रविवार, 26 सितंबर 2021

कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की चेतावनी

वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कई देशों में कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की चेतावनी दी गई है। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक डराने वाली खबर सामने आई है। अमेरिका में कोविड-19 का सबसे खतरनाक वैरिएंट मिला है। इसका नाम R.1 वैरिएंट है।
भले ही दुनिया भर में R.1 वैरिएंट के मरीज कम हों लेकिन इसका खतरा ज्यादा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में भारत में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। कोरोना के वैरिएंट R.1 ने एक बार फिर से दुनिया भर की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
एक्सपर्ट्स ने कोरोना वायरस के इस खतरनाक वैरिएंट के बारे में लोगों को चेतावनी दी है। रिसर्चर्स ने हाल ही में अमेरिका में कोरोना के वैरिएंट R.1 की पहचान की है। एक्सपर्ट्स कहना है कि R.1 वैरिएंट के कम मामलों के बावजूद लापरवाही नहीं बरती जा सकती है। ये खतरनाक साबित हो सकता है।

खेल: लगातार 26 मैचों में जीत के क्रम को रोका

सिडनी। युवा यस्तिका भाटिया के करियर के पहले अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर उसके लगातार 26 मैचों में जीत के क्रम को रोक दिया। भारतीय महिला टीम ने श्रृंखला 1-2 से गंवा दी लेकिन क्लीनस्वीप से बचने में सफल रही।
ऑस्ट्रेलिया के 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यस्तिका ने 69 गेंद में 64 जबकि शेफाली ने 91 गेंद में 56 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने तीन गेंद शेष रहते आठ विकेट पर 266 रन बनाकर जीत दर्ज की। यस्तिका ने अपनी पारी में नौ चौके मारे जबकि शेफाली ने सात बार गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।
अंत में दीप्ति शर्मा ने 30 गेंद में 31 और स्नेह राणा ने 27 गेंद में 30 रन की पारी खेलने के अलावा सातवें विकेट के लिए 33 रन जोड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत ने 47वें ओवर में दीप्ति का विकेट गंवाया लेकिन स्नेह ने इसी ओवर में ताहलिया मैकग्रा पर लगातार तीन चौके जड़कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
निकोला कैरी ने 49वें ओवर में स्नेह को आउट किया लेकिन अनुभवी झूलन गोस्वामी (नाबाद 08) ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर सोफी मोलिन्यु के खिलाफ चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी। आस्ट्रेलिया की ओर से अनाबेल सदरलैंड ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को वापसी करने का मौका दिया जिससे मेजबान टीम ने नौ विकेट पर 264 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलिया की टीम एक समय 25वें ओवर में चार विकेट पर 87 रन बनाकर संकट में थी लेकिन एशलेग गार्डनर (67) और पिछले मैच में शतक जड़ने वाली बेथ मूनी (52) के बीच 98 रन की साझेदारी की बदौलत वापसी करने में सफल रही। ताहलिया मैकग्रा ने भी 32 गेंद में 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
भारत के लिए झूलन ने 37 रन देकर तीन जबकि पूजा वस्त्रकार ने 46 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम में वापसी कर रही राशेल हेन्स (13) और एलिसा हीली (35) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 41 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। दूसरे वनडे में दिल तोड़ने वाली हार के बाद झूलन ने हेन्स को मिड आफ पर कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई।
चार गेंद बाद झूलन ने कप्तान मेग लेनिंग (00) को भी विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच करा दिया। एलिसा इसके बाद रन आउट हुई जबकि पूजा ने एलिस पैरी (26) को आउट करके आस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। आस्ट्रेलिया की टीम हालांकि इसके बाद गार्डनर और मूनी के बाद साझेदारी की बदौलत वापसी करने में सफल रही।

संभावना: तट से टकरा सकता है 'गुलाब' चक्रवात

भुवनेश्वर। ‘गुलाब’ चक्रवात के प्रभाव से ओडिशा के दक्षिण एवं तटीय क्षेत्रों में रविवार सुबह वर्षा शुरू हो गई। इस चक्रवात के ओडिशा के गोपालपुर एवं आंध्रप्रदेश के कलिंगपटनम के बीच करीब आधी रात को तट से टकराने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि ओडिशा में चार महीने में ‘गुलाब’ चक्रवात आने वाला यह दूसरा चक्रवात है। इसका केंद्र गोपालपुर के दक्षिणपूर्व में करीब 140 किलोमीटर की दूरी तथा कलिंगपटनम के पूर्व-उत्तर पूर्व में करीब 190 किलोमीटर की दूरी पर है। आईएमडी ने ‘लाल संदेश’ (बहुत अधिक वर्षा का संदेश) जारी करते हुए कहा कि आज रात इसके पश्चिम की ओर बढ़ने तथा उत्तरी आंध्रप्रदेश एवं दक्षिण ओडिशा तट को पार करने की संभावना है।

इस दौरान 75-85 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक तूफान चल सकता है। रविवार देर शाम यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उसने बताया कि फिलहाल उसकी रफ्तार 18 किलोमीटर प्रति घंटा है। ओडिशा सरकार ने पहले ही बचाव एवं राहत कर्मियों एवं मशीनरी को तैयार कर लिया है एवं राज्य के दक्षिण हिस्से के सात चिह्नित जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।

विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने बताया कि ‘गुलाब’ चक्रवात को देखते हुए ओडिशा आपदा त्वरित कार्यबल की 42 टीमों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 24 दस्तों तथा अग्निशमन कर्मियों की 102 टीमों को गजपति, गंजाम, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरि, नबरंगपुर और कंधमाल जिलों में भेजा गया है। जेना ने कहा कि गंजाम पर चक्रवात की सबसे अधिक मार पड़ने की आशंका है, इसलिए अकेले उस क्षेत्र में 15 बचाव दल भेजे गये हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अग्निशमन सेवा की 11 इकाइयों, ओड़िशा आपदा त्वरित कार्यबल के छह दलों तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के आठ दलों को आपात स्थिति के लिए तैयार स्थिति में रखा गया है। अगले तीन दिन तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल एवं आंध्रप्रदेश से सटे समुद्र में बहुत खराब स्थिति रहेगी। ऐसे में मछुआरों को बंगाल की खाड़ी एवं अंडमान सागर में नहीं जाने को कहा गया है।

मुकाबले को किसी अन्य मैच की तरह खेलेंगे कोच

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला उनके हाथों में नहीं था। उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा की नाराजगी भरी टिप्पणियों के बावजूद उनके खिलाड़ी इस एशियाई देश के खिलाफ आगामी टी20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले को किसी अन्य मैच की तरह ही खेलेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने हाल में सुरक्षा खतरे के कारण पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय से ठीक पहले पुरुष टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। जिससे मेजबान देश निराश और नाराज था। ‘स्टफ.को.एनजेड’ ने स्टीड के हवाले से कहा कि यह फैसला हमारे हाथों में नहीं था।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अभी दुबई में हैं जो आगामी विश्व कप के आयोजन स्थलों में से एक है। टी20 विश्व कप ओमान और यूएई की संयुक्त मेजबानी में होगा। स्टीड ने कहा कि खिलाड़ी अब दुबई में हैं और तैयारी कर रहे हैं और आईपीएल चल रहा है जिसमें कुछ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो उनके लिए अच्छी तैयारी है।
मुख्य कोच ने कहा कि पाकिस्तान में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में खेलने वाले पांच खिलाड़ी यूएई में बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे हैं। जबकि टीम के नौ अन्य सदस्य और रिजर्व खिलाड़ी एडम मिल्ने आईपीएल में खेल रहे हैं।
स्टेड ने कहा कि मुझे लगता है कि वे ठीक हैं। बेशक पाकिस्तान में जो हुआ वह असहज करने वाला और निराशाजनक था और निश्चित तौर पर हम पाकिस्तान क्रिकेट जगत और प्रशंसकों के लिए दुखी हैं।” विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम 18 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी जबकि इसके दो दिन बाद इंग्लैंड का सामना करेगी। टीम को टी20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 27 अक्टूबर को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
पीसीबी अध्यक्ष रमीज ने दौरा रद्द होने के बाद कहा था कि इस निराशा से उबरने का एकमात्र तरीका टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों को हराकर सर्वश्रेष्ठ टीम बनना है। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के दो दिन बाद न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से भिड़ना है।
स्टीड ने हालांकि कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ जब उतरेगी तो उनके खिलाड़ियों पर दौरा रद्द करने का कोई असर नहीं होगा और वे इस मुकाबले को अन्य मुकाबले की तरह लेंगे। न्यूजीलैंड को कड़े ग्रुप में पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और दो अन्य क्वालीफायर के साथ रखा गया है।

25 हज़ार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

संदीप मिश्र       
बरेली। चोरी, जानलेवा हमले के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामी शातिर अपराधी बबलू खां को पकड़ने में आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई। बरेली एसटीएफ और पीलीभीत एसओजी ने घेराबंदी के बाद उसे अमरिया के मुडलिया गौसू गांव के पास से धर दबोचा। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। रविवार को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
मूल रूप से इज्जतनगर (बरेली) के परतापुर जीवन सहाय गांव निवासी बबलू खां शातिर अपराधी है। उस पर चोरी, लूट, डकैती और जानलेवा हमला करने के करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमें उत्तराखंड के किच्छा, लखीमपुर खीरी, बरेली, जनपद के बिलसंडा, उन्नाव जनपद तक अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। चोरी और जानलेवा हमले के मामलों में कई जगह से वह लंबे समय से फरार था।
उस पर जिला पुलिस ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया था। कुई बार प्रायास करने के बाद भी धरपकड़ नहीं हो सकी थी। इसके बाद बरेली एसटीएफ को भी लगाया गया था। पिछले कई दिनों से एसटीएफ बरेली के इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, पीलीभीत एसओजी के प्रभारी गौरव विश्नोई टीम के साथ सुरागरसी में जुटे हुए थे।
इस बीच सूचना मिली कि आरोपी अमरिया के गांव मुडलिया गौसू के पास है। इस पर टीम ने दबिश दी और शनिवार देरशाम उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर तमंचा कारतूस बरामद हुआ। अमरिया थाने में आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की गई।
लंबे समय से 25 हज़ार का इनामी बबलू खां फरार था। एसटीएफ और एसओजी टीम ने उसकी गिरफ्तारी की और जेल भेजा गया है। आरोपी पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार का मुहूर्त निकला: सीएम

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का मुहूर्त आखिर निकल ही आया है। शाम को प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। मिल रही जानकारी के मुताबिक शाम के समय आयोजित किए जाने वाले समारोह में सात नये कैबिनेट मंत्री सरकार में शामिल किए जाएंगे। कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए जितिन प्रसाद को भी इनाम देते हुए मंत्री पद से नवाजा जाएगा।
रविवार की शाम उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का मुहूर्त आखिरकार काफी समय से चल रही गहमागहमी के बाद निकल ही आया है। बताया जा रहा है कि आज शाम 6.00 बजे आयोजित किए जाने वाले समारोह में राज्यपाल सात नये कैबिनेट मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराएंगे। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को मंत्री पद से नवाजा जाएगा। इनके अलावा संजय गौड, पलटू राम, संगीता बिंद, दिनेश खटीक, छत्रपाल गंगवार और धर्मवीर प्रजापति भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। उधर कुछ मौजूदा मंत्रियों को बाहर किए जाने की चर्चाएं भी राजनैतिक हलकों में तेजी के साथ तैर रही हैं। गौरतलब है कि भाजपा की कोर कमेटी की बैठक 2 सितंबर को देर शाम तक मुख्यमंत्री आवास पर चली थी। इस बैठक में राज्यपाल के मनोनयन कोटे से बनने वाले चार विधान परिषद सदस्यों, मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार के अलावा पार्टी के आगामी चुनावी कार्यक्रमों को लेकर गहन चर्चा हुई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में पार्टी के विभिन्न मोर्चों के सम्मेलनों सहित अन्य कार्यक्रमों पर बात हुई।वहीं एमएलसी के नाम लगभग तय हुए। मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों के नाम भी प्रदेश स्तर से तय करके पार्टी हाईकमान को भेज दिए गए थे। हालांकि उसमें एकाध नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई थी। इसके बाद प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह लखनऊ पहुंचे थे। इसके बाद से ही पार्टी की गतिविधियां तेज हो गईं।

उत्तराखंड: नहाते समय युवक की डूबने से मौंत हुईं

पंकज कपूर           
पिथौरागढ़। हल्द्वानी से अपनी ससुराल बेरीनाग गए एक युवक की कालीताल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। युवक का विवाह एक वर्ष पूर्व ही बेरीनाग निवासी एक युवती से हुआ था। हादसे के बाद उसके ससुराल और घर पर कोहराम मचा हुआ है। युवक हल्द्वानी के नजदीक तीनपानी का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार हल्द्वानी के नजदीक तीन पानी क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय यशवंत बिष्ट का एक वर्ष पूर्व डिग्री कालेज बेरीनाग के पास रहने वाली युवती से हुआ था। बताया गया कि युवक नेवी में तैनात था , तथा छुट्टी पर घर आया हुआ था।
गत दिनों वह अपनी ससुराल बेरीनाग गया हुआ था। शनिवार को यशवंत अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में बेरीनाग कस्बे से सात किमी दूर स्थित कालीताल क्षेत्र में घूमने के लिए रवाना हुआ।
यहां वह कालीताल झील में नहाने के लिए उतर गया, लेकिन दुर्भाग्य से वह गहरे पानी में चला गया और काफी प्रयासों के बावजूद वह बाहर नहीं निकल पाया। यशवंत को झील में डूबते देख वहां घूम रहे लोगों की भीड़ जुट गई। उसे जैसे तैसे झील से बाहर निकाला गया।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...