बुधवार, 29 सितंबर 2021

₹25 लाख का जुर्माना वसूला, निर्देश दिया: एससी

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गैर-सरकारी संगठन सुराज इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव दहिया को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराते हुए भू-राजस्व विभाग को उसकी सम्पत्ति से 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने का बुधवार को निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की खंडपीठ ने दहिया को अदालत को बदनाम करने एवं न्यायाधीशों और अदालतकर्मियों के खिलाफ बार-बार कीचड़ उछालने और याचिका दायर करके न्यायिक समय बर्बाद करने के लिए अदालत की अवमानना ​​​​का दोषी ठहराया।
न्यायालय ने कहा कि चूंकि दहिया ने फर्जी याचिका दायर करने के लिए लगाया गया 25 लाख रुपये का जुर्माना जमा नहीं किया है, इसलिए भू-राजस्व विभाग को बकाया वसूली के रूप में उनकी संपत्ति से उक्त राशि की वसूली का निर्देश दिया जाता है।
पीठ ने दहिया की ओर से दिये गए माफीनामे को नाकाफी करार देेते हुए कहा कि उसे मामले को इसके तार्किक निष्कर्ष पर ले जाना है। पीठ ने कहा कि संबंधित माफीनामा अदालत के कोप से बचने का एक मात्र प्रयास है। यह सब एक छलावा है। अवमाननाकर्ता को कोई पछतावा नहीं है।

दीक्षांत समारोह के लिए छात्रों ने पंजीकरण कराया

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में 470 से अधिक छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह कोविड-19 महामारी के कारण बृहस्पतिवार को वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के रेक्टर-2 सतीश गरकोटी ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए 479 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। सभी पीएचडी के छात्र हैं।
ऑनलाइन समारोह के दौरान उनके नामों की घोषणा की जाएगी और वे बाद में डिग्री और प्रमाणपत्र ले सकेंगे। विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 1972 में आयोजित किया गया था जब जी पार्थसारथी कुलपति थे। दीक्षांत समारोह करीब 46 वर्षों के बाद 2018 में फिर से शुरू किया गया।
जेएनयू के कुलाधिपति डॉ. वी के सारस्वत इसके मुख्य अतिथि थे। वहीं, 2019 में तीसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि थे जिसमें छात्रों ने होस्टल की फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किए थे जिसके कारण तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को छह घंटों तक आयोजन स्थल के भीतर रहना पड़ा था। पिछले साल कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि थे।

दो शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज

हरिओम उपाध्याय     
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोतवाली पुलिस ने नशा देकर मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें इस गिरोह का सरगना भी शामिल है। कोतवाल मदन मोहन चतुर्वेदी की ओर से दर्ज की गई गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट में मोहल्ला पकड़िया निवासी फैजुल रहमान उर्फ फैज और जहांगीर उर्फ अमान को नामजद किया है। यह दोनों गिरोह बनाकर लूटपाट करते हैं। गिरोह का सरगना फैज है।
पुलिस के अनुसार ये गिरोह लोगों को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बेहोश करता है। बंधक बनाकर मारपीट कर लूटपाट की जाती है। क्षेत्र में उसकी दहशत है। इस वजह से कोई गवाही देने के लिए आगे नहीं आता। इस गिरोह के सदस्यों का खुलेआम घूमना शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताया है।
दोनों पर चल रहे पुराने मुकदमों का भी जिक्र किया गया है। कोतवाल ने बताया कि सरगना समेत दो अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। ये दोनों ही शातिर अपराधी हैं। लूटपाट कर संपत्ति अर्जित करते हैं।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की गोवा इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को दावा किया, कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) गोवा में वही चीज कर रही है। जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में किया था। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो के कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद राव का यह बयान आया है।
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। फालेयरो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बुधवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि तृणमूल कांग्रेस ”बिल्कुल वही चीज कर रही है, जो भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ किया था।
उल्लेखनीय है कि टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल फरवरी में होने वाला गोवा विधानसभा चुनाव लड़ेगी। राव ने कहा, ”तृणमूल का अर्थ है-जमीनी स्तर। ममता ने जमीनी स्तर पर काम किया है, लेकिन यहां (गोवा में) जमीनी स्तर पर काम कहां है? चार्टर्ड विमान में गोवा आना, लोगों से कहना कि यदि आप हमारी पार्टी में शामिल होंगे, तो हम आपके चुनाव के लिए धन मुहैया कराएंगे। यह भाजपा की रणनीति लगती है।”

उन्होंने कहा, ”यह वही चीज करने की कोशिश लगती है, जिस बारे में ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा पर आरोप लगाए थे, जो चीज भाजपा (इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले सरकार बनाने के लिए) कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा दूसरे दलों के मंत्रियों और विधायकों को भगवा पार्टी में शामिल कर रही थी और ममता भी ऐसा ही यहां कर रही हैं।”
उल्लेखनीय है कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घट कर केवल चार रह गई है। हालांकि, राव ने इस बात से इनकार किया है कि पार्टी ने तटीय राज्य में अन्य दलों के प्रवेश के लिए गुंजाइश बनाई। राव ने कहा, ”2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) गोवा आई थी। ममता इस समय जिस कदर सुर्खियों में हैं, ‘आप’ उस समय उनसे कहीं अधिक चर्चा में रही थी, लेकिन यह इतना आसान नहीं है।

फिल्म का न्यू सॉन्ग ‘घनी कूल छोरी’ रिलीज हुआ

कविता गर्ग     
मुबंई। अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म रश्मि रॉकेट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही हैं। अब उनकी फिल्म का न्यू सॉन्ग ‘घनी कूल छोरी’ रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का ‘घनी कूल छोरी’ गाने का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था। इस सॉन्ग के टीजर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था। आज इस गाने को रिलीज कर दिया गया है।
इस गाने को नवरात्रि स्पेशल गरबा थीम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वीडियो में अभिनेत्री पारंपरिक अवतार में बहुत खूबसूरत लग रही हैं साथ ही वो पारंपरिक गरबा डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो सॉन्ग को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘अपने गरबा जूतों को पहनने का वक्त आ गया है।’ साथ ही उन्होंने गाने के बोल को भी कैप्शन में लिखा है।

प्रत्येक व्यक्ति को सही इलाज उपलब्ध कराने में मदद

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देशवासियों से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में पंजीकरण कराने का आह्वान करते हुए कहा है कि इससे प्रत्येक व्यक्ति को सही इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। श्री नायडू ने बुधवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि यह स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक सुधार है और प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मैं प्रत्येक व्यक्ति से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में पंजीकरण कराने और इसका लाभ लेने की अपील करता हूं।” उपराष्ट्रपति ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का राष्ट्रव्यापी लोकार्पण एक क्रांतिकारी कदम है। इससे सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

यूके: चिकित्सा दावों के भुगतान का निस्तारण हुआ

पंकज कपूर      
देहरादून। प्रदेश में सभी कार्मिकों व पेंशनरों के लंबित चिकित्सा दावों के भुगतान का निस्तारण एक माह के भीतर होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोल्डन कार्ड की अनियमितताओं, शिथिलीकरण नियमावली व सचिवालय संघ की प्रमुख मांगों पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने जल्द ही मुख्य सचिव की उपस्थिति में सचिवालय संघ और उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ के साथ बैठक करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय संघ की मांगों के संबंध में संघ के पदाधिकारी व शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रतिबद्ध है। इससे पूर्व अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय संघ व शासन के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान सचिवालय संघ ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को संबंध में अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया। 
संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि बैठक में बताया गया कि शिथिलीकरण नियमावली 2010 को फिर से लागू किया जाना है। यह किस तरह से लागू की जाएगी, इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। एसीपी की व्यवस्था उत्तर प्रदेश की भांति 10 वर्ष, 16 वर्ष व 26 वर्ष करने का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा। इस दौरान सरकारी सेवा में सेवारत पति व पत्नी दोनों को मकान भत्ता देने पर सैद्धांतिक सहमति प्रकट की गई। कहा गया कि संघ की अन्य मांगों का नियत समय के भीतर समाधान किया जायेगा।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...