शनिवार, 25 सितंबर 2021

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में चाय की लत के बारे में बताया

कविता गर्ग               
मुबंई। भारतीयों को चाय से कुछ खास मोहब्ब्त होती है।फेम टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी इन्हीं में से एक हैं। लेक‍िन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें अपने इस प्यार की कुर्बानी देनी पड़ गई। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी इस चाय की लत के बारे में बताया।
ई-टाइम्स से बातचीत में दिव्यांका ने कहा- 'मैं भोपाल की हूं और वहां बिताए मेरे दिनों में चाय एक अहम हिस्सा थी। इंडस्ट्री में आने के बाद जो सबसे बड़ी कुर्बानी मैंने दी वो चाय की है। उन्होंने आगे बताया कि घंटों-घंटों चलने वाली शूट‍िंग के समय चाय से ही उन्हें काम करने का सहारा मिला। वे कहती हैं- 'ये है मोहब्बतें की शूट‍िंग के समय मैंने काफी चाय पी थी। एक एक्टर डायट फॉलो करना चाहते थे पर वो चाय नहीं छोड़ सके। उस समय मैं हर रोज 8 से 10 कप चाय पी लेती थी, मुझे लगा ऐसा करने में कोई नुकसान नहीं है।
'जब पहले पहल मैंने चाय छोड़ने की आदत बनाना शुरू किया तब मुझे सिर में बहुत दर्द रहता था। पर आज मैं खुश हूं कि मैंने ये छोड़ दिया है। दिव्यांका ने चाय के नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- 'मुझे एस‍िडिटी जैसे कुछ हेल्थ इशूज थे जो कि अब नहीं हैंदूध और चीनी के साथ चाय पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं है और मैं उस वक्त कुछ ज्यादा ही चाय पिया करती थी।
'चाय छोड़ने के एक महीने बाद मेरी स्क‍िन ग्लो करने लगी। ऐसे शहर जहां लोग कई दफा चाय पीते हैं, वहां की होने के कारण मेरे लिए ये मुश्क‍िल था पर सेहत से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है।

अधिकारियों को दीवाली का तोहफा देगी सरकार

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। शिवराज सरकार अधिकारियों-कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देगी। इसके लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी। वित्त विभाग इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज चुका है। अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को इसके संकेत देते हुए कहा कि कर्मचारी हितैषी सरकार है। कर्मचारी थोड़ी प्रतीक्षा करें। जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दस लाख से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा। प्रदेश में कर्मचारियों को अभी 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत कर दिया है। कई राज्यों ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लागू कर दिया है। प्रदेश में भी इसकी तैयारी काफी समय से चल रही है पर कोरोना संकट की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। जबकि, कर्मचारी संगठन काफी समय से महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं।
वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। इसके कारण सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। एक अप्रैल से लेकर 31 अगस्त 2021 तक वाणिज्यिक कर, पंजीयन और आबकारी से 24 हजार 971 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में यह राजस्व 17 हजार 139 करोड़ रुपये मिला था। राजस्व संग्रहण में और वृद्धि होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ सरकार पिछले सप्ताह महंगाई भत्ते में वृद्धि कर चुकी है। सातवें वेतनमान प्राप्त अधिकारियों-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसद की वृद्धि की गई है। जबकि, जिन कर्मचारियों को छठवां वेतनमान प्राप्त हो रहा है, उनका महंगाई भत्ता दस प्रतिशत बढ़ाया गया है। यह वृद्धि एक जुलाई 2021 से दी गई है। प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मार्च 2020 में पांच फीसद बढ़ाए जाने के आदेश वित्त विभाग ने किए थे लेकिन इसे स्थगित कर दिया था। कोरोना संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।

हवाओं को दूर करने वाले तांत्रिक की हवा खराब

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। जिन्नातों और बुरी हवाओं का भय दिखाते हुए छात्रा से 8 लाख 80 हजार रूपए हड़पने वाले तांत्रिक बाबा के घर पर जैसे ही पुलिस ने दबिश दी तो उसकी हवा खराब हो गई। पुलिस की छापेमारी के दौरान तांत्रिक बाबा किसी तरह से गच्चा देकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने उसकी शिक्षिका पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का शिकंजा मजबूत होते देख दूसरों की बुरी हवाओं को दूर करने वाले तांत्रिक बाबा की खुद की हवा खराब हो गई। पुलिस की कार्यवाही से पीछा छुड़ाने के लिए तांत्रिक बाबा ने छात्रा की मां के बैंक खाते में ठगी के रुपए लौटा दिए।
महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया है महानगर के लामार्ड की एक छात्रा को तंत्र-मंत्र और जिन्नातों का भय दिखाते हुए जालंधर निवासी तांत्रिक विजय कुमार भार्गव ने उससे 8 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए थे। विजय ने छात्रा से ठगे गए रुपए अपने और अपने साथी मुकेश शर्मा के खाते में डिजिटल लेनदेन के जरिए ट्रांसफर कराए थे। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने जब उसका नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन पुलिस के हाथ लग गई। इसके बाद पुलिस ने जिन खातों में रकम स्थानांतरित कराई गई थी, उसका लेखा-जोखा ढूंढ निकाला। इसके बाद महानगर पुलिस ने जालंधर पहुंचकर वहां की पुलिस का सहयोग लेते हुए तांत्रिक बाबा के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान तांत्रिक बाबा तो वहां से किसी तरह सिर पर पांव रखते हुए भाग निकला। लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया और सारी बात बताई। पत्नी ने फोन पर रूपये लौटाने को लेकर विजय से बात की। खुद को पुलिस के चंगुल में फंसा हुआ देखकर तांत्रिक बाबा इतनी बुरी तरह से डर गया कि उसने छात्रा की मां के बैंक खाते में हड़पे गए सारे रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पुलिस टीम विजय की पत्नी को नोटिस देकर लौट आई है। बताया जा रहा है कि विजय की पत्नी एक शिक्षिका है और विजय ज्योतिषी का काम करते हुए लोगों को फंसाकर उनके साथ ठगी करता है।

761 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए रिकमन्ड किया

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार रात को जारी हो गया है। इस बार कुल 761 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए रिकमन्ड किया गया है। देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शुभम ने एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय से परीक्षा दी थी। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी है। महिला अभ्यर्थियों में जागृति अवस्थी टॉपर हैं।
जबकि ओवरऑल में इन्हें सेकंड रैंक प्राप्त हुई है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था। जागृति ने एमएएनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटे की डिग्री हासिल की थी। यूपीएससी सीएसई 2020 फाइनल रिजल्ट में कुल 25 अभ्यर्थियों ने टॉप किया है, जिसमें 13 पुरुष और 12 महिला अभ्यर्थी हैं। यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) का आयोजन जनवरी 2021 में किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगस्त-सितंबर 2021 में पूरा किया गया है। साक्षात्कार के बाद चयन सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम आया है।

10वीं किस्त में किसानों को ₹4000 मिल सकतें हैं

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो यह जानकर आपको बेहद खुशी होगी कि 10वीं किस्त में लाभार्थी किसानों को 2000 की जगह 4000 रुपए मिल सकते हैं। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली इस योजना में मोदी सरकार बदलाव करने जा रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही किसानों के खाते में 4000 रुपए जमा होंगे। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपए किसानों के खाते में जमा करती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो मोदी सरकार किसानों को मिलने वाली इस सुविधा को डबल करने का विचार कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार 6000 की राशि को बढ़ाकर 12000 रुपए कर सकती है।
वहीं इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके नाम पर खेत होगा। यानी कि पहले की तरह पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखने वालों को अब इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। अगर आपके नाम पर भी खेत है तो तुरंत ये काम कर लें, वरना आपकी अगली किस्त अटक सकती है। इसके अलावा कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा।

पेशी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया: एससी

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। दिल्ली स्‍थ‌ित रोहिणी अदालत में वकीलों के वेश में आए अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी की पृष्ठभूमि में खूंखार गैंगस्टरों की ट्रायल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध उच्चतम न्यायालय से किया गया है।
रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों को ढेर कर दिये जाने की घटना के बाद एक वकील ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है।
वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर याचिका में केंद्र भारत सरकार और राज्य सरकारों को अधीनस्थ अदालतों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश की मांग की है।
याचिकाकर्ता ने अपने आवेदन में हार्डकोर अपराधियों और खूंखार गैंगस्टरों को निचली अदालतों में शारीरिक रूप से पेश करने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने का निर्देश देने की मांग की है।
तिवारी ने एक जनहित याचिका दायर की है। जिसमें न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और कानूनी बिरादरी की सुरक्षा के लिए विशिष्ट निर्देश, नीतियां और नियम जारी करने की मांग की गई है।
उच्चतम न्यायालय ने धनबाद में गत जुलाई में एक जज की कथित हत्या की पृष्ठभूमि में जजों और अदालत परिसरों में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध न कराये जाने पर स्वत: संज्ञान लिया था. इसने कोर्ट परिसरों के भीतर और जजों को उनके घरों पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकारों से जवाब तलब किया था।
शीर्ष अदालत ने गत 17 अगस्त को जजों अैर कोर्ट परिसरों में सुरक्षा उपायों के संबंध में हलफनामा न दायर करने को लेकर प्रमुख राज्य सरकारों को आड़े हाथों लिया था और प्रत्येक पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना किया था।

किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी कांग्रेस

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है और सरकार उनकी जायज मांगों को नहीं सुन रही है। इसलिए पार्टी 27 सितंबर को किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार मंडियों को खत्म कर रही है और कृषि विरोधी कानूनों के जरिये किसानों को तबाह करने की योजना पर काम कर रही है इसलिए कांग्रेस किसानों के साथ में खड़ी है और उनके भारत बंद का समर्थन कर उसे सफल बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि सरकार किसानों को नुकसान पहुंचाने की अपनी नीति पर अड़ी है और वह किसानों से बात तक नहीं कर रही है। उनका कहना था कि आंदोलन कर रहे किसानों के साथ सरकार ने जनवरी से अब तक कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 पैसा प्रति किलो बढ़ाया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वह एमएसपी को वैधानिक दर्ज़ा देने की बात करते थे लेकिन आज वह मुकर रहे है। उनका कहना था कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण की बात तो करती है लेकिन असलियत यह है कि उसके शासन में किसान का संकट लगातार बढ़ रहा है जबकि कोरोना के समय किसान ने तीन प्रतिशत की ग्रोथ कर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण की बात करने वाली मोदी सरकार में पिछले सात साल के दौरान कृषि पर लागत 25 हजार रुपए बढ़ी है और किसान की प्रतिदिन आय 27 रुपए रह गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि किसान की आय 2013-14 में 48 प्रतिशत थी जो अब घटकर 38 प्रतिशत रह गई है। इसी तरह से किसानों पर कर्ज 2012-13 में 47000 रुपए था जो आज प्रति किसान बढ़कर 74121 रुपए पहुंच गया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...