गुरुवार, 30 सितंबर 2021

नाबालिग के दुष्कर्म मामले में 10 साल की सजा

पंकज कपूर    
हल्द्वानी। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नंदन सिंह की अदालत ने नाबालिग के दुष्कर्म मामले में दोषी को दस साल की सजा से दंडित किया साथी ही अदालत ने तीस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।
जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि बरेली निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की 24 मई 2017 को बिठौरिया क्षेत्र में अपनी बड़ी बहन से मिलने उसके घर आई थी जहाँ 29 मई को अचानक लापता हो गई अगले दिन मुखानी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज हुई।
जांच के दौरान पता चला कि उत्तर प्रदेश बरेली निवासी नरेश कश्यप नाबालिग को बहला फुसलाकर सितारगंज और मुरादाबाद ले गया जहां एक कमरे में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामले में पुलिस ने धारा, 363, 366, 376(2)(जे), धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नरेश कश्यप को बाजपुर से गिरफ्तार किया।
पूरे मामले में 13 गवाहों और सबूतों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को 10 साल की सजा और 30000 रुपये का अर्थदंड लगाया है।

क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई करने का आग्रह किया

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमा संकट को बड़े पैमाने पर संघर्ष तथा दक्षिणपूर्व एशिया के केंद्र में बहुआयामी ‘तबाही’ में बदलने से रोकने के लिए एकीकृत क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने महासभा में पेश की गयी एक रिपोर्ट में बुधवार को आगाह किया कि यह अत्यधिक आवश्यक है कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय देश म्यांमा को लोकतांत्रिक सुधार के रास्ते पर वापस लाने में मदद करें।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त माइकल बैचलेट और अधिकार समूहों ने बताया कि म्यांमा सेना ने जब एक फरवरी को आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल किया था, तब उसने दावा किया था कि उनकी पार्टी ने पिछले नवंबर में जो आम चुनाव जीता था उसमें धोखाधड़ी की गई थी। सेना के तख्तापलट के तुरंत बाद व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए थे जिसे सुरक्षाबलों ने कुचलने की कोशिश की जिसमें 1,100 से अधिक लोग मारे गए।
संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के 10 सदस्यीय संघ द्वारा अपनाई पांच सूत्री योजना का समर्थन किया, जिसमें मध्यस्थ और मानवीय सहायता के तौर पर आसियान विशेष दूत की नियुक्ति शामिल है। आसियान ने अगस्त में ब्रूनेई के दूसरे विदेश मंत्री एरिवान युसूफ को अपना विशेष दूत नियुक्त किया था। गुतारेस ने रिपोर्ट में युसूफ की नियुक्ति का स्वागत करते हुए ”शांतिपूर्ण समाधान के लिए पांच सूत्री आम सहमति के समय पर और व्यापक क्रियान्वयन” का आह्वान किया था।
उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर सशस्त्र संघर्ष के खतरे को दक्षिणपूर्व एशिया के केंद्र में या उससे आगे बहुआयामी तबाही को रोकने के लिए सामूहिक रुख अपनाने की आवश्यकता है। तेजी से बिगड़ती खाद्य सुरक्षा, बड़े पैमाने पर बढ़ता विस्थापन और कोविड-19 के कारण कमजोर होती सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली समेत गंभीर मानवीय प्रभाव से निपटने के लिए समन्वित रुख अपनाने की आवश्यकता है।

क्वाड नेताओं के साथ संतोषजनक बातचीत की

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा काफी सफल रही। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक की और पहली बार आमने-सामने की बैठक में समान विचारधारा वाले क्वाड नेताओं के साथ स्पष्ट तथा संतोषजनक बातचीत की। संधू ने बुधवार को भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अभी यहां एक बहुत सफल यात्रा हुई।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्य पहली बार वाशिंगटन में जुटे। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान उनकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं ने 2014 और 2016 में मुलाकात की थी, जब बाइडन देश के उपराष्ट्रपति थे। संधू ने कहा कि तो यह पहली बार नहीं था जब दोनों नेताओं ने मुलाकात की लेकिन द्विपक्षीय बैठक बहुत अच्छी रही।
पराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी बातचीत काफी अच्छी रही। उन्होंने कहा कि बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन भी काफी अच्छा रहा। इस बैठक में मोदी के साथ जापान और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष भी शामिल हुए। भारतीय राजदूत ने कहा कि चारों नेताओं के बीच स्पष्ट और संतोषजनक बातचीत हुई। यहां तक कि टीकों के मामलों में सभी चारों देश अपनी-अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं और हम 2022 में एक अरब टीकों का उत्पादन करने की राह पर हैं, जिसे हिंद-प्रशांत खासतौर से दक्षिणपूर्व एशिया में वितरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्वाड समान विचारधारा वाले देशों का समूह है जो एक साथ आ रहे हैं क्योंकि आज की चुनौतियां अंतरराष्ट्रीय स्तर की है। उदाहरण के लिए कोविड। संधू ने कहा कि किफायती स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के मामले में भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार हैं। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय रूप से एक-दूसरे तथा तीसरे देशों की मदद करने में हमारे लिए असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत के टीकों का निर्यात बहाल करने पर अमेरिका और अन्य समान विचारधारा वाले देशों के साथ करीबी समन्वय होगा।

कोरिया के साथ ‘हॉटलाइन’ बहाल करेंगे किम जोंग

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग -उन ने कहा है कि वह अक्टूबर की शुरुआत में दक्षिण कोरिया के साथ ‘हॉटलाइन’ बहाल करेंगे। एक सरकारी मीडिया रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को किम के इस बयान की जानकारी दी गई। ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने किम के हवाले से कहा कि इस कदम का लक्ष्य दोनों देशों के बीच शांति की कोरियाई लोगों की इच्छा को पूरा करना है।
किम के इस बयान से एक ही दिन पहले उत्तर कोरिया ने बुधवार को दावा किया था कि उसने एक नई ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। केसीएनए ने कहा कि किम ने यह बयान देने के साथ ही दक्षिण कोरिया से अपील की कि वह अपने ‘अनुचित दोहरे व्यवहार’ और ‘शत्रुतापूर्ण नीतियों’ को त्याग दे।
किम ने यह भी कहा कि अमेरिका की ”शत्रुतापूर्ण नीतियां” और ”सैन्य खतरे” अब भी बने हुए हैं और उसका वार्ता का हालिया प्रस्ताव केवल इस शत्रुता को छुपाने की कोशिश है। कुछ विशेषज्ञों काक्ष कहना है कि उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है ताकि वह अमेरिका को आर्थिक प्रतिबंधो में ढील और अन्य रियायतें देने के लिए राजी कर पाए।

ब्राडेन जेलेंथियेन से हारकर बाहर हुए अभिषेक

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका भारत के अनुभवी कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा विश्व कप फाइनल के पहले ही दौर में अमेरिका के ब्राडेन जेलेंथियेन से हारकर बाहर हो गए। दुनिया के चौथे नंबर के तीरंदाज ब्राडेन ने लगातार पांच परफेक्ट 10 स्कोर किया जिसके बाद वर्मा वापसी नहीं कर सके।
उन्हें 142 . 146 से पराजय का सामना करना पड़ा।एशियाई खेल 2014 के स्वर्ण पदक विजेता वर्मा ने 2015 विश्व कप में रजत पदक जीता था। उन्होंने पेरिस में विश्व कप का तीसरा चरण जीतकर क्वालीफाई किया था। विश्व कप फाइनल 2018 में उन्होंने व्यक्तिगत कांस्य और ज्योति सुरेखा के साथ मिश्रित युगल का रजत पदक जीता था।
अब सभी की नजरें अतनु दास और दीपिका कुमारी पर लगी होंगी जो शाम को अपने अभियान का आगाज करेंगे । दास पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जबकि दीपिका सात बार विश्व कप फाइनल खेलकर चार रजत और एक कांस्य जीत चुकी हैं। डोला बनर्जी विश्व कप फाइनल (2007) में स्वर्ण जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं।

डिरेल हुईं पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन, 16 लोग घायल

संदीप मिश्र          
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के सिटी स्टेशन पर गुरुवार तड़के पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन डिरेल हो गई। हादसे में करीब 15-16 लोग घायल भी हुए है। कंट्रोल से यह मैसेज फ्लेश होते ही पूरे इज्जतनगर मंडल में खलबली मच गई। सभी अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक दौड़कर मौके पर पहुंचे। डीआरएम आशुतोष पंत भी मौके पर पहुंचे। तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस बुलाई गई। एनडीआरएफ, स्काउट टीमें भी बचाव के लिए मौके पर पहुंची। ट्रेन के कोचों को कटर से काटकर यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया गया। हांलाकि बाद में पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल था। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
डीआरएम आशुतोष पंत ने कंट्रोल से जारी कराया था मैसेज।
दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से अधिकारियों कर्मचारियों का रेस्पांस चेक करने के लिए एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। इसके लिए इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने कंट्रोल रूम से सभी विभागों को एक मैसेज जारी कराया। कहा कि 3:05 बजे मेला स्पेशल बरेली सिटी स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर डिरेल हो गई है। जिसमें कई यात्री फंसे हुए है। कुछ लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए है।
संदेश जारी होते ही तत्काल सभी विभागों के रेल अफसर टीम के साथ बचाव कार्य को स्पॉट पर पहुंचे। कंट्रोल मैसेज के बाद तुरंत ही हूटर बजाया गया। मात्र 10 से 15 मिनट में ही सभी अफसर और आरपीएफ-जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए। तीन घण्टे तक चले रेस्क्यू मिशन में बोगी को काटकर पुतले को बाहर निकाला गया।
हूटर और शोर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंचे।
कंट्रोल से मैसेज जारी होते ही जब हूटर बजाया गया तो आस-पास के लोगों में भी खलबली मच गई। तमाम लोग सिटी स्टेशन की तरफ भाग पड़े। बाद में रेल मंडल चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.अरुण खुन्नू के निर्देश पर मेडिकल टीम, स्काउट गाइड, एनडीआरएफ डिप्टी कमाण्डेन्ट नीरज कुमार टीम के साथ पहुंच गए। यह सब देख जब लोगों में अफरा-तफरा मची तो उन्हें बताया गया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक मॉक ड्रिल था। तब लोगों ने राहत की सांस ली।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 23,529 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,529 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस सक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,39,980 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 2,77,020 रह गई। जो 195 दिन में सबसे कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 311 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,48,062 हो गई। देश में अभी 2,77,020 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है। 
यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 5,500 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.85 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 56,89,56,439 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,06,254 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.56 प्रतिशत है, जो पिछले 31 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत है, जो पिछले 97 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। अभी तक कुल 3,30,14,898 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 88.34 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...