सोमवार, 20 सितंबर 2021

'जुम्मा-चुम्मा' पर डांस करते नजर आएंगे अमिताभ

कविता गर्ग       
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 13 के आगामी एपिसोड में सुपरहिट गाने 'जुम्मा-चुम्मा दे दे' पर डांस करते नजर आएंगे।
अमिताभ, कौन बनेगा करोड़पति 13 के आगामी एपिसोड में अपने सुपरहिट गाने 'जुम्मा-चुम्मा दे दे' पर डांस करते नजर आएंगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अमिताभ बच्चन का यह गाना सुपरहिट फिल्म 'हम' का है। अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है।
तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'जुम्मा-चुम्मा कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर' । इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी शेयर की है। जुम्मा चुम्मा गाने को सुदेश भोसले ने गाया था, यह काफी सुपरहिट गाना था।

21 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

पंकज कपूर     
देहरादून। बरसात का सीजन अपने अंतिम दिनों में भी राज्य के लोगों के लिए मुसीबत बनकर उभरा है। वहीं प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों में अगले 48 घंटे यानि कि 21 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में लगातार करवट बदल रहा मौसम लोगों के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है जिसके चलते राज्य में लगातार भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 सितंबर को देहरादून , नैनीताल , अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ , पौड़ी जिले में भारी बारिश के आसार हैं जबकि कई स्थानों पर पहाड़ी दरकने और भूस्खलन होने की आशंका है बता दें कि राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर जारी है।
वहीं चमोली से भी आजभारी नुकसान की खबरें सामने आई हैं इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अब चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है साथ ही विभाग में लोगों कोबारिश के दौरान नदी नालों से भी दूर रहने की चेतावनी दी है। इसके अलावा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को सूचना देकर अलर्ट रहने को कहा है।

टीकाकरण करने के मुद्दे पर दो हफ्ते में जवाब मांगा

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिव्यांगों का घर-घर जाकर टीकाकरण करने के मुद्दे पर सोमवार को केंद्र से दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से विकलांगों के टीकाकरण के लिए अब तक उठाए गए कदमों और मामले पर सरकार के प्रस्तावों के बारे में भी मदद मांगी।
सुनवाई की शुरुआत में गैर सरकारी संगठन इवारा फाउंडेशन की ओर से पेश अधिवक्ता पंकज सिन्हा ने कहा कि दो दस्तावेज हैं, जिनमें से एक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का है जिसमें कहा गया है कि अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण किए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि झारखंड और केरल ने सफलतापूर्वक ऐसा किया है और इसलिए दिव्यांगों के लिये ऐसा किया जा सकता है। पीठ ने कहा कि याचिका में दिव्यांगों के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण, टीकाकरण के कार्यक्रम में वरीयता और कोविन पोर्टल के अलावा दिव्यांगों के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन की राहत मांगी गई है।
पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम पर भरोसा किया है, जो उचित समायोजन के सिद्धांत की परिकल्पना करता है। सिन्हा ने न्यायालय से अनुरोध किया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी नोटिस जारी किया जाए। पीठ ने सिन्हा से कहा कि अगर वह ऐसा करेगी तो उनके जवाब प्राप्त होने में दो महीने का समय लग जाएगा।
पीठ ने कहा, “हम पहले केंद्र को नोटिस जारी कर रहे हैं कि इस संबंध में उनक क्या रुख है और अगर राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस जारी करने की आवश्यकता हुई, तो हम हमेशा भविष्य में ऐसा कर सकते हैं।

पंजाब में नेता चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लीं

अमित शर्मा          
चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं। उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने मंत्री पद की शपथ ली जो राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। रंधावा जट सिख और सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण होने के कुछ मिनटों के बाद राजभवन पहुंचे और तीनों नेताओं को बधाई दी। 
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी को पहुंचने में कुछ मिनटों का विलंब हो गया था। चन्नी दलित सिख (रामदासिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की।
वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे। रंधावा गुरुदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में कारागार मंत्री थे। सोनी अमृतसर (मध्य) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और पिछली सरकार में स्कूली शिक्षा मंत्री थे। रंधावा और सोनी को इस सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर कांग्रेस ने सामाजिक समीकरण को साधने की कोशिश की है।
अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि चन्नी मुख्यमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की पसंद हैं। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री चन्नी आज दिन में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश कर सकते हैं।
अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। इस्तीफा देने से पहले अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर हालिया राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पीड़ा व्यक्त की और इस बात को लेकर चिंता जताई कि इन घटनाक्रम से राज्य में अस्थिरता आ सकती है।

टूर्नामेंट खेल रही अदिति ने 77,72,78 स्कोर किया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका भारत की अदिति अशाोक निराशाजनक प्रदर्शन के साथ छह ओवर 78 स्कोर कर के काम्बिया पोर्टलैंड क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में 73वें स्थान पर रहीं। ओलंपिक के बाद अमेरिका में पहला टूर्नामेंट खेल रही अदिति ने 77,72,78 स्कोर किया। उन्हें अब लेडीज पीजीए सत्र के आखिरी चरण में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इस बीच रोलैंक्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज यंग को ने तीसरे दौर में बोगीरहित 69 स्कोर किया। बारिश के कारण टूर्नामेंट तीन दौर का ही कर दिया गया और यो ने जियोंगयून ली और सू ओ पर चार स्ट्रोक्स से जीत दर्ज की।

कारोबार: 34 पैसे गिरकर 73.82 पर पहुंचा रुपया

कविता गर्ग       
मुंबई। विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में उसके मुकाबले 34 पैसे गिरकर 73.82 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में नरमी की वजह से भी रुपये को नुकसान हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.82 पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 34 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.48 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत चढ़कर 93.34 पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,552.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला सूचकांक 49.39 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,966.50 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 27.35 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,557.80 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.88 प्रतिशत गिरकर 74.68 डॉलर प्रति बैरल पर था।



सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की

कविता गर्ग            
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर कारोबार के बीच और टाटा स्टील, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में नुकसान के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 355.27 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,660.62 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह शुरुआती सौदों में निफ्टी 108.50 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 17,476.65 पर आ गया।
सेंसेक्स में टाटा स्टील लगभग छह प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर था, इसके बाद बजाज ऑटो, एमएंडएम, एचडीएफसी, पावरग्रिड और मारुति के शेयर आते हैं। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, एचयूएल, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों को लाभ हुआ। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 125.27 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,015.89 पर और निफ्टी 44.35 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,585.15 पर बंद हुआ था।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 1,552.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार के अनुसार, बाजार में अब से उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। उन्होंने कहा कि विस्तारित क्षेत्र में मूल्यांकन के साथ, सुधार संभव है। विशेष रूप से व्यापक बाजार में सुधार की संभावना है।
सकारात्मक बात यह है कि एफआईआई बाजारों को मजबूती प्रदान करते हुए खरीदारी करना जारी रखते हैं। लेकिन यह जल्दी बदल सकता है। विजयकुमार ने कहा कि निवेशक स्पष्टता आने तक इंतजार करो और देखो की रणनीति अपना सकते हैं। एशियाई शेयर बाजारों में हेंग सेंग (हांगकांग) भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं चीन, जापान और टोक्यो में शेयर बाजार बंद रहे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत फिसलकर 74.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...