मंगलवार, 14 सितंबर 2021

फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए तुर्की में सलमान

कविता गर्ग            
मुबंई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं। उन्होंने रविवार रात की शूटिंग खत्म करने के बाद अपने कुछ फैन्स के साथ जमकर पार्टी की। सलमान खान के फैन पेज पर इस पार्टी का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में सलमान अपने फैंस और दोस्तों संग 'जीने के हैं चार दिन' पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।  सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान के साथ उनके फैन्स भी जमकर डांस कर रहे हैं। सलमान इस पार्टी में ब्लू शर्ट, ब्लू पैंट, ब्लैक लेदर जैकेट और बेरी पहने नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने फेमस टॉवल-टू-द-क्रॉच डांस स्टेप भी किया। उनके आसपास के लोगों ने सीटी बजाई और उनके लिए चीयर भी किया। सलमान के फैंस इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने तुर्की से एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
सलमान बहुत जल्द बिग बॉस 15 को भी होस्ट करने वाले हैं। इसके कई प्रोमो भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। फिलहाल शो का एक डिजिटल स्पिन-ऑफ, बिग बॉस ओटीटी को वूट ऐप पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं।
सलमान और कैटरीना इस समय तुर्की में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने रूस में कुछ हिस्सों की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है। वे अगले शेड्यूल के लिए ऑस्ट्रिया जाने वाले हैं। फिल्म में सलमान रिसर्च एंड एनालिसिस विंग एजेंट टाइगर के रूप में वापसी करेंगे, जबकि कैटरीना पाकिस्तानी खुफिया एजेंट जोया की भूमिका निभाएंगी।

खेल: 19 सितंबर से होगी दूसरे चरण की शुरुआत

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग- 14 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने कर सकते हैं। दरअसल, कोहली टी20 क्रिकेट में दस हजार रन के काफी करीब हैं और वह 71 रन बनाते ही इस आंकड़े तक पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि भारत का कोई भी बल्लेबाज अब तक टी20 क्रिकेट में दस हजार रन के आंकड़े को नहीं छू सका है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने अबतक 311 टी20 मैचों में 9,929 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और 72 अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान कोहली का एवरेज 41.71 और स्ट्राइक रेट 133.95 का रहा है। कोहली के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित के नाम अब तक 350 टी20 मैचों 32.12 की औसत से 9315 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अबतक 444 टी20 मैचों में 37.02 की औसत से 14,219 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 87 अर्धशतक निकले हैं।
वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड 560 मैचों में 11,133 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस सूची में तीसरा स्थान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का है, जिन्होंने अब तक 435 टी20 मैचों में 10,802 रन बनाए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर 10,017 रनों के साथ चौथे और विराट कोहली पांचवें नंबर पर काबिज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है। कोहली ने अब तक 199 मैचों में 37.97 की औसत से 6,076 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे।
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। धवन के नाम पर अब तक 184 मैचों में 35.29 की औसत से 5,577 रन दर्ज हैं। धवन ने इस दौरान दो शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरा स्थान चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना का है। रैना ने अब तक 200 मैचों में 33.07 की औसत से 5,491 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे

श्रम विभाग: मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरू की

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। हैल्लो दोस्तों आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में  श्रमिक कार्ड/मजदूर कार्ड/लेबर कार्ड बनवाने के फायदे एवं उनको कैसे बनवाया जाता है।इसकी जानकारी लेकर आये है। लॉक डाउन के समय आज कल सभी राज्य लेबर रजिस्ट्रशन करा रहे है। यदि आप भी मजदूरी करते है तो आप घर बैठे ही श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। मजदूर कार्ड के फायदे एवं एवं उनको बनवाने की प्रक्रिया को आप जानना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
श्रमिक कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर श्रमिक कार्ड का लाभ ले सकते है। देश में श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरू की गयी है। जिसका लाभ असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले मजदूर ले सकते है। श्रमिक कार्ड धारी मजदूरों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। श्रमिक कार्ड धारी मजदूरों को सरकार द्वारा वित्तीय मदद सीधे उनकी खाते में कर दिया जाता है। हर राज्य में मजदूर अपने राज्य के श्रम विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। श्रमिक कार्ड को लेबर कार्ड,मजदुर कार्ड आदि नाम से जाना जाता है।

वनरक्षक 894 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी किया

पंकज कपूर         
देहरादून। वन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने वनरक्षक 894 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी कर भारतीय नागरिकों आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन को पहले अच्छे से पढ़ें उकसे बाद अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें। 
विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार 894 पदों में भर्ती हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदक को  विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने  लिए 24 अगस्त से 07 अक्टूबर 2021 तक का समय निर्धारित किया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा आयोजित समूह - ग  के अंतर्गत भर्ती विज्ञापन जारी किया है। उक्त पदों में नियमानुसार सभी राज्यों के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन के सम्बन्ध में अन्य सभी जानकारी को नीचे क्रमश। देख सकते है। 

उड़ान भरें एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया के विमान से अचानक पक्षी टकरा गया। जिससे विमान के भीतर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में फ्लाइट से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया कि इस फ्लाइट में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी सवार थी।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एयर इंडिया की फ्लाइट ने जैसे ही राजधानी दिल्ली के लिए रनवे से उड़ान भरी, वैसे ही आसमान में मंडरा रहा एक पक्षी विमान से टकरा गया। पक्षी के विमान से टकराते ही भीतर बैठे यात्रियों में अनहोनी की आशंका से अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में विमान को रनवे पर उतारा गया और भीतर बैठे यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि पक्षी से टकराने वाले एयर इंडिया के इस विमान में केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी सवार थी जो छत्तीसगढ़ से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को यह घटना सवेरे तकरीबन 10.00 बजे रनवे नंबर 24 पर हुई। एयर इंडिया के पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पक्षी के विमान से टकराने के बाद फ्लाइट को नीचे उतारा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद इंजीनियरों द्वारा एयर इंडिया के विमान की जांच की जा रही है कि कहीं उसमें कोई तकनीकी खराबी तो नहीं आई है। हादसा टलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

प्रियंका ने विधानसभा चुनाव को लेकर बुलाई बैठक

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपना तीन दिवसीय दौरा समाप्त करने के बाद राजधानी दिल्ली पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बैठक बुलाई है।
मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद समेत 9 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान संगठन के सभी जोनवार पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर की गई चर्चा के बाद राजधानी में होने वाली बैठक में अहम मंथन किया जाएगा।
राजधानी में होने वाली बैठक में वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटी उत्तर प्रदेश कांग्रेस की टीम को कैसे और किस प्रकार धार दी जाए, इस मुद्दे को लेकर गहनता के साथ मंथन किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में दोपहर बाद होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भी गंभीरता के साथ चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के मतदाताओं में पैठ जमाने के लिए और क्या किया जा सकता है? इस बात को लेकर भी मंथन करेंगी। इसके अलावा बैठक के दौरान देश में सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती महंगाई के मुद्दे और किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

हिंदी रीमेक में मल्होत्रा के साथ काम करेंगें राजकुमार

कविता गर्ग            
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव सुपरहिट तेलुगू फिल्म हिट के हिंदी रीमेक में सान्या मल्होत्रा के साथ काम करते नजर आयेंगे।
राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म हिट को लेकर चर्चा में हैं और उन्‍होंने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। सान्‍या मल्‍होत्रा के साथ राजकुमार तेलुगू थ्रिलर 'हिट' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। तेलुगू थ्रिलर हिट में विश्‍वाक सेन लीड रोल में नजर आए थे और इसकी कहानी एक ऑफिसर के इर्द-गिर्द थी जो होमिसाइड इंटरवेन्‍शन टीम (हिट) का हिस्‍सा होता है और एक गायब हो चुकी महिला के रेस्‍क्‍यू के लिए वह सबकुछ करता है।
टी-सीरीज के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल से अनाउंस किया गया कि फिल्‍म पर काम शुरू हो गया है। फिल्‍म को लेकर सान्‍या भी काफी एक्‍साइटेड हैं और उन्‍होंने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में लिखा कि वह टीम के साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...