सोमवार, 27 सितंबर 2021

सीएम ने फैसला लेते हुए लाखों लोगों को राहत दी

पंकज कपूर      
देहरादून। धामी सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए लाखों लोगों को राहत दी है। अब सेवा का अधिकार अधिनियम, 2011 के अन्तर्गत अधिसूचित सेवा आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 06 माह के स्थान पर 01 वर्ष बढ़ाये जाने के आदेश जारी कर दिए गए है ।बता दे कि उत्तराखंड के लोगों लो आय प्रमाण पत्र को लेकर कठिनाईयों बक सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारियों द्वारा आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 06 माह के स्थान पर एक वर्ष किये जाने की संस्तुति करते हुए कार्यवाही का अनुरोध किया गया है। देखिये आदेश। 

'भारत बंद': 25 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुईं

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान यूनियन द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ के कारण सोमवार को करीब 25 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ”दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर संभागों में 20 से अधिक स्थानों पर जाम हैं।
इसके कारण करीब 25 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।” अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब, नई दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस, नई दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृतसर शताब्दी आदि प्रभावित ट्रेनों में शामिल हैं। किसान संगठनों ने तीन कृषि कानूनों के पारित होने के एक साल पूरा होने पर सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगा।



स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा तैयार किया

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, मध्यमवर्ग और महिलाओं को सस्ता और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि देश में एक समावेशी और समग्र स्वास्थ्य सुविधाओं का मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है।
मोदी ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लोकार्पण करते हुए कहा कि इससे देश भर की स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्पताल, चिकित्सक, फार्मेसी, दवा की दुकान और मरीज एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे।
प्लेटफार्म से देश के दूरदराज के हिस्सों में भी नागरिकों को वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों से परामर्श मिल सकेगा। प्रधानमंत्री ने जन औषधि, आयुष्मान भारत, डिजिटल लेनदेन, ई-संजीवनी, टेलीमेडिसिन का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में पिछले छह सात साल के के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का काम चल रहा है।
सरकार जल्दी ही नई स्वास्थ्य नीति लेकर आएगी। यह नीति पूरी तरह से समावेशी और समग्र होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार की योजनाओं से करोडों लोगों को लाभ हुआ है। प्रधानमंत्री ने आरोग्य और केविन एप का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सुविधाओं का इतना बुनियादी ढांचा कहीं मौजूद नहीं है।
इन दोनों एप की बदौलत लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने और महामारी को नियंत्रित करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण में कोविन एप का महत्वपूर्ण योगदान है जिसे पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री तथा केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आयुष्मान भारत के सफलताओं और उपलब्धियों पर एक वीडियो फिल्म और एक कॉफी टेबल बुक का भी लोकार्पण किया।

मर्केल की विदाई पर लोगों की प्रतिक्रिया मिलीं

बर्लिन। जर्मनी के मतदाता एक चुनाव में नई संसद का चयन कर रहे हैं जो यह निर्धारित करेगा कि यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के सर्वोच्च पद पर 16 साल तक काबिज रहीं चांसलर एंजेला मर्केल का उत्तराधिकारी कौन होगा। मर्केल की विदाई को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। रविवार को वोटिंग में मर्केल के मध्य-दक्षिणपंथी दल यूनियन ब्लॉक और मध्य-वामपंथी दल सोशल डेमोक्रेट्स के बीच बेहद नजदीकी मुकाबला हुआ। सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चली और 40 फीसदी लोगों ने मतदान किया। 2017 के मुकाबले पोस्टल वोटिंग की ये संख्या ज्यादा है।
यूनियन ब्लॉक की ओर से आर्मिन लास्केट चांसलर पद की दौड़ में हैं। वहीं दूसरे दल की ओर से निवर्तमान वित्त मंत्री एवं वाइस चांसलर ओलाफ स्कोल्ज उम्मीदवार हैं। हाल के सर्वेक्षणों में सोशल डेमोक्रेट्स को मामूली रूप से आगे दिखाया गया है। करीब 8.3 करोड़ लोगों की आबादी वाले देश में लगभग 6.04 करोड़ लोग संसद के निचले सदन के सदस्यों को चुनने की पात्रता रखते हैं। ये सदस्य बाद में सरकार के प्रमुख को चुनते हैं। किसी भी पार्टी के स्पष्ट बहुमत के इर्द-गिर्द पहुंचने की उम्मीद नहीं है। कई बड़े संकटों के बीच जर्मनी को चलाने के लिए मर्केल ने प्रशंसा हासिल की है। उनके उत्तराधिकारी को कोरोनो वायरस महामारी से पार पाना होगा, जिसका अब तक जर्मनी ने बड़े बचाव कार्यक्रमों के जरिए रिलेटिवली अच्छे तरीके से सामना किया है। बर्लिन में सामाजिक कार्यकर्ता वीबके बर्गमैन (48) ने कहा कि मर्केल की विदाई ने इस चुनाव को बेहद खास बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत सोचा कि मेरे हिसाब से कौन सा उम्मीदवार अगला चांसलर होना चाहिए। सुबह तक मैं अपना मन नहीं बना पाया था। सच कहूं तो तीनों में से किसी ने मुझे प्रभावित नहीं किया. तीनों अच्छे इंसान प्रतीत होते हैं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि इनमें से कोई अगले चांसलर के तौर पर अच्छा काम कर सकता है। वामपंथ का गढ़ माने जाने वाले राजधानी के क्रेउजबर्ग जिले में, जैन केम्पर (41) एक ऑनलाइन बैंक में मैनेजर हैं। वह कहते हैं कि उनके लिए जलवायु परिवर्तन और जर्मनी के डिजिटलीकरण की धीमी गति मुख्य चिंताएं हैं। उन्होंने मर्केल की प्रबंधन शैली की तारीफ की, लेकिन कहा कि कई प्रमुख मुद्दे अभी बाकी हैं।

कोतवाली सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज कराई

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के फर्जी सिग्नेचर बनाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दिल्ली की परमहंस कंपनी ने शेयर होल्डर बनाकर अपने कागजातों में मंत्री का नाम दिखाया है। इस मामले में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नोएडा की कोतवाली सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज कराई है और कहा है कि इस कंपनी से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि सिद्धार्थनाथ सिंह का मकान नोएडा के सेक्टर 41 के सी ब्लॉक में मौजूद है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक मीडिया हाउस की तरफ से उन्हें ईमेल मिला था इसमें उनसे जानकारी मांगी गई कि परमहंस टेक्नोलॉजी कंपनी जिसका रजिस्टर्ड पता जोर बाग दिल्ली का है इस कंपनी में वह भी शेयर होल्डर हैं। जबकि इस कंपनी के संचालक हरिमोहन हैं जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक बताए जा रहे हैं।एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कंपनी के बारे में सीए के माध्यम से पता कराया गया तो खुलासा हुआ कि मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें शेयर होल्डर बनाया गया है। कंपनी के रजिस्ट्रेशन व शेयर होल्डिंग के संबंध में दस्तावेज व बैंक लेनदेन से इस फर्जीवाड़े का पता चला।
पुलिस को भी इस बात की आशंका है कि फर्जी दस्तावेज से कंपनी का शेयर होल्डर दिखाकर कैबिनेट मंत्री के साथ धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने परमहंस कंपनी व हरिमोहन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मोनालिसा ने रेड साड़ी में अपनी नई तस्वीरें शेयर की

कविता गर्ग      
मुबंई। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फोटोज की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं। अब मोनालिसा ने रेड साड़ी में अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका हॉट अंदाज नजर आ रहा है। रेड साड़ी के साथ रेड बिंदी में मोनालिसा को देखकर आप भी अपने नजरें नहीं हटा पाएंगे।
इन फोटोज को शेयर करने के साथ मोनालिसा ने लिखा, रेड अलर्ट। इसके साथ ही हैशटैग में मोनालिसा ने लिखा, जल्द ही कुछ आने वाला है। इसके साथ ही मोनालिसा ने लिखा, अनकही दास्तां। शायद मोनालिसा नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। जिसका नाम होगा अनकही दास्तां।
मोनालिसा लास्ट शो नमक इश्क का में नजर आई थीं। इस शो में मोनालिसा के किरदार को काफी पसंद किया गया था।
मोनालिसा की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट भोजपुरी फिल्म बदला हिंदुस्तानी का में नजर आई थीं।

एमपी: 10 वर्षीय छात्र की मौंत, गुत्थी सुलझाईं

मनोज सिंह ठाकुर     
ग्वालियर। ग्वालियर के बड़ागांव खुरैरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। करीब एक माह पहले जहर से हुई 10 साल के छात्र की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मासूम बच्चे को उसकी ही सौतेली मां  ने खाने में जहर दिया था। इसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ी और अस्पताल में तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया।
ग्वालियर के बड़ागांव खुरैरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।  करीब एक माह पहले जहर से हुई 10 साल के छात्र की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मासूम बच्चे को उसकी ही सौतेली मां  ने खाने में जहर दिया था। इसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ी और अस्पताल में तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया।
हत्या को एक घटना का रूप दिया गया था, लेकिन डॉक्टर की रिपोर्ट और पुलिस की सही दिशा में जांच से पूरा मामला खुल गया है। पुलिस को बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज मिलेगी। सौतेली मां ने पुलिस के सामने जहर देना कुबूल कर लिया है। जहर की पुड़ियां भी बरामद हो गई है।
पुलिस के अनुसार उपनगर मुरार के बड़ागांव खुरैरी निवासी राजू मिर्धा के 10 साल का बेटे नितिन मिर्धा की 24 अगस्त को खाना खाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई। वह बार-बार उल्टी कर रहा था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।  जहां उसने उपचार के दौरान तड़पते हुए दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने बच्चे के शरीर में गहरा जहर होने की पुष्टि की थी।
जब पुलिस ने बच्चे की मौत पर मर्ग कायम कर उनके परिजन से पूछताछ शुरू की तो कुछ बयान निकलकर सामने आए। इसके बाद पता लगा कि मृतक नितिन को उसकी पहली मां की मौत के बाद एफडी के 18 लाख रुपए मिले थे। पिता ने नितिन के नाम से एफडी कर दिया था। जूली उसमें से कुछ रुपये मांग रही थी, लेकिन पति ने देने से मना कर दिया था। 
राजू की दूसरी पत्नी और नितिन की सौतेली मां जूली ने आशंका जताई थी कि नितिन ने खाने में कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। पर डॉक्टरों का कहना था कि ऐसा जहर नहीं है जो आमतौर पर खाने में आया हो. यह बहुत तेज जहर है। इसके बाद पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो बार-बार संदेह की सुई मृतक की सौतेली मां जूली पर ही आ रही थी।
पुलिस के अनुसार 18 लाख में से एक पैसा न मिलने के कारण उसे सौतेला बेटा अखर रहा था। घटना वाले दिन उसने उसे प्यार से खाना खिलाया और उसमें जहर मिला दिया। उसकी योजना उसकी मौत को एक हादसा या खुदकुशी दिखाने की थी। जब पुलिस ने सौतेली मां को थाने लाकर कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...