गुरुवार, 30 सितंबर 2021

तालिबान ने महिलाओं के काम पर प्रतिबंध लगाया

काबुल। अफगानिस्तान में महिलाओं को सार्वजनिक जीवन से दूर रखने के उपायों के तहत तालिबान के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महिलाओं के काम पर लौटने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मंत्रालय ने केवल पुरुषों को अपनी नौकरी पर लौटने का आदेश दिया, और कहा कि महिलाओं की काम पर वापसी को 'स्थगित' कर दिया गया है, जब तक कि यह 'वे कैसे काम करेंगी' के लिए एक तंत्र तैयार नहीं करते हैं।
तालिबान के लिखित इस खत का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल है।
तालिबान के एक अन्य निर्देश में, इस्लामी समूह के एक वरिष्ठ सदस्य को टेलीविजन पर यह कहते हुए सुना गया कि महिलाओं को रंगीन कपड़े नहीं पहनने चाहिए, इत्र नही लगाना चाहिए या ऊँची एड़ी के जूते नहीं पहनने चाहिए।
इस बीच तालिबान ने केवल लड़कों के लिए हाई स्कूल फिर से खोलने का आदेश देकर अफगानिस्तान में लड़कियों की माध्यमिक शिक्षा पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
गत 17 सितंबर को, तालिबान द्वारा संचालित शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अफगान स्कूल लड़कों के लिए खुलेंगे, लेकिन यह उल्लेख नहीं किया कि लड़कियां कब स्कूल लौट सकती हैं। बयान में कहा गया,"सभी पुरुष शिक्षकों और छात्रों को अपने शैक्षणिक संस्थानों में भाग लेना चाहिए।"
सूचना और संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि कार्यवाहक सरकार कुछ धार्मिक विद्वानों के सहयोग से लड़कियों के लिए स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है।
संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने लड़कियों को शिक्षा से दूर रखने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था,"यह सुनिश्चित करना कि सभी अफगान लड़कियों को शिक्षित किया जा सकता है, तालिबान के लिए 'शून्य शर्त' होनी चाहिए, इससे पहले कि उनके वास्तविक अधिकार की अंतररष्ट्रीय मान्यता दी जाय।"

गुनाहों पर पर्दा डालने के प्रयासों में जुटीं पुलिस

हरिओम उपाध्याय     
कानपुर। गोरखपुर घूमने गए प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पिटाई से हुई मौत के मामले पर पुलिस अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के प्रयासों में जुट गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के मनीष के घर पहुंचने से पहले ही पुलिस उसकी पत्नी को उठाकर कहीं ले जाने लगी। लेकिन सपा कार्यकर्ताओं व पडोसियों के हंगामे के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी।
गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ पुलिस इस मामले पर लीपापोती करते हुए अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। वही दूसरी तरफ मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस द्वारा रची गई कहानी की पोल पट्टी खोलकर सभी के सामने रख दी है। इतना होने के बाद भी पुलिस अपनी करनी में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। सपा मुखिया एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मृतक मनीष गुप्ता के घर जाने के कार्यक्रम के चलते पुलिस पूर्व सीएम के मनीष के घर पहुंचने से पहले ही उसकी पत्नी मीनाक्षी को अपने साथ कहीं लेकर जाने लगी। पडोसियो व सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस प्रयास का पता चलने पर पुलिस की इस कार्यप्रणाली के विरोध में जमकर हंगामा कर दिया।


जिसके चलते पुलिस अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस की हड़बड़ी और अपने कारनामों पर पर्दा डालने का इसी बात से पता चलता है कि गोरखपुर के रामगढ़ताल से प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता का शव जैसे ही बुधवार को जब कानपुर पहुंचा तो पुलिस उसके अंतिम संस्कार कराने के प्रयासों में जुट गई। बृहस्पतिवार को सीएम का कानपुर आने का कार्यक्रम होने की वजह से पुलिस अफसर किसी भी ऐसे हालात को टालने के लिए शाम को ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मनीष के घरवालों को समझाते रहे। इतना ही नहीं पुलिस पूरी रात कारोबारी के घर के बाहर ही डटी रही। इसके बाद बृहस्पतिवार को भोर की पहली किरण फूटने के साथ ही पुलिस द्वारा परिवारजनों की मौजूदगी में तकरीबन 4.30 बजे मनीष के शव को एंबुलेंस में रखवाकर भैरव घाट पहुंचाया गया और वहां पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

सीएम चन्नी से मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

अमित शर्मा       
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह बातचीत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बृहस्पतिवार को मुलाकात करेंगे। यह पहल चन्नी के सिद्धू के पास जाने और बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की पेशकश करने के एक दिन बाद आई है।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के पद से मंगलवार को इस्तीफा दे चुके सिद्धू ने कहा, “मुख्यमंत्री ने बातचीत के लिए मुझे बुलाया है। आज दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ में पंजाब भवन पहुंच जाउंगा, किसी भी चर्चा के लिए उनका स्वागत है।” सिद्धू ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक, राज्य के महाधिवक्ता और ‘दागी’ नेताओं की नियुक्ति पर सवाल उठाया था।
अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद और राज्य में अगले साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू के अपने पद से इस्तीफा दे देने से कांग्रेस की पंजाब इकाई में उथल-पुथल मची है। नई कैबिनेट और अन्य शीर्ष अधिकारियों की हालिया नियुक्तियों को लेकर पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी खुल कर सामने आ गई ।
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कहा था, “मैंने आज सिद्धू साहब से टेलीफोन पर बात की है। पार्टी सर्वोच्च है, सरकार पार्टी की विचारधारा को स्वीकार करती है और उसका पालन करती है। (मैंने उनसे कहा कि) आप आओ, बैठो और बात करो।” उन्होंने कहा, “अगर आप (सिद्धू) को लगता है कि कुछ गलत है, तो बता सकते हैं।” सिद्धू की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर चन्नी ने कहा कि नेता ने उनसे कहा कि वह बैठेंगे और बात करेंगे, और उन्हें बैठक के लिए समय देंगे।
चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार अदालतों में मुकदमे लड़ने के लिए एक विशेष अभियोजक के नेतृत्व में एक टीम गठित करेगी। उन्होंने कहा, “हम एक विशेष अभियोजक और 10 सदस्यों की एक टीम बना रहे हैं और यह हमारे (राज्य सरकार) महत्वपूर्ण मामलों को संभालेगी।” उन्होंने कहा, “एक विशेष टीम नियुक्त की जाएगी। इसलिए मुझ पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। सब कुछ पारदर्शी होगा।

खेल: युनाइटेड में वापसी के बाद विजयी गोल किया

मैनचेस्टर। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड में वापसी के बाद चैम्पियंस लीग में विजयी गोल किया और जीत का जश्न जर्सी उतारकर दर्शकों के अभिवादन का जवाब देते हुए मनाया। चैम्पियंस लीग में 178वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने स्टॉपेज टाइम के पांचवें मिनट में गोल दागा।
उनके इस गोल की मदद से युनाइटेड ने विलारीयाल को 2 . 1 से हराया। इस मैच को देखने के लिये महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट भी स्टेडियम में थे जो लाल और सफेद रंग का युनाइटेड का स्कार्फ गले में डालकर बैठे थे।
युवेंटस से दूसरी बार युनाइटेड में आये रोनाल्डो का यह पांच मैचों में पांचवां गोल था । यह चैम्पियंस लीग में उनका 136वां गोल था जो एक रिकॉर्ड है । युनाइटेड ने ग्रुप एफ में स्विटजरलैंड की टीम यंग ब्वायज के खिलाफ 1 . 2 से हार के साथ आगाज किया था ।

भाजपा ने एनकाउंटर की संस्कृति को जन्म दिया

हरिओम उपाध्याय     
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीते दिनों हुई प्रॉपर्टी डीलर मनीश गुप्ता की मौत के बाद अब इस मामले ने राजनैनित तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर यूपी सरकार की निंदा की थी। अब गुरुवार को वह पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे है। मगर इससे पहले ही मनीश गुप्ता के घर के बाहर हंगामा हो गया। स्थानीय पुलिस मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी को अपने साथ ले जा रही थी। जिसका सपाईयों ने विरोध शुरू कर दिया। मामले में तीखी बहस भी हो गई।
दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर मनीश गुप्ता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस विवाद पर पहले ही यूपी सरकार की निंदा की थी। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि गोरखपुर में पुलिस की बर्बरता ने एक युवा व्यापारी की जान ले ली। ये बहुत ही दुखद और निंदनीय है। उप्र की भाजपा सरकार ने एनकाउंटर की जिस हिंसक संस्कृति को जन्म दिया है, ये उसी का दुष्परिणाम है। संलिप्त लोगों पर हत्या का मुक़दमा चले और उप्र को हिंसा में धकेलने वाले इस्तीफ़ा दें।
पुलिस की पिटाई के बाद हो गई थी मनीश की मौत 
बताते चलें कि मनीष गुप्ता कानपुर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर थे, लेकिन गोरखपुर में पुलिस द्वारा की गई पिटाई में उनकी मौत हो गई। इस मामले में तीन पुलिसवालों समेत कुल 6 लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा 6 पुलिसवालों को सस्पेंड भी किया गया है। मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी द्वारा लगातार पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा था, पहले अंत्येष्टि से इनकार किया गया था। हालांकि, सरकार के भरोसे के बाद अंत्येष्टि को परिवार माना। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।


कार्डधारी ब्रेंडन नकाशिमा को 6.2, 6.1 से मात दी

सैन डिएगो। शीर्ष वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव ने सैन डिएगो ओपन टेनिस के दूसरे दौर में वाइल्ड कार्डधारी ब्रेंडन नकाशिमा को 6.2, 6.1 से मात दी। रूस के 23 वर्षीय रूबलेव की पांचवीं रैंकिंग है और वह चार बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुके हैं।
अब उनका सामना छठी वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा। जिन्होंने लॉयड हैरिस को 4 . 6, 6 . 3, 6 . 2 से मात दी। पांचवीं रैंकिंग वाले हुबार्ट हुरकाज और आठवीं रैंकिंग प्राप्त डैन इवांस ने भी अगले दौर में जगह बनाई । हुरकाज ने क्वालीफायर एलेक्स बोल्ट को 7 . 6, 6 . 1 से और इवांस ने दो बार के ग्रैंडस्लैम उपविजेता केविन एंडरसन को 7 . 6, 7 . 5 से हराया।

1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगीं शराब की सभी दुकानें

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत शराब की सभी निजी दुकान 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी। बड़ी संख्या में शराब की निजी दुकानों के बंद हो जाने से पियक्कडों के सामने जहां शराब की किल्लत पैदा होगी, वहीं इससे शराब के अवैध कारोबार में भी बढ़ोतरी हो सकती है। आबकारी विभाग ने निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार से राजधानी दिल्ली में पियक्कडों के सामने भारी दिक्कत खड़ी होने जा रही है। सरकार की नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब की सभी निजी दुकाने 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी। नई आबकारी नीति के तहत तकरीबन 46 दिन बाद शुक्रवार को बंद हुई दुकान है 17 नवंबर से खुल सकेंगी। हालांकि इस दौरान पियक्कड़ों की पूर्ति के लिए शराब की सरकारी दुकानें खुली रहेंगी। बड़ी संख्या में निजी दुकानों के बंद हो जाने से जहां पियक्कडों के सामने शराब की किल्लत उत्पन्न होगी। वही इससे शराब के काले कारोबार को भी बढ़ावा मिल सकता है। इसी बात को मददेनजर रखते हुए आबकारी विभाग ने बैठक करने के बाद अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में शराब की 720 सक्रिय दुकानें है। इसमें 40 यानी 260 निजी है। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटकर शराब की दुकान खोलने का फैसला किया है। लाइसेंस का आवंटन हो चुका है। दिल्ली में शराब की किल्लत ना हो इसलिए नई दुकानें खुलने तक सरकारी दुकानें चलती रहेगी। वहीं, सभी सरकारी दुकानों पर शराब की पर्याप्त आपूर्ति करने के निर्देश भी दिए गए हैं। निजी दुकानें बंद होने के बाद राजधानी के 272 वार्ड में से 106 वार्ड में एक भी शराब की दुकान नहीं बचेगी।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...