मंगलवार, 21 सितंबर 2021
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
सोमवार, 20 सितंबर 2021
क्वारंटीन की अनिवार्यता को खत्म किया: यूएसए
वाइट हाउस के कोविड-19 रेस्पॉन्स कोओर्डिनेटर जेफ जींट्स का कहना है कि लोगों को सुरक्षित रखने और वायरल को फैलने से रोकने के लिए फिलहाल सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन ही है। फिलहाल बच्चों की वैक्सीन नहीं आने के चलते उनके लिए इस नियम में छूट दी गई है। वहीं, नए नियम मेक्सिको और कनाडा से जमीन के रास्ते ट्रैवल पर भी लागू नहीं हैं।
समन आदेश पर नियंत्रण प्राधिकरण से जवाब मांगा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। उच्च न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर, उनके फाउंडेशन और अन्य के खिलाफ कोविड-19 दवाओं के कथित अवैध भंडारण और वितरण से संबंधित एक मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर ने गौतम गंभीर फाउंडेशन, गंभीर और अन्य आरोपियों की याचिका पर मामले में निचली अदालत द्वारा पारित समन आदेश को लेकर दिल्ली औषधि नियंत्रण प्राधिकरण से जवाब मांगा है।
मामले को आगे की सुनवाई के लिए आठ दिसंबर को सूचीबद्ध करते हुए न्यायाधीश ने कहा, ”तब तक कार्यवाही पर रोक लगाई जाती है।” औषधि नियंत्रण विभाग ने गौतम गंभीर फाउंडेशन, इसकी सीईओ अपराजिता सिंह, अपराजित सिंह, सीमा गंभीर, गौतम गंभीर और नताशा गंभीर के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स कानून की धारा 18 (सी) के साथ धारा 27 (बी) (दो) के तहत मामला दर्ज कराया है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रवीण कुमार और इमरान हुसैन के खिलाफ भी आरोप लगाते हुए दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई है। धारा 18 (सी) के तहत बिना लाइसेंस के दवाओं के निर्माण, बिक्री वितरण पर प्रतिबंध है और धारा 27 (बी) (दो) के तहत वैध लाइसेंस के बिना बिक्री, वितरण पर तीन साल की सजा का प्रावधान है जिसे पांच तक बढ़ाया जा सकता है।
हापुड़: चन्नी को सीएम बनाए जाने पर खुशी जताई
यूपी: यूनियन हॉल में संपन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
29 सितंबर को जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। स्वतंत्रता संग्राम की क्रांतिधरा के ऐतिहासिक मैदान पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की साढे 4 वर्ष की नाकामियों को जनता के बीच उजागर करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी 29 सितंबर को जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सिंह गर्जना करेंगे। सोमवार को महानगर के बुढ़ाना गेट स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पता नहीं अपनी किस उपलब्धि का प्रचार करते हुए घूम रहे हैं। कोरोना काल में मरीजों के अस्पताल में भर्ती न होने, लोगों के सिर पर सिलेंडर ढोने, सरकार की नाकामियों के कारण पैदल चलकर घरों को जाते मजदूरों के बीच रास्ते में दम तोड़ने की उपलब्धि सरकार के नाम पर दर्ज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि महानगर में आगामी 29 सितंबर को आयोजित की जाने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा में तकरीबन डेढ़ लाख कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अवनीश, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रदेश के महासचिव विदित चौधरी, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी अजीत सिंह डोला व प्रदेश सचिव शहर प्रभारी नसीम खान उपस्थित रहे।
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...