सोमवार, 20 सितंबर 2021

अलग जगहों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन, 20 से 23 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है और वहीं  20 सितंबर को ओडिशा और गांगेय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा और अलग-अलग जगहों पर भी भारी वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है।
विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य, राजस्थान और मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश के साथ भारी वर्षा के साथ व्यापक से व्यापक वर्षा की आशंका है तो वहीं  20 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही 20 और 21 सितंबर को गुजरात के कुछ क्षेत्र में और 22 से 23 सितंबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसकी वजह ये है कि अभी मॉनसून की ट्रफ लाइन का पश्चिमी भाग अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है और इसका पूर्वी छोर इसकी सामान्य स्थिति के करीब है।

मणिपुर: 5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए

इंफाल। मणिपुर के शिरुई से पूर्व उत्तर पूर्व में 31 किमी दूर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 12 बजकर 54 मिनट 3 सेकेंड पर 5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का झटका मध्य रात महसूस हुआ, जिसके चलते अधिकांश लोगों को पता नहीं चला। बावजूद काफी लोग घरों से बाहर निकल आए। सिस्मोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मणिपुर के सिरुई से 31 किमी दूर जमीन में 80 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 25.26 उत्तरी अक्षांश तथा 94.70 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

पैसे व पहुँच वालों को सरकारी नौकरियाँ मिलीं

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसी सरकार का नाम लिए बग़ैर गम्भीर आरोप लगाया कि पैसे और पहुँच वालों को सरकारी नौकरियाँ मिल रही है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सोमवार को कहा कि बेरोज़गारी चरम पर है। गोवा के युवाओं को नौकरियाँ नहीं मिल रही है। सरकारी नौकरियाँ सिर्फ़ पैसों वालों और ऊँची पहुँच वालों के लिए है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर गोवावासियों से चर्चा करने के लिए गोवा आ रहा हू।
गौरतलब है कि गोवा के साथ-साथ पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात और उत्तर प्रदेश पांच राज्यों में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं। इन राज्यों में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। यहां जनसभाएं एवं दौरा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मांग अभी से बढ़ गई है। इन सभी राज्यों के पार्टी पदाधिकारी अपने यहां किसी न किसी माध्यम से अरविंद केजरीवाल को बुलाना चाह रहे हैं।


यूपी में नए 42 लाख गरीबों के आवास बनाएं गए

हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह वही यूपी है। जहां 2017 के पहले अपराधी और माफिया सत्ता के शागिर्द बनकर राज्य में भय, भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल खड़ा कर रहे थे। हर दूसरे-तीसरे दिन साम्प्रदायिक दंगे हुआ करते थे, लेकिन आज इनके खिलाफ हो रही कार्रवाइयों ने पूरे देश में एक मॉडल पेश किया है। पहले मुख्यमंत्रियों में अपनी हवेलियां बनाने की होड़ मचती थी, लेकिन इस नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हमने 42 लाख गरीबों के आवास बनाये हैं। जनता, संगठन और सरकार के एकजुट प्रयास से राष्ट्रीय पटल पर यूपी को लेकर परसेप्शन बदला है। शासन के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है और अब यही विश्वास 2022 के चुनाव में 350 सीटों के भारी बहुमत के साथ एक बार फिर हमारी जीत सुनिश्चित करेगी।
शासन की तमाम उपलब्धियों को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां कोई भी पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न नहीं हो पाता था लेकिन आज बीते चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। नतीजतन, लोगों की धारणा बदली। आज निवेशकों को भय नहीं है। इसीलिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी नम्बर दूसरे पर है।
कोविड की चुनौतियों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूपी के कोरोना प्रबंधन के मॉडल को हर ओर सराहा जा रहा है। कोरोना काल में ही देश की पहली मोबाइल डिस्प्ले यूनिट यूपी में लगी और चीन से कारोबार खत्म कर भारत आई इस कम्पनी के भारत में यूपी को चुना। उन्होंने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद है तो पर्यटकों के मन की चाह भी है। उन्होंने कहा, कि पहले कुत्सित विचारों वाले विपक्षी दल अयोध्या जाने से डरते थे और हम पर तंज करते थे कि “मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। आज पूरी दुनिया अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण देख रही है।

सुरक्षाकर्मियों की टीम ने बोगी का निरीक्षण किया

हरिओम उपाध्याय        
वाराणसी। राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस  के कोच नम्बर A-5 पर रविवार देर शाम उपद्रवी तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे बर्थ संख्‍या 41 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा था कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। घटना से यात्री दहशत में नजर आए। ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर रेलवे सुरक्षाकर्मियों की टीम ने बोगी का निरीक्षण किया। साथ ही बर्थ पर बैठे यात्री की कुशलता जानी। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि बिहार के बक्सर में उपद्रवी तत्वों ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। जिससे कोच संख्या A-5 (212137/C) के बर्थ संख्या 41 का शीशा एक परत टूट गया। हालांकि उस बर्थ पर बैठे यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। इसके साथ ही ट्रेन से सफर कोच संख्या A-5 का यात्री राहुल गोगोई ने बताया कि मेरा बर्थ संख्या 38 है। लेकिन सफर के दौरान जब बर्थ संख्या 41 हमने खाली देखा तो हम वहीं बैठ गए। वहीं यात्री ने बताया ट्रेन बक्सर स्टेशन के आसपास थी तभी किसी ने पथराव कर दिया. जिससे बर्थ संख्या 41 का शीशा टूट गया। इस दौरान डीडीयू जंक्शन से ट्रेन 22:22 पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

राजस्थान में छठवीं सेे आठवीं तक के खुलें स्कूल

नरेश राघानी         
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का असर कम होने के बाद आज कक्षा छठवीं सेे आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खुल गये।
सुबह स्कूल खुलते ही इन कक्षा के विद्यार्थी भी अपने स्कूल पहुंचे जहां स्कूलोंं के मुुख्य द्वार पर अध्यापकों द्वारा बच्चों के स्कूल पहुंचनने पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों की तापमान जांच करके मास्क पहने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। इसके बाद कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया। टीचर ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
बच्चों के लंबे समय के बाद स्कूल पहुंचने पर स्कूलों की रौनक बढ़ गई वहीं बच्चे भी स्कूल पहुंचकर काफी खुश हैं। फिलहाल प्रत्येक दिन अलग बैच के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। ऐसे में कई छात्र घर बैठकर भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। अभी स्कूूलों में कोरोना के मद्देनजर कैंटीन आदि को बंद रखा गया है और अध्यापक बच्चों के साथ ही कक्षा में ही अपना खाना खायेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा "मेरा सभी शैक्षणिक संस्थान मालिकों एवं बच्चों के माता पिता से निवेदन है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी की सख्ती से पालना करें।

खेल: ड्वेन ब्रावो पर कैप्टन महेन्द्र ने गुस्सा जताया

कविता गर्ग        
मुंबई। आईपीएस प्रारंभ हो चुके है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ड्वेन ब्रावो पर कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी ने गुस्सा जताया है। वैसे इस मैच में चेन्नई ने ही जीत हासिल की है।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मैच के पारी के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी ड्वेन ब्रावो की गलती के कारण गुस्सा हो गये। मैच के दौरान मुंबई की ओर से टिक कर खेल रहे सौरभ तिवारी का जब कैच छूटा तो महेन्द्र सिंह धोनी ने ड्वेन ब्रावो के विरूद्ध गुस्सा जताया। दिखाई दे रहा था कि पश्चात में ब्रावो महेन्द्र सिहं धोनी से नजरें नहीं मिला पा रहे थे। जब यह वाकय हुआ 6 विकेट हो गये थे और 115 रन बना लिये थे। 18वें ओवर का ओवर की तिवारी चौथी गेंद कर रहे थे। इस गेंद पर कैच उठा डवेन ब्रावो और धोनी दोनों दौड पडे लेकिन दोनों की कॉल न सुनने की वजह से कैच छूट गया। अचानक धोनी के सामने ब्रावो आ गये और कैच छूट गया। यह चेन्नई ने ही जीत लिया था लेकिन दो बार जीवनदान मिलने पर भी सौरव तिवारी अपनी टीम को नहीं जिता जाये।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...