मंगलवार, 28 सितंबर 2021

भोपाल के मिटों में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया

टोक्यो। ओलंपिक 2020 में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को आज यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के मिटों हाल में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा हॉकी दल की सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा तथा प्रोत्साहन स्वरूप 31-31 लाख रुपए की राशि भी प्रदान की जाएगी।
टोक्यो-2020 ओलंपिक में मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी से प्रशिक्षित पांच खिलाड़ी सुशीला चानू, रीना खोखर, मोनिका, रजनी और वंदना कटारिया ने देश का प्रतिनिधित्व कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।

हेराक्लियोन में भूकंप के तेज झटके महसूस किये

एथेंस। यूनान के हेराक्लियोन क्षेत्र में भूकंप के के तेज झटके महसूस किये गये। जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये।
देश के जलवायु संकट एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टोस स्टाइलियानाइड्स ने बताया कि यूनानी द्वीप क्रेत के हेराक्लियोन क्षेत्र में साेमवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये। इसके अलावा सैकड़ों लोग बेघर हो गये हैं।
स्टाइलियानाइड्स ने द्वीप का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, "हम वैज्ञानिकों के साथ घटना की निगरानी कर रहे हैं। हम तुरंत लगभग 2,500 लोगों को आश्रय एवं राहत प्रदान कर सकते हैं। टेंट लगाये जा रहे हैं तथा आश्रय के साथ भोजन भी मुहैया कराये जा रहे हैं।
हेराक्लियोन शहर से कुछ किलोमीटर दक्षिण में स्थित एक छोटे से गांव अरकालोचोरी से दुखद तस्वीरें सामने आयी हैं। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
राजधानी एथेंस स्थित नेशनल ऑब्जर्वेटरी जियोडायनामिक्स इंस्टीट्यूट के भूकंप विज्ञानियों के अनुसार अरकालोचोरी गांव भूकंप के केंद्र के करीब था। भूकंप का केंद्र सतह से 10 किमी की गहराई पर था।अग्निशमन विभाग ने बताया कि भूकंप के कारण एक चर्च की मरम्मत कर रहे 62 वर्षी व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गयी।क्षतिग्रस्त इमारतों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया गया है कि वे कम से कम तब तक बाहर रहें जब तक कि आकलन पूरा नहीं हो जाता क्योंकि कई बार भूकंप के कुछ समय बाद तक झटके आते रहते हैं। राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू ने पीड़ितों के प्रति संवदेना जतायी है।

प्रधानमंत्री क्यारीआकोस मित्सोटाकिस ने कहा कि वह भूकंप के कारण जान गंवाने वाले अपने साथी नागरिक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे डिप्टी सीएम केशव

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज जनपद एटा में पीडब्ल्यूडी की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास करने के साथ साथ पार्टी के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दिनांक 28 सितम्बर, 2021 को जनपद एटा में रहेंगे। सबसे पहले डिप्टी सीएम 12.20 बजे ग्रीन गार्डेन एटा में कासगंज की लोक निर्माण विभाग , राजकीय निर्माण निगम एंव सेतु निगम की परियोजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास करेंगे। उसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पार्टी पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे तथा इसके बाद मीडिया से बातचीत करेंगे।
इसके बाद डिप्टी सीएम 13.40 बजे जिला पंचायत परिसर, जनेश्वर मिश्र हाल, एटा में जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
उप मुख्यमंत्री इसके बाद विधायक ममतेश शाक्य जी के आवास सिंधी कालोनी तथा विधायक विपिन कुमार डेविड जी के आवास,61 अरुण नगर एंव सांसद हरिनाथ सिंह यादव के आवास शान्ति नगर एटा के आवास पर जाकर मुलाक़ात करेंगे।

एक्सप्रेस चलाने के बाद 54 दरोगाओ के तबादले

हरिओम उपाध्याय         
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस थमने का नाम नहीं ले रही है। देर रात किए गए पर 53 सब इंस्पेक्टरों व चौकी प्रभारियों के तबादले के बाद एक बार फिर से 54 दरोगाओ के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही है। 
सोमवार की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस अभी तक चल रही है। सोमवार की देर रात किये गये 53 सब इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारियों के तबादले के बाद मंगलवार को एक बार फिर से 54 दरोगाओं के तबादले किये गए हैं। जिसके चलते पिछले काफी समय से एक ही थाने में जमे दारोगा एक ही झटके में इधर से उधर हो गए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक।

निरीक्षक अभिनंदन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

अविनाश श्रीवास्तव          
भागलपुर। बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने आज भागलपुर जिले के शाहकुंड अंचल के प्रभारी अंचल निरीक्षक अभिनंदन प्रसाद सिंह को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि पटना से आई पांच सदस्यीय निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह प्रभारी अंचल निरीक्षक अभिनंदन प्रसाद सिंह को भागलपुर शहर के तिलकामांझी क्षेत्र के जवारीपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी कर शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया । गिरफ्तार अंचल निरीक्षक को ब्यूरो की टीम अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस अंचल के खैरा गांववासी मो. इकबाल प्रभारी अंचल निरीक्षक के पास अपने जमीन के दाखिल-खारीज कराने के लिए प्रभारी अंचल निरीक्षक के पास कई दिनों से जा रहा था। बार-बार दोड़ लगाने से परेशान मो.इकबाल ने इसकी लिखित शिकायत पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की।
सूत्रों ने बताया कि मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में एक टीम को गठन किया गया। इसी टीम रणनीति के तहत मंगलवार की सुबह कार्रवाई करते हुए दोषी प्रभारी अंचल निरीक्षक को परिवादी से एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताद के बाद बुधवार को पटना से यहां लाकर भागलपुर स्थित निगरानी कोर्ट में सशरीर उपस्थित कराया जाएगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-409 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 29, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...