शनिवार, 25 सितंबर 2021

आईएएस में 239वीं रेंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

भानु प्रताप उपाध्याय    
शामली। सैंट.आर.सी काॅन्वेंट स्कूल के छात्र अर्पित संगल ने आईएएस में 239वीं रेंक प्राप्त कर भारत में किया नाम रोशन।
सफलता एक ऐसी वस्तु है। जिसे हर व्यक्ति व विद्यार्थी अपने जीवन में कदम-कदम पर प्राप्त करना 
चाहता है। जिस प्रकार जीवन के लिए श्वास अनिवार्य है।उसी प्रकार हर कदम पर मिलने वाली सफलता भी व्यक्ति में नये आयामों का संचार करती है। सफलता को प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं सफलता वही प्राप्त करते है। जो मनुष्य लगनशाली कर्मशील व कत्र्तव्यनिष्ठ होते है। उक्त कथन को चरित्रतार्थ करते हुए सैंट. आर. सी काॅन्वेंट स्कूल शामली के होनहार छात्र अर्पित संगल (पुत्र श्री सुशील कुमार संगल मुमफली वालो माता कुशल गृहणी श्रीमति कुमकुम संगल) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में 239वीं रेैंक लेकर अपनी सफलता का परचम लहराकर शामली जिले का नाम पूरे भारत में रोशन कर दिया।
निर्वतमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने आईआईटीएन अर्पित संगल को उसकी सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शामली में यह पहली बार हुआ कि सीबीएसई/आईसीएसई के किसी छात्र ने आईएएस परीक्षा में स्थान प्राप्त किया है। अर्पित संगल ने पहले आई. आई. टी. दिल्ली से बी. टेक की, इनका प्रथम बार में ही आई. आई. टी. दिल्ली में प्रवेश हो गया था।  आज हमें अर्पित संगल का सम्मान करते हुए अत्यंत ही गर्व एवं हर्ष का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि सफलता जीवन जीने की एक कला का नाम है और सफलता केवल परिश्रम करने वाले व्यक्ति को ही प्राप्त होती है। हर महत्वकांक्षी विद्यार्थी चाहता है कि समाज में उसकी एक अलग पहचान बने। इसलिए स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी को अर्पित संगल से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत और लगन व ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यरत रहना चाहिए। जिससे कि अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर स्कूल व अभिभावक एवं समाज व देश का नाम रोशन करने के पथ पर निरन्तर अग्रसर रहे।
अर्पित संगल की इस सफलता पर सैंट.आर.सी काॅन्वेट स्कूल में खुशी का माहौल है। अर्पित संगल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता व पिता एवं भाई शशांक संगल व विद्यालय के अध्यापकों के सतत् प्रयास व प्रेरणा को बताया अर्पित संगल ने कहा कि उन्होंने कक्षा 12वीं की शिक्षा सैंट.आर.सी काॅन्वेंट स्कूल से प्राप्त की इस दौरान उन्हें विद्यालय के अध्यापकों द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहन एवं पे्ररणा मिलती रही। जिससे कि वे अपने जीवन के हर पथ पर निरन्तर सफलता प्राप्त करने में अग्रसरित रहेे।
स्कूल आकर बधाई देने वालों में राहुल जैन कैबिनेट सेकेट्री, लायन्स इन्टरनेशनल प्रदीप सिंघल, प्रबंधक हिन्दू इन्टर काॅलेज काँधला, मोहन लाल चावला, अध्यक्ष रामलीला कमेटी काँधला, संजय संगल प्रधान, अग्रवाल सम्मेलन शामली, प्रदीप विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष व्यापारी सुरक्षा फोरम शामली, पवन संगल, अध्यक्ष गौशाला शामली, तनुज कुमार सभासद काँधला उपस्थित थे।

प्रोत्साहन योजना के तहत ₹50 हजार प्रदान किएं

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। धरसींवा,दिव्यांग जनों के सामाजिक पुनर्वास एवं आर्थिक विकास हेतु संयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के द्वारा विधायक अनीता शर्मा की विशेष आग्रह पर जनपद पंचायत धरसीवा के अंतर्गत के आसपास के गांव के दिव्यांगों को श्रवण यंत्र एवं बैटरी चलित ट्राई साइकिल एवं मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक परिवार को 50 हजार रुपये के चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर आसपास के सरपंच और ग्रामीण उपस्तिथ थे।
क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। राज्य की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दिव्यांगों के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। समाज में उन्हें बराबरी की हिस्सेदारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम तरह के सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। शुक्रवार को साकरा स्थित विधायक कार्यालय में सयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के तरफ से धरसींवा विधान सभा के दिव्यांगो को विभन्न प्रकार के यंत्र बाटे जिससे दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
विवाह प्रोत्साहन राशि व श्रवण यंत्र बटे-- काफी लंबे समय के बाद धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने अपने कार्यालय में एक सेवा भाव कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 9 लोगो को बैटरी चलित ट्रायसिकल, एक विकलांग नव दम्पति को मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपये की चेक के साथ कुछ अन्य दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया।
सयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के भूपेंद्र पांडेय,सरपंच हेमन्त वर्मा,रोशनपुरी गोस्वामी,कुरूद सरपंच श्रीमती भानमती मांडे,आत्मा राम वर्मा,कुमारी तारिणी तिवारी,चंद्रकांत साहू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़े स्तर पर फेरबदल किया

अश्वनी उपाध्याय       

गाज़ियाबाद। जिलें में एसएसपी पवन कुमार ने एक बार फिर दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। चार चौकी प्रभारियों को हटाकर थानों में भेजा है, तो 24 दारोगा को पुलिस लाइन से अलग-अलग थानों में तैनात किया है। श्री लाल को थाना मुरादनगर से पुलिस लाइन भेजा है।

अंकित कुमार को थाना मुरादनगर की आइटीएस चौकी प्रभारी, सुरेंद्र सिंह को नगर कोतवाली की किराना मंडी चौकी प्रभारी व यहां तैनात सचिन कुमार को थाना नंदग्राम की मोरटा चौकी प्रभारी, मंजू सिंह को थाना इंदिरापुरम की रामप्रस्थ चौकी का प्रभारी व यहां तैनात यतेंद्र कुमार को थाना इंदिरापुरम की वसुंधरा चौकी का प्रभारी, अजय कुमार शर्मा को साहिबाबाद की करण गेट चौकी का प्रभारी व योगेंद्र सिंह पवार को लोनी की बंथला चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

तहसीलदार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

कौशाम्बी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोखराज थाना पहुंचकर तहसीलदार सिराथू संतोष कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना है और तमाम समस्याओं को मौके पर निस्तारण कराया है।शासन के निर्देश पर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में कोखराज थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जहां थानेदार समस्त उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज और सिपाही मौजूद थे। 
मौके पर तहसीलदार सिराथू भी पहुंचे इस मौके पर तहसीलदार सिराथू ने स्पष्ट तौर से कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण न्याय मिले और वह संतुष्ट दिखाई दे। उन्होंने कहा कि शिकायत के निस्तारण में यदि पक्षपात और लापरवाही की गई तो जिम्मेदारों की खैर नहीं होगी कोखराज थाना में समाधान दिवस में थाना अध्यक्ष ज्ञान सिंह, तहसील दार सिराथू संतोष कुमार, उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज मौजूद रह कर लोगों की समस्याएं सुनीं।
विष्णु सोनी 

इरफान को महासचिव के पद पर मनोनीत किया

सत्येंद्र पंवार    
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के कारी मोहम्मद इरफान के कार्य प्रणाली को देखते हुए मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने मंडल कार्यकारिणी मे कुनबा बढ़ाओ देश बचाओ के मिशन को आगे बढ़ाते हुए आर डी गादरे ने जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, महेंद्र पाल कुशवाहा चौधरी, मोहम्मद इश्तियाक, बृजपाल सिंह गुर्जर, मोहम्मद तालिब सैफी, इंतजार अली के आह्वान पर कारी चौधरी मोहम्मद इरफान को मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया।
आर डी गादरे ने उत्तर प्रदेश बहुजन मूल निवासियों से आह्वान किया कि बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब के 15 वी स्मृति दिन के अवसर पर विशाल महारैली माता रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और माननीय कांशीराम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करें और लोकतंत्र भारतीय संविधान को बचाने के लिए समय पर पहुचकर विशाल महारैली को सफल बनाएं। जिसका उद्घाटन माननीय चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे और मुख्य अतिथि हजरत मोहम्मद सज्जाद नोमानी साहब रहेंगे और अध्यक्षता बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा माननीय वामन मेश्राम साहब इस कार्यक्रम में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें और 10:00 बजे तक पहुंचने का सहयोग दें। मोहम्मद कारी के मेरठ मंडल महासचिव के पद पर चौधरी कारी मोहम्मद इरफान को चौधरी हबीब त्यागी चौधरी, मोहम्मद इश्तियाक आवेश अहमद, आसिफ सैफी, मैनुद्दीन कुरेशी, नोमान चौधरी, फहीम लईक, अहमद अंसारी, जितेंद्र गौतम, मनोज जाटव चौधरी, बृजपाल सिंह गुर्जर, वीरेंद्र प्रजापति आदि ने मुबारकबाद दी।

पीएम का फेस लगा सनातन धर्म का अपमान किया

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। प्रयागराज में बिहार के भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर के द्वारा 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा के मुख पर देश के हिटलर और तानाशाह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का फेस लगाकर  विश्वकर्मा समाज का ही नहीं, बल्कि सनातन धर्म का भी अपमान किया। उसी के संबंध में जिलाधिकारी  प्रयागराज जी को ज्ञापन सौंपा और अगर इसकी कारयवाही नहीं होती है तो विश्वकर्मा समाज इससे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य रहेगा।
नेतृत्व समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप विश्वकर्मा नेतृत्व में महा वीर यादव, अखिलेश गुप्ता गुडडु, इंजीनिय संदीप विश्वकर्मा , सदाशिव विश्वकर्मा,सुमित विश्वकर्मा, शिव प्रसाद विश्वकर्मा कन्हैया लाल विश्वकर्मा अवनीश विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा , अर्जुन शर्मा, दिवाकांत विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, सहित एक बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की संदिग्ध हालत में मौंत

अतुल त्यागी        
हापुड़। जनपद हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला चेनापुरी निवासी 15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत। जो बच्चा अपने घर से 23 तारीख से ई-रिक्शा मयूरी लेकर 10:00 बजे से गायब था और उसकी ई रिक्शा गुली चौराहे पर खड़ी मिली थी लेकिन नाबालिग लड़का नहीं मिला था। जहां बच्चे की परिवार जनों ने बच्चे के गुमशुदा की रिपोर्ट देहात थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी चौकी में दर्ज कराई गई थी। जो घर पर रहकर भैंस कार्य के साथ ई-रिक्शा चलाता था और संदिग्ध परिस्थितियों में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ईख के खेत में नाबालिग बच्चे की लाश पड़ी हुई मिली।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...