रविवार, 26 सितंबर 2021

मुंबई: फिल्म विस्फोट की शूटिंग शुरू करेंगे फरदीन

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान फिल्म विस्फोट की शूटिंग अक्टूबर के मध्य में शुरू करेंगे। फरदीन खान 11 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। फरदीन खान, संजय गुप्ता की फिल्म 'विस्फोट' से कमबैक करेंगे। फरदीन खान इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने अक्टूबर के मिड से शुरू करेंगे। इस फिल्म में फरदीन खान के अलावा रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं।

फरदीन की कमबैक फिल्म 'विस्फोट' वेनुजुएला की 2012 में रिलीज हुई फिेल्म 'रॉक, पेपर, सिजर्स' का ऑफिशल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने 85वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड जीता था। फरदीन की कमबैक फिल्म 'विस्फोट' वेनुजुएला की 2012 में रिलीज हुई फिेल्म 'रॉक, पेपर, सिजर्स' का ऑफिशल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने 85वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड जीता था।


डीजल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में आयी जबरदस्त तेजी के कारण रविवार को घरेलू बाजार में डीजल की कीमतों में एक दिन बाद 25 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी। जबकि पेट्रोल की कीमतों 21 वें दिन भी स्थिरता बनी रही। इस बढोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत शुक्रवार को 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी।
लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल बढ़कर 89.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
अमेरिका के तेल भंडार के तीन वर्ष के निचले स्तर पर आने तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण बीते सप्ताह पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों मेंं तेजी रही। इसके बाद साप्ताहांत पर कल ब्रेट क्रुड 78.099 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी क्रूड बढ़कर 73.98 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी फिल्म 'फाइनल ट्रूथ'

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
सलमान-आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' के मेकर्स ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर का मानना है कि फिल्म थिएटर के लिए बनी है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में सिनेमाघर अक्टूबर तक खुल जाएंगे। इसके बाद वे दीवाली तक फिल्म को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं।
गौरतलब है कि 'अंतिम' में सलमान के अलावा आयुष शर्मा भी लीड रोल में हैं। फिल्म में सलमान पुलिस वाले और आयुष गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। 'अंतिम' मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 'सलमान खान फिल्म्स' द्वारा प्रस्तुत और सलमा खान द्वारा निर्मित है।

आतंकवादी संगठन का असली चेहरा सामने आया

काबुल। अफगानिस्तान में बेहतर और समावेशी शासन देने के तालिबान के कथित दावों के बीच उसकी हरकतों से आतंकवादी संगठन का असली चेहरा सामने आने लगा है और इसी कड़ी में उसने स्थानीय लोगों को चेतावनी देने के लिए अपहरण के चार आरोपियों के शवों को पश्चिमी शहर हेरात के चौराहों पर सार्वजनिक रूप से लटका दिया।
एक कुख्यात तालिबान अधिकारी द्वारा फांसी और अंग भंग करने जैसी सजाएं फिर शुरू किये जाने की चेतावनी के एक दिन बाद संगठन ने इस पर अमल भी कर दिखाया। चारो आरोपियों के शवों को बड़ी क्रूरता से क्रेन के माध्यम से चौराहों पर लटका दिया गया।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि ये लोग एक व्यापारी और उसके बेटे का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद हुई मुठभेड़ में मारे गये।
स्थानीय मीडिया ने हेरात के डिप्टी गवर्नर मौलवी शायर अहमद इमर के हवाले से कहा कि तालिबान लड़ाकों ने कथित अपहरणकर्ताओं को ढूंढ निकाला और सभी को मार गिराया।
अधिकारी
ने कहा, "हमने अन्य अपहरणकर्ताओं को चेतावनी देने के लिए उनके शवों को हेरात के चौराहों पर लटका दिया।"
गौरतलब है कि 15 अगस्त को अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद से तालिबान अपने पिछले कार्यकाल की तुलना में नरम शासन का वादा करता रहा है लेकिन देश भर से मानवाधिकारों के हनन की कई खबरें पहले ही सामने आ चुकी हैं।

सस्ता गल्ला की दुकान का मामला प्रकाश में आया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। पन्तनगर गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी के कई सरकारी भवनों पर अतिक्रमणकारियों की ओर से वर्षों से कब्जा कर भवनों पर सस्ता गल्ला की दुकान चलने मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा सूचना के अधिकार से हुआ है। विश्वविद्यालय के मुख्य महाप्रबंधक डीके सिंह ने इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।
आरटीआई में खुलासा हुआ है कि विश्वविद्यालय फार्म कार्यालय के पीछे वर्षों पूर्व पंतनगर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा हल्दी गन्ना सोसायटी के बगल में गोदामों निर्माण कराया गया था। उसके बाद वर्ष 1992 में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फूलबाग की हल्दी मल्टी परपज सरकारी समिति को कुछ भवन किराए पर दिये थे। जब से अब तक भवनों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमाये रखा है। वहीं आज तक अतिक्रमणकारियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को किराये के नाम पर एक रूपया तक नही दिया, जो अब लगभग 40 लाख रूपये हो गया है। वहीं इन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसे राज्य सरकार के साथ—साथ यूनिवर्सिटी को भी है प्रतिमाह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
इधर अवैध कब्जे के संबंध में पूछे जाने पर विश्वविद्यालय के मुख्य महाप्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि उन्हें एक आरटीआई मिली है। उन्होंने कहा कि भवन किसने आबंटित किया है, उसकी जांच चल रही है। परिसंपत्ति कार्यालय से इस मामले की जानकारी मांगी गई है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सभी जानकारी मंगाई गई है। इधर आरटीआई कार्यकर्ता राजेश सिंह ने बताया कि पन्तनगर विश्वविद्यालय फार्म के सरकारी भवनों पर स्थानीय व्यक्ति की ओर से वर्षों से अवैध कब्जा किया गया है।
वो उक्त भवनों पर बरसों से सस्ते गल्ले कि दुकान चला रहा है तथा उसके द्वारा अन्य सरकारी भवनों पर भी अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि मिली भगत से इतना बड़ा अवैध कब्जा किया गया है तथा सभी भवनों का बिजली-पानी का बिल भी यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। जिसका लाभ उक्त एक व्यक्ति उठा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त भवनों का किराया अतिक्रमणकारी पर लाखों रुपए हो गया है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन कार्रवाई के नाम पर अपनी आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने जल्द ही सभी भवनों को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा कर खाली कराये जाने कि मांग की, ताकि जिस उद्देश्य से भवन बनाए गए हैं उसका उपयोग हो सकें।

67वीं परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया

अविनाश श्रीवास्तव         
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बीपीएससी 67वीं परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 30 सितंबर, 2021 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और 5 नवंबर 2021 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 तक आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं और बदलाव कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 555 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
BPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं की तिथियां नियत समय पर जारी की जाएंगी।

आईपीएस के हाथों में होगी 6 जिलों की कमान

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 6 जिलों की कमान महिला आईपीएस के हाथों में होगी। शनिवार को दिल्ली पुलिस में करीब 30 से ज्यादा अधिकारियों का तबादला किया गया। इसमें स्पेशल कमिश्नर से लेकर डीसीपी और एडिशनल डीसीपी रैंक के अधिकारी शामिल थे। जो नया आदेश आया है। उसके मुताबिक दिल्ली में 15 जिलों में से 6 जिलों की कमान महिला अधिकारियों के हाथ में होगी। दरअसल पहले से ही दिल्ली पुलिस के तीन जिलों की कमान महिलाओं के हाथ में थी। शनिवार को जब नई सूची आई तो तीन और जिलों की कमान महिला अधिकारियों को दे दी गई।
जिन तीन नई महिला अधिकारियों को जिले की कमान सौंपी गई है। उसमें सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह की जगह आईपीएस श्वेता चौहान को लगाया गया है। जबकि सिक्योरिटी से आईपीएस विनीता मैरिको साउथ जिले की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा साउथ ईस्ट जिले से आरपी मीणा की जगह ईशा पांडे को लगाया गया है। वहीं इससे पहले अगर हम बात करें तो नॉर्थ वेस्ट जिले की कमान उषा रंगनानी के हाथ में थी वेस्ट जिले की कमान उर्विजा गोयल संभाल रही थी और ईस्ट दिल्ली जिला प्रियंका कश्यप के पास था।
इसके अलावा सेंट्रल जिले के जसमीत सिंह को डीसीपी स्पेशल सेल लगाया गया है। साउथ जिले के डीसीपी अतुल ठाकुर को डीसीपी हेडक्वॉर्टर-1 और साउथ ईस्ट के डीसीपी आरपी मीणा डीसीपी हेडक्वार्टर होंगे। सिक्योरिटी में तैनात डीसीपी गौरव शर्मा को साउथ वेस्ट की कमान सौंपी गई है। आउटर नॉर्थ डीसीपी राजीव रंजन स्पेशल सेल के डीसीपी होंगे। साउथ वेस्ट के डीसीपी इंगित सिंह को भी डीसीपी स्पेशल से लगाया गया है।
आपको बता दे कि इस समय दिल्ली में स्पेशल सेल में 3 डीसीपी है लेकिन अब इस तबादले के बाद सेल में 6 डीसीपी होंगे। कही ना कही दिल्ली में लगातार बढ़ते क्राइम को देखते हुए ये डिसीजन लिया गया है। क्योंकि दिल्ली ऑर्गेनाइज्ड क्राईम लगातार बढ़ रहा है और ऐसा कहा जा रहा है कि उसी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। सायबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय सीपी सचिवालय में डीसीपी-1 होंगे। उनकी जगह डीसीपी केपीएस मल्होत्रा को साइबर सेल की कमान दी गई है।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...