रविवार, 26 सितंबर 2021

किसानों की गतिविधियां, उपमुख्यमंत्री का ऐलान

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की गतिविधियों के बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि फसलों के एमएसपी को यदि कोई खतरा हुआ तो वह पार्टी के सभी विधायकों के साथ सरकार से इस्तीफा दे देंगे। वह खुद और उनकी पार्टी के सभी विधायक एक पल के लिए भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फसलों के एमएसपी और राज्य के भीतर मंडियों को बंद किए जाने को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार की ओर से फसलों के एमएसपी को कोई खतरा हुआ तो वह पार्टी के सभी विधायकों के साथ सरकार से अपना इस्तीफा दे देंगे। डिप्टी सीएम ने कहा है कि ना तो कहीं भी किसी किसान की जमीन पर कब्जा होगा और ना ही मंडिया बंद की जाएंगी और ना ही एमएसपी की प्रक्रिया खत्म होगी। उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा हुआ तो वह खुद और उनकी पार्टी के सभी एमएलए एक पल के लिए भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे और इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा है कि राज्य के भीतर आगामी 15 अक्टूबर तक प्राइवेट सेक्टर में 75 फ़ीसदी आरक्षण लागू हो जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि पिछले 10 महीनों से राजनैतिक दलों से जुड़े कुछ लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में कहा जा रहा है कि एमएसपी खत्म हो जाएगा, मंडिया समाप्त कर दी जाएगी और किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मैं बताना चाहता हूं कि अगर इन तीनों में से किसी को भी कोई खतरा हुआ तो मेरी पार्टी के सभी 10 विधायक हरियाणा सरकार से इस्तीफा दे देंगे। अगर किसानों की जमीन हड़प ली गई या एमएसपी नहीं दिया गया तो हम 1 मिनट में इस्तीफा दे देंगे।

एक-दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। मॉडल द्वारा इंदौर के चौराहे पर डियर एक्ट के वीडियो के हंगामा खड़ा करने के बाद अब एक ऐसा ही एक-दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छतरपुर के मंदिर परिसर में एक युवती सेकंड हैंड जवानी गाने पर नृत्य करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो के सामने आते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति दर्ज कराते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग शुरू कर दी है।
दरअसल सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती सेकंड हैंड जवानी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठानी शुरू कर दी है। मंदिर के महंत ने कहा है कि भगवान के घर के आंगन में फिल्मी गाने पर डांस करने वाली लड़की के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। क्योंकि इस तरह की हरकत करते हुए युवक और युवतियां मंदिर, मठ एवं आश्रमों को बदनाम करने का काम कर रही हैं।
डांस करने वाली युवती छतरपुर की रहने वाली बताई गई है और उसका नाम आरती साहू बताया जा रहा है। आरती अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो डालती रहती है। अभी तक यूट्यूब पर उसके 2500000 फॉलोवर हैं। लेकिन उसके इस डांस पर बजरंग दल समेत कई अन्य हिंदूवादी संगठन लाल-पीले होकर उसकी इस हरकत का विरोध कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि चंद रुपयों और प्रसिद्धि पाने की खातिर युवती की ओर से यह फूहडता भरी हरकत की गई है। आरती ने फोन पर हुई बातचीत में कहा है कि उनके डांस के भीतर फ़ूहड़ता नहीं है। डांस करते समय वह पूरी सभ्यता के साथ फुल ड्रेस में थी और उसने जो कुछ किया है, उसमें कुछ भी अश्लील नहीं है।

भारत: कोरोना का आंकड़ा 30 हजार के नीचे पहुंचा

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक बार फिर कम होती दिखाई दे रही है। कोरोना का आंकड़ा अब 30 हजार के नीचे पहुंच चुका है। कोरोनावायरस का संक्रमण भले ही कम हो रहा हो लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है। आने वाले त्‍योहारों को देखते हुए अभी से तीसरी लहर की चेतावनी जारी की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 326 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 260 मरीजों की मौत हुई है।  कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 36 लाख 52 हजार 745 हो गई है।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 3 हजार 476 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 29 लाख 2 हजार 351 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की मौत हो चुकी है।देश में अब तक 85,60,81,527 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 68,42,786 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,671 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,13,964 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,248 पर पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,14,627 नमूनों की जांच हुई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक मौजूदा समय में, राज्य में 1,65,154 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 12.2 फीसदी अस्पताल में भर्ती हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एर्नाकुलम जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,500 नए मामले सामने आए. इसी बीच शनिवार को राज्य में 14,242 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44,23,772 हो गई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,276 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,41,119 हो गई जबकि 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,834 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इससे पहले शुक्रवार को राज्य में 3,286 नए मामले सामने आए थे और 51 मरीजों की मौत हुई थी. बीते 24 घंटे में 3,723 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,60,735 हो गई है।
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,724 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,55,572 हो गई जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,476 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,635 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,02,833 हो गई है। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,263 हो गई है।

यूपी: बिजली गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय     
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति पर बिजली गिरी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चाड़ी गांव में शनिवार देर शाम 60 वर्षीय रामनारायण राजभर बारिश होने पर घर के बाहर रखी सूखी लकड़ी हटा रहा था। उसी दौरान अचानक उसपर बिजली गिरी और वह गंभीर रूप से झुलस गया।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में रामनारायण को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जायेगी।


मुंबई: फिल्म विस्फोट की शूटिंग शुरू करेंगे फरदीन

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान फिल्म विस्फोट की शूटिंग अक्टूबर के मध्य में शुरू करेंगे। फरदीन खान 11 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। फरदीन खान, संजय गुप्ता की फिल्म 'विस्फोट' से कमबैक करेंगे। फरदीन खान इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने अक्टूबर के मिड से शुरू करेंगे। इस फिल्म में फरदीन खान के अलावा रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं।

फरदीन की कमबैक फिल्म 'विस्फोट' वेनुजुएला की 2012 में रिलीज हुई फिेल्म 'रॉक, पेपर, सिजर्स' का ऑफिशल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने 85वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड जीता था। फरदीन की कमबैक फिल्म 'विस्फोट' वेनुजुएला की 2012 में रिलीज हुई फिेल्म 'रॉक, पेपर, सिजर्स' का ऑफिशल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने 85वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड जीता था।


डीजल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में आयी जबरदस्त तेजी के कारण रविवार को घरेलू बाजार में डीजल की कीमतों में एक दिन बाद 25 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी। जबकि पेट्रोल की कीमतों 21 वें दिन भी स्थिरता बनी रही। इस बढोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत शुक्रवार को 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी।
लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल बढ़कर 89.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
अमेरिका के तेल भंडार के तीन वर्ष के निचले स्तर पर आने तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण बीते सप्ताह पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों मेंं तेजी रही। इसके बाद साप्ताहांत पर कल ब्रेट क्रुड 78.099 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी क्रूड बढ़कर 73.98 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी फिल्म 'फाइनल ट्रूथ'

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
सलमान-आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' के मेकर्स ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर का मानना है कि फिल्म थिएटर के लिए बनी है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में सिनेमाघर अक्टूबर तक खुल जाएंगे। इसके बाद वे दीवाली तक फिल्म को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं।
गौरतलब है कि 'अंतिम' में सलमान के अलावा आयुष शर्मा भी लीड रोल में हैं। फिल्म में सलमान पुलिस वाले और आयुष गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। 'अंतिम' मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 'सलमान खान फिल्म्स' द्वारा प्रस्तुत और सलमा खान द्वारा निर्मित है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...