शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

अफसरों द्वारा कारवाई करने पर कड़ा रुख अपनाया

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। वाहनों के सायलेंसर में तब्दीली कर तेज आवाज करने के मामले में वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को सख्ती से रोकने के आदेश के बावजूद अफसरों द्वारा कारवाई ठीक से न करने पर उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने कड़ा रुख अपनाया है। उच्च न्यायालय ने ठोस आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर अफसरों को आगे तलब करने की चेतावनी भी दी है।अदालत ने कहा कि पहले के आदेश के तहत संबंधित अफसर ध्वनि प्रदूषण रोकने में नाकाम रहे ,लिहाजा उन्हें तलब किया जाना चाहिए। हालांकि, सरकारी वकील के सख्त कारवाई के आश्वासन पर अदालत ने गृह व परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिवों समेत पुलिस महानिदेशक को कृत कारवाई के हलफनामे दाख़िल करने को कहा है। न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी और न्यायामूर्ति अब्दुल मोईन की खंडपीठ ने स्वयं संज्ञान लेकर 'माडीफाईड सायलेंसर से ध्वनि प्रदूषण' शीर्षक से कायम जनहित याचिका पर आज यह आदेश दिया।

अदालत ने पहले के आदेश के तहत दाखिल एसीएस होम व डीजीपी के कारवाई संबंधी जवाबी हलफनामे देखकर संतुष्ट नहीं हुई और इन्हें महज बहाना करार दिया। न्यायालय ने कहा कि वाहनों से ध्वनि प्रदूषण को रोकने को कारवाई करने में अफसर नाकाम रहे और ठोस कारवाई नहीं की। अदालत, यूपी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के वकील द्वारा मामले में पेश की गई जानकारी से भी संतुष्ट नहीं हुई।

संक्रमण: गाजियाबाद में मिलें डेंगू के 13 नए मरीज

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। गुरुवार को जनपद गाज़ियाबाद में डेंगू के 13 नए मरीज मिले। जिनमें 5 बच्चे शामिल हैं। नए मिले पीड़ितों में एक तीन वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे संतोष अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में अब डेंगू के कुल 217 मरीज हो गए हैं। इनमें 42 बच्चे और 102 बुजुर्ग शामिल हैं। शेष 73 मरीजों की आयु 20 से 45 वर्ष के बीच है।

पिछले 24 घंटों की अवधि में जिला मलेरिया विभाग की सर्वे टीम को 27 नई जगहों डेंगू का लार्वा मिला है।  लार्वा के सबसे अधिक 7 मामले गोविंदपुरम में मिले। दूसरे स्थान पर इंदिरापुरम रहा जहां 5 मामले थे। जबकि कैलाश नगर में 2, राज नगर एक्सटेंशन में 3, नेहरू नगर में 2, महेन्द्रा एंक्लेव में 2, शास्त्री नगर में 3 स्थानों पर मिले। 

डेंगू के नए मरीज कृष्णा नगर, एएलटी सेंटर, शाह बेरी, राजपुर, शास्त्री नगर, शिवपुरी मोदी नगर, बजरिया, महेन्द्रा एंकेलव, केडीपी सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन, एच ब्लॉक गोविंदपुरम, ए ब्लॉक गोविंद पुरम और न्यू विजय नगर में मिले।

निशुल्क दंत चिकित्सक कैंप का आयोजन किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी        
हापुड़। जनपद हापुड़ में आज नारदर्न रेलवे मैन्स यूनिट  शाखा हापुड़ व बांके बिहारी डेंटल कॉलेज द्वारा रेलवे कर्मचारियों के लिए एक निशुल्क दंत चिकित्सक कैंप का आयोजन हापुड़ जंक्शन पर किया। जिसमें बांके बिहारी डेंटल कॉलेज से आई टीम ने रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवार वालों का चेकअप करा तथा दवाइयां देकर उनको दांतों को स्वस्थ रखने के विषय में जानकारी की। 
इस अवसर पर डॉ पुनीत शर्मा ने कहा कि हम लोगों को अपने दांतो का समय समय पर चेकअप जरूर कराना चाहिए क्योंकि कई बार छोटी-छोटी दिक्कत बडी बन जाती है तथा मुंह के माध्यम से ही गंदगी पेट तक पहुंचती है। 
इसलिए यदि हम अपने दांतो की सफाई भली प्रकार करेंगे कथा तथा दातों के प्रति सचेत रहेंगे। तुम बुढ़ापे तक अपना अच्छा समय बिता सकते हैं।क्योंकि बिना दातों के बुढ़ापे में प्रति व्यक्ति को दिक्कत आती है। इसलिए दांतो की आज से ही वाजत करें और समय समय पर अपना चेकअप कराते रहें इस अवसर पर डॉक्टर करण, डॉक्टर दीक्षा, डॉक्टर सलोनी ठाकुर, डॉक्टर माधव, डॉक्टर तानिया दुबे, डॉक्टर परिजीता, डॉक्टर कामाक्षी, राजेंद्र गहलोत, राहुल आदि की टीम ने शिविर का संचालन किया इस अवसर पर मुकेश कुमार सीटीआई हापुड़, इरशाद खान शाखा अध्यक्ष , राजेश अग्रवाल शाखा सचिव, इंद्रमोहन, नीरज चौधरी, अमरीश पाल, हरिपाल मीणा, रविंद्र शर्मा, बंटी आदि का सहयोग रहा।

यूके: डिजायर के खाई में गिरने से 3 लोग घायल हुए

पंकज कपूर     
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में गंगोत्री हाईवे पर डबरानी गांव के पास देर रात एक स्विफ्ट डिजायर के खाई में गिरने से यूपी के औरया जिले के निवासी तीन लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों व मृतक के शव को खाई से निकाला। जहां से घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 79डब्ल्यू/ 9256 विगत देर रात दुर्घाटनाग्रस्त होकर खाई में जा गरी।
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकालने का अभियान शुरू किया गया। टीम ने 29 वर्षीय रिशेष ऊर्फ अंशुल, 28 वर्षीय रमेश सिंह, 34 वर्षीय विशाल कुशवाह को घायलावस्था में खाई से बाहर निकाला गया। जबकि 32 वर्षीय हर्ष मिश्रा की खाई में ही मृत्यु हो गई थी। उसके शव को बाहर निकाला गया। सभी लोग उत्तर प्रदेश के औरया जिले के सत्येश्वर नगर के रहने वाले हैं।

अतिक्रमणकारियों को बाहर निकालने की कोशिश

गुवाहाटी। असम के दरांग जिले के सिपाझार में बृहस्पतिवार को पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को बाहर निकालने की कोशिश के दौरान गोलियां चलाईं। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के साथ हुई झड़पों में करीब 20 लोग घायल हो गए। इस घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें छाती पर गोली के घाव के निशान वाले एक व्यक्ति को कैमरा लिए व्यक्ति पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।
राज्य सरकार ने इस घटना को लेकर जनता के बढ़ते गुस्से के मद्देनजर घटना की परिस्थितियों की न्यायिक जांच की घोषणा की है। गृह एवं राजनीतिक विभाग के सचिव देबप्रसाद मिश्रा की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि सरकार ने फैसला किया है कि इस घटना की जांच गुवाहाटी उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जाएगी। इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलिस की कार्रवाई को राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित गोलीबारी करार दिया। लगभग 800 परिवारों के पुनर्वास की मांग को लेकर जनता का विरोध शुरू हो गया था, इन लोगों का दावा है कि जिस जमीन पर वे दशकों से रह रहे थे उससे उन्हें बेदखल कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के छोटे भाई एवं दरांग के पुलिस अधीक्षक सुशांत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने धारदार हथियारों से पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों पर हमला कर पथराव भी किया।

शिक्षक संगठनों का सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये

पंकज कपूर     
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान एवं शिक्षा व्यवस्था में किये जाने वाले सुधारात्मक कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन में शिक्षक संगठनों का भी सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने राजकीय शिक्षक संघ की समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल देते हुए शिक्षक संगठनों का भी सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने राजकीय शिक्षक संघ की समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल देते हुए शिक्षक संगठनों से शिक्षा के गुणात्मक विकास में सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले इस पर सभी को अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने विद्यालयों में संस्कृत एवं योग के शिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति सम्बंधी कार्यवाही किये जाने की बात कही। प्रदेश को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी बनाने में इससे मदद मिलेगी।
गुरुवार को सचिवालय में राजकीय शिक्षक संघ की लंबित मांगों के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक संघ की मांगों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। शिक्षकों के पारम्परिक व अंतर मण्डलीय स्थानान्तरण सहित अन्य प्रकरणों को महानिदेशक शिक्षा के अधीन गठित प्रकोष्ठ द्वारा इस संबंध में शीघ्र निर्णय लेने, गम्भीर रूप से बीमार शिक्षकों की शिक्षक संघ की अनुशंसा पर स्थानान्तरण किये जाने, प्रधानाचार्यों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया में तेजी लाये जाने, यात्रा अवकाश की बहाली, शिक्षकों को सत्रांत का लाभ दिये जाने, वरिष्ठ व कनिष्ठ वेतन विसंगति का शासनादेश शीघ्र जारी करने, आयोग से चयनित प्रवक्ताओं की वरिष्ठता का निर्धारण करने के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि स्कूलों में संस्कृत एवं योगा के अध्यापकों की संविदा पर नियुक्ति सम्बन्धी प्रस्ताव भी तैयार किये जाए। उन्होंने शिक्षक संघ द्वारा वेतन विसंगति आदि से सम्बन्धित प्रकरणों को इस सम्बन्ध में गठित वेतन विसंगति समिति को संदर्भित करने के भी निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ करने की संघ की मांग पर भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। मा. न्यायालयों में जो प्रकरण लम्बित चल रहे हैं उनकी पैरवी के लिये विभाग में लीगल सेल को प्रभावी बनाये जाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत भाषा एवं योगा को बढ़ावा देकर प्रदेश को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी बनाये जाने में भी मदद मिल सकेगी।

दिनदहाड़े रोहिणी कोर्ट में फायरिंग से हड़कंप मचा

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज दिनदहाड़े रोहिणी कोर्ट परिसर में फायरिंग से हड़कंप मच गया। कोर्ट में हुई गैंगवार में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत हो गई है। उसे तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। बताया जा रहा है कि गोगी के विरोधी गैंग से जुड़े दो हमलावरों ने उसे गोली मारी।
ये हमला रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर-207 के भीतर हुई है। हालांकि पुलिस ने मौके पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को ढेर कर दिया। शूटआउट में तीन से चार लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के दो बदमाशों को मार गिराया गया है। ये दोनों बदमाश वकील की ड्रेस पहनकर रोहिणी कोर्ट में घुसे थे। इन्होंने ही जितेंद्र गोगी को गोली मारी। टिल्लू गैंग के दोनों बदमाशों के नाम पुलिस अभी वेरीफाई कर रही है।
गौरतलब है कि जितेंद्र गोगी की गिनती दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंग्स्टरों में की जाती थी। दिल्ली पुलिस ने उसपर 4 लाख रुपए का इनाम रखा था। वहीं हरियाणा पुलिस ने उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रखा था।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...