शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

तेलांगना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने माफी मांगीं

हैदराबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर तेलांगना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने उनसे माफी मांग ली है। तेलंगाना कांग्रेस चीफ ने पिछले दिनों अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को गधा कहा था और उन्हें पार्टी से निकाले जाने की बात कही थी। इस मामले के बाद कांग्रेस नेता की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद तेलंगाना कांग्रेस चीफ ने शशि थरूर से माफी मांग ली है।
मलकागिरी से सांसद एवं तेलंगाना कांग्रेस के चीफ सांसद रेवंथ रेड्डी ने पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को गधा बताते हुए उन्हें पार्टी से निकाले जाने की बात कही थी। इसके बाद कांग्रेस चीफ की इस कथित अपमानजनक टिप्पणी की मीडिया रिपोर्टों को लेकर जब कांग्रेस के नेताओं ने नाराजगी जताई तो उसके बाद रेवंथ रेड्डी ने शशि थरूर से माफी मांग ली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को फोन करते हुए माफी मांगने वाले मलकागिरी के सांसद रेवंथ रेड्डी ने ट्वीट किया है कि मैंने शशि थरूर जी से बातचीत कर यह बताया है कि मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं और दोहराता हूं कि मैं अपने वरिष्ठ सहयोगी को सर्वाेच्च सम्मान देता हूं। उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर को उनके शब्दों से पहुंची किसी भी तरह की ठेस के लिए खेद व्यक्त किया है।

फिल्म 'खो गए हम कहां' बनाने जा रहें हैं फरहान

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर फिल्म 'खो गए हम कहां' बनाने जा रहे हैं।
फरहान अख्तर ने हाल ही में अपनी एक नई फिल्म 'खो गए हम कहां' की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को फरहान अख्तर के अलावा जोया अख्तर और रीमा कागती भी प्रोड्यूस कर रही हैं। अर्जुन वरैन सिंह फिल्म निर्देशित करेंगे।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म बॉम्बे शहर में तीन दोस्तों की कहानी है। अनन्या पांडे ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, "अपने दोस्तों खोजों और आपको फॉलोअर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चिकित्सा अधिकारी को प्रभाव से निलंबित किया

मनोज सिंह ठाकुर        
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन संभागायुक्त ने टीकाकरण महाअभियान के दौरान अनुपस्थित रहने पर एक चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
संभागायुक्त संदीप यादव ने संभाग के देवास जिले के भौरासा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण महाअभियान के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद पटेल को कर्त्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने और शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

11 आरोपियों के खिलाफ उम्रकैद की सजा सुनाईं

मनोज सिंह ठाकुर        
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की एक अदालत ने एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में ग्यारह आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा सुनायी है।
अभियोजन के अनुसार भारौली थाने के गोरम गांव में 27 अगस्त 2011 को युवक सितंबर शर्मा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपियों में छुन्ना शर्मा, बंटू, कुल्लू, सोनू, मिथुन शर्मा, ज्ञान सिंह, रवि यादव, बलवीर यादव, कुल्लू, राजू व मनोज शर्मा को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है।
जिला न्यायालय के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अनीस खान ने कल यह सजा सुनायी है।

रायपुर की शिक्षिका ने एचसी में याचिका दायर की

दुष्यंत टीकम           
बिलासपुर। मोबाइल फोन और ई मेल आईडी हैक कर अश्लील मेसैज भेजने व ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित रायपुर की एक शिक्षिका ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुरानी बस्ती और कबीर नगर के थाना प्रभारी को हाईकोर्ट तलब किया और मामले की जांच कर शपथ-पत्र सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
महिला ने शिकायत की थी कि उनका व उनकी बेटी का मोबाइल फोन व ई मेल हैक कर उनमें अश्लील मेसैज भेजे जा रहे हैं और पैसों की मांग की जा रही है। मां-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। याचिका में उन्होंने बताया कि उनके कुछ अन्य रिश्तेदारों को भी इसी तरह से फोन और ई मेल हैक कर परेशान किया जा रहा है। महिला के पति की मौत हो चुकी है। आशंका है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिये परिवार का कोई सदस्य ही उसे तंग कर रहा है।
हाईकोर्ट में जस्टिस एन के व्यास के पुरानी बस्ती व कबीर नगर के थाना प्रभारियों को अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी। पुलिस ने बताया कि अब तक मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

कट्टरपंथ से उत्पन्न चुनौती को अधिक स्पष्ट किया

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन को शुक्रवार को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि उनका मानना है कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से संबंधित हैं। मोदी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का मूल कारण बढ़ती कट्टरता है और अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रमों ने कट्टरपंथ से उत्पन्न चुनौती को और अधिक स्पष्ट कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा और विश्वास के लिए जरूरी है बल्कि युवाओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक है।
प्रधानमंत्री ने एससीओ के नए सदस्य के तौर पर ईरान का स्वागत भी किया। गौरतलब है कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की वार्षिक शिखर बैठक ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हो रही है। इस बैठक में अफगानिस्तान संकट, क्षेत्रीय सुरक्षा, सहयोग एवं सम्पर्क सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी । विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिये दुशांबे गए हैं।

हॉकी महासंघ के कई टूर्नामेंटों से हटने की घोषणा

सिडनी। आस्ट्रेलिया ने कोविड-19 से जुड़े सरकारी यात्रा प्रतिबंधों के कारण शुक्रवार को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) के कई टूर्नामेंटों से हटने की घोषणा की। जिसमें इस वर्ष के आखिर में भारत में होने वाला जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप भी शामिल है। जूनियर पुरुष विश्व कप इस साल नवंबर-दिसंबर में खेला जाएगा।
इसके मैच स्थल की अभी पुष्टि नहीं की गयी है। हॉकी आस्ट्रेलिया ने इसके साथ घोषणा की कि तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली उनकी टीम और उनका ट्रांस तस्मान प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड अगले महीने से शुरू होने वाले प्रो लीग के तीसरे सत्र में भी भाग नहीं लेंगे। हॉकी आस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ”आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों देशों में कोविड संबंधित सरकारी यात्रा प्रतिबंध और अनिश्चितता को देखते हुए एफआईएच प्रो लीग (अक्टूबर 2021 में शुरू होने वाली) के तीसरे सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे।
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कोविड-19 पृथकवास से जुड़े कड़े नियम हैं जिससे उनके लिये अन्य टीमों की मेजबानी करना बेहद मुश्किल बन गया है। हॉकी आस्ट्रेलिया के सीईओ माइकल जॉनस्टन ने कहा, ”जोखिम का आकलन करने और और आस्ट्रेलियाई सरकार की स्वास्थ्य सलाह के आधार पर हॉकी आस्ट्रेलिया इस समय हॉकी से संबंधित विदेशी यात्राओं पर विचार नहीं कर रहा है। 
भारत में होने वाले टूर्नामेंट और प्रो लीग के अलावा आस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जूनियर महिला विश्व कप, बेल्जियम में इंडोर विश्व कप और 2022 में अमेरिका में होने वाले मास्टर्स इंडोर विश्व कप में भी भाग नहीं लेगा।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...