शनिवार, 25 सितंबर 2021

दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़े स्तर पर फेरबदल किया

अश्वनी उपाध्याय       

गाज़ियाबाद। जिलें में एसएसपी पवन कुमार ने एक बार फिर दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। चार चौकी प्रभारियों को हटाकर थानों में भेजा है, तो 24 दारोगा को पुलिस लाइन से अलग-अलग थानों में तैनात किया है। श्री लाल को थाना मुरादनगर से पुलिस लाइन भेजा है।

अंकित कुमार को थाना मुरादनगर की आइटीएस चौकी प्रभारी, सुरेंद्र सिंह को नगर कोतवाली की किराना मंडी चौकी प्रभारी व यहां तैनात सचिन कुमार को थाना नंदग्राम की मोरटा चौकी प्रभारी, मंजू सिंह को थाना इंदिरापुरम की रामप्रस्थ चौकी का प्रभारी व यहां तैनात यतेंद्र कुमार को थाना इंदिरापुरम की वसुंधरा चौकी का प्रभारी, अजय कुमार शर्मा को साहिबाबाद की करण गेट चौकी का प्रभारी व योगेंद्र सिंह पवार को लोनी की बंथला चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

तहसीलदार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

कौशाम्बी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोखराज थाना पहुंचकर तहसीलदार सिराथू संतोष कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना है और तमाम समस्याओं को मौके पर निस्तारण कराया है।शासन के निर्देश पर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में कोखराज थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जहां थानेदार समस्त उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज और सिपाही मौजूद थे। 
मौके पर तहसीलदार सिराथू भी पहुंचे इस मौके पर तहसीलदार सिराथू ने स्पष्ट तौर से कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण न्याय मिले और वह संतुष्ट दिखाई दे। उन्होंने कहा कि शिकायत के निस्तारण में यदि पक्षपात और लापरवाही की गई तो जिम्मेदारों की खैर नहीं होगी कोखराज थाना में समाधान दिवस में थाना अध्यक्ष ज्ञान सिंह, तहसील दार सिराथू संतोष कुमार, उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज मौजूद रह कर लोगों की समस्याएं सुनीं।
विष्णु सोनी 

इरफान को महासचिव के पद पर मनोनीत किया

सत्येंद्र पंवार    
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के कारी मोहम्मद इरफान के कार्य प्रणाली को देखते हुए मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने मंडल कार्यकारिणी मे कुनबा बढ़ाओ देश बचाओ के मिशन को आगे बढ़ाते हुए आर डी गादरे ने जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, महेंद्र पाल कुशवाहा चौधरी, मोहम्मद इश्तियाक, बृजपाल सिंह गुर्जर, मोहम्मद तालिब सैफी, इंतजार अली के आह्वान पर कारी चौधरी मोहम्मद इरफान को मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया।
आर डी गादरे ने उत्तर प्रदेश बहुजन मूल निवासियों से आह्वान किया कि बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब के 15 वी स्मृति दिन के अवसर पर विशाल महारैली माता रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और माननीय कांशीराम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करें और लोकतंत्र भारतीय संविधान को बचाने के लिए समय पर पहुचकर विशाल महारैली को सफल बनाएं। जिसका उद्घाटन माननीय चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे और मुख्य अतिथि हजरत मोहम्मद सज्जाद नोमानी साहब रहेंगे और अध्यक्षता बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा माननीय वामन मेश्राम साहब इस कार्यक्रम में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें और 10:00 बजे तक पहुंचने का सहयोग दें। मोहम्मद कारी के मेरठ मंडल महासचिव के पद पर चौधरी कारी मोहम्मद इरफान को चौधरी हबीब त्यागी चौधरी, मोहम्मद इश्तियाक आवेश अहमद, आसिफ सैफी, मैनुद्दीन कुरेशी, नोमान चौधरी, फहीम लईक, अहमद अंसारी, जितेंद्र गौतम, मनोज जाटव चौधरी, बृजपाल सिंह गुर्जर, वीरेंद्र प्रजापति आदि ने मुबारकबाद दी।

पीएम का फेस लगा सनातन धर्म का अपमान किया

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। प्रयागराज में बिहार के भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर के द्वारा 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा के मुख पर देश के हिटलर और तानाशाह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का फेस लगाकर  विश्वकर्मा समाज का ही नहीं, बल्कि सनातन धर्म का भी अपमान किया। उसी के संबंध में जिलाधिकारी  प्रयागराज जी को ज्ञापन सौंपा और अगर इसकी कारयवाही नहीं होती है तो विश्वकर्मा समाज इससे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य रहेगा।
नेतृत्व समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप विश्वकर्मा नेतृत्व में महा वीर यादव, अखिलेश गुप्ता गुडडु, इंजीनिय संदीप विश्वकर्मा , सदाशिव विश्वकर्मा,सुमित विश्वकर्मा, शिव प्रसाद विश्वकर्मा कन्हैया लाल विश्वकर्मा अवनीश विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा , अर्जुन शर्मा, दिवाकांत विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, सहित एक बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की संदिग्ध हालत में मौंत

अतुल त्यागी        
हापुड़। जनपद हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला चेनापुरी निवासी 15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत। जो बच्चा अपने घर से 23 तारीख से ई-रिक्शा मयूरी लेकर 10:00 बजे से गायब था और उसकी ई रिक्शा गुली चौराहे पर खड़ी मिली थी लेकिन नाबालिग लड़का नहीं मिला था। जहां बच्चे की परिवार जनों ने बच्चे के गुमशुदा की रिपोर्ट देहात थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी चौकी में दर्ज कराई गई थी। जो घर पर रहकर भैंस कार्य के साथ ई-रिक्शा चलाता था और संदिग्ध परिस्थितियों में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ईख के खेत में नाबालिग बच्चे की लाश पड़ी हुई मिली।

हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हरिओम उपाध्याय       
मुरादाबाद। शनिवार सुबह तेज रफ्तार बाइक छोटा हाथी में घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल पहुंचने पर एक युवक की मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मोर्चरी पहुंच गए।
मझोला थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ 24 वर्षीय अनिल संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव चिरौली भगवंतपुर का निवासी था। वह दिल्ली रोड स्थित डिजाइन को फॉर्म में नौकरी करता था। नाइट ड्यूटी करके अनिल अपने साथियों बिलारी के एक गांव जिगनिया निवासी मिंटू और चंद्रकेश के साथ बाइक से नया गांव स्थित किराए के कमरे पर जा रहा था।
सर्किट हाउस के सामने अचानक छोटा हाथी के चालक में गलत दिशा से ओवरटेक कर दिया। यह देख अनिल हड़बड़ा गया और बाइक बेकाबू होकर छोटे हाथी में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अनिल का हेलमेट भी टूट गया। 108 एंबुलेंस में तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने अनिल को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मोर्चरी पर पहुंचे अनिल के बहनोई गंगा शरण ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी किरण के अलावा दो बच्चे दिव्यांशी और वैभव हैं। कल के पिता रामकेश खेती करते हैं। मां संतोष देवी और छोटे भाई सुनील का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अरुणिता की आवाज़ ने लाखों लोगों का दिल जीता

कविता गर्ग     
मुबंई। टीवी दुनिया के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12  के विनर पवनदीप राजन 
और फर्स्ट रनर अप अरुणिता कांजीलाल को लेकर खबरें थीं कि दोनों जल्द ही दिशा परमार और नकुल मेहता के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं। 
अब मेकर्स ने इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। जिसमें दोनों की जोड़ी शानदर गाने पर परफॉर्म कर रही है और सभी घरवाले डांस कर रहे हैं। ये प्रोमो खासा वायरल हो रहा है, आप भी देखिए।
यूँ तो पवनदीप और अरुणिता की मनमोहक आवाज़ ने लाखों लोगों का दिल जीता है। पर जब अरुढ़िता और पवनदीप साथ साथ हो तो शमाँ से बन्ध जाता है। युवा पीढ़ी सहित ये दोनों सभी के प्रिय बनते जा रहें हैं और आसमान की बुंलदियों को छू रहें हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...