सोमवार, 13 सितंबर 2021

खेल: एक बड़ा बदलाव होने की संभावनाएं जताई

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में अगले कुछ समय में एक बड़ा बदलाव होने की संभावनाएं जताई गई है। बताया जा रहा है कि टीम के मौजूदा कप्तान अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी से हट जाएंगा उसके बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के मैचों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है।
सोमवार को सोशल मीडियां के अलावा खबरिया इलाकों में यह बात तेजी के साथ फैल रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान विराट कोहली संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में अक्टूबर-नवंबर माह के दौरान खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद एक दिवसीय और टी-20 के मैचों की कप्तानी से हट जाएंगे। उनके इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवरों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर को कन्फर्म करते हुए सूत्रों ने कहा है की 32 वर्षीय विराट कोहली जो इस समय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं, उन्होंने अब 34 साल के रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को साझा करने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली ने पिछले कुछ महीनों के भीतर रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के साथ इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है। दरअसल बताया जा रहा है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। पिछले काफी समय से महत्वपूर्ण अवसरों पर उनकी बल्लेबाजी भारत को हार के मुहाने पर जाने से नही बचा सकी है। दूसरी तरफ देखा जाए तो भारतीय टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान माने जा रहे विराट कोहली की अगुवाई में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने कोई भी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं जीती है। वर्ष 2022 और 2023 के बीच भारत को दो वर्ल्ड कप यानि वनडे और टी-20 खेलने हैं, ऐसे में कोहली की बल्लेबाजी अहम मानी जा रही।

भरभराते हुए जमीन पर गिरीं 2 मंजिला इमारतें

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जनपद के सब्जी मंडी इलाके में जर्जर हो चुकी 2 मंजिला इमारत भरभराते हुए जमीन पर आ गिरी। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों में जुटी हुई हैं।
सोमवार की सवेरे तकरीबन पूरे 12.00 बजे उत्तर पश्चिमी जनपद के सब्जी मंडी इलाके में स्थित जर्जर हो चुकी 2 मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर जमीन पर आ गिरी। इमारत के जमींदोज होते ही आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत ही राहत और बचाव शुरू कर दिए हैं। जमींदोज हुई इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे हुए होने की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल यह इमारत पिछले काफी समय से जर्जर हुई खड़ी थी। इस दुर्घटना के बाद विपक्ष की ओर से लगातार खतरनाक इमारतों का सही तरीके से सर्वे ना कराए जाने और अधिकारियों द्वारा कोई समुचित कार्यवाही ना किए जाने को लेकर नगर निगम के ऊपर कई गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही जर्जर इमारत के जमींदोज होने को लेकर निगम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। विपक्ष का साफ तौर पर कहना है कि निगम के नेतागण अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। उन्हें जनता की जान और माल से कोई लेना देना नहीं है।

595 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती करेगा सेवा आयोग

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग पहली बार 595 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए 13 सितंबर की दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं। इधर प्रोफेसरों की सीधी भर्ती को लेकर विवाद तेज हो गया है। प्रोफेसर सीधी भर्ती विज्ञापन में आयु सीमा की भारी विसंगति है। गुस्साए प्राध्यापकों ने मामला हाई कोर्ट बिलासपुर में दायर कर दिया है। मामला उम्र बंधन और शैक्षणिक योग्यता को लेकर है, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से भर्ती नियम में बदलाव करके प्रक्रिया शुरू की है, उसमें छत्तीसगढ़ के अधिकतर सहायक प्राध्यापक भर्ती से वंचित हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग कुल 30 विषयों के लिए परीक्षा लेगा. इनमें भौतिकी 20, गणित 35, रसायनशास्त्र 50, वनस्पतिशास्त्र 30, प्राणीशास्त्र 26, कंप्यूटर साइंस 1, कंप्यूटर एप्लीकेशन 1, माइक्रोबायोलाजी 2, बायोटेक्नालाजी 2,वाणिज्य 57, विधि 1, गृह विज्ञान 7, संस्कृत 7, प्राचीन भारतीय इतिहास 1, लोक प्रशासन 2, हिंदी के लिए 64, अंग्रेजी में 30, राजनीतिशास्त्र 75, अर्थशास्त्र 51, समाजशास्त्र 57, इतिहास 29, भूगोल 29, भू-गर्भ शास्त्र 3, मनोविज्ञान 6, वेद 1, ज्योतिष 1 और सूचना प्राद्योगिकी 3 ,सैन्य विज्ञान 1, मानवशास्त्र 2, दर्शनशास्त्र के 1 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल की परिवीक्षा में रखा जाएगा। इससे देशभर के अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ में सीधे प्रोफेसर बनने का अवसर मिलेगा।


महिमा ने फिल्म ‘प्रदेश’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया

कविता गर्ग              
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही है। महिमा चौधरी उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं, जो अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थी। महिमा चौधरी ने 90 के दशक में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन में काम किया। साल 1997 में उन्होंने सुभाष घई की फिल्म ‘प्रदेश’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपॉडिट शाहरुख खान थे।
फिल्म ‘प्रदेश’ सुपरहिट फिल्म साबित हुई, जिससे बॉलीवुड में आते ही उनके करियर को पंख लग गए और महिमा चौधरी भी चमक गईं। हालांकि पहली फिल्म के बाद उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाया जो उनको मिलना चाहिए था। महिमा चौधरी  के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

 

आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित होगें: एससी


अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पेगासस मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई में केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि वह इस मामले पर एफिडेविट दाखिल नहीं करने जा रही है। इसकी वजह बताते हुए केंद्र ने कहा कि ऐसे मामलों में एफिडेविट दाखिल नहीं किया जा सकता। लेकिन वह जासूसी के आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित करने को राजी है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमना ने सख्ती भी दिखाई। उन्होंने कहा कि कोर्ट जानना चाहता है कि आखिर सरकार इस मामले पर क्या कर रही है। दरअसल, इससे पहले की सुनवाई में केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल करने के लिए दो बार वक्त लिया था, लेकिन अब उसने सीधे तौर पर इनकार कर दिया।
सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जासूसी के लिए किसी खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ या नहीं, यह पब्लिक डोमेन का मामला नहीं है। इस मामले की स्वतंत्र डोमेन विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा जांच की जा सकती है और इसे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मुद्दे पर केंद्र सरकार से नाराजगी जताई। सीजीआई रमना ने कहा कि आप बार-बार उसी बात पर वापस जा रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि सरकार क्या कर रही है। पब्लिक डोमेन वाले तर्क पर कोर्ट ने कहा कि हम राष्ट्रीय हित के मुद्दों में नहीं जा रहे है।  हमारी सीमित चिंता लोगों के बारे में है। केंद्र सरकार ने समिति बनाने की बात कही इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समिति की नियुक्ति कोई मुद्दा नहीं है। बल्कि हलफनामे का उद्देश्य यह है कि पता चले कि आप (सरकार) कहां खड़ी है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-394 (साल-02)
2. मंगलवार, सितंबर 14, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...