हरिओम उपाध्याय
गोरखपुर। एसएसपी सवेरे-सवेरे घोड़े पर सवार होकर सड़क पर निकलें। उनके पीछे-पीछे चार अन्य घुड़सवार पुलिसकर्मी भी चल दिए। एसएसपी का अश्व जैसे ही एक चौराहे पर मुड़ा तो साथ चल रहा लाव लश्कर भी उनके पीछे-पीछे हो लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सवेरे की सैर करने निकले लोगों को देखा तो उनसे बातचीत करने के लिए घोड़े से नीचे उतर गए। एसएसपी ने सवेरे की सैर करने निकले लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और भरोसा दिलाया कि सवेरे शहर के दौरान उन्हें कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। स्टन्टबाज बाइकर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा सवेरे-सवेरे घोड़े पर महानगर के हालात जानने के लिए निकल पड़े मॉर्निंग वॉक पर निकले। लोगों ने जब एसएसपी को घोड़े पर सवार होकर सड़क पर घूमते देखा तो वह आश्चर्यचकित रह गए। एसएसपी घोड़े पर आगे-आगे चल रहे थे और उनके पीछे अन्य घुड़सवार पुलिसकर्मी थे। पैडलेगंज से सर्किट हाउस की ओर जाने वाली सड़क पर जैसे ही उनके घोड़े ने टर्न लिया वैसे ही उनके पीछे चल रहे पुलिसकर्मी भी सचेत हो गए। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों से बातचीत की और फिर घोड़े को लेकर आगे की तरफ बढ़ गए। अभी एसएसपी कुछ दूर आगे ही चले थे कि उन्हें सवेरे की सैर पर निकले लोग दिखाई दे गए। उन्हें देखते ही एसएसपी घोड़े से नीचे उतरे वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनके घोड़े की लगाम पकड़ ली। एसएसपी ने सैर कर रहे लोगों से बातचीत की और उनसे सवाल किया कि सवेरे के समय सैर करते हुए तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं होती। एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ युवक सवेरे की सैर करने वाले लोगों के बीच अपनी बाइक पर सवार होकर पहुंच जाते हैं और स्टंट करने लगते हैं। इस दौरान यह चिंता बनी रहती है कि कहीं बाइक अनियंत्रित होकर किसी के घायल होने का कारण ना बन जाए। एसएसपी ने भरोसा दिलाया की स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।