रविवार, 26 सितंबर 2021

कैथल की मंडी में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया

राणा ओबराय       
कैथल। कैथल के मॉडल टाऊन निवासी आढती सत्यवान व उनकी पत्नी की हुई हत्या को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिह सुरजेवाला ने उनके बेटे व परिवारजनो से मुलाकात की। तत्पश्चात कैथल की अनाज मंडी में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार के पिछले 7 सालो के शासन में कैथल की अनाज मंडी और मॉडल टाउन में भय का माहौल है। आढ़ती, व्यापारी, दुकानदार ख़ौफ़ के साये में जी रहे हैं। औरतें-बच्चे सैर तक करने से कतरा रहे हैं। मंडी हड़ताल पर है, दुकानें बंद हैं।

गौरतलब है कि परसों दोपहर दिन दहाड़े कैथल में घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति की बेरहम तरीके से चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। शहर में लगातार चोरी, डकैती, लूटपाट और हत्याओं से हर नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों से हरियाणा प्रदेश व कैथल शहर सहित पूरे जिले में गुंडो का आतंक इस कद्र हावी है कि दिन दहाड़े गुंडे सरेआम हत्या कर रहे हैं। बदमाश हावी हैं, जनता भयभीत है और भाजपा-जजपा सरकार सत्ता के नशे में सोई है। आज दिन दहाड़े आढ़ती सत्यवान व उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या करना ये दर्शाता है कि कैथल में गुंडों का आतंक व दहशतगर्दी का आलम दोबारा फिर चरम सीमा पर है।

कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिह सुरजेवाला ने कहा कि सिर्फ इतना ही नही बल्कि यही हाल बाक़ी दर्दनाक हत्याओं का भी है। 6 साल पहले भी 18 मई 2015 की दोपहर को कैथल की नई अनाज मंडी में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाश ने आढ़ती मनीष को गोली मारकर हत्या कर दी थी। बीते कुछ वर्षों में यह जिले का सबसे चर्चित हत्याकांड रहा। लेकिन 6 साल के बाद भी इस हत्या की कोई गुत्थी सुलझ नही पाई है। कैथल जिले के गांव करोड़ा में 23 जनवरी 2017 की रात को विकास की गांव में हुई थी हत्या। 5 साल बाद भी आज तक कोई सुराग नही लगा। अक्टूबर 2019 में गांव तितरम के पास ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की 3 साल की बच्ची के हाथ-पांव काट दिए गए, फिर आंखें निकालकर निर्मम हत्या कर दी जाती है, लेकिन हत्यारो का आज तक कोई सुराग नहीं।

गांव क्योड़क में हांसी बुटाना नहर किनारे 5 मार्च 2021 की सुबह वारदात को अंजाम दिया जाता है, कोई शिनाख्त नहीं और 5 महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी हत्यारो का कोई सुराख नहीं। न अपराधियों का अता-पता है। न कोई पकड़ा गया है और न ही किसी को न्याय मिला है।

प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

अतुल त्यागी       
हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पाए। हत्यारोपी प्रेमी युगल गिरफ्तार किया।
गढ़मुक्तेश्वर शातिर दिमाग पत्नी प्रेम-प्रसंग में इतनी पागल हो गई कि प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतार दिया मौत के घाट।
बताते चलें कि हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ में 23 सितंबर को महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
हुआ ये कि करीब एक वर्ष से महिला का अपने पडौसी यूवक से प्रैम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते पति को नशे की गोलियां देकर मनाती थी रंगरेलियां।
कैसे दिया पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को अंजाम।
बहादुरगढ़ कस्बा निवासी महिला हिना ने प्रेमी नाजिम पुत्र उम्मेद के साथ मिलकर कैसे की पति की हत्या किया बहादुरगढ़ पुलिस ने खुलासा।
जब प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमी प्रेमिका ने अनवार को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 23 सितंबर की शाम को महिला ने अपने पति को नशे की गोलियां दाल में देकर प्रेमी को फोन कर बुलाया।
अब प्रेमी प्रेमिका ने अनवार का मुंह गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और फिर शातिर दिमाग पत्नी ने पति की हत्या को आत्म हत्या का रूप देने के लिए दुपट्टे से गले में फंदा डालकर बैड के ऊपर चढ़कर पंखे से लटका दिया और देर शाम मुहल्ले में अफवाह फैला दी कि उसके पति ने आत्म हत्या कर ली है।
 जिसकी सूचना उसके चेहरे भाई शादिल शेख को लगी तो बहादुरगढ़ पहुंचा और शव को देख संदेह हुआ तो सूचना पर पहुंची बहादुरगढ़ पुलिस। बहादुरगढ़ कस्बा से मृतक अनवार के भाई रमजानी की तहरीर पर हिना और उसके प्रैमी नाजिम पुत्र उम्मेद निवासी चीनी ग्राम मुहल्ला बहादुरगढ़ के विरुद्ध तहरीर दी थी।
वहीं मृतक के चचेरे भाई शादी में शादिल शेख उर्फ़ कप्तान इंतजार तथा बहनोई सफीक ,मामू काले निवासी शेरपुर ने थाना बहादुरगढ़ पहुंच कार्यवाही की मांग की थी।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह और चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। बहादुरगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह और चौकी प्रभारी एस आई श्रवण गौतम की कार्यशैली सराहनीय।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह और चौकी प्रभारी एस आई श्रवण कुमार गौतम की पैनी नजर में शव की गहनता से जांच में हत्या का संदेह होने पर मामले को गंभीरता से लिया तो हुआ खुलासा हुआ ये कि शातिर दिमाग पत्नी का षड्यंत्र सामने आया।
पुलिस ने मौके पर से नशे की गोलियां और प्रेमी के सिर का कैप तथा हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया।
पुलिस ने प्रेमी युगल जो कहीं भागने की फिराक में थे उन्हे मुखबिर की सूचना पर पलवाडा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया और वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।

गुरूद्वारा पर जाकर धरने स्थल पर बैठेंगी 'कांग्रेस'

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। पीड़ित किसानों के पक्ष में शामली के गुरूद्वारा चोक पर जाकर उनके साथ धरने स्थल पर बैठेंगी कांग्रेस।
क्योंकि आज किसान व मजदूर व व्यापारी की हालत बहुत खराब हो गई है। मगर भारत सरकार कोई चिन्ता नहीं है। चिन्ता एक रहेती है, बस अपनी कुर्सी को बचाने की। महा महंगाई को देखते हुए महिलाओं की रसोई की हालत खस्ता हो गई है।
बहुत परिवार ऐसे हो गए हैं कि एक समय तक का खाना बनाने को मजबूर कर दिया है, भातर सरकार ने।
डीजल पेट्रोल के व सरसों का तेल दालें आदि खाधय पदार्थ।
महंगाई को आसमान को छूने के बराबर कर दिया है।
दिल्ली बोडॅर पर काफी दिनो से अपनी माँग को लेकर बैठे हैं जिसमे सैकडों किसान शहीद हो गए हैं।
जैसे युपी पंजाब हरियाणा दिल्ली व अन्य राज्यों के।
मगर भारत सरकार के मंत्रीयो इनकी कोई फिक्र नहीं।
दबाव तो बना रहे हैं उठने का किसानो पर।
मगर मामले को बैठाकर नही किया जा रहा है हल।
ऐसी क्या मजबूरी आन पडी है।
माननीय प्रधानमंत्री जी पर राजा को बात माननी चाहिए प्रजा की हट लेकर बेठना एक राजा को शोभा नही देती।
भारत देश का हर नागरिक स्वतंत्र है धरने व अनशन पर बैठने को। किसी भी चीज की हट ठीक नहीं होती।
किसान हर समाज हर वगॅ का होता है भारत देश मे।
बैंककर हर समस्या का समाधान हो सकता है।
शामली जनपद के सभी कांग्रेसियो से अनुरोध यह है कि समय पर पहुंचने की कर्पा करे। 
अनुरोध करने वाले दीपक सैनी शामली जिला अध्यक्ष 
प्रवीण तरार, जिला उपाध्यक्ष डाॅ चैनसिंह पुण्डीर, जिला महासचिव अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष शामली
अब्दुल हाफिज, जिला उपाध्यक्ष सीमा जाटव, जिला  उपाध्यक्ष कांग्रेस राशिद चोधरी जिला महासचिव राजेश कश्यप जिला महासचिव अंकुर मलिक युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली धीरज उपाध्याय, प्रदेश सचिव महिपाल शर्मा नगर उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव डाॅ मुन्हवर पवार, कैराना शहर अध्यक्ष शमशीर खान, कैराना शहर अध्यक्ष कुरबान अली, प्रदेश सचिव लोकेश कटारिया, अनुसूचित जिला अध्यक्ष अश्वनी कोशिक  जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस गयुर चोधरी, ब्लाक अध्यक्ष शामलीब्रजपाल राणा, कांग्रेस किसान मण्डल अध्यक्ष अमित कटारिया, काधला 
हारूण अन्सारी, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक शामली 
आदि कांग्रेसजनों ने सभी कांग्रेसियो से निवेदन किया गया है।

महिला की सुनवाई न करने पर नाराजगी जताईं

भानु प्रताप उपाध्याय        
शामली। भाजपा के पदाधिकारियों ने पुलिस द्वारा बलात्कार से पीड़ित महिला की कोई सुनवाई न करने पर कड़ी नाराजगी जताई। शामली जिला भाजपा उपाध्यक्ष घनश्याम पारचा, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बादल गौतम, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बृजेश कुमार, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा बिट्टू यादव प्रवीण कुमार, सलेक चंद्र, सतीश कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उक्त सूचना पर थानाभवन निवासी बलात्कार से पीड़ित महिला के परिवार वालों के पास पहुंच कर उक्त घटना की जानकारी ली। उसके उपरांत सभी पदाधिकारियों ने थाना भवन कोतवाली पहुंच गए और थाना प्रभारी मिलकर उक्त घटना पर कोई कार्रवाई ना होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा उत्तर प्रदेश में माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी की सरकार है। जिसमें महिला उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

यूपी: बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर बालिका दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
बालिका दौड़ प्रतियोगिता मे 25 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमे प्रथम स्थान पर अंजली, द्वितीय स्थान पर काजल व तृतीय स्थान पर वंशिका विजेता रही।
कार्यक्रम  मे मुख्य अतिथि आदरणीय साधना चौधरी प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी थाना बुढाना,
विशिष्ट अतिथि आदरणीय राकेश कौशल उपप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बुढाना व आदरणीय सुमन सिंह सुपरवाइजर बाल विकास पुष्टाहार विभाग उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति के अंतर्गत अतिथियों का स्वागत व सम्मान माँ दुर्गा शक्ति का पटका भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ राजीव कुमार
सदस्य, बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया।
बालिका दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली बालिकाओं को ट्रॉफी व प्रतिभाग करने वाली सभी बालिकाओं को मैडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाली व्यायाम शिक्षक आदरणीय मोनिका चौधरी, आदरणीय पूनम शर्मा, आदरणीय प्रियंका को संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बिना किसी भेदभाव के बेटी व बेटों को समान अवसर प्रदान हो एवं शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य भी अति आवश्यक है। इसलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शामली: पुष्कर के निवास स्थान पर किया आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय            
शामली। राष्ट्रीय सैनी सभा रजिस्टर्ड की एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन ग्राम पंचायत में पुष्कर सैनी के निवास स्थान पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता
राष्ट्रीय सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेश सैनी द्वारा व संचालन पुष्कर द्वारा किया गया। 
सभा में रोहतास सैनी सभासद नामित नगर पालिका परिषद कैराना के साथ मायापुरी फार्म पर अनुज चौहान एवं सत्येंद्र तोमर जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार एवं सैनी समाज के बारे में की गई। आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में विचार विमर्श किया गया। सभा में उपस्थित सैनी समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों गुरदास प्रधान, सुभाष प्रधान झाडखेड़ी अरविंद सैनी प्रधान आल्दी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय सैनी सभा शामली, रोहतास सैनी नामित सभासद, प्रताप सैनी, रामकुमार सैनी, जनेश्वर सैनी शामली,
श्री सत्तम संयम सिह सैनी रामपुर, पीतम सिहँ सैनी प्रधान नैनखेडी, दीपक सैनी शामली, सुभाष चंद्र सैनी मलकपुर किशोर सैनी मलकपुर, सोमपाल सैनी झाड़ खेड़ी, बिल्लू सैनी कैराना राकेश सैनी कैराना, प्रवीण सैनी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सैनी सभा गुलशन सैनी झाड़ खेड़ी, जगदेव सैनी पंजीठ रमन सैनी, जॉनी सैनी पंजीठ, राजा सैनी, सुरेश सैनी पंजीठ, नितिन सैनी, विशाल सैनी पंजीठ, अंकित सैनी झाड़ खेड़ी आदि ने उक्त घटना पर गहरा रोष प्रकट किया गया।
रोहतास सैनी जी ने अपने एवं सैनी समाज के विरुद्ध जिम्मेदार भाजपा पदाधिकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की विस्तार से जानकारी दी।
जिससे समाज के जनपद शामली में भाजपा नेतृत्व के प्रति गहरा रोष व्याप्त हो गया। यदि समय रहते पार्टी के उच्च स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो सैनी समाज द्वारा महापंचायत का आयोजन कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सैनी समाज भाजपा में पदाधिकारियों द्वारा किए गए गलत आचरण के कारण भाजपा का विरोध करता है। इसी के साथ सैनी समाज माननीय मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री जसवंत सैनी से निवेदन करता है कि समाज के हितों एवं सम्मान की रक्षा के लिए अपना योगदान दें।

डायरेक्टर्स को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई

भानु प्रताप उपाध्याय        
शामली। गत वर्ष के अध्यक्ष संजीव जैन सचिव निखिल एरण द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर आर्य, सचिव अमित अरोरा,कोषाध्यक्ष अन्वेष कुमार व सत्र 2021- 22 के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल 3100 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजीव सिंघल द्वारा 9 नए सदस्यों को रोटरी लेबल पिन लगाकर रोटरी क्लब शामली स्टार्स की सदस्यता ग्रहण कराई। 
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन रजत गर्ग व रोटेरियन विनीत चौधरी ने किया। क्लब द्वारा  अधिष्ठापन समारोह के उपलक्ष में एक पत्रिका उत्कर्ष भी प्रकाशित की। जिसका विमोचन मुख्य अतिथि रोटेरियन  राजीव  सिंघल द्वारा किया गया। अंत में क्लब अध्यक्ष ने क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, और अपने दायित्व को पूरी लगन निष्ठा व ईमानदारी से करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सुधाकर आर्य, अरुण गुप्ता नितिन जैन राजीव जैन प्रमोद ऐरन मनीष गर्ग एवं शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। क्लब सदस्यों में राहुल तायल, अखिल तायल, आकाश गुप्ता ,कुणाल कौशल रोहित बांगा, मोहित बंसल, चंचल जैन, गौरव सिंघल ,नितिन गर्ग , प्रशांत  जैन, प्रभात गर्ग ,शिखर गोयल, प्रियंक जैन ,अजय बंसल, गौरव छाबड़ा ,चेतन मेहरा ,अंकित मित्तल, शुभम जैन ,नितिन तायल, आशीष गर्ग, गोपाल मित्तल, सुमित गोयल, रजत बिंदल आदि सदस्य मौजूद रहे।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...