गुरुवार, 30 सितंबर 2021

डिरेल हुईं पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन, 16 लोग घायल

संदीप मिश्र          
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के सिटी स्टेशन पर गुरुवार तड़के पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन डिरेल हो गई। हादसे में करीब 15-16 लोग घायल भी हुए है। कंट्रोल से यह मैसेज फ्लेश होते ही पूरे इज्जतनगर मंडल में खलबली मच गई। सभी अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक दौड़कर मौके पर पहुंचे। डीआरएम आशुतोष पंत भी मौके पर पहुंचे। तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस बुलाई गई। एनडीआरएफ, स्काउट टीमें भी बचाव के लिए मौके पर पहुंची। ट्रेन के कोचों को कटर से काटकर यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया गया। हांलाकि बाद में पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल था। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
डीआरएम आशुतोष पंत ने कंट्रोल से जारी कराया था मैसेज।
दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से अधिकारियों कर्मचारियों का रेस्पांस चेक करने के लिए एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। इसके लिए इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने कंट्रोल रूम से सभी विभागों को एक मैसेज जारी कराया। कहा कि 3:05 बजे मेला स्पेशल बरेली सिटी स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर डिरेल हो गई है। जिसमें कई यात्री फंसे हुए है। कुछ लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए है।
संदेश जारी होते ही तत्काल सभी विभागों के रेल अफसर टीम के साथ बचाव कार्य को स्पॉट पर पहुंचे। कंट्रोल मैसेज के बाद तुरंत ही हूटर बजाया गया। मात्र 10 से 15 मिनट में ही सभी अफसर और आरपीएफ-जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए। तीन घण्टे तक चले रेस्क्यू मिशन में बोगी को काटकर पुतले को बाहर निकाला गया।
हूटर और शोर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंचे।
कंट्रोल से मैसेज जारी होते ही जब हूटर बजाया गया तो आस-पास के लोगों में भी खलबली मच गई। तमाम लोग सिटी स्टेशन की तरफ भाग पड़े। बाद में रेल मंडल चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.अरुण खुन्नू के निर्देश पर मेडिकल टीम, स्काउट गाइड, एनडीआरएफ डिप्टी कमाण्डेन्ट नीरज कुमार टीम के साथ पहुंच गए। यह सब देख जब लोगों में अफरा-तफरा मची तो उन्हें बताया गया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक मॉक ड्रिल था। तब लोगों ने राहत की सांस ली।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 23,529 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,529 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस सक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,39,980 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 2,77,020 रह गई। जो 195 दिन में सबसे कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 311 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,48,062 हो गई। देश में अभी 2,77,020 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है। 
यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 5,500 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.85 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 56,89,56,439 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,06,254 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.56 प्रतिशत है, जो पिछले 31 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत है, जो पिछले 97 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। अभी तक कुल 3,30,14,898 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 88.34 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

कारोबार में 150 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

कविता गर्ग      
मुंबई। विदेशी कोषों के निरंतर बहिर्वाह के बीच और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के फिसलने के साथ सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक गिर गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 178.60 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,234.67 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह निफ्टी 49.15 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,662.15 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज को करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद पावरग्रिड, कोटक बैंक, मारुति, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक का स्थान रहा।दूसरी ओर, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, एलएंडटी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और एचयूएल के शेयर लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 254.33 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,413.27 पर और निफ्टी 37.30 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,711.30 पर बंद हुआ था।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बुधवार को 1,896.02 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में 116 लोगों की मौंत

क्विटो। इक्वाडोर के ग्वायाकिल शहर में स्थित एक जिले में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में 116 लोगों की मौत हो गयी तथा 80 लोग घायल हुए हैं। इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो देर बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ताजा जानकारी के अनुसार 116 लोगों की मौत हुई है और लगभग 80 और घायल हुए हैं। ये सभी लोग कैदी हैं। कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।”
ग्वायाकिल की लिटोरल जेल में गोलीबारी और विस्फोट की रिपोर्ट है। पुलिस का कहना है कि झड़पों के दौरान स्वचालित राइफलों और हथगोले का इस्तेमाल किया गया। लासो ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद राष्ट्रीय जेल प्रणाली में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की।

150 दरोगा के पदों में भर्ती कराने की तैयारी की

पंकज कपूर         
देहरादून। दरोगा भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह काम की खबर है कि उत्तराखंड में पुलिस महकमे में 1521 कांस्टेबलों के रिक्त पदों के अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने के बाद अब पुलिस महकमा 150 दरोगा के पदों में भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है। राज्य कैबिनेट ने दरोगा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी है। जिसके बाद अब जल्द पुलिस मुख्यालय द्वारा 150 दरोगा के पदों पर भर्ती कराई जाएगी।
नई नियमावली के तहत सिविल पुलिस का कोटा 50% हो गया है पहले यह 34% था शेष 50% पद इंटेलिजेंस और पीएससी के बीच बटेंगे लिहाजा पुलिस महकमे की तैयारियों को देख नई नेम वाली के तहत अक्टूबर माह में ही 150 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने का अपेक्षा की जा रही है।

सहायता सामग्री की एक खेप अफगान को सौंपीं

काबुल/ बीजिंग। चीन ने आपातकालीन मानवीय सहायता सामग्री की एक खेप अफगानिस्तान को सौंप दी है। चीन द्वारा दान में दी गयी मानवीय सहायता सामग्री की एक खेप बुधवार रात काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंची। जहां पर अफगानिस्तान में चीन के राजदूत वांग यू ने एक समारोह के दौरान इन सामग्रियों को अफगानिस्तान के शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री खलील-उर-रहमान हक्कानी को सौंपा।
इस दौरान वांग ने कहा कि कई कठिनाइयों के बीच चीन कम समय में अफगानिस्तान के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता सामग्री की व्यवस्था करने में कामयाब रहा, जिनमें कंबल, सर्दियों में इस्तेमाल किये जाने वाले जैकेट और अन्य सामग्रियां शामिल हैं, जिसकी अफगानिस्तान के लोगों को तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चीन अफगानिस्तान को खाद्य पदार्थ सहित अन्य सहायता सामग्री प्रदान करता रहेगा।
वहीं हक्कानी ने इस समय कठिनाइयों का सामना कर रहे अफगानिस्तान के लोगों के हेतु आपातकालीन आपूर्ति प्रदान करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अफगानिस्तान में संघर्ष के कारण इस साल की शुरुआत से अब तक 6,34,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं 2012 से अब तक लगभग 55 लाख लोगों ने पलायन किया है।

फ्रैंक मैकेंजी ने पाकिस्तानियों के साथ बातचीत की

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सीनेटरों से कहा है कि तालिबान के साथ पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संबंधों पर केवल बंद कमरों के भीतर ही चर्चा की जा सकती है। उनके साथ दो शीर्ष जनरल भी मौजूद थे। ऑस्टिन ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कहा, ”पाकिस्तान के बारे में एक गहन बातचीत शायद यहां एक बंद कमरे में उचित होगी।”
उनके दो जनरलों, यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल मार्क मिले और यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने भी यही कहा, ”मैंने पिछले कुछ वर्षों में और हाल ही में पाकिस्तानियों के साथ कई बार बातचीत की है और मेरे दिमाग में कोई सवाल नहीं है कि पाकिस्तान और तालिबान के बीच संबंध तेजी से जटिल होते जा रहे हैं।”
आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद अगस्त के आखिरी सप्ताह में अघोषित दौरे पर काबुल गए थे और तालिबान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। अगस्त के मध्य में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा करने के बाद से वह अफगानिस्तान का दौरा करने वाले पहले उच्च पदस्थ विदेशी अधिकारी थे। मैकेंजी ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के परिणामस्वरूप तालिबान के साथ पाकिस्तान के संबंध काफी जटिल होते जा रहे हैं।
सीनेटर जीन शाहीन ने पूछा, ”क्या हम उम्मीद करते हैं कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह संबंध और अधिक जटिल हो जाएगा? क्या हम पाकिस्तान के परमाणु हथियारों और उस क्षमता के बारे में चिंतित हैं कि आतंकवादी समूह उन हथियारों तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...