं। शिल्पा शेट्टी ने अभी तक शर्लिन चोपड़ा के उनपर किए गए कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दिया है। शर्लिन के मुताबिक शिल्पा ने उनके काम और बोल्ड कंटेंट की तारीफ की थी। जिसकी वजह से वे ये काम करने को मोटिवेट हुई थीं।
एक इंटरव्यू में गहना वशिष्ठ ने शर्लिन पर निशाना साधते हुए कहा था। शिल्पा शेट्टी पर पर्सनल कमेंट्स कर शर्लिन बस हेडलाइंस में बनी रहना चाहती है। उसके पास करने को और कुछ नहीं है। शिल्पा शेट्टी शर्लिन के बयानों पर ध्यान भी नहीं दे रही हैं। शिल्पा शर्लिन के बयानों को इतना भी महत्व नहीं देती कि उसके खिलाफ मानहानि का दावा पेश करे। ''शर्लिन को राज कुंद्रा का शक्रिया अदा ही नहीं बल्कि राज कुंद्रा की पूजा भी करनी चाहिए। आज शर्लिन चोपड़ा जो भी है वो राज कुंद्रा की वजह से है। वो शर्लिन ही थी जिसने राज कुंद्रा को बोल्ड कंटेंट बनाने की ओर धकेला। वो बस स्ट्रिप करना जानती है। शुक्र है कि शिल्पा के लिए शर्लिन का कोई अस्तित्व ही नहीं है।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...