मंगलवार, 28 सितंबर 2021

एक्सप्रेस चलाने के बाद 54 दरोगाओ के तबादले

हरिओम उपाध्याय         
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस थमने का नाम नहीं ले रही है। देर रात किए गए पर 53 सब इंस्पेक्टरों व चौकी प्रभारियों के तबादले के बाद एक बार फिर से 54 दरोगाओ के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही है। 
सोमवार की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस अभी तक चल रही है। सोमवार की देर रात किये गये 53 सब इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारियों के तबादले के बाद मंगलवार को एक बार फिर से 54 दरोगाओं के तबादले किये गए हैं। जिसके चलते पिछले काफी समय से एक ही थाने में जमे दारोगा एक ही झटके में इधर से उधर हो गए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक।

निरीक्षक अभिनंदन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

अविनाश श्रीवास्तव          
भागलपुर। बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने आज भागलपुर जिले के शाहकुंड अंचल के प्रभारी अंचल निरीक्षक अभिनंदन प्रसाद सिंह को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि पटना से आई पांच सदस्यीय निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह प्रभारी अंचल निरीक्षक अभिनंदन प्रसाद सिंह को भागलपुर शहर के तिलकामांझी क्षेत्र के जवारीपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी कर शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया । गिरफ्तार अंचल निरीक्षक को ब्यूरो की टीम अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस अंचल के खैरा गांववासी मो. इकबाल प्रभारी अंचल निरीक्षक के पास अपने जमीन के दाखिल-खारीज कराने के लिए प्रभारी अंचल निरीक्षक के पास कई दिनों से जा रहा था। बार-बार दोड़ लगाने से परेशान मो.इकबाल ने इसकी लिखित शिकायत पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की।
सूत्रों ने बताया कि मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में एक टीम को गठन किया गया। इसी टीम रणनीति के तहत मंगलवार की सुबह कार्रवाई करते हुए दोषी प्रभारी अंचल निरीक्षक को परिवादी से एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताद के बाद बुधवार को पटना से यहां लाकर भागलपुर स्थित निगरानी कोर्ट में सशरीर उपस्थित कराया जाएगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-409 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 29, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 27 सितंबर 2021

पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड को मजबूती दी

बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत के साथ जारी तनाव और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों वापसी के बीच चीन ने पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड को तगड़ी मजबूती दी है। इसकी तस्‍दीक इसी बात से हो जाती है जब बीते छह सितंबर को चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्‍नति‍ के एक समारोह की अध्यक्षता की। पांच लेफ्टिनेंट जनरलों (जिनमें सेना के दो, नौसेना से एक और वायु सेना के दो) को पीएलए की सर्वोच्च रैंक जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया। 

इन जनरलों और एडमिरल को पीएलए नेवी (प्लान), पीएलए एयर फोर्स (पीएलएएएफ), नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी और पांच में से दो थिएटर कमांड की कमान सौंपी गई। दिलचस्प बात यह है कि बीते नौ महीने से भी कम समय में सैन्‍य अधिकारियों के पदोन्‍नति से जुड़ा यह तीसरा तीन सितारा समारोह था। अमूमन ऐसे समारोह साल में एक बार जुलाई के महीने में ही होते थे। इन कवायदों से ऐसा लगता है कि पीएलए में दुनिया की सबसे बड़ी सेना होने की सोच हावी है। पदोन्‍नति पाए जनरलों में एक वांग हाइजियांग हैं जिन्‍हें पश्चिमी थिएटर कमांड का कमांडर बनाया गया है। ऐसे में जब एलएसी पर भारत से तनाव बना हुआ है। दो साल से भी कम समय में पश्चिमी थिएटर कमांड के लिए तीसरे नए कमांडर की नियुक्ति चौंकाती है। साथ ही यह चीन के खतरनाक मंसूबों की ओर भी इशारा करती है।  

गाजियाबाद: सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला

अश्वनी उपाध्याय      

गाजियाबाद। जिले में सोमवार को अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला। कुल 267 केंद्रों पर चलाए गए टीकाकरण महाअभियान में एक लाख से अधिक टीके लगाए गए। अब तक जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 79 हजार टीके तीन अगस्त को लगाए थे। उस दिन गाजियाबाद ने केवल प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे अधिक टीकाकरण का तमगा अपने नाम कर लिया था। सोमवार को ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन जनपद ने अपना ही रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि सोमवार को कुल 267 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से टीकाकरण शुरू कर दिया गया था। इनमें 256 केंद्र सरकारी और 11 टीकारण केंद्र निजी अस्पतालों के भी शामिल हैं। जनपद में अब तक करीब 28 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। कोविन पोर्टल के मुताबिक सोमवार को चलाए गए महा अभियान के पहले ही जिले में 26 लाख, 87 हजार, 87 टीके लगाए जा चुके थे। इनमें 19 लाख, 60 हजार, 471 पहली और सात लाख, 26 हजार, 546 दूसरी डोज शामिल हैं। इसके अलावा सोमवार को महाअभियान के दौरान एक लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं।

बिहार: राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को छोड़ा

अविनाश श्रीवास्तव         

पटना। बिहार सरकार ने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को छोड़ दिया है। नीतीश सरकार में योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि अब बिहार सरकार केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करेगी। पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से इसको लेकर कई बार बातें की गई। 

विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते-करते हमने कई साल बिता दिए। इसके लिए राज्य की तरफ से कमिटी का गठन किया, रिपोर्ट भी पेश की गयी, लेकिन सभी बातें बेनतीजा रहीं। अब हम कितनी बार इसको लेकर मांग करेंगे?

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...