बेगंलूरू। आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ आज के मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। कोहली ने बतौर कप्तान बैंगलोर के साथ अपने पिछले कुछ सालों के सफर को याद करते हुए कहा है कि, "किसी ना किसी स्टेज पर खेलना रुक सकता है लेकिन सीखना कभी खत्म नहीं होता है। आरसीबी के इंस्टाग्राम हेंडल पोस्ट किए गए एक बेहद ही इमोशनल वीडियो में कोहली ने ये बात कही है। साथ ही में आज के मैच को लेकर कोहली ने कहा है कि, केकेआर के खिलाफ जीतना इतना आसान नहीं होगा।
केकेआर के खिलाफ आज के मैच से पहले कोहली ने आरसीबी फ्रेंचाईजी का आभार जताते हुए इस बात पर जोर दिया कि, क्रिकेट का खेल तेजी से तब्दील हो रहा है और हमें भी लगातार अपने खेल में सुधार की जरुरत है। आरसीबी के इंस्टाग्राम हेंडल पोस्ट किए गए एक बेहद ही इमोशनल वीडियो में कोहली ने कहा, "ये मेरा आरसीबी के लिए 200वां मैच है, जब आप अपने अब तक के सफर पर गौर करते हैं तो आप एक ही फ्रेंचाईजी के लिए इतने मैच खेलने पर खुद को खुशक़िस्मत समझते हैं। ये लॉयल्टी मेरे लिए बहुत स्पेशल है। आरसीबी और मेरे बीच एक बेहद ही मजबूत बांड रहा है। एक दूसरे के प्रति हमारा सम्मान, प्यार और केयर मैं इन सब बातों को उम्रभर के लिए संजोकर रखूंगा।
कप्तान कोहली ने कहा कि हर गुजरते सीजन के साथ आईपीएल और बेहतर होता जा रहा है। यहां वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स के साथ खेलना व्यक्तिगत तौर पर मुझे अपने खेल को और बेहतर कारने के लिए इंस्पायर करता है. ये मेरे लिए सीखने का एक बहुत बड़ा प्लेटफोर्म है।