रविवार, 26 सितंबर 2021

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर चर्चाएं गर्म हुईं

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर चर्चाएं गर्म हो गई हैं। कहा जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल में 5-6 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। जिसमें हस्तिनापुर से भाजपा विधायक दिनेश खटीक को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है। 
आपको बता दें पश्चिमी यूपी से विधायक दिनेश खटीक का नाम मंत्रियों की सूची में शामिल किया गया है। 44 वर्षीय दिनेश खटीक लखनऊ के राजभवन में आईजी समारोह में मंत्री पद की शपथ लेंगे।

4 दिन के अमेरिका दौरे से वापस स्वदेश लौटें पीएम

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन के अमेरिका दौरे से वापस स्वदेश लौट आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पोर्ट पर लैंड हुआ। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से बाहर आएंगे। धानमंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे।
इसके साथ ही बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री के स्वागत में नाचते, गाते और नारे लगाते नजर आए। देश के अलग अलग राज्यों से लोग पारंपरिक परिधान और बाध्य यंत्रों के साथ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे हैं।
कोरोना काल में एशिया के बाहर पीएम का पहला दौरा था। दुनिया में हिंदुस्तान के रिश्तों को नई शुरुआत लेकर आया है। इस दौरे में पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया, अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। इसके साथ ही जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मिले। चार देशों के समूह क्वाड की बैठक में हिस्सा लिया। इसके अलावा अमेरिका के टॉप सीईओ से भी मुलाकात की। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''एक ग्लोबल लीडर के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो काम किया है, उसके लिए अपनी ओर से, दुनिया भर में उनके जो प्रशंसक है उनकी ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं। दिल्ली जनता सुबह से अपने नेता का स्वागत करने आयी है। प्रधानमंत्री दिन रात देश की जनता की सेवा में लगे हैं, वहीं विश्व पलट पर भारत के विचारों को पूरी ताकत के साथ रखते रहे हैं।

अपाला ने यूपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की

अश्वनी उपाध्याय           
गाजियाबाद। राजधानी दिल्‍ली से सटे उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली डॉ. अपाला मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की है। जबकि वह आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की भतीजी और दिल्ली विश्वविद्यालय की हिंदी फैकल्टी की प्रोफेसर अल्पना मिश्रा की बेटी हैं। पेश से डेंटल सर्जन अपाला ने इस कामयाबी को अपने आत्मविश्वास और अनुशासन के दम पर तीसरे प्रयास में हासिल किया है। इसके अलावा उन्‍होंने अपने आईएएस बनने का सपना बिना किसी कोचिंग के पूरा किया है। यही नहीं, उनकी इस कामयाबी की वजह से यूपी के तीन जिलों में जश्‍न का माहौल है।
डेंटल सर्जन डॉ. अपाला मिश्रा इस समय यूपी के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 के ओलिव काउंटी में रहती हैं। जबकि उनके पिता अमिताभ मिश्रा मूल रूप से यूपी से बस्‍ती के रहने वाले हैं, जो कि आर्मी में कर्नल रहे हैं. वहीं, उनकी मां अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी फैकल्टी में प्रोफेसर हैं। इसके अलावा अपाला का भाई अभिलेख मिश्रा आर्मी में मेजर है। डॉ. अपाला मिश्रा ने 10वीं तक की पढ़ाई देहरादून और फिर 11वीं व 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से की है। जबकि उन्‍होंने 2017 में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हैदराबाद से पूरी की थी। इस दौरान ही अपाला ने देश सेवा के लिए आईएएस बनने का सपना देखा था। इस वजह से उन्‍होंने डेंटल सर्जन बनने के बाद 2018 से घर पर ही रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। जबकि तीसरे प्रयास में उन्‍होंने सफलता हासिल कर अपना डंका बजवाया है।
डॉ. अपाला मिश्रा की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह उनका आत्मविश्वास, अनुशासन और टाइम मैनेजमेंट रहा है। अपाला के मुताबिक, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है. इस वजह से मेरा रूटीन प्रतिदिन तय समय पर उठना, थोड़ी एक्सरसाइज और हेल्दी खाने के साथ 7 से 8 घंटे पढ़ने का लक्ष्य रहता था. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि किसी भी उड़ान के लिए हौसला बहुत जरूरी है। वहीं, अपाला अब देश की आवाज बनकर देश हित में काम करने के साथ भ्रष्टाचार और सामाजिक कुरीतियों को दूर करना चाहती हैं।
अपाला ने डेंटिस्‍टी में गोल्‍ड मेडल हासिल किया है। जबकि हिन्दी निबंधकार, आलोचक और उपन्यासकार हजारी प्रसाद द्विवेदी की नातिन होने का उनके जीवन पर पूरा असर है। इसी वजह से वह एक क्रिएटिव राइटर भी हैं। यही नहीं, साहित्‍य अकादमी ने अंग्रेजी में उनकी कविताओं का प्रकाशन किया है। इसके अलावा जब इंटरव्‍यू के दौरान पिता और भाई के आर्मी में होने की वजह से अपाला से पूछा गया कि उन्‍होंने परिवार से क्‍या लिया तो उनका जवाब था अनुशासन। साथ ही कहा था कि वह इसी के दम पर यहां पहुंची हैं और अपना सारा काम अनुशासन में रहकर करती हैं। डॉ. अपाला मिश्रा की कामयाबी को लेकर यूपी के तीन जिलों में जश्‍न मन रहा है। वह इस वक्‍त गाजियाबाद में रहती हैं, लिहाजा यहां जश्‍न मनना पहले से तय था। लेकिन इस उनकी कामयाबी के बाद बस्‍ती और बलिया में भी जश्‍न का माहौल है। दरसअल, अपाला के पिता मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं, तो उनकी मां बलिया के ओझवलिया निवासी आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की भतीजी हैं।

झारखंड: शिशु सर्जरी का मॉड्यूलर ओटी तैयार हुआ

रांची। रिम्स में बच्चों की पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी, क्योंकि शिशु सर्जरी का मॉड्यूलर ओटी तैयार हो गया है। मॉड्यूलर ओटी में सर्जरी का ट्रायल चल रहा है। इसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि सुपर स्पेशलिटी विंग के पांचवे तल्ले पर मॉड्यूलर ओटी बना है। ओटी को जर्मनी कि एजेंसी ने तैयार किया है जो बैक्टीरिया फ्री है। रिम्स में अब तक बच्चों के सर्जरी सामान्य ओटी में होती थी, जिसमें संक्रमण का खतरा रहता था।
इन सुविधाओं से लैस होगी मॉड्यूलर ओटी
मॉड्यूलर ओटी अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा। लेटेस्ट टेक्निक से लैस पूरी टेबल एडजस्टेबल है। हाइटेक लाइट और सीसीटीवी कैमरे भी हैं, जिससे ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर पूरी प्रक्रिया को स्क्रीन पर देख सकेंगे। मेजर ऑपरेशन और रोबोटिक सर्जरी करने में आसानी होगी। ज्यादातर उपकरणों का संचालन रिमोट कंट्रोल से होगा। ऑपरेशन थिएटर में सेंसर बेस्ड सुविधा भी होगी।
विभिन्न राज्यों से बच्चे आते हैं परामर्श के लिए 
शिशु सर्जरी विभाग में राज्य के अलावा उड़ीसा बंगाल बिहार छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से बच्चे यहां परामर्श के लिए आते हैंँ। जांच के बाद आवश्यकता पड़ने पर बच्चों की सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। शिशु सर्जरी के लिए अलग ओटी नहीं होने की वजह से काफी सर्जरी पेंडिंग रह जाती थी जो कि अब नियमित हो सकेगी। इससे मरीज के साथ विभाग के डॉक्टरों को भी राहत मिलेगी।
शिशु सर्जरी के विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ हरेंद्र बिरुआ ने बताया कि मॉड्यूलर ओटी में ट्रायल सर्जरी की गई है इसकी विधिवत उद्घाटन के लिए निदेशक से आग्रह किया गया है। मॉड्यूलर ओटी होने से बच्चों की सर्जरी में संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है।

रांची: झारखंड चेंबर का चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुईं

रांची। झारखंड चेंबर का चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चेंबर चुनाव में कुल 3400 वोटर डालेंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से प्रक्रिया 3 दिनों तक चलेगी। बता दें कि चेंबर भवन में आज पहला दिन 1400 वोट कास्ट करेंगे। वहीं, वोटिंग को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। 1400 वोटरों के लिए20 बूथ बनाए गए हैं। जबकि चेंबर चुनाव में 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें 14 निर्दलीय और 1 महिला उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रही हैं। 35 उम्मीदवारों में से 21 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वोटिंग की प्रक्रिया 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी।
चेंबर चुनाव के चेयरमैन ललित केडिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 दिनों तक वोटिंग होगी। चेंबर के 57 साल के इतिहास में पहली बार चेंबर भवन में वोटिंग की प्रक्रिया और मतगणना की प्रक्रिया होगी। 
 

88वें मिनट में पीएसजी को 2-0 से आगे किया

पेरिस। फ्रेंच लीग में शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मोंटपेलियर को 2-0 से हराकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की। पार्स डेस प्रिंसेस स्टेडियम में मिडफील्डर इदरिसा गुये ने 14वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी जूलियन ड्रेक्सलर ने 88वें मिनट में पीएसजी को 2-0 से आगे कर दिया। जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
पीएसजी की टीम एक बार फिर सुपरस्टार लियोनल मेस्सी के बिना उतरी जो घुटने में सूजन के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं और मंगलवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स लीग मुकाबले के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं। अन्य मैचों में गत चैंपियन लिली ने स्ट्रेसबर्ग को 2-1 से हराया जबकि नीस ने सेंट एटीने को 3-0 से शिकस्त दी। लियोन ने लोरियेंट से 1-1 से ड्रॉ खेला।

भ्रष्टाचार जैसी रुकावटों में बहुत कमी आई: पीएम

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि डिजिटल लेनदेन से देश की अर्थव्यवस्था में स्वच्छता और पारदर्शिता आ रही है तथा इसके कारण भ्रष्टाचार जैसी रुकावटों में बहुत कमी आई है। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 81वीं कड़ी में देश और दुनिया के लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने नदियां हमारे लिए जरूरी हैं। नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने, स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने और खादी तथा स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
महत्वाकांक्षी योजना ने गरीबों की गरिमा बढ़ाई, वैसे ही आर्थिक स्वच्छता गरीबों के अधिकार सुनिश्चित करती है, उनका जीवन आसान बनाती है। मोदी ने कहा कि जन-धन खातों के अभियान की वजह से आज गरीबों को उनके हक का पैसा सीधा उनके खाते में जा रहा है।जिसके कारण भ्रष्टाचार जैसी रुकावटों में बहुत अधिक कमी आई है।
डिजिटल लेनदेन के बढ़ते प्रचलन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक स्वच्छता में प्रौद्योगिकी बहुत मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले अगस्त महीने में यूपीआई से 355 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। आज औसतन छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का डिजिटल भुगतान यूपीआई से हो रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था में स्वच्छता और पारदर्शिता आ रही है।
स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने स्वच्छता को स्वाधीनता के सपने के साथ जोड़ दिया था, उसी प्रकार इतने दशकों बाद स्वच्छता आंदोलन ने एक बार फिर देश को नए भारत के सपने के साथ जोड़ने का काम किया है।
मोदी ने कहा कि स्वच्छता का अभियान साल-दो साल या एक सरकार-दूसरी सरकार का विषय नहीं है, बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी स्वच्छता के संबंध में सजगता से लगातार बिना थके-बिना रुके बड़ी श्रद्धा के साथ जुड़े रहना है और स्वच्छता के अभियान को चलाए रखना है।
मोदी ने कहा कि स्वच्छता महात्मा गांधी को इस देश की बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है और यह श्रद्धांजलि हमें हर बार देते रहना है, लगातार देते रहना है। प्रधानमंत्री ने ‘विश्व नदी दिवस’ का उल्लेख करते हुए कहा कि नदियां सिर्फ भौतिक वस्तु नहीं हैं, बल्कि वे एक जीवंत इकाई हैं और इसलिए भारतवासी नदियों को मां कहते हैं।
नदियां हमारा जीवन है। नदियों की सफाई और प्रदूषण से मुक्ति सभी के प्रयासों व सहयोग से ही संभव है। मोदी ने कहा कि आज खादी और हैंडलूम का उत्पादन कई गुना बढ़ा है तथा उसकी मांग भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इसका नमूना पिछले वर्ष देखने को मिला था जब दिल्ली के खादी शोरूम में एक दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ था। उन्होंने खादी का सामान खरीदने की अपील करते हुए कहा कि दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर हम सब फिर से एक बार एक नया रिकार्ड बनाएं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...