मंगलवार, 28 सितंबर 2021

बिहार: शिक्षकों की बहाली में घोटाला सामने आया

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। बिहार में शिक्षकों की बहाली में बड़ा घोटाला सामने आया है। बिहार में जारी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के बीच बड़ी खबर सीतामढ़ी से है। सीतामढ़ी में नगर पंचायत, बैरगनिया के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के नौ शिक्षकों की नौकरी जानी लगभग तय है और उनका नियोजन रद्द होगा। दरअसल, उक्त शिक्षकों की अवैध तरीके से बहाली की गई थी। जांच में अवैध नियोजन की पुष्टि के बाद प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने नगर पंचायत, बैरगनिया के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें जांच रिपोर्ट के आलोक में संबंधित शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया गया है।

अवैध नियोजन की मिली शिकायत पर डीएम द्वारा चार सदस्यीय टीम से जांच करवा कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट की प्रति दो सप्ताह पूर्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भेज निदेशक ने कार्रवाई का आदेश दिया था। डीईओ द्वारा भी डीपीओ, स्थापना को जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई को कहा गया था। लेकिन दोनों के स्तर से कार्रवाई अबतक नदारद है। काफी समय तक यह मामला जिला के विभिन्न कार्यालयों में दबा रहा।यानी शिकायत कर कार्रवाई नही की गई। तब संबंधित व्यक्ति ने विभाग व बिहार मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। तभी जांच संभव हो सकी है, हालांकि कार्रवाई होना अभी बाकी है।

कोबरा सांप को आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया

पंकज कपूर      
रामनगर। रामनगर में वन विभाग की टीम ने एक साढ़े सोलह फीट लंबे कोबरा सांप को एक आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया है। स्थानीय बुजुर्ग निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में आज तक इतना लंबा कोबरा सांप नहीं देखा है। वन कर्मी भी इस सांप को देख कर हैरान हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिमलखलिया गांव में बीती रात अचानक एक विशालकाय सांप किंग कोबरा घुस आया। इतना विशाल सांप देख ग्रामीणों के होश फख्ता हो गये और आनन—फानन में वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना​ मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद देर रात विभाग के चंद्रसेन कश्यप ने इस विशालकाय कोबरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसे दूरस्त वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

विधानसभा सीटों के लिए 30 को होंगे उपचुनाव

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों में 30 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। मतों की गिनती दो नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है।
सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।

कारोबार में 100 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

कविता गर्ग               
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और इंफोसिस एवं टीसीएस जैसी शीर्ष आईटी कंपनियों तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों के घाटे में जाने के साथ सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा गिर गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 124.32 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,953.56 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह निफ्टी 21.40 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,833.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचसीएल टेक को दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। दूसरी ओर, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयरों को लाभ हुआ।
पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 29.41 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 60,077.88 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 1.90 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 17,855.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 594.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में शंघाई और हांगकांग मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार नुकसान में चल रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत बढ़कर 79.44 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

खेल: आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका दिया

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका देने के लिये खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को बाहर रखा गया। सनराइजर्स प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। सनराइजर्स ने रॉयल्स को सात विकेट से हराया जिसमें सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जमाए।
बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम अगले दौर में नहीं जा सके तो हमने यह फैसला किया कि युवाओं को मौके दिये जाये ताकि उन्हें अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि टीम में कई युवा खिलाड़ी है जो खेलने मैदान पर नहीं गए जिन्हें मौका दिये जाने की जरूरत है। आगे के मैचों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। कोच ने कहा कि डेव (वॉर्नर) ने होटल में मैच देखा और टीम की हौसलाअफजाई की।
हम सभी साथ साथ है। यह पूछने पर कि क्या सनराइजर्स के साथ वॉर्नर के दिन पूरे हो गए, बेलिस ने कहा कि इस पर कोई बात नहीं की गई है। वॉर्नर ने इतने साल टीम को काफी कुछ दिया है और सभी उनका सम्मान करते हैं। मुझे यकीन है कि वह आईपीएल में और रन बनायेगा। सनराइजर्स का सामना अब 30 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

डॉक्टरों ने आपात एंजियोप्लास्टी की सलाह दी

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर इंजमाम उल हक को सांस लेने में तकलीफ और दिल से जुड़ी परेशानियों के कारण यहां एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। एक परिजन ने बताया कि इंजमाम को सोमवार को बेचैनी महसूस हुई और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। 
उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां कई टेस्ट के बाद पता चला कि शायद उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टरों ने उन्हें आपात एंजियोप्लास्टी की सलाह दी और मशहूर ह्र्दय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर अब्बास काजिम ने एंजियोप्लास्टी की।
एक परिजन ने कहा कि इंजमाम अब बेहतर है और जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी । पाकिस्तान के लिये 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने वाले 51 वर्ष के इंजमाम 2016 से 2019 तक मुख्य चयनकर्ता भी रहे । उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी । उन्हें 2019 विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये प्रबंधन ने पद छोड़ने के लिये कहा । वह 2016 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के कोच भी रहे ।

अधिकारियों को काम पूरा करने का निर्देश दिया

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग जेडमोड़ सुरंग में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। गडकरी ने कहा कि सुरंग का निर्माण कार्य समय पर पूरा होना चाहिए और निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जेडमोड़ सुरंग का निरीक्षण करने के बाद वह श्रीनगर को हर मौसम में लेह से जोड़ने वाली जोजिला सुरंग में काम की प्रगति का जायजा लेंगे। इन दोनों सुरंगों के बनने से सोनमर्ग तथा लेह को हर मौमस सड़क मार्ग से जोड़ा रखा जा सकेगा। जम्मू कश्मीर में ढांचागत विकास के लिए सारी एजेंसियां मिलकर काम कर रही है और यहां जोजिला तथा जेडमोड़ सुरंग बनने से श्रीनगर और लेह के बीच हर मौसम में सेना, स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों की आवाजाही सुगम हो सकेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम-एनएचआईडीआईसीएल के कार्यकारी निदेशक जीएस कम्बो ने सोमवार शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेडमोड सुरंग बनने से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में यातायात जारी रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस सुरंग से यात्रियों की सीमित आवाजाही इसी साल सर्दियों में सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोनमर्ग में सर्दियों में भारी हिमपात होता है और हिमस्खलन की घटनाएं भी होती हैं, इसलिए इस मार्ग को सर्दियों में बंद कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जेडमोड़ सुरंग बनने के बाद यहां सर्दियों में इस साल पहली बार पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस सुरंग के बनने से सोनमार्ग सर्दियों में भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों से गुलजार हो जाएगा और यहां स्थानीय लोगों के लिए 12 मास रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...