मंगलवार, 28 सितंबर 2021

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से सिद्धू ने इस्तीफा दिया

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। पंजाब में बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की खबर ने सियासी हलकों में हडक़ंप मचा दिया है। बहुत ही संक्षिप्त त्याग पत्र में नवजोत सिद्धू ने लिखा है कि वह पंजाब के भविष्य को लेकर किसी से समझौता नहीं करेंगे। उनका एक ही एजेंडा है, वो है पंजाब का भला करना। सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उधर एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आज पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली जा रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं। उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होने वाली है।

यूपी: उद्घाटन व भव्य समारोह का आयोजन किया

गोपीचंद       
बागपत। सर्वजन शक्ति पार्टी के तत्वावधान में बड़ौत विधान सभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप के कार्यालय का उद्घाटन व एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप व अन्य राजनैतिक दलों के महा गठबन्ध प्रतिनिधि सामिल रहें। कार्यालय का उद्धघाटन महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी के द्वारा फिता काट कर किया गया और सांसद राजकुमार सैनी व ओमपाल कश्यप ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से सभा का सम्बोधन किया और समाज के निसहाय दबे कुचले व पिछड़ों को एक मंच पर आने का आवाहन किया और समाज में मगात्म जोतिबा फुले व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचार धारा को सामाजिक एकता व मजबूती से पकड़े रहने कहा। बड़ौत विधान सभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप सर्व समाज एकता व सम्मान की बात करते हुऐ आपसी भाईचारा व सदभावना से साथ मिलकर समाज की सेवा में ततपर रहने का आस्वासन दिया और आस पास के गांव व नगर से भारी संख्या में शामिल हुये सर्व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह कश्यप, सतीश पहलवान, सोनू कश्यप, मूर्ति कश्यप, उषा कश्यप, शोभा जैन, यशवीर सिंह काले, मनोज जैन, शुनील चौहान व 36 विरादरी के लोग शामिल रहे।

प्रशासन व सरकार द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। आपको इस ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं, कि जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गयी उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी जी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं पर प्रशासन व सरकार द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया गया।जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है।
मौजूदा सरकार जानबूझकर आये दिन काँग्रेस पार्टी के नेताओं पर षड्यंत्र रचा कर मुकदमे दर्ज कराने का काम करती है।
मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते देश मे जनता की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।
मौजूदा सरकार मे भ्रष्टाचार व्याप्त है। आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें डराकर-धमकाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
अतः इस ज्ञापन के माध्यम से जिला काँग्रेस कमेटी शामली मांग करती है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमो को वापस कराया जाये तथा मामले की जांच कराकर इस षड्यंत्र मे सामिल लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाये अन्यथा हम काँग्रेस जन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालो मे दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली  प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष शैखरपाल, प्रदेश महासचिव अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष  अंकुर मलिक, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा जाटव, जिला उपाध्यक्ष मुनेश देवी, जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस ब्रजपाल राणा, कांग्रेस किसान मण्डल अध्यक्ष शमशीर, कैराना शहर अध्यक्ष धमॅबीर कश्यप कांग्रेस नेता अंकित राणा, जिला सचिव राजेश कश्यप, जिला महासचिव डाॅ श्रीपाल सिह उपाध्याय, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग नरेन्द्र मलिक, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा अरविंद झझोट, जिला सचिव लोकेश कटारिया, अनुसूचित जिला अध्यक्ष गयुर चोधरी, ब्लाक अध्यक्ष शामली खुर्शीद, नगर अध्यक्ष बनत निन्ना अन्सारी, वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र कश्यप सन्तकुमार, ब्लाक अध्यक्ष काधला महाबीर सैनी, राधेश्याम सैनी, सोरभ सैनी 
आदि कांग्रेस जन शामिल हुए।

वोट बनवाने के प्रति चलाया जागरुकता अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के संज्ञानुसार सपा नेता अब्दुल गफ्फार मलक ने थानाभवन विधानसभा मे नई वोट बनवाने के प्रति जागरुकता अभियान हसनपुर लुहारी मे चलाया। जिसमे गफ्फार मलक ने युवाओ से कहा कि भाजपा को हराने के लिए युवाओ को नई वोट बनवाकर अखिलेश यादव को नई ताकत देनी होगी। 
सपा के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी ने आगामी 10 अक्तूबर को तीतरो मे होने वाले सम्मलेन मे ज्यादा से ज्यादा थानाभवन विधानसभा की ओर से भीड लेकर चलने को कहा। कफिल चौधरी ने समाजवादी जन सन्देश बूथ यात्रा करने पर अब्दुल गफ्फार मलक एवं रविन्द्र प्रधान जोगी को मिशाल के तोर पर बता कर स्वागत किया,साथ रहे कन्नू मेम्बर,इसरार मलिक,सलीम मलिक,जावेद कुरेशी,कफील चौधरी,नईम प्रधान,फिरोज राई,वसीम चेयरमैन,फारुख चौधरी आदी ग्रामवासी मौजूद रहे।

बिहार: शिक्षकों की बहाली में घोटाला सामने आया

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। बिहार में शिक्षकों की बहाली में बड़ा घोटाला सामने आया है। बिहार में जारी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के बीच बड़ी खबर सीतामढ़ी से है। सीतामढ़ी में नगर पंचायत, बैरगनिया के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के नौ शिक्षकों की नौकरी जानी लगभग तय है और उनका नियोजन रद्द होगा। दरअसल, उक्त शिक्षकों की अवैध तरीके से बहाली की गई थी। जांच में अवैध नियोजन की पुष्टि के बाद प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने नगर पंचायत, बैरगनिया के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें जांच रिपोर्ट के आलोक में संबंधित शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया गया है।

अवैध नियोजन की मिली शिकायत पर डीएम द्वारा चार सदस्यीय टीम से जांच करवा कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट की प्रति दो सप्ताह पूर्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भेज निदेशक ने कार्रवाई का आदेश दिया था। डीईओ द्वारा भी डीपीओ, स्थापना को जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई को कहा गया था। लेकिन दोनों के स्तर से कार्रवाई अबतक नदारद है। काफी समय तक यह मामला जिला के विभिन्न कार्यालयों में दबा रहा।यानी शिकायत कर कार्रवाई नही की गई। तब संबंधित व्यक्ति ने विभाग व बिहार मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। तभी जांच संभव हो सकी है, हालांकि कार्रवाई होना अभी बाकी है।

कोबरा सांप को आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया

पंकज कपूर      
रामनगर। रामनगर में वन विभाग की टीम ने एक साढ़े सोलह फीट लंबे कोबरा सांप को एक आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया है। स्थानीय बुजुर्ग निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में आज तक इतना लंबा कोबरा सांप नहीं देखा है। वन कर्मी भी इस सांप को देख कर हैरान हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिमलखलिया गांव में बीती रात अचानक एक विशालकाय सांप किंग कोबरा घुस आया। इतना विशाल सांप देख ग्रामीणों के होश फख्ता हो गये और आनन—फानन में वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना​ मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद देर रात विभाग के चंद्रसेन कश्यप ने इस विशालकाय कोबरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसे दूरस्त वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

विधानसभा सीटों के लिए 30 को होंगे उपचुनाव

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों में 30 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। मतों की गिनती दो नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है।
सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...